Saturday, October 21, 2023

यूट्यूबर गौरव तनेजा का दावा, Air Asia के CEO से भी ज्यादा है उनकी कमाई, बाद में बयान से पलटे

यूट्यूब (Youtube) इंटरनेट पर मौजूद सबसे फेमस और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने प्लेटफॉर्म्स में से एक है। हालांकि अब इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके कई सारे यूजर्स खूब सारा पैसा भी छाप रहे हैं। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि यूट्यूब से किसी बड़ी कंपनी के CEO से भी ज्यादा कमाई हो रही हो? जी हां, कुछ ऐसा ही दावा किया है फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा ने। फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा ने कथित तौर पर एक पॉडकास्ट में कहा कि वे Air Asia के CEO टोनी फर्नांडीस से भी ज्यादा कमाते हैं। जिन्होंने कुछ साल पहले गौरव को नौकरी से निकाल दिया था। हालांकि गौरव जल्द ही अपने इस बयान से पलट भी गए। तय नहीं की जा सकती है मंथली इनकम हालांकि किसी भी यूट्यूबर की मंथली इनकम कितनी होगी इसका सटीक अंदाजा लगाना मुश्किल है। पर उनकी कमाई का एक मोटा अंदाजा लगाया जा सकता है। एक अंदाजे के मुताबिक लगभग 86 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ तनेजा अपने चैनल 'फ्लाइंग बीस्ट' पर एक हफ्ते में लगभग 4-5 वीडियो अपलोड करते हैं। हालांकि हर वीडियो में देखे जाने की गिनती अलग अलग भी होती है। लेकिन हर एक वीडियो के व्यू से ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे हर महीने कम से कम 8.5 से 9 लाख रुपये कमाते होंगे। दिल्ली से पुणे जा रही Akasa Air की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री ने किया था बैग में बम होने का दावा | Moneycontrol Hindi दो और Youtube चैनल चलाते हैं तनेजा फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा दो और Youtube चैनल चलाते हैं। एक यूट्यूब चैनल पर 10 लाख 25 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं दूसरे चैनल पर 20 लाख 9 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। इस तरह हर एक चैनल से उनको लगभग हर महीने 2 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है। इस हिसाब से उनके सारे यूट्यूब चैनलों की कमाई के आंकड़े को अगर जोड़ लें तो उनकी मंथली इनकम 11 लाख से 12 लाख तक जाती है। इसके अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट और मार्केंटिंग से भी काफी सारा पैसा कमाते हैं। ऐसे होती है Youtube से कमाई Youtube पर वीडियो बना कर कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले YPP (YouTube पार्टनर प्रोग्राम) में शामिल होना होगा। YPP में शामिल होने के बाद, YouTube के जरिए पैसा कमाने के लिए आपके पास क्रिएटर को कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 वॉच ऑवर्स होने चाहिए। यूट्यूब 1 हजार व्यूज पर 53 रुपये 46 पैसे की पेमेंट करता है। इसका मतलब है कि 10 लाख व्यूज पर आपको 53,460 रुपये तक मिल सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/V51Bk4G
via

No comments:

Post a Comment