RBI 19 Regional Office: 2000 रुपये के नोट को जमा करने या बदलने की डेडलाइन 7 अक्टूबर 2023 थी, जो निकल चुकी है। हालांकि, आप अभी भी 2,000 रुपये के बैंकनोट RBI के बताए 19 रिजनल ऑफिस में जमा कर सकते हैं। RBI के 30 सितंबर के नोटिफिकेशन के मुताबिक 2,000 रुपये का नोट 7 अक्टूबर के बाद भी इन 19 रिजनल ऑफिसों में बदले जा सकते हैं। अब बड़ा सवाल है कि इन सेंटर्स पर भी आप कब तक 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं। क्या RBI Regional Office में नोट जमा करने या बदलने की कोई डेडलाइन है? RBI के रिजनल ऑफिस में कब तक बदल सकते हैं 2,000 रुपये के नोट अब आम लोग RBI के 19 रिजनल ऑफिसों में जाकर ही 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। यहां आप 20,000 रुपये तक के ही 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं। हालांकि, ये नोट अगले नोटिस तक जमा किये जा सकते हैं। RBI के मुताबिक अभी तक 19 रिजनल ऑफिस से 2,000 रुपये के नोट बदलने की कोई समयसीमा तय नहीं कई गई है। हालांकि, यहां नोट जमा कराते समय आपको आईडी प्रूफ दिखाना होगा। आप एक बार में 20,000 रुपये तक के 2,000 रुपये के नोट ही बदल सकत हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने उन डिपार्टमेंट की लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी, जहां आप ये नोट बदल या जमा कर सकते हैं। अहमदाबाद जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, सेकेंड फ्लोर, गांधी ब्रिज के पास अहमदाबाद 380014 बंगलुरु ऑफिस इन्चार्ज, कन्ज्यूमर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन सेल, , भारतीय रिजर्व बैंक 10/3/8, नृपथुंगा रोड, बेंगलुरु-560 001, टेलीफोन: 080- 22180397 बेलापुर डेप्यूटी जनरल मैनेजर, भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department प्लॉट नंबर 3, सेक्टर 10, एच.एच. निर्मला देवी मार्ग, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई - 400 614 भोपाल डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, होशंगाबाद रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 32, भोपाल 462 011 भुवनेश्वर डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department पं. जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 16, भुवनेश्वर - 751 001 चंडीगढ़ डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department सेंट्रल विस्टा, टेलीफोन भवन के सामने, सेक्टर 17, चंडीगढ़ - 160 017 चेन्नई जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department फोर्ट ग्लेशिस नंबर 16, राजाजी सलाई, पोस्ट बॉक्स नंबर 40, चेन्नई - 600 001 गुवाहाटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department स्टेशन रोड, पानबाजार, पोस्ट बॉक्स नंबर 120, गुवाहाटी - 781 001 हैदराबाद जनरल मैनेजर Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक 6-1-65, सचिवालय रोड, सैफाबाद, हैदराबाद - 500 004 जयपुर जनरल मैनेजर, Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक रामबाग सर्कल, टोंक रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 12, जयपुर - 302 004 जम्मू डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department रेल हेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू - 180 012 कानपुर जनरल मैनेजर Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक एम.जी. मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 82/142 कानपुर - 208001 कोलकाता जनरल मैनेजर Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक पोस्ट बैग नंबर 49 कोलकाता - 700 001 लखनऊ भारतीय रिजर्व बैंक, 8-9 विपिन खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ-226010। मुंबई जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department मुख्य भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई - 400 001 नागपुर जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department मुख्य कार्यालय भवन, डॉ. राघवेंद्र राव रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 15, सिविल लाइन्स, नागपुर - 440 001 नई दिल्ली जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department 6, संसद मार्ग, नई दिल्ली - 110 001 पटना डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, दक्षिण गांधी मैदान पोस्ट बॉक्स नंबर 162 पटना - 800 001 तिरुवनंतपुरम डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, बेकरी जंक्शन, पोस्ट बॉक्स नंबर - 6507, तिरुवनंतपुरम - 695 033 Hindustan Zinc में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार, जानिए डिटेल
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gXjbEK2
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
No comments:
Post a Comment