स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी Zydex Group ने मौजूदा वित्त वर्ष में अपने कई वर्टिकल के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 15 से 20 फीसदी की वृद्धि का लक्ष्य तय किया है। कंपनी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 2023-24 में रेवेन्यू 375 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है। कंपनी सड़क, कपड़ा, कृषि, जल-रोधन और पेंट्स वर्टिकल में कारोबार करती है। Zydex Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) अजय रांका ने बातचीत करते हुए कहा, “हम मौजूदा वित्त वर्ष में सभी बिजनेस वर्टिकल में राजस्व में 15-20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं।” Zydex Group के चेयरमैन का बयान अजय रांका ने कहा, “कंपनी को रोड वर्टिकल से 35 फीसदी, टेक्सटाइल से 35 फीसदी, एग्रो से 10-12 फीसदी, वॉटरप्रूफिंग से 14-15 फीसदी और पेंट्स कारोबार से 3-4 फीसदी रेवेन्यू मिलता है। कारोबार पर कोविड महामाही के प्रभाव को लेकर रांका ने कहा कि हालांकि बाजार के सेंटिमेंट में सुधार हुआ है लेकिन टेक्सटाइल सेक्टर का प्रदर्शन अक्टूबर 2022 से खराब रहा है। उन्होंने कहा कि शेष सेगमेंट्स में महामारी के बाद वृद्धि हो रही है। अगले दो सालों में ग्रोथ की उम्मीद रांका ने कहा, "अगले दो वर्षों में कंपनी को अपने कारोबार में वृद्धि की उम्मीद है। इसके बाद कंपनी अधिग्रहण आदि के जरिये विस्तार पर ध्यान देगी।" केमिकल फर्टिलाइजर्स पर निर्भरता के बारे में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में केमिकल फर्टिलाइजर्स के उपयोग पर अधिक निर्भरता है और मिट्टी की उर्वरता के मामले में खेत की मिट्टी की फर्टिलिटी सुनिश्चित करने के लिए तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि Zydex के बायो-फॉर्मिंग सॉल्यूशन ने किसानों को अपनी उपज 15-50 फीसदी बढ़ाने, सिंचाई 20-30 फीसदी कम करने, उर्वरकों के उपयोग में 50-100 फीसदी और कीटनाशकों के उपयोग में 20-40 फीसदी की कमी करने में सक्षम बनाया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/u8iKmT7
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment