Friday, October 27, 2023

Jio MAMI मुंबई फिल्म की हुई शुरुआत, एक हफ्ते में दिखाई जाएंगी 200 से भी ज्यादा फिल्में

Jio MAMI मुंबई फिल्म महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 27 अक्टूबर, शुक्रवार यानी आज हुई है। इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान साउथ एशियाई फिल्मों को प्राथमिकता देते हुए एक हफ्ते तक स्क्रीनिंग की जाएगी। इस साल यह फिल्म फेस्टिवल नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान मुंबई के आठ अलग अलग जगहों पर 20 स्क्रीन पर स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान 200 से भी ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। करीना कपूर की फिल्म से हुई इस फेस्टिवल की शुरुआत Jio MAMI मुंबई फिल्म महोत्सव की शुरुआत हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी और करीना कपूर के अभिनय से सजी फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" की स्क्रीनिंग के साथ हुई। इसे करीना कपूर और एकता कपूर मे एक साथ मिल कर प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में ब्रैडली कूपर की "मेस्ट्रो", अनुराग कश्यप की "कैनेडी" और जस्टिन ट्राइट की "एनाटॉमी ऑफ ए फॉल" का प्रीमियर भी किया जाना है। Tejas Movie Review: क्या कंगना के हिट फिल्मों के सूखे को खत्म कर पाएगी यह फिल्म, देखने से पहले पढ़ लें हमारा ये रिव्यू | Moneycontrol Hindi ये फिल्में भी दिखाई जाएंगी इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में गाला प्रीमियर साउथ एशिया कटेगरी में रजत कपूर की "एवरीबडी लव्स सोहराब हांडा" और ताहिरा कश्यप की "शर्माजी की बेटी" का प्रीमियर भी होगा। इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में दूसरे देशों की फिल्में जैसे कि विम वेंडर्स की "परफेक्ट डेज", पेड्रो कोस्टा की "द डॉटर्स ऑफ फायर", पेड्रो अल्मोडोवर की "स्ट्रेंज वे ऑफ लाइफ", केन लोच की "द ओल्ड ओक", ऐलिस रोहरवाचेर की "ला चिमेरा" होंग सांग-सू की "इन आवर डे", और मेडेलीन गेविन की "बियॉन्ड यूटोपिया" का प्रीमियर भी होगा। कब तक चलेगा ये फेस्टिवल साउथ एशिया कटेगरी में लीसा गाजी की ए हाउस नेम्ड शाहाना, फिदेल देवकोटा की "द रेड सूटकेस" और सुमंत भट की "मिथ्या" शामिल होंगी। फोकस साउथ एशिया श्रेणी (गैर-प्रतिस्पर्धा) में वरुण ग्रोवर की "ऑल इंडिया रैंक", करण तेजपाल की "स्टोलन", विनोद रावत की "पुश्तैनी" और मिलिन धमाडे की "माई" जैसी फिल्में भी दिखाई जाएंगी। इस फिल्म फेस्टिवल में 40 से भी ज्यादा ग्लोबल प्रीमियर, 70 दक्षिण एशिया प्रीमियर, 45 एशिया प्रीमियर और 13 अलग अलग सेक्शन दिखाए जाएंगे। यह फिल्म फेस्टिवल 5 नवंबर को खत्म होगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1WkxlTO
via

No comments:

Post a Comment