Tuesday, October 17, 2023

NCD के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी Titan, कंपनी के बोर्ड ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

टाइटन कंपनी (Titan Company) नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर रिडीमेबल, अनसिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करने के कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने बोर्ड से जुड़ी एक कमेटी को बॉन्ड जारी करने से जुड़ी शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया है। अनसिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) ऐसे डेट इंस्ट्रूमेंट्स होते हैं, जिन्हें कंपनियां बिना किसी रेहन के जारी करती हैं। 'नॉन-कन्वर्बिटल' का मतलब यह है कि इन डिबेंचर्स को कंपनी के इक्विटी शेयरों में नहीं बदला जा सकता। इसके बजाय निवेशकों को इन डिबेंचर्स के लिए एक तय अवधि में ब्याज मिलता है। चूंकि ये डिबेंचर्स अनसिक्योर्ड होते हैं, लिहाजा निवेशकों को आम तौर पर इन पर ऊंची ब्याज दर मिलती है। टाइटन कंपनी (Titan Company) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बैठक में लॉन्ग टर्म अनसिक्योर्ड लोन के तौर पर लॉन्ग-टर्म लोन लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी बैंकों या वित्तीय संस्थानों से 1,000 करोड़ रुपये तक लोन ले सकती है। सितंबर 2023 को खत्म तिमाही में टाइटन के रेवन्यू में सालाना आधार पर 20 पर्सेंट ग्रोथ का अनुमान है। कंपनी के वॉच और वियरेबल सेगमेंट की शानदार परफॉर्मेंस की वजह से ऐसा होगा। जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी ने 20 नए वॉच स्टोर खोले। इनमें से 10 टाइटन वर्ल्ड स्टोर, 5 हेलियस और 5 फास्टट्रैक शामिल हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 17 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 0.21 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,308.45 रुपये पर बंद हुआ।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gAPe7Rs
via

No comments:

Post a Comment