Thursday, October 19, 2023

Stock Market Closing Bell: बाजार की भारी उठा-पटक में डूबे 44 हजार करोड़, Sensex के सिर्फ 9 शेयर ग्रीन

Stock Market Closing Bell: घरेलू मार्केट में आज भारी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि दिन के आखिरी में दोनों ही इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) गिरकर बंद हुए हैं। बाजार की गिरावट में निवेशकों ने 44.59 हजार करोड़ रुपये गंवा दिए। वहीं सेक्टरवाइज बात करें तो ऑटो, FMCG, मीडिया, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ निफ्टी के बाकी सभी सेक्टरल इंडेक्स आज कमजोर हुए हैं। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) आज 0.31% कमजोर हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 9 शेयर और निफ्टी 50 के 17 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। अब बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स आज 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 65,629.24 और निफ्टी 50 भी 0.24 फीसदी फिसलकर 19,624.70 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 65,343.50 और निफ्टी 19,512.35 तक आ गया था। LIC लिए बदलेगा नियम, इस नियम के चलते नहीं लेनी होगी सेबी की मंजूरी भी निवेशकों ने गंवाए 44.59 हजार करोड़ रुपये दिन भर की उतार-चढ़ाव के बीच आज निवेशकों की पूंजी भी घटती-बढ़ती रही। दिन के आखिरी में मार्केट नीचे आकर बंद हुआ और निवेशकों की पूंजी घट गई। एक कारोबारी दिन पहले यानी 18 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 321.41 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 19 अक्टूबर 2023 को यह बढ़कर 320.96 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 44.59 हजार करोड़ रुपये घट गई है। Nokia की तीन लेवल वाली स्ट्रैटजी, 14000 एंप्लॉयीज पर गिरेगी गाज Sensex के किन शेयरों में रही सबसे अच्छी तेजी सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 9 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अच्छी तेजी नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक में रही। वहीं दूसरी तरफ आज विप्रो, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी सबसे अधिक टूटकर रेड जोन में बंद हुए हैं। नीचे इन सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं- 10 शेयरों ने आज छुआ अपर सर्किट बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3832 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1851 में तेजी रही, 1843 में गिरावट और 138 में कोई बदलाव ही नहीं हुआ। वहीं 249 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 31 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में आज बीएसई पर 10 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 7 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VFPI9MZ
via

No comments:

Post a Comment