Thursday, October 19, 2023

त्योहारी सीजन में उत्तर रेलवे ने यात्रियों को दी यह खास सलाह, ट्रेन छूटने के टाइम से 15-20 मिनट पहले ही स्टेशन पहुंचे यात्री

देश में त्योहारी सीजन का आगमन हो गया है। ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। त्योहारी सीजन में देश के तमाम बड़े शहरों में नौकरी करने वाले और काम करने वाले लोग अपने अपने होम टाउन की ओर लौटते हैं। जिस वजह से इकस सीजन के दौरान हर साल की ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा टिकट की वेटिंग लिस्ट भी खासी लंबी होती है और स्टेशनों पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल जाती है। दिवाली और छठ के वक्त खास तौर पर यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में तो पैर रखने की जगह तक नहीं होती है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों को दी यह सलाह उत्तर रेलवे ने बुधवार को त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा करने वाले लोगों को भीड़भाड़ और भगदड़ जैसी घटनाओं से बचने के लिए अपनी ट्रेनों के छूटने से 15 से 20 मिनट पहले स्टेशनों पर पहुंचने की सलाह दी है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक यानी जनरल मैनेजर शोभन चौधरी ने मीडिया से कहा कि अगर लोग जल्दी आते हैं तो उनके इंतजार के लिए स्पेशल होल्डिंग एरिया निर्धारित किए जाएंगे और इससे सीमित जगह वाले प्लेटफार्मों पर दबाव कम करने में मदद मिलेगी। Train Ticket Rule: क्या आपके ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा कर सकता है सफर? जानिए रेलवे का नियम | Moneycontrol Hindi साल 2010 में मची थी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ साल 2010 में त्योहारी सीजन के दौरान, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। चौधरी ने कहा, "अगर लोग सावधान और सतर्क नहीं रहे तो भगदड़ जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। भीड़भाड़ होने पर लोग प्लेटफॉर्म से ट्रैक पर गिर सकते हैं। इसके अलावा, वे खुद के लिए और अन्य यात्रियों के लिए भी बहुत असुविधा पैदा कर सकते हैं।" अधिकारी ने कहा कि भीड़भाड़ से बचने के लिए, "त्योहारों के मौसम के दौरान यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे अपनी ट्रेनों के छूटने से 15 से 20 मिनट पहले ही प्लेटफार्मों पर पहुंचें ताकि बिना मतलब भीड़ और भगदड़ जैसी घटनाओं से बचा जा सके।" चौधरी ने कहा कि उत्तर रेलवे ने भीड़ प्रबंधन और कतार नियंत्रण की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा, "स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों का मार्गदर्शन करने के लिए हम बड़ी संख्या में सुरक्षा और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करेंगे।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kqHUYnB
via

No comments:

Post a Comment