Wednesday, November 30, 2022

Three Indian-origin Women Scientists Selected as Australia's STEM Superstars: Report

Three Indian-origin women are among 60 scientists, technologists, engineers, and mathematicians who have been selected as Australia’s Superstars of STEM

from Top World News- News18.com https://ift.tt/6cOpS8M

NDTV Shares: प्रणव और राधिका रॉय के इस्तीफे के बाद NDTV के शेयरों में तेजी, अपर सर्किट सीमा को छुआ

नई दिल्ली टेलीविजन (NDTV) के शेयर बुधवार 30 नवंबर को 5 फीसदी की उछाल के साथ अपने अपर सर्किट को छू गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब उसके प्रमोटरों ने प्रमोटर ग्रुप की एक कंपनी, RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। RRPR Holding Private Limited ने मंगलवार 29 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि प्रणव रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही सुदिप्त भट्टाचार्य (Sudipta Bhattacharya), संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) और सेंतिल चेंगलवारॉयण (Senthil Sinniah Chengalvarayan) को RRPRH के बोर्ड में तत्काल प्रभाव से डायरेक्ट नियुक्त किया गया है। सुदिप्त भट्टाचार्य, अडानी ग्रुप के नॉर्थ अमेरिका डिविजन के सीईओ है। साथ ही वह ग्रुप के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) भी हैं। वहीं संजय पुगलिया और सेंतिल चेंगलवारॉयण जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रणव और राधिका रॉय का इस्तीफा कंपनी की तरफ से अपने करीब 99.5 फीसदी शेयर VCPL को ट्रांसफर करने के एक दिन बाद आया है। बता दें कि VCPL का अडानी ग्रुप (Adani Group) की मीडिया फर्म- AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) ने अधिग्रहण किया है। यह भी पढ़ें- Bikaji Foods : 15 दिन में 33% चढ़ा बीकाजी फूड्स का शेयर, अब क्या करें निवेशक? प्रणव और राधिका रॉय की अगुआई वाली फर्म RRPRH ने करीब एक दशक पहले VCPL से 400 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लोन की शर्तों में यह भी शामिल था कि लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में VCPL, एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर सकती है। अडानी ग्रुप ने अगस्त में NDTV को लोन देने वाली कंपनी VCPL का अधिग्रहण कर लिया और उसके बाद लोन की शर्तों के तहत NDTV के 29.18% शेयरों को भुना लिया। NDTV की 29.18% हिस्सेदारी हासिल करने बाद अडानी ग्रुप ने नियमों के तहत एक ओपन ऑफर (NDTV Open Offer) लाया, जिसके तहत वह एनडीटीवी की वह 26% और हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश कर रही है। Adani Group का यह ओपन ऑफर दिसंबर को बंद होगा। 30 नवंबर की सुबहर तक, ओपन ऑफर सिर्फ 32% सब्सक्राइब हुआ था। रॉय दंपति के पास NDTV में अब भी 32.26% हिस्सेदारी हालांकि, रॉय दंपति के पास प्रमोटर के रूप में NDTV में अब भी 32.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और उन्होंने न्यूज चैनल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से इस्तीफा नहीं दिया है। प्रणय रॉय NDTV के चेयरपर्सन और राधिका रॉय एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cQlsK7e
via

केंद्र का सरकारी घाटा अप्रैल से अक्टूबर के बीच बढ़कर 7.58 लाख करोड़ रहा, FY23 के टारगेट का 45.6%

Fiscal Deficit : अप्रैल-अक्टूबर, 2022 के दौरान केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा बढ़कर 7.58 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पूरे वित्त वर्ष के टारगेट का 45.6 फीसदी है। कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स द्वारा 30 नवंबर को जारी डेटा से यह बात सामने आई है। वहीं अप्रैल-अक्टूबर, 2021 में राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 22 के टारगेट का 36.3 फीसदी रहा था। पिछले वित्त वर्ष के शुरुआती सात महीने में यह 5.47 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि का राजकोषीय घाटा सालाना आधार पर 39 फीसदी ज्यादा है। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 23 के लिए 16.61 लाख करोड़ रुपये या जीडीपी (GDP) के 6.4 फीसदी राजकोषीय घाटे का लक्ष्य तय किया है। अक्टूबर में 7 गुना हुआ राजकोषीय घाटा अक्टूबर के लिए, केंद्र ने 1.38 लाख करोड़ रुपये का fiscal deficit दर्ज किया, जो बीते साल के समान महीने की तुलना में सात गुना है। अक्टूबर में राजकोषीय घाटा बढ़ने की मुख्य वजह कुल प्राप्तियों का स्थिर रहना था, जबकि खर्च में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अक्टूबर में केंद्र की कुल प्राप्तियां महज 0.7 फीसदी बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये हो गईं, वहीं कुल खर्च 59.5 फीसदी बढ़कर 3.20 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। Budget 2023: क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को निर्मला सीतारमण के बजट से हैं ये उम्मीदें गैर कर राजस्व ने दिया झटका प्राप्तियों के मामले में कमजोर प्रदर्शन की मुख्य वजह गैर कर राजस्व रहा, जो अक्टूबर में सिर्फ 21,179 करोड़ रुपये रहा। वहीं बीते साल समान महीने में यह 46,486 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सकल कर राजस्व 20.8 फीसदी और कुल कर संग्रह 20.2 फीसदी बढ़कर क्रमशः 2.18 लाख करोड़ रुपये और 1.59 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। Ashok Leyland ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाकर बेचे BS-III व्हीकल्स? ED कर रही मामले की जांच

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xfm2VOJ
via

OnePlus To Launch Monitors In India On December 12: All Details

OnePlus is entering a new segment in India next month and the monitors will have two screen options.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/SnDC1eM

Vladimir Putin Lost Nearly 160 Generals, Colonels Among 1,500 Officers Since Russia-Ukraine War: Report

Earlier this month, top US General Mark Milley said that more than 100,000 Russian military personnel have been killed or wounded in Ukraine

from Top World News- News18.com https://ift.tt/MjozZcA

2,040 Venezuelan Dancers Attempt to Set New World Record for Largest Salsa Casino Circle Dance

The previous record holders are dancers from Spain who brought together 1,291 dancers in Tenerife in 2019

from Top World News- News18.com https://ift.tt/nbXjSkW

Tuesday, November 29, 2022

IMF Chief Urges 'Targeted Approach' To COVID Policy in China

IMF Managing Director Kristalina Georgieva urged a “recalibration” of China’s tough “zero-COVID” approach aimed at isolating every case “exactly because of the impact it has on both people and on the economy.”

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZR8Vd60

WhatsApp Plans To Bring A Mute Shortcut Option For Groups On Desktop

WhatsApp continues to add new features to its desktop app after bringing it to the mobile version first.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/4lFej3U

Singapore Lifts Gay Sex Ban, Blocks Marriage Equality

Parliament's move follows previous failed attempts to have the legislation repealed in the courts. Members of the community reacted with relief

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UxcY5lm

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड को लेकर छतरपुर में हुई महापंचायत में हंगामा, मंच पर महिला ने शख्स की चप्पल से की पिटाई

Shraddha Murder Case: दक्षिण दिल्ली के छतरपुर (Chhatarpur) में हिंदू एकता मंच (Hindu Ekta Manch) की तरफ से श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Walker) को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को एक महापंचायत (Mahapanchayat) की गई, लेकिन इस दौरान वहां हंगाम खड़ा हो गया। महापंचायत को संबोधित कर रही एक महिला ने भरे मंच पर चप्पल मारी दी। ये शख्स उस लड़के का बाप था, जिसके साथ इस महिला की बेटी भाग गई थी। मंच पर इस आदमी को देख कर ये महिला आग बबूला हो उठी। श्रद्धा वाल्कर को न्याय दिलाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर इस आदमी की मौजूदगी से महिला नाराज थी। महिला की बेटी उस व्यक्ति के बेटे के साथ भाग गई थी और दोनों पहले ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं। India Today के मुताबिक, महिला ने कहा, "जब भी मैं उस लड़के की मां से कहती हूं कि मुझे अपनी बेटी से मिलने दो, तो वह मुझे धमकी देती है कि मैं उसे परेशान न करूं। मुझे नहीं पता कि मेरी बेटी की शादी हुई है या नहीं। मैंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।" श्रद्धा को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को छतरपुर में महापंचायत की गई थी। ये वही इलाका है, जहां आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा ने किराए पर मकान लिया था। #WATCH | Chattarpur, Delhi: Woman climbs up the stage of Hindu Ekta Manch's program 'Beti Bachao Mahapanchayat' to express her issues; hits a man with her slippers when he tries to push her away from the mic pic.twitter.com/dGrB5IsRHT — ANI (@ANI) November 29, 2022 आफताब ने कथित तौर पर मई में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंट दिया था। उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए गए थे। उसके शरीर के अंगों को फ्रिज में रखा और फिर उन्हें कई दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया। कोर्ट ने आफताब के नेर्को टेस्ट की दी मंजूरी वहीं दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) में आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की मंगलवार को अनुमति दे दी। पूनावाला के वकील ने यह जानकारी दी। आफताब के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी में लैब ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। पुलिस ने इससे पहले बताया था कि FSL के एक्सपर्ट्स की एक टीम रोहिणी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट करेगी। दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसा ही एक और मामला आया सामने, पत्नी और बेटे ने की पिता की हत्या, शरीर के टुकड़ों को फ्रीज में रखा दूसरी ओर पूनावाला को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को FSL के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था। इसी के मद्देनजर लैब के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए सोमवार को FSL ले जाया गया था, तभी उस पर ये हमला हुआ। इस तथा-कथित घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर हैं। उनमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी हमलावरों को चेतावनी देने के लिए अपनी पिस्तौल निकाल रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JtvYO3z
via

Samsung Wants To Help You With Self-Repairs, Could Release An Assistant App

Samsung announced its self-repair program earlier this year which is limited to select devices and countries for now.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Vmcpi5w

'Golden Era' Of UK-China Ties Over, Says Rishi Sunak

The BBC said it was "extremely concerned", after ED Lawrence was filmed being hauled away at one of the protests in Shanghai

from Top World News- News18.com https://ift.tt/gOpe036

Monday, November 28, 2022

Iran Football Legend Ali Daei Targeted by 'Threats' After Backing Protests

Ali Daei decided not be go to the World Cup in Qatar due to the Iranian authorities' deadly crackdown on the protests

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Lf9uBPT

Iran Rejects UN Investigation into Protests

The U.N. Rights Council voted on Thursday to appoint a probe into Iran's deadly crackdown on protests

from Top World News- News18.com https://ift.tt/45lAF0s

100 UK Companies to Move to a Permanent 4-day Working Week with No Loss of Pay

The 100 companies employing around 2,600 employees is hoping that they will be leading a major shift in Britain’s approach to work

from Top World News- News18.com https://ift.tt/6mpnrXL

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उत्तर प्रदेश की खाड़ी देशों से निवेश पर नजर, दुबई और अबू धाबी के कारोबारियों ने 6 सेक्टर में दिखाई दिलचस्पी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS 2023) के जरिए 19 देशों के निवेश पर नजर गड़ाए हुए है। इसमें मध्य पूर्वी देशों, खासतौर से खाड़ी क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है। एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि इस संबंध में खाड़ी देशों में संभावित निवेशकों के साथ राज्य के अधिकारी लगातार संपर्क में हैं। दुबई और अबू धाबी जैसे शहरों के एंटरप्रेन्योर ने शुरुआती चरण की बातचीत में यूपी के छह सेक्टर में रुचि दिखाई है। इन्वेस्ट यूपी से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन सेक्टर्स में खाड़ी के एंटरप्रेन्योर्स ने निवेश करने की इच्छा दिखाई है, वे हैं- बिजली (Renewable Energy), अस्पताल और मेडिकल एजुकेशन, परिधान और वस्त्र, कृषि और फूड प्रोसेसिंग, चमड़ा और जूते और इंफ्रस्ट्रक्चर। UPGIS 2023 के लिए नोडल एजेंसी है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) राज्य में निवेश को लेकर खाड़ी देशों के एंटरप्रेन्योर से बातचीत कर रहा है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश GIS 2023 आयोजन के जरिए 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है। भारत 2030 के पहले ही बन जाएगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी: गौतम अडानी UAE के अधिकारी फहद अल बशीर और सऊदी अरब के ट्रेड काउंसलर से निवेश को लेकर योगी सरकार को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। दोनों राजनयिकों ने उत्तर प्रदेश को अपार संभावनाओं वाला राज्य बताते हुए योगी सरकार के साथ बेहतर व्यापारिक संबंध बनाने पर खास जोर दिया। रिलीज में कहा गया, "योगी सरकार की निवेशक हितैषी नीतियों, बेहतर कानून व्यवस्था, बेहतर परिवहन सुविधाओं और बड़ी संख्या में जनशक्ति की उपलब्धता के कारण खाड़ी क्षेत्र के कई व्यापारिक घरानों ने यूपी में निवेश करने में रुचि दिखाई है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1JA5ex7
via

Life Certificate: फेस ऐप के जरिये घर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, बचे हैं सिर्फ 3 दिन, वरना रूक जाएगा पेंशन का पैसा

Life Certificate: पेंशनर्स के लिए अहम खबर है। सरकारी पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Praman Patra or Life Certificate) जमा करने के लिए 3 दिन का समय बचा है। लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2022 है। अगर आपने 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया तो आपको दिसंबर में पेंशन नहीं मिलेगी। दरअसल, हर साल पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। उन्हें अपना लाइफ सर्टिफिकेट वहीं जमा कराना होता है, जहां से पेंशन आती है। जैसे मान लीजिए अगर आपकी पेंशन SBI बैंक में आती है तो आपको वहीं अपना लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा। साथ ही सरकार की वेबसाइट पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। वहां से सभी सरकार एजेंसी आपके लाइफ सर्टिफिकेट को एक्सेस कर सकती है। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे फेस ऐप के जरिये अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। फेस ऐप के जरिए जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर्स के लिए सरकार ने एक जबरदस्त सर्विस शुरू की है। पेंशनर्स को आधार डेटाबेस पर आधारित चेहरा-पहचान टेक्नोलॉजी सिस्टम (Face App based technology) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल कर डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। ये है स्टेप बाय स्टेप तरीका.. - इसके लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर AadhaarFaceID ऐप को डाउलोड कर लें। - अगर पेंशनर्स चाहें तो jeevanpramaan.gov.in से भी फेस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। - ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपनी लेटेस्ट फोज अपलोड करके सबमिट कर दें। फिर अपना लाइफ सर्टिफिकेट निकाल लें। यहां जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र हर साल 30 नवंबर तक बैंकों और डाकघरों में जमा करना होता है। इसके बाद ही उन्हें पेंशन मिलती है। पेंशनर्स स्वयं जाकर बैंक और डाकघर में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। SBI में वीडियो कॉल के जरिये लाइफ सर्टिफिकेज जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में जमा करने के लिए आप घर में ही डाकिये को बुला सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सर्विस चार्ज लगता है। Share Market: सेंसेक्स ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 1.32 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pQTZ1ce
via

Google Sheets, Docs And Gmail Get New Feature With This Update

Google is also improving the search results for these apps, making it easier for users to access their content.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/N3wjpK7

Iranian Actors Stage Silent Protest Without Headscarves in Solidarity With Mahsa Amini | WATCH

Several Iranian actors have during the protest movement made taboo-breaking gestures of removing their headscarves, with have been mandatory for women in public since four years after the 1979 revolution

from Top World News- News18.com https://ift.tt/dVG90aX

Sunday, November 27, 2022

Four Killed in Sao Tome's Failed Coup Bid: State Media

A resident speaking to AFP anonymously by phone said she had heard "automatic and heavy weapons fire, as well as explosions, for two hours inside the army headquarters" in the nation's capital

from Top World News- News18.com https://ift.tt/MvJ1Yhm

Iran Bank Manager Fired For Serving Unveiled Woman: Media

The September 16 death in morality police custody of Mahsa Amini, 22, for allegedly breaching the dress code rules, sparked nationwide demonstrations which authorities call "riots"

from Top World News- News18.com https://ift.tt/JF9Ui3c

‘Misleading, Blatant Lies’: Pakistan Army Rejects Claims About Gen Bajwa, Family’s Assets

The current market value of the known assets and business of the army chief, both within and outside Pakistan, amounted to Rs 12.7 billion

from Top World News- News18.com https://ift.tt/h6TQ45c

'Extravagant' Sculpture in PM Sunak's Garden Sparks Cost-of-Living Debate As UK Faces Economic Crisis

Henry Moore’s "Working Model for Seated Woman" – an abstract 1980 sculpture – is believed to have been sold at a Christie’s auction

from Top World News- News18.com https://ift.tt/GfmUtye

Manchester United: ग्लेजर फैमली ने मैनचेस्टर यूनाइटेड FC की वैल्यू रखी 6 अरब डॉलर, फुटबॉल के लिए साबित हो सकता है 'मील का पत्थर'

Manchester United: करीब एक दशक हो गया है, जब मैनचेस्टर यूनाइटेड एफसी (Manchester United FC) इंग्लिश फुटबॉल (English Football) पर राज करता था। अमेरिकी ग्लेज़र फैमली (American Glazer family), जिसके पास अभी भी इंग्लैंड (England) का सबसे बड़ा फुटबॉल क्लब (Football Club) है, वो एक निवेशक की तलाश कर रहा है और इस क्लब को बेचने के लिए तैयार हो सकता है। हालांकि, क्लब के हाल के प्रदर्शन को देखते हुए, हर खरीदार के मन में कुछ एक शंका तो जरूर होगी। Bloomberg News ने अगस्त में बताया कि ग्लेजर फैमली एक डील के लिए तैयार हैं, जिसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड की 5 अरब पाउंड यानी करीब 6 अरब डॉलर की वैल्यू रखी गई है। फुटबॉल निवेश में शामिल लोगों के अनुसार, "जबकि साथी इंग्लिश प्रीमियर लीग के दिग्गज लिवरपूल एफसी (Liverpool FC) के मालिक भी क्लब की बिक्री को तैयार रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी चेल्सी एफसी (Chelsea FC ) केवल 4.25 अरब पाउंड की डील में बेची गई है। हालांकि, इनमें से कोई भी ब्रांड मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ तुलना नहीं कर सकता है।" इंग्लैंड के उत्तर-पश्चिम के इस क्लब ने घरेलू और यूरोपीय प्रतियोगिताओं में दशकों की जीत के साथ अपनी प्रतिष्ठा बनाई। इस क्लब ने प्रसिद्ध कोच सर मैट बुस्बी और सर एलेक्स फर्ग्यूसन के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। लंदन स्थित सर्टस कैपिटल पार्टनर्स के खेल निवेश विशेषज्ञ (Sports Investment Expert) एडम सोमरफेल्ड ने कहा, "ये डील ऐतिहासिक वैल्यूएशन पर होनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "इसमे कोई शक नहीं कि ये फुटबॉल सबसे प्रमुख कल्ब है। हर कोई जो कोई भी इसमें शामिल है, वो इसे बहुत गंभीरता से देख रहा है।" मैनचेस्टर यूनाइटेड के संभावित दावेदारों में ब्रिटेन के अरबपति जिम रैटक्लिफ भी शामिल हैं, जो क्लब के फैन थे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में चेल्सी को खरीदने की पेशकश भी की थी। इस बीच, सऊदी अरब के खेल मंत्री, प्रिंस अब्दुलअजीज बिन तुर्की अल-फैसल ने BBC को बताया कि किंगडम में मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल दोनों के लिए बहुत "रुचि और भूख" थी और उनकी सरकार प्राइवेट सेक्टर की बोली का समर्थन करेगी। सऊदी अरब के वेल्थ फंड के नेतृत्व में एक ग्रुप ने पिछले साल प्रीमियर लीग क्लब (League club) न्यूकैसल यूनाइटेड एफसी (Newcastle United FC) खरीदा था।

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप से ज्यादा चर्चाओं में है कतर, फुटबॉल के महाकुंभ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए कंपटीशन तेज हो सकता है। चेल्सी को आखिरकार अमेरिकी अरबपति टॉड बोहली के नेतृत्व में एक कंसोर्टियम को बेच दिया गया था। अमेरिकी निवेश बैंक राइन ग्रुप की तरफ से एक बड़ी बोली प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें 250 से ज्यादा इच्छुक पार्टियों ने बोली लगाई थी। डेलॉइट की सालाना, फुटबॉल मनी लीग 2022 से पता चलता है कि चेल्सी के 493 मिलियन यूरो की तुलना में मैनचेस्टर यूनाइटेड 558 मिलियन यूरो (580 मिलियन डॉलर) का सालाना रेवेन्यू जनरेट करता है। कुल मिलाकर, मैनचेस्टर यूनाइटेड लेटेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है, जो 2017 में सबसे ऊपर था। यूरोपीय फुटबॉल में सबसे बड़ा रेवेन्यू जनरेटर अब अबू धाबी के निवेश वाले क्रॉसस्टाउन प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी है। राइन मैनचेस्टर यूनाइटेड को इसकी बिक्री प्रक्रिया पर सलाह दे रहा है, जिसमें रॉथ्सचाइल्ड एंड कंपनी ग्लेज़र फैमली के वित्तीय सलाहकार के रूप में काम कर रही है। इस हफ्ते मैनचेस्टर यूनाइटेड के US-लिस्टेड शेयरों में 68% की ग्रोथ हुई।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dCwht0E
via

'Home Tweet Home': Did The Simpsons Predict Elon Musk's Twitter Takeover in 2015?

A scene from the episode shows Lisa Simpson, a character from the show, taking care of a birdhouse with the sign "Home Tweet Home"

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Kpvu5ck

Pakistan Arrests Senator Over Comments About Army Chief

The army's media wing issued a statement criticizing what it called propaganda on social media about Bajwa's assets

from Top World News- News18.com https://ift.tt/6rmp8GY

Saturday, November 26, 2022

China Holds Its First Meeting with 19 Countries in Indian Ocean Region Without India

The China International Development Cooperation Agency (CIDCA), an organisation connected with the Chinese Foreign Ministry held a meeting of the China-Indian Ocean Region Forum on Development Cooperation on November 21

from Top World News- News18.com https://ift.tt/M3a4Tnw

WhatsApp Introduces Contact Cards Sharing On Windows Beta

The ability to share contact cards has been rolled out to some beta users after downloading the WhatsApp beta for Windows 2.2247.2.0 update.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/DTZFRr4

Ukraine Works to Restore Water, Power After Russian Strikes

Skirmishes continued in the east and residents from the southern city of Kherson headed north and west to flee after punishing, deadly bombardments by Russian forces in recent days.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/btuv9cL

GE Shipping के शेयरों ने छुआ नया ऑल-टाइम हाई, मजबूत आउटलुक के दम पर इस साल 121% का दिया रिटर्न

GE Shipping Shares: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर शिपिंग फर्म ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (GE Shipping) के शेयर शुक्रवार को 5 फीसदी की उछाल के साथ 672 रुपये के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 25.78% फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक यह अपने निवेशकों को करीब 121.12 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है। GE Shipping के शेयरों में यह उछाल उसके मजबूत बिजनेस आउटलुक के दम पर आया है। GE Shipping के सितंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे थे। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल बिक्री 63.55 फीसदी बढ़कर ₹1,447.45 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 885.01 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कुल बिक्री 1,366.00 करोड़ रुपये रही थी। वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 244.67% बढ़कर 768.83 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 223.06 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 68.21 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है क्योंकि जून तिमाही में यह 457.04 करोड़ रुपये रहा था। यह भी पढ़ें- IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 1087 करोड़ के दो आईपीओ, किसमें लगाएंगे आप पैसे EPS बढ़कर 53.85 रुपये पर पहुंचा कंसॉलिडेटेज आधार पर, कंपनी का ऑपरेटिंग (EBITDA) प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 124.94 फीसदी बढ़कर 1,019 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 453 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का अर्निंग पर शेयर (EPS) सितंबर तिमाही में बढ़कर 53.85 रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 15.18 रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष में अब तक 12.60 रुपये दिया डिविडेंड GE Shipping के शेयर 23 नवंबर से एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने शेयरधारकों को 7.2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। योग्य शेयरधारकों के खाते में 6 दिसंबर तक डिविडेंड के पैसों का भुगतान हो जाएगा। मौजूदा वित्त वर्ष में GE Shipping अभी तक कुल 12.60 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PYmbZU0
via

IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 1087 करोड़ के दो आईपीओ, किसमें लगाएंगे आप पैसे

IPO News: आईपीओ के लिहाज से यह महीना मई के बाद से सबसे व्यस्त है और आईपीओ निवेशकों के लिए अगला हफ्ता भी व्यस्त रहने वाला है। अगले हफ्ते दो कंपनियों के 1 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। नवंबर महीने के समाप्त होने में अब बस कुछ ही दिने बचे हैं और इन आखिरी दिनों में धर्मज कॉर्प गार्ड (Dharmaj Crop Guard) और यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) के इश्यू में पैसे लगा सकते हैं। ये दोनों आईपीओ 1087 करोड़ रुपये के हैं। इन दोनों में ही प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 28645 रुपये लगाने होंगे। Dharmaj Crop IPO एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप का 251 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28-30 नवंबर के बीच खुलेगा। इस आईपीओ के तहत 216 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 35 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत जारी होंगे। इश्यू के लिए 216-237 रुपये का प्राइस बैंड और 60 शेयरों का लॉट साइज फिक्स किया गया है। शेयरों का अलॉटमेंट 5 दिसंबर और लिस्टिंग 8 दिसंबर को है। Multibagger Stock: 3 रुपये का शेयर पहुंचा 356 के पार, इस फार्मा कंपनी में अभी भी दिख रहा दम नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल गुजरात के सायखा में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने और वर्किंग कैपिटल की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में होगा। इसका अलावा कंपनी अपने कुछ कर्ज को चुकाने में भी इस रकम का इस्तेमाल करेगी। धर्मज क्रॉप कीटनाशक, फंगीसाइड्स, हर्बीसाइड्स, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर, सूक्ष्म उर्वरक और एंटीबायोटिक जैसे कई एग्रो केमिकल फॉर्मूलेशन को बनाती है। Uniparts India IPO इंजीनियर्ड सिस्टम्स बनाने वाली यूनीपार्ट्स इंडिया का 836 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 नवंबर-2 दिसंबर के बीच खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये और लॉट साइज 25 शेयरों का है। शेयरों का अलॉटमेंट 7 दिसंबर और लिस्टिंग 12 दिसंबर को है। Axis Bank Outlook: चार महीने में ही 49% मिला रिटर्न, अभी डिस्काउंट पर निवेश का मौका, ये है टारगेट प्राइस मई के बाद सबसे अधिक आईपीओ इस महीने इस महीने नवंबर में मई के बाद सबसे अधिक आईपीओ खुले हैं। अब तक आठ कंपनियों के 9500 करोड़ रुपये के आईपीओ आ चुके हैं। मई में एलआईसी और डेल्हीवरी समेत आठ कंपनियों को 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ आए थे। इस महीने अब तक ग्लोबल हेल्थ, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज और फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस आईपीओ के जरिए पैसे जुटा चुकी हैं और अब अगले हफ्ते धर्मज क्रॉप और यूनीपार्ट्स इंडिया का आईपीओ खुलने वाला है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w2aMEvo
via

Top Pak Generals Seek Early Retirement After Appointment of Gen Munir as Army Chief

Sources said Pakistan Army's Chief of General Staff Lieutenant General Azhar Abbas, one of the six names shortlisted for the post of the Chief of Army Staff, and Corps Commander Bahawalpur Lieutenant General Faiz Hamid have decided to bid farewell with early retirement

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Vs3S7E4

Friday, November 25, 2022

US Records More than 600 Mass Shootings for Three Years Straight: Report

The total number of deaths due to gun violence crossed the grim milestone of 39,816 this year and 2022 may see mass shooting incidents cross 675

from Top World News- News18.com https://ift.tt/2GSng0k

चुनावी साल में खर्च बढ़ाने की जगह घटाने की तैयारी? बजट घाटे को 0.50% तक कम करना चाहती है सरकार

भारत सरकार अगले वित्त वर्ष के दौरान अपने बजट घाटे में 0.50 फीसदी तक की कमी लाना चाहती है। ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सरकार यह कोशिश ऐसे समय में कर रही हैं, जब वह चुनावी साल में प्रवेश करने वाली है और इस दौरान अधिक खर्च की जरूरत होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024 में बजट घाटे को जीडीपी के 6 फीसदी से कम रखने की कोशिश करेंगी। बता दें कि निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 के लिए बजट पेश करेंगी। यह 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। आमतौर पर भारत सरकार इस साल बाकी सालों के मुकाबले अधिक खर्च करती है। इसके अलावा सीतारमण के सामने एक चुनौती यह भी होगी कि यूक्रेन युद्ध के चलते देश में खाने-पीने से जुड़ी वस्तुओं और एनर्जी की कीमतें अपने ऊंचे स्तर पर बनी हुई है। साथ ही भारत अभी चालू खाते की घाटे में स्थिति में है और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार नया निचला स्तर छुआ है। ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार का मौजूदा वित्त वर्ष में फूड, फर्टिलाइजर और फ्यूल पर सब्सिडी का खर्च बढ़कर 67 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है, जो जीडीपी का 2.1 फीसदी होगा। जबकि भारत सरकार ने बजट में इसके सिर्फ 39.2 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) पर रहने का अनुमान लगाया था। यह भी पढ़ें- Zomato, Nykaa और Paytm समेत इन 6 कंपनियों ने डुबोए 2 लाख करोड़, निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह RBI पहले ही भारतीय रुपये में गिरावट को रोकने के लिए अपने विदेशी मुद्रा भंडार से करीब 100 अरब डॉलर की विदेशी करेंसी बेच चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि इसके बावजूद डॉलर में मजबूती को देखते हुए अब यही समझदारी होगी कि रुपये में वाजिब गिरावट होने दी जाए और डॉलर के भंडार को संरक्षित किया जाए। भारत को अपने बजट घाटे को पूरा करने के लिए विदेशी निवेश की जरूरत है, जिसके चलते अथॉरिटी सतर्क हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अथॉरिटीज ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में भारत को शामिल कराने के लिए घरेलू नीतियां नई बदलेंगी। लेकिन पॉलिसीमेकर्स चाहते हैं विदेशी निवेशक भारत को निवेश के एक आकर्षक डेस्टिनेशन के तौर पर देखें और इसलिए वित्तीय घाटे को अनुशासित करना अब सरकार की प्राथमिकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oSBAcFs
via

Workers’ ‘Revolt’ in China’s iPhone Plant: Apple, Foxconn to Pay $1400 to Recruits to Restore Calm

Foxconn said it is offering a 10,000 yuan payment to those wanting to quit their jobs and arranged buses for them to return home

from Top World News- News18.com https://ift.tt/5bPdLfI

Hariom Pipe Share: 12% की उछाल के साथ ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे इस कंपनी के शेयर, IPO निवेशकों के डबल हुए पैसे

Hariom Pipe Industries Shares: हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार 25 नंवबर को एनएसई पर 12% से अधिक की उछाल के साथ 319.90 रुपये के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल उसकी तरफ से 15-टन की इलेक्ट्रिक मेल्टिंग फरनेस (Melting Furnace) को लगाए जाने का काम पूरा हो गया है और कंपनी ने इससे कमर्शियल उत्पादन भी आज से शुरू कर दिया है। मेल्टिंग फरनेस, एक तरह की भट्टी होती है, जहां धातुओं को पिघलाने का काम किया जाता है। हरिओम पाइप ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, “कंपनी ने 15-टन के इलेक्ट्रिक मेल्टिंग फरनेस को बनाने का काम पूरा कर लिया है और शुक्रवार 25 नवंबर से इसमें कमर्शियल उत्पादन भी शुरू हो गया है। इससे कंपनी की MS बिलेट्स की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी और यह मौजूदा 95,832 मेट्रिक टन प्रति साल से बढ़कर 1,04,232 मेट्रिक टन प्रति साल पर पहुंच जाएगी।" इस खबर के बाद आज हरिओम पाइप के शेयरों में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली। कारोबार बंद होने के समय, कंपनी के शेयर एनएसई पर 11.35 फीसदी की उछाल के साथ 317.90 रुपये के उछाल पर बंद हुए। Hariom Pipe के शेयर इसी साल 13 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुए थे। कंपनी 153 रुपये के इश्यू प्राइस पर अपना IPO लाई थी। इस तरह कंपनी के शेयरों में अपने इश्यू प्राइस से 100 फीसदी से अधिक की उछाल आ चुकी है। यह भी पढ़ें- Zomato, Nykaa और Paytm समेत इन 6 कंपनियों ने डुबोए 2 लाख करोड़, निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह हरिओम पाइप के सितंबर तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे थे। कंपनी के शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में जहां सालाना आधार पर 29% बढ़कर 9.27 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर 10.8 फीसदी घटकर 127.2 करोड़ रुपये पर आ गया है। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 142.6 करोड़ रुपये था। इसके अलावा सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी सालाना आधार पर 12.9 फीसदी बढ़कर 16.22 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 0.17% बढ़कर 12.77% पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 12.6 फीसदी रहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Q9Sztd5
via

Google Warns Millions Of Android Devices Are Prone To Hacking Due To A GPU Bug

Millions of Android smartphones are prone to hacking due to a bug in one of the graphics processing units (GPU).

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/CTb3Bfh

China Sentences Chinese-Canadian Pop Star Kris Wu to 13 Years in Prison

Beijing’s Chaoyang District Court said Wu was given 11 years and 6 months for a 2020 rape, and 1 year and 10 months for the 'crime of assembling a crowd to engage in sexual promiscuity'

from Top World News- News18.com https://ift.tt/dwSBgDN

Thursday, November 24, 2022

Samsung Galaxy A23 5G Smartphone With MediaTek Dimensity 700 Chipset Launched: Price, Specifications

Samsung is offering the phone with IP68 rating which is a rarity in this price segment.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/BJFqzT7

Logitech B2B: A Brand-New Identity for The Most Popular Computer Peripherals Brand

Popularly known for B2C products like keyboards, mice, and webcams, Logitech's B2B video collaboration solutions are emerging as proverbial unsung heroes for the brand.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/YNJq1V6

Ukraine's Power Outage Woes in a 'Chilling' Setting Amid Russia's 'Infra Attacks' | Explained

Explained: The renewed Russian attack on Ukrainian infrastructure on Wednesday caused widespread power outages, further straining Ukraine's already strained power grid

from Top World News- News18.com https://ift.tt/GT429ag

Health Tips: खड़े होकर पानी पीना सेहत के लिए है नुकसान, आज से ही छोड़ दें बुरी आदतें

Drinking Water: पानी हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। यह शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ कई तरह की बीमारियों से बचाता है। आज की लाइफ स्टाइल में खड़े होकर पानी (Water) पीने का चलन हो गया है। कुछ लोगों के लिए यह मजबूरी भी हो सकती है। किसी को जल्दबाजी में खड़े होकर पानी पीना है तो वहीं किसी को बैठकर पानी पीना आलस्य लगता है। लेकिन आपको बता दें कि आयुर्वेद में खड़े होकर पानी पीना मना है। यह सेहत के लिए नुकसानदेह (Harmful) साबित हो सकता है। खड़े होकर पानी पीने से प्यास तो बुझती नहीं है। उल्टे शरीर के कई अंगों पर बुरा असर भी पड़ता है। पानी हमारे शरीर में मौजूद गंदगी को साफ करता है। इसके साथ ही हमें दिन भर तरोताजा रखने में भी मदद करता है। इसलिए, एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अच्छी सेहत के लिए दिन भर में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। खड़े होकर पानी पीने के नुकसान घुटने में हो दर्द हो सकता खड़े होकर पानी पीने से घुटनों में दर्द की शिकायत हो सकती है। जब खड़े होकर पानी पीते हैं तो पानी आपके शरीर से होकर घुटनों की ओर जाता है। वहां जमा हो जाता है। जिसकी वजह से घुटने की हड्डी पर बुरा बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही शरीर के अन्य जोड़ों में भी दर्द की शिकायत बनी रहती है। फेफड़ों को नुकसान खड़े होकर पानी पीने से हमारे शरीर को सही तरह से पोषक तत्‍व नहीं मिल पाते हैं। पानी हमारे सिस्टम से होते हुए बहुत तेजी से गुजर जाता है। इससे हमारे फेफड़ों और हृदय को भी नुकसान पहुंचता है। इसकी वजह ये है कि खड़े होकर पानी पीने से फूड और विंड पाइप में होने वाली ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाती है।

सर्दियों में यह मीठा आलू है सेहत का खजाना, डायबिटीज जैसे कई रोगों की हो जाएगी छुट्टी

किडनी के लिए नुकसानदायक जब हम खड़े होकर पानी पीते हैं तो यह बिना फिल्टर हुए निचले पेट की तरफ तेजी से बढ़ता है। यह पानी में जमा अशुद्धियों को ले जाकर पित्ताशय में जमा कर देता है। जिससे किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। इससे युरीनरी ट्रेक्ट से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। बिगड़ सकता है पाचन तंत्र खड़े होकर पानी पीने का बुरा असर हमारे पाचन तंत्र पर भी पड़ता है। ऐसे पानी पीने से यह तेज गति से भोजन नली से होते हुए सीधे पेट के निचले हिस्से पर पहुंच जाता है, जो हानिकारक है। इससे तरल पदार्थ का संतुलन बिगड़ जाता है। बाद में टॉक्सिन्स और बदहजमी बढ़ती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sQanSBE
via

Foxconn Apologises for Pay-Related Error at China iPhone Plant

Foxconn said on Thursday a payrelated "technical error" occurred when hiring new recruits at a COVIDhit iPhone factory in China and apologised to workers after the company was rocked by fresh labour unrest.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/r5HA4id

Wednesday, November 23, 2022

Android TVs From Next Year Will Work Faster And Offer Better Security: Here’s Why

Google is making wholesale changes to the apps for Android TV and you will be seeing them next year onwards.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ywphrRK

Nepal PM Sher Bahadur Deuba Reelected from Dadeldhura with Huge Margin

Deuba has been the Prime Minister of Nepal five times and his Nepali Congress is leading in election tally with 11 seats

from Top World News- News18.com https://ift.tt/fJWpn20

Silver Price- निवेशकों का चांदी पर बढ़ा भरोसा, भारत में चांदी का रिकॉर्ड इंपोर्ट होने की उम्मीद

sliver price-  इस साल देश में चांदी का रिकॉर्ड इंपोर्ट होने की उम्मीद है। Silver Institute ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साल 10000 टन चांदी इंपोर्ट हो सकती है। Silver Institute का दावा है कि इंटरनेशनल मार्केट में चांदी में तेजी आई है। 2 हफ्तों के निचले स्तरों से चांदी के भाव चढ़े है। COMEX पर चांदी $21.34 तक पहुंचा है जबकि MCX पर इसकी कीमत 61,694 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही है। चांदी की कीमतों में आई तेजी की वजह पर नजर डालें तो COMEX, LBMA पर इन्वेंटरी घटी है । वहीं COMEX पर 18 महीनों में 70% इन्वेंटरी गिरी है। COMEX पर इन्वेंटरी घटकर 10 लाख टन रही है जबकि LBMA पर इन्वेंटरी गिरकर 27.10 हजार टन पर पहुंच गई है। चांदी पर सिल्वर इंस्टीट्यूट चांदी पर सिल्वर इंस्टीट्यूट ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि 2022 में चांदी की ग्लोबल मांग में आई तेजी है। 2021 के मुकाबले मांग 5% बढ़ने का अनुमान है। ग्लोबल मांग 121 करोड़ औंस रहने की उम्मीद है। बता दें कि 2021 में चांदी की मांग 104.9 करोड़ औंस रही थी। सिल्वर इंस्टीट्यूट का कहना है कि भारत में चांदी का रिकॉर्ड इंपोर्ट होने की उम्मीद है। 2022 में भारत में 10000 टन चांदी इंपोर्ट संभव है। वहीं 2023 में औसत भाव $21 रहने की उम्मीद है। नवंबर में चांदी की चाल नवंबर में चांदी की चाल पर नजर डालें तो कॉमेक्स पर चांदी का भाव 11 फीसदी चढ़ा है जबकि एमसीएक्स पर इसकी कीमतों में 6.50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। Gold Price Update: शादियों के सीजन में फिर चढ़ने लगा सोने-चांदी का भाव, यहां जानें 14 से 24 कैरेट का रेट चांदी का उत्पादन वित्त वर्ष 2021 में चांदी का उत्पादन 82.26 करोड़ प्रति औंस रहा है था। जबकि वित्त वर्ष 2022 में चांदी का उत्पादन 84.33 करोड़ प्रति औंस रहा है। चांदी की ग्लोबल मांग वित्त वर्ष 2021 में चांदी की ग्लोबल मांग 104.9 करोड़ औंस रही थी जबकि वित्त वर्ष 2021 में 2022 चांदी की ग्लोबल मांग 121 करोड़ रहने का अनुमान है। MCX पर चांदी की चाल एमसीएक्स पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में चांदी 1 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 महीने में इसमें 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में 1 फीसदी टूटा है। COMEX पर चांदी की चाल वहीं 1 हफ्ते में कॉमेक्स पर चांदी 1 फीसदी टूटा है। जबकि 1 महीने में इसमें 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में 10 फीसदी टूटा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sgjADMP
via

Fino Payments Bank के शेयरों में भारी खरीदारी, 20% की उछाल के साथ लगा अपर सर्किट

Fino Payments Bank Shares: फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयरों में बुधवार 23 नवंबर को 20% की भारी उछाल देखी गई। बीएसई और एनएसई पर बैंक के कुल करीब 47.3 लाख शेयरों ने हाथ बदले। NSE पर बैंक के शेयर 20% के अपर-सर्किट के साथ 231.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। Fino Payments Bank के शेयरों में तेजी से उन निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है, जो IPO के समय ही इसमें होल्डिंग बनाकर रखे हुए हैं। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर पिछले साल नवंबर में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ था और हालिया तेजी के बावजूद यह अभी भी अपने IPO प्राइस से करीब 57 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे Fino Payments Bank के शेयर Fino Payments Bank के शेयर 12 नवंबर 2021 को अपने 577 रुपये के इश्यू प्राइस से 5 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे और तब से अब तक इस शेयर में 57 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 40 फीसदी की गिरावट आई है। यह मुनाफा बनाने वाला पहला पेमेंट बैंक है और इसने अपने आईपीओ के जरिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाए थे। प्री-IPO निवेशकों के खत्म हुआ लॉक-इन पीरियड Fino Payments Bank के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में उसके प्री-IPO निवेशकों के लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ है। फिनो पेमेंट्स बैंक का IPO 12 नवंबर 2021 को सूचीबद्ध हुआ, जिसे एक साल से अधिक समय हो गया है। लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद बैंक 55 फीसदी शेयरहोल्डिंग या करीब 4.5 करोड़ शेयर बेचने के लिए उपलब्ध हो गए हैं। कंपनियों में गैर-प्रमोटरों के लॉकइन शेयरों की संख्या जीरो है। यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस सरकारी कंपनी ने 9 महीने में ही चार गुना बढ़ा दी पूंजी, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर सितंबर तिमाही में मुनाफा 74.7% बढ़ा फिनो पेमेंट्स बैंक का शुद्ध मुनाफा हाल ही में खत्म हुई सितंबर तिमाही में 74.7% बढ़कर 13.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7.9 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का रेवेन्यू भी सितंबर तिमाही में 25% बढ़कर 303.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 242.15 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के NII में 167% का इजाफा बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सितंबर तिमाही में 167% बढ़कर 9.6 करोड़ रुपये रहा। हालांकि फिनो पेमेंट्स बैंक ने अपने सितंबर तिमाही के आकंड़ों में नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स, डेट या टैक्स खर्च से जुड़े आंकड़ों की जानकारी नहीं दी थी। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1R2oQsH
via

UK to Probe Apple, Google for Mobile Duopoly; Is 'Big Tech' in Trouble? Explained

Explained: Google's Play Store is the subject of separate investigations by anti-trust authorities in the EU and Britain, the company said last month

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/WbVMyXj

Biden Extends Student Loan Repayment Pause Plan Till June, Debt Relief Plan Remains on Hold

The pandemic-era student loan repayment freeze was started by former US president Trump and has been extended six times

from Top World News- News18.com https://ift.tt/MPvfzdq

Tuesday, November 22, 2022

Vedanta Dividend: वेदांता ने 17.50 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

अरबपति अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की अगुआई वाली वेंदाता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने मंगलवार 22 नवंबर को प्रत्येक शेयर पर 17.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का ऐलान किया। माइनिंग सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी कुल 6,505 करोड़ रुपये पर खर्च करेगी। मौजूदा वित्त वर्ष 2023 में वेदांता की तरफ से ऐलान किया यह तीसरा अंतरिम डिविडेंड है। Vedanta ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया की कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने मंगलवार 22 नवंबर को हुई बैठक में 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1750% अंतरिम डिविडेंड देने को मंजूरी दी है। Vedanta ने बताया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने मंगलवार 22 नवंबर को पास हुए प्रस्तावों के तहत वित्त वर्ष 2023 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 17.50 रुपये या 1750% के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है, जो कुल करीब 6,505 करोड़ रुपये आएगा।" डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट Vedanta ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर तय किया गया है। इसका मतलब है कि वेदांता के शेयर 29 नवंबर 2022 से एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार करने लगेंगे। यह भी पढ़ें- पूर्व मिस वर्ल्ड Manushi Chhillar को डेट कर रहे अरबपति बिजनेसमैन Nikhil Kamath, लिव-इन में रहने की भी अटकलें इससे पहले Vedanta ने कब-कब दिया अंतरिम डिविडेंड वेदांता ने इससे पहले 29 अप्रैल को 31.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दिया था, जो मौजूदा वित्त वर्ष का इसका पहला अंतरिम डिविडेंड था। कंपनी ने तब करीब 11,710 करोड़ रुपये डिविडेंड के तौर पर बांटे थे। इसके बाद इसने 20 जुलाई को 19.5 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था और कुल 7,250 करोड़ रुपये डिविडेंट के तौर पर दिए थे। Vedanta ने FY22 में दिया 4500% का डिविडेंड वहीं वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल 45 रुपये प्रति शेयर (4500%) का डिविडेंड दिया था। कंपनी के मौजूदा बाजार भाव के हिसाब से उसकी डिविडेंड यील्ड 14.52% बैठती है। Vedanta के शेयर एक महीने में 10% बढ़े इस बीच वेदांता के शेयर आज एनएसई पर 0.81% फीसदी बढ़कर 310.40 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 10.17% फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों में करीब 12.46 फीसदी की गिरावट आई है। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9ibM1rF
via

Meta Introduces New Privacy Updates For Teens On Instagram And Facebook

Meta continues to make changes to comply with government norms and policies that are applicable in different countries.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/S6CG13u

Who will be Pakistan's Next Army Chief? Asim Munir, Azhar Abbas Among Top Contenders: Govt Sources

Asim Munir is the senior most among the top three contenders. Azhar Abbas is regarded as the India expert in the Pakistani Army, while Nauman Mehmood belongs to the Baloch Regiment and is the president of the National Defence University

from Top World News- News18.com https://ift.tt/3Zse6lD

Mannat: शाहरुख खान के 'मन्नत' में लगी नेमप्लेट में हीरे जड़े हैं? गौरी खान ने तस्वीर शेयर कर बताया सच

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बंगले 'मन्नत (Mannat)' के बाहर लगी नई नेमप्लेट (Nameplate for Mannat) पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मुंबई के बांद्रा स्थित बॉलीवुड के 'किंग खान' के घर के बाहर पहुंचे कई फैंस ने इस नेमप्लेट के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। ऐसा दावा किया जा रहा है कि 'मन्नत' के बाहर लगी नई नेमप्लेट में हीरे जड़े हैं। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि शाहरुख की इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने घर के एंट्रेंस में डायमंड वाली नेमप्लेट लगवाई है। इस बीच, अब गौरी खान ने खुद इसकी सच्चाई बता दी है। इंस्टाग्राम (instagram) अकाउंट पर गौरी खान ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके बगल में एक ऊंची सी नेमप्लेट है जिसपर बड़े अक्षरों में 'MANNAT' लिखा है। नेम प्लेट का इसका फॉन्ट बेहद सिंपल है। नेमप्लेट में ग्लास क्रिस्टल के कारण एक शानदार बैकग्राउंड नजर आ रहा है। गौरी ने खुद एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने खुद नई नेमप्लेट को डिजाइन की है। अपने पोस्ट में उन्होंने इस्तेमाल की गई सामग्रियों और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी है। नेमप्लेट की तस्वीर के साथ गौरी ने कैप्शन में लिखा, ‘हर घर का मेन डोर, आपके परिवार और दोस्तों का एंट्री प्वाइंट होता है। इसलिए नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी लेकर आती है। हमने (नेम प्लेट के लिए) ग्लास क्रिस्टल्स (Glass Crystals) के साथ एक ट्रांसपेरेंट मेटेरियल सेलेक्ट किया है, जिससे एक पॉजिटिव, मूड बेहतर करने वाली और शांत वाइब आती है। #GauriKhanDesigns।’
View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

इसी साल मई में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के घर के बाहर फोटोज क्लिक करवाने वाले कई फैंस ने नोटिस किया था कि 'मन्नत' की नेम प्लेट गायब है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि नेम प्लेट रिपेयर होने के लिए भेजी गई थी। अब हाल ही में जब फैंस ने मन्नत के बाहर से नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो इनमें नई नेम प्लेट दिखी। इसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा करने लगे कि नेम प्लेट में हीरे जड़े हैं। शाहरुख का घर मन्नत आज न केवल बांद्रा एरिया में एक आकर्षक का केंद्र है, बल्कि एक पर्यटन स्थल भी बन चुका है जो किंग खान के हजारों फैंस को आकर्षित करता है। हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेता अपने घर के सामने सड़क पर इकट्ठा होने वाली भारी भीड़ का अभिवादन करने के लिए अपनी बालकनी से बाहर निकलते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1puCAbU
via

Jabra Evolve2 Buds Launched in India: Price, Specifications & More

Designed to help helping working professionals, Jabra Evolve2 Buds are certified for all leading video meet platforms like Microsoft Teams and Zoom.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/1x6qL5g

UN Denounces 'Hardening' of Iranian Response to Protests

UN Human Rights Chief Volker Turk says the rising number of deaths from protests in Iran

from Top World News- News18.com https://ift.tt/9fBL8zS

Monday, November 21, 2022

साल 2023 में स्टॉक मार्केट्स में बेयरिश ट्रेंड जारी रहेगा: Goldman Sachs

Stock markets in 2023: क्या 2023 में आप स्टॉक मार्केट से तगड़े रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं? अगर हां तो आपको निराशा हो सकती है। वजह यह है कि स्टॉक मार्केट में अभी बेयर फेज (Bear Phase) खत्म नहीं हुआ है। Goldman Sachs Group के स्ट्रेटेजिस्ट्स ने यह बात कही है। Peter Oppenheimer और Sharon Bell उन स्ट्रेटेजिस्ट्स में शामिल हैं, जिन्होंने यह रिपोर्ट लिखी है। उनका मानना है कि स्टॉक मार्केट में लगातार तेजी की स्थिति आने से पहले मंदी आने की पक्की उम्मीद दिख रही है। इंटरेस्ट रेट का पीक पर पहुंचना और लोअर वैल्यूएशंस मंदी का संकेत दे रहे हैं। उनका मानना है कि अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक S&P 500 इस साल के आखिर में 4000 अंक पर रह सकता है। यह 18 नवंबर के इसके क्लोजिंग लेवल से सिर्फ 0.9 फीसदी ज्यादा है। Stoxx Europe 600 अगले साल के अंत में 450 अंक पर रह सकता है यूरोपीय मार्केट का बेंचमार्क Stoxx Europe 600 अगले साल के अंत में 450 अंक पर रह सकता है। यह करीब 4 फीसदी का उछाल होगा। Barclays के स्ट्रेटेजिस्ट्स ने भी यूरोपीय मार्केट के सूचकांक के लिए यही टारगेट दिया है। उनका मानना है कि यहां तक पहुंचने का रास्ता बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने मार्केट में हालिया तेजी के बाद यह बात बताई है। अमेरिका में इनफ्लेशन में नरमी और चीन में कोरोना को लेकर पाबंदियां हटने की खबर से मार्केट में तेजी आई थी। यह भी पढ़ें : इंडिया पर नहीं पड़ेगा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का असर: Sonal Desai of Franklin Templeton पिछले साल अक्टूबर के मध्य से मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।  मार्केट में आई हालिया तेजी से कई ग्लोबल सूचकांक तकनीकी रूप से Bull market में प्रवेश कर गए थे। पिछले साल अक्टूबर के मध्य से मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इसकी वजह यह है कि दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों ने इनफ्लेशन को काबू में करने के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ाने को लेकर आक्रामक रुख दिखाया है। इसके चलते मंदी की आशंका बढ़ी है। गोल्डमैन के स्ट्रेटेजिस्ट्स ने कहा है कि बाजार की तेजी जारी रहने वाली नहीं है, क्योंकि जब तक इकोनॉमी ग्रोथ में आ रही गिरावट और कंपनियों के मुनाफ आ रही सुस्ती पर जब तक ब्रेक नहीं लग जाता हालात बदलने वाले नहीं हैं। उनका मानना है कि छोटी अवधि में स्टॉक मार्केट्स में उतार-चढ़ाव और कमजोरी बने रहने की उम्मीद है। 2023 के अंत में अमेरिकी मार्केट्स में मौजूदा लेवल से कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। Morgan Stanley के माइकल विल्सन ने भी इसी तरह की राय जताई है। उन्होंने कहा है कि 2023 के अंत में अमेरिकी मार्केट्स में मौजूदा लेवल से कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहां तक पहुंचने से पहले बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। पहली तिमाही में बड़ी गिरावट भी देखने को मिल सकती है। 21 नवंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, विल्सन ने एसएंडपी 500 के अगले साल के पहले तीन महीनों में गिरकर 3000 अंक पर आ जाने की उम्मीद जताई है, जिससे उनके क्लाइंट्स सहमत नहीं हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/otrkIH7
via

Disney Fires Bob Chapek, Brings Back Former CEO Bob Iger to Lead Company

The Disney board of directors said that Bob Iger is ‘uniquely situated to lead’ the company after firing Bob Chapek

from Top World News- News18.com https://ift.tt/lgTvMKa

Weather Forecast: इन राज्यों में 48 घंटे के दौरान होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast Updates: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने सोमवार को कहा कि अगले 24 से 48 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बने दबाव के दक्षिण आंध्र प्रदेश (South Andhra Pradesh), उत्तरी तमिलनाडु (North Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) तटों की ओर बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान देश के कुछ दक्षिणी राज्यों में तेजी बारिश होने की आशंका है। IMD भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मछुआरों को इस दौरान समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी है। इन राज्यों में बारिश की चेतावनी - मौसम विभाग ने 21 और 22 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश सहित रायलसीमा में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। - इसी दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है। - 23 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। तेज हवा चलने की चेतावनी - 22 नवंबर की सुबह तक दक्षिण पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीलंका के तटों पर 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। उसके बाद हवा की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो सकती है। ये भी पढ़ें- G-20 सम्मेलन में भारत की भूमिका से अमेरिका हुआ गदगद, पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ - 21 और 22 नवंबर को मन्नार की खाड़ी में 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। मछुआरों की चेतावनी मौसम एजेंसी ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे 22 नवंबर तक दक्षिण पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, श्रीलंका के तटों पर न जाएं। तापमान अपडेट - अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की आशंका है और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। - अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। - अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। - अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है। उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CvM05Ol
via

ISRO to Launch PSLV-C54 With Oceansat-3 And 8 Nano Satellites On Nov 26

The Indian Space Research Organisation will launch PSLVC54/ EOS06 mission with Oceansat3 and eight nano satellites, including one from Bhutan, on board from Sriharikota spaceport on November 26.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/O7A3Mse

Pak Defence Ministry Recommends Five Names to PMO as Successor to Army Chief Gen. Bajwa:Report

Alvi is key in the appointment as Prime Minister Shehbaz will move the summary which will be signed by the president

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Znl9G2e

Sunday, November 20, 2022

Archean Chemical और Five Star Business Finance के शेयरों की कल घरेलू मार्केट में शुरुआत, लिस्टिंग को लेकर ये हैं संकेत

अगले कारोबारी सप्ताह की शुरुआत दो कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग से होगी। Archean Chemical Industries और Five Star Business Finance की घरेलू मार्केट में 21 नवंबर को लिस्टिंग है। इसमें से स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज ने आईपीओ के जरिए 1462 करोड़ रुपये जुटाए हैं जबकि एनबीएफसी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस ने 1590 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों की प्रीमियम लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं जबकि फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस को लेकर कमजोर रूझान दिख रहे है। ग्रे मार्केट में आर्कियन केमिकल के शेयर 125 रुपये की GMP पर ट्रेड हो रहे हैं जबकि फाइव स्टार बिजनेस के शेयर दो रुपये के डिस्काउंटेड जीएमपी पर हैं। Archean Chemical Industries आर्कियन केमिकल की घरेलू मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे के मुताबिक आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस, सपोर्टिव सेकंडरी मार्केट और सेक्टर की मजबूत डिमांड को देखते हुए इसके शेयरों की 18-20 फीसदी प्रीमियम यानी कि 480-490 रुपये के लेवल पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। इसके शेयर 407 रुपये के भाव पर निवेशकों को जारी हुए हैं। इसका आईपीओ 32.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 9-11 नवंबर के बीच खुला था। Multibagger Stock: करोड़पति बनाने के बाद अब गिरावट का रूझान, 20% टूटने के बाद अभी और पैसे डुबोएगा यह शेयर वित्त वर्ष 2021 में ब्रोमीन और इंडस्ट्रियल नमक का निर्यात करने वाली Archean Chemical देश की सबसे बड़ी कंपनी थी। यह स्पेशियलिटी मैरिन केमिकल बनाती है और दुनिया भर में ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और पोटाश का सल्फेट निर्यात करती है। इसके देश में 24 ग्राहक और 13 देशों में 18 वैश्विक ग्राहक हैं। Five Star Business Finance फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस नहीं मिला था और यह महज 70 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका। मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे के मुताबिक इसके शेयरों पर लिस्टिंग गेन के संकेत नहीं दिख रहे हैं और यह डिस्काउंट भाव पर भी लिस्ट हो सकता है। इसके 1593 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 450-474 रुपये के प्राइस बैंड फिक्स किया गया था। FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के महाकुंभ में मेजबान कतर की आलोचना, लेकिन इस कारण बड़ी कंपनियां नहीं हो रहीं अलग 1984 में शुरू हुई यह कंपनी कारोबारी लोन देती है। जून 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में इसकी 311 शाखाएं हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में इसकी टोटल इनकम सालाना आधार पर 19.49 फीसदी बढ़कर 1,256.16 करोड़ रुपये रही। वहीं इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 358.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 453.54 करोड़ रुपये हो गया। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Feoum37
via

Five Dead, 18 Injured in Shooting at Gay Nightclub in Colorado, Police Say

A suspect was in custody and was being treated for injuries after the attack at Club Q

from Top World News- News18.com https://ift.tt/0w4tSZz

Multibagger Stock: करोड़पति बनाने के बाद अब गिरावट का रूझान, 20% टूटने के बाद अभी और पैसे डुबोएगा यह शेयर

Multibagger Stock: एनर्जी और एनवॉयरमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी थर्मैक्स (Thermax) ने निवेशकों की पूंजी बेतहाशा बढ़ाई है। थर्मैक्स ने निवेशकों को 21 साल में महज 51 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। इस साल 2022 में भी यह 19 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है लेकिन बाजार के जानकारों का आकलन है कि इसमें आगे गिरावट का रूझान दिख रहा है। मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक थर्मैक्स के शेयर 1911 रुपये के भाव तक फिसल सकते हैं जो मौजूदा भाव से करीब 11 फीसदी डाउनसाइड हैं। इसके शेयर शुक्रवार 18 नवंबर को बीएसई पर 2130.20 रुपये के भाव (Thermax Share Price) पर बंद हुए थे। इसका मार्केट कैप 25,382.68 करोड़ रुपये है। Top Movement Stock of Week: पिछले हफ्ते इन 10 शेयरों में सबसे अधिक हलचल, निवेशकों की 23% से अधिक बढ़ गई पूंजी 21 साल में 51 हजार को बना दिया एक करोड़ थर्मैक्स के शेयर 15 नवंबर 2001 को 10.78 रुपये के भाव (Thermax Share Price) पर थे। शुक्रवार 18 नवंबर को यह 2130.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया यानी कि उस समय इस कंपनी में लगाए हुए 51 हजार रुपये 21 वर्षों में 198 गुना बढ़कर 1 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। कम टाइम फ्रेम की बात करें तो भी इसने निवेशकों की पूंजी में शानदार इजाफा किया है। पिछले साल 20 दिसंबर 2021 को इसके शेयर 1551.25 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इसके बाद भाव में तेजी आई और 19 सितंबर 2022 को यह करीब 73 फीसदी मजबूत होकर 2678.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि फिर इसमें बिकवाली का रूझान दिखा और अब तक यह 20 फीसदी से अधिक टूट चुका है। Market Next Week: अगले हफ्ते ये 10 दस बातें तय करेंगी बाजार की चाल, मंथली एक्सपायरी भी डालेगा असर अब आगे क्या है रूझान ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास के मुताबिक आने वाली तिमाहियों में हेल्दी ऑर्डर बुक, कमोडिटी की कीमतों में नरमी और सप्लाई चेन की दिक्कतों के सुधरने के चलते कंपनी की ग्रोथ बेहतर दिख रही है। हालांकि इसके शेयर महंगे हैं और मार्जिन से जुड़ी चुनौतियां चिंता का विषय हैं। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इसे 1911 रुपये के टारगेट प्राइस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nySVM8C
via

COP27: Talks Ends With Historic 'Loss & Damage' Deal But Without Tackling Elephant in Room — Fossil Fuels

COP27: The marathon climate talks concluded without doing anything more to address the burning of fossil fuels, which is the primary cause of these catastrophes

from Top World News- News18.com https://ift.tt/c5hJVqg

Apple Will Continue To Use Qualcomm’s 5G Modem On iPhones Till 2024

Apple is looking to reduce its reliance on other companies for its components but that is unlikely to change for the next few years.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/fpgOwjt

Pakistan's Ruling Coalition PDM Initiates Talks with Opposition PTI to Resolve Political Crisis

The development came as Finance Minister Ishaq Dar met with President Arif Alvi on Friday and offered dialogue to resolve political issues, The Express Tribune newspaper quoted a source as saying.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/zR2qYLp

Saturday, November 19, 2022

Russia Ukraine War: ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार यूक्रेन पहुंचे ऋषि सुनक, जेलेंस्की ने बताया- सबसे मजबूत सहयोगी

Russia Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति ने कहा कि ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को पहली बार कीव (Kyiv) पहुंचे। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "युद्ध के पहले दिनों से ही यूक्रेन और ब्रिटेन सबसे मजबूत सहयोगी रहे हैं।" उन्होंने कहा, "आज की बैठक के दौरान, हमने अपने देशों और वैश्विक सुरक्षा दोनों के लिए सबसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा की। साथ मिलकर हम मजबूत हैं और हम पॉजिटिव रिजल्ट हासिल करेंगे।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FxzdZ8p
via

Shraddha Murder Case: 2020 से श्रद्धा के साथ मारपीट कर रहा था आफताब, एक दोस्त ने खोला राज, आरोपी के माता-पिता ने कराई थी सुलह

Shraddha Murder Case: चर्चित श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder) की परतें खुलने के बीच श्रद्धा के एक पूर्व सहकर्मी का कहना है कि नवंबर 2020 में पहली बार उसने आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) के उसके साथ मारपीट किए जाने के बारे में जानकारी दी थी और उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह इस हद तक चला जाएगा। श्रद्धा के पुराने साथी करण ने PTI से कहा, "नवंबर 2020 में उसने पहली बार मुझे आफताब के उसके साथ मारपीट के बारे में बताया था। वह पुलिस के पास जाने वाली थी, लेकिन आफताब के माता-पिता के हस्तक्षेप के बाद उनके बीच मामला सुलझ गया था।’’ मार्च 2021 तक श्रद्धा के साथ काम करने वाले करण उसे एक ‘खुलकर जीने वाली और ऊर्जावान युवती’ के तौर पर याद करते हैं। मारपीट के बारे में श्रद्धा के साथ Whatsapp पर उनकी बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है। करण ने PTI को Zoom पर दिए गए इंटरव्यू में कहा, "आम दिनों में श्रद्धा दफ्तर में काफी उत्साहित नजर आती थी, लेकिन कुछ दिनों में जब उसका आफताब से झगड़ा हुआ, तो उसने खुद को अलग-थलग कर लिया, ताकि उसे झूठ न बोलना पड़े। मैं आफताब के इस हद तक जाने की कल्पना नहीं कर सकता।" पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ 27 साल की श्रद्धा वाल्कर की 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर पर लगभग तीन हफ्ते तक एक बड़े फ्रिज में रखा और उन्हें कई दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में फेंकता रहा। श्रद्धा के लिए न्याय की मांग करते हुए करण ने कहा कि वह पुलिस के साथ हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। ANI के मुताबिक, 18 अक्टूबर का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जो आफताब के घर के बाहर सड़क का है। इसमें आफताब को एक बैग जाते हुए देखा जा सकता है। #WATCH | Shraddha murder case: CCTV visuals of Aftab carrying bag at a street outside his house surface from October 18 pic.twitter.com/S2JJUippEr — ANI (@ANI) November 19, 2022 Shraddha Murder Case:  करण ने ऐसे की थी श्रद्धा की मदद करण और श्रद्धा के बीच Whatsapp चैट से, जब पीड़िता आफताब के साथ मुंबई के पास अपने गृहनगर वसई में रहती थी, उस समय उसके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में पता चला है। इसी तरह, श्रद्धा की चोट के निशान वाली 2020 से पहले की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं। करण ने कहा, "यह बातचीत नवंबर 2020 की है और जब पहली बार उसने घरेलू हिंसा की आपबीती साझा की थी और आफताब की तरफ से उसके साथ मारपीट के बारे में खुलकर बात की थी।" यह याद करते हुए कि कैसे श्रद्धा ने उन्हें एक तस्वीर भेजी थी, जिसमें उसकी दाहिनी आंख और गर्दन के नीचे एक काला निशान दिखाई दे रहा था, करण का कहना है कि उनके पास अब वह तस्वीर नहीं है। दुर्व्यवहार के बारे में जानकर क्या उन्होंने श्रद्धा को इस रिश्ते से बाहर निकलने की सलाह दी थी? इस पर करण ने कहा कि जब श्रद्धा ने उनके साथ काम करना शुरू किया, तो उसने उन्हें इसके बारे में कभी कुछ नहीं बताया... नवंबर 2020 में बुरी तरह चोटिल होने के बाद उन्हें इसका पता चला। Shraddha Murder Case: आफताब पर नहीं होगा थर्ड डिग्री का इस्तेमाल, कोर्ट ने पांच दिन के भीतर नार्को टेस्ट कराने का दिया निर्देश श्रद्धा के एक मैसेज भेजकर मदद मांगने के बारे में बताते हुए करण ने कहा, "मैंने तब वसई में रहने वाले अपने दोस्त गॉडविन को फोन किया था, जो श्रद्धा को पुलिस स्टेशन और अस्पताल ले गया था।’’ उन्होंने कहा, "यह पहली बार था, जब श्रद्धा ने मदद मांगी थी। मैंने उससे अतीत में हुई चीजों के बारे में भी बात की थी और यह सुनिश्चित किया कि वह दोबारा इस दुख देने वाले रिश्ते में न रहे, लेकिन उसके बाद वह बहुत खुश थी, क्योंकि आफताब के माता-पिता ने उसे गारंटी दी थी कि वह घर से चला जाएगा।’’ करण ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि श्रद्धा और आफताब ने सुलह कर ली और यहां तक कि साथ रहना भी शुरू कर दिया था। करण ने कहा कि मार्च 2021 में वालकर ने वो कंपनी छोड़ी, जहां वह उसके साथ काम करती थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/i7WtLGr
via

SwiftKey Keyboard Is Back On Apple App Store: All Details

Microsoft has relisted the app on Apple App Store based on customer feedback, but the app is still from August of last year, indicating that no updates have been made since the app was last available on the App Store.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/gNp4r0T

COP27 Climate Negotiators Scramble for Deal with Summit in Overtime

Officials from the 27-country European Union said they were worried about a lack of progress overnight and even the possibility of backsliding from parts of the COP26 climate deal agreed in Glasgow, Scotland, last year

from Top World News- News18.com https://ift.tt/XhRlqj6

Zomato layoffs updates: Zomato ने एंप्लॉयीज को नौकरी से निकालना शुरू किया, 3% कर्मचारियों के होंगे इस्तीफे

Zomato layoffs updates: जोमैटो ने इस हफ्ते एंप्लॉयीज को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया। जोमैटो ने खर्च में कमी (Cost Cutting) करने का प्लान बनाया है। कंपनी जल्द प्रॉफिट में आना चाहती है। हालांकि, अभी माहौल बहुत चैलेंजिंग बना हुआ है। जोमैटो में छंटनी के बारे में जानकारी रखने वाले लोगो ने बताया कि कम से कम 100 एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाया जा चुका है। इनमें प्रोडक्ट, टेक, कैटलॉग और मार्केटिंग जैसे फंक्शंस के एंप्लॉयीज शामिल हैं। अभी सप्लाई चेन से जुड़े एंप्लॉयीज पर छंटनी का असर नहीं पड़ा है। कंपनी ने अपने 4 फीसदी एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाने का प्लान बनाया है। पिछले कुछ समय से कई टेक कंपनियों (Tech Companies) ने खर्च घटाने और जल्द मुनाफा में आने पर फोकस बढ़ाया है। जोमैटो के सीईओ ने दिए थे छंटनी के संकेत एक सूत्र ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, "ये एंप्लॉयीज जिस रोल में थे, अब उनकी जरूरत नहीं रह गई है। इनमें से ज्यादातर एंप्लॉयीज मिड से लेकर सीनियर रोल में थे।" एक दूसरे सूत्र ने कहा कि जोमैटो के सीईओ और फाउंडर Deepinder Goyal ने कुछ दिन पहले एक टाउनहॉल किया था। उन्होंने टाउनहॉल मीटिंग में बताया था कि कंपनी के कई सेक्शन में एंप्लॉयीज की छंटनी हो सकती है। ये ऐसे सेक्शन होंगे, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है। सूत्रों ने बताया कि क्लाउड किचेंस से जुड़े कुछ अकाउंट मैनेजर्स को पहले ही हटाया जा चुका है। कंपनी के प्रवक्ता ने दी यह सफाई मनीकंट्रोल के सवाल के जवाब में जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा, "प्रदर्शन के आधार पर करीब 3 फीसदी एंप्लॉयीज को हटाने की कवायद चलती रहती है। इसमें इससे ज्यााद कुछ भी नहीं है।" पिछले तीन हफ्तों में कंपनी में सीनियर लेवल के कई एंप्लॉयीज ने इस्तीफे दिए थे। उसके बाद बड़ी संख्या में एंप्लॉयीज को नौकरी से हटाने का सिलसिला शुरू हुआ है। यह भी पढ़ें : Daily Voice| इन दो सेक्टर में निवेश आपको मालामाल कर देगा, श्रीराम लाइफ के अजीत बनर्जी ने बताई वजह फंडिंग में कमी आने से कई स्टार्टअप्स पर पड़ा असर Zomato के को-फाउंडर मोहित गुप्ता, न्यू इनिशिएटिव हेड राहुल गंजू और इंटरसिटी हेड सिद्धार्थ झेवर पहले ही कंपनी छोड़कर जा चुके हैं। इससे कंपनी के सीनियर लेवल पर एंप्लॉयीज की स्टैलिबिलिटी सवालों के घेरे में आ गई है। हालांकि, पिछले कुछ समय से कई स्टार्टअप में एंप्लॉयीज की छंटनी हो रही है। बताया जाता है कि फंडिंग में दिक्कत की वजह से स्टार्टअप के पास खर्च घटाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। कंपनी ने किया था घाटे से बाहर आने का दावा जोमैटो ने फूड डिलीवरी बिजनेस के सितंबर तिमाही में घाटे से बाहर आ जाने के दावा किया था। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने इस सेगमेंट के लिए 2 करोड़ रुपये का एडजस्टेड एबिड्टा दर्ज किया था। कंपनी ने बताया है कि दूसरी तिमाही में उसके फूड बिजनेस की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 3 फीसदी बढ़ी है। यह अनुमान के मुताबिक है, क्योंकि सितंबर तिमाही में रिटेल सेक्टर और ई-कॉमर्स सेगमेंट में डिमांड में नरमी दिखी थी। इसकी वजह इनफ्लेशन का बढ़ना था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/47kbwyQ
via

Microsoft Rolls Out Sign Language View In Teams; Here's How It Works

Microsoft has introduced "sign language view", a new meeting experience in Teams that will assist signers - people who are deaf/hard of hearing, interpreters, and others who use sign language.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/mt8d40Y

Friday, November 18, 2022

बीकाजी फूड्स के बाद अब Haldiram लाएगी अपना IPO, लिस्टिंग से पहले दिल्ली और नागपुर की कंपनियों को करेगी मर्ज

बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के शेयर बाजार में शानदार शुरुआत के बाद अब उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी हल्दीराम (Haldiram) भी अगले 18 महीनों में अपना इनीशियल पब्लिक लाने (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC TV-18 ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि IPO से पहले हल्दीराम परिवार (Haldiram family) अपने नागपुर और दिल्ली मुख्यालय वाले बिजनेसों को मिलाकर एक संयुक्त कंपनी बनाने की योजना बना रहा है। इसके लिए दोनों पक्षों ने मर्जर की प्रक्रिया पर बातचीत भी शुरू कर दी है और अगले एक साल में इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है। एक ही परिवार में हुई Haldiram और Bikaji की शुरुआत सूत्रों ने बताया कि मर्जर के लिए दोनों पक्षों ने बैंकर से भी संपर्क किया है। बता दें कि बीकाजी और हल्दीराम दोनों की शुरुआत एक ही परिवार से हुई है और चार सगे भाई इन दोनों कंपनियों के मालिक हैं। चारो भाइयों के दादा गंगा बिशन अग्रवाल ने मूल हल्दीराम स्नैक्स कंपनी की 1982 में शुरुआत की थी। सबसे बड़े भाई शिव किशन अग्रवाल, नागपुर मुख्यालय वाले हल्दीराम स्नैक्स को चलाते हैं, जिसका पश्चिम और दक्षिण भारत के मार्केट पर मजबूत पकड़ है। वहीं दिल्ली मुख्यालय वाली संस्था- हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल को दो भाई- मनोहर और मधुसूदन अग्रवाल मिलकर चलाते हैं। यह भी पढ़ें- Evans Electric Shares : इस शेयर ने 8 दिन में 1 लाख रुपये बना दिए 2.21 लाख, अचानक क्यों भरने लगा ‘उड़ान’ चौथे भाई चलाते हैं Bikaji Foods वहीं चौथे भाई शिव रतन अग्रवाल, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल को चलाते हैं, जिसके IPO को हाल ही में निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बीकाजी का IPO 7 नवंबर को बंद हुआ था और इसे निवेशकों से करीब 26.67 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। Haldiram के पास एथिनक स्नैक्स का 48.5% मार्केट शेयर हल्दीराम के संभावित IPO पर बाजार की काफी करीब से निगार होगी। Frost & Sullivan की तरफ से कराए एक हालिया सर्वे के मुताबिक, भारतीय एथिनक स्नैक्स मार्केट के करीब 48.5 फीसदी हिस्से पर दोनों हल्दीराम कंपनियों का संयुक्त रूप से कब्जा है। दोनों हल्दीराम कंपनियों का संयुक्त रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 9,000 करोड़ रुपये रहा। यह बीकाजी फूड्स के इसी वित्त वर्ष में रहे 1,600 करोड़ के रेवेन्यू से कई गुना ज्यादा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dyCZ1Ke
via

UN Climate Talks Extended by One Day, To End on Saturday

A cascade of climate-driven extremes in recent months -- from floods in Pakistan and Nigeria to heatwaves and droughts across the world -- have shone a spotlight on the ferocious impacts of global warming

from Top World News- News18.com https://ift.tt/bF2mpTP

Shraddha-like Murder Reported in Bangladesh, Hindu Girl Brutally Killed, Chopped into Pieces

Kavita's head was kept separate from the body, wrapped in polythene while the accused chopped off her hands and disposed of them in a drain

from Top World News- News18.com https://ift.tt/jb4aqWE

टॉप PMS स्कीम्स जिन्होंने पिछले 10 साल में सालाना 23% रिटर्न दिया, आइए डालते हैं इन पर एक नजर

इक्विटी एक ऐसा इनवेस्टमेंट विकल्प है जिसने लंबी अवधि के निवेशकों को निराश नहीं किया है। पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्कीमों (PMS) ने भी लंबी अवधि के निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। यहां हम आपको ऐसी टॉप PMS स्कीमों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को सालाना आधार पर 23 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है। यहां दिए गए आंकड़े PMSBazaar.com से लिए गए हैं। इन स्कीमों का अधिकांश निवेश मिड और स्मॉलकैप शेयरों में है। यहां बताए जा रहे रिटर्न सेबी द्वारा निर्धारित टाइम-वेटेड रेट ऑफ रिटर्न मेथड (TWRR)पर आधारित हैं। इन स्कीमों के रिटर्न और इनकी पोर्टफोलियो वैल्यूल 31 अक्टूबर, 2022 तक के हैं। आइए डालते हैं इन स्कीम्स पर एक नजर। (स्रोत: PMSBazaar) 1-Care PMS की Growth Plus Value स्कीम एक स्मॉल और मिडकैप कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 19 जुलाई 2011 को हुई। इस स्कीम में लार्ज कैप की हिस्सेदारी 16 फीसदी, मिडकैप की हिस्सेदारी 1 फीसदी और स्मॉलकाप की हिस्सेदारी 76 फीसदी है। इसकी एयूएम 537 करोड़ रुपए है। पिछले 10 साल में इसने सालाना 23.3 फीसदी रिटर्न दिया है। जेके पेपर, एलटी फूड, टाटा स्टील,एचआईएल और थिरुमलाइ केमिकल्स इस स्कीम की टॉप फाइव होल्डिंग में शामिल हैं। 2-Satco की Growth & Momentum स्कीम एक मल्टी कैप कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 1 जनवरी 2012 को हुई। इस स्कीम में लार्ज कैप की हिस्सेदारी 25 फीसदी, मिडकैप की हिस्सेदारी 38 फीसदी और स्मॉलकाप की हिस्सेदारी 27 फीसदी है। इसकी एयूएम का खुलासा नहीं किया गया है। पिछले 10 साल में इसने सालाना 23.1 फीसदी रिटर्न दिया है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी , बजाज फिनसर्व, पॉलीकैब और टीपक नाइट्रेट इस स्कीम की टॉप फाइव होल्डिंग में शामिल हैं। Pharma stocks: इस लॉर्जकैप फार्मा स्टॉक ने 1 साल में दिया 28% रिटर्न, फिर भी LIC ने घटाई हिस्सेदारी! 3-Accuracap की Picopower स्कीम एक स्मॉल और मिडकैप कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 10 अक्टूबर 2011 को हुई। इस स्कीम में लार्ज कैप की हिस्सेदारी 00 फीसदी, मिडकैप की हिस्सेदारी 23 फीसदी और स्मॉलकैप की हिस्सेदारी 62 फीसदी है। इसकी एयूएम 984 करोड़ रुपए है। पिछले 10 साल में इसने सालाना 22.8 फीसदी रिटर्न दिया है। केईआई, अलकार्गो , टिमकेन, rhim और fluorochem इस स्कीम की टॉप फाइव होल्डिंग में शामिल हैं। 4- Bellwether Capital की Long Term Growth स्कीम एक Multi-cap कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 23 अप्रैल 2004 को हुई। इसकी एयूएम 1523 करोड़ रुपए है। पिछले 10 साल में इसने सालाना 21.6 फीसदी रिटर्न दिया है। 5- Girik Capital की Multicap Growth Equity स्कीम Multi-cap कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 03 दिसंबर 2009 को हुई। इस स्कीम में लार्ज कैप की हिस्सेदारी 56 फीसदी, मिडकैप की हिस्सेदारी 14 फीसदी और स्मॉलकैप की हिस्सेदारी 22 फीसदी है। इसकी एयूएम 950 करोड़ रुपए है। पिछले 10 साल में इसने सालाना 22.1 फीसदी रिटर्न दिया है। भारती एयरटेल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, आरआईए और एम&एम इस स्कीम की टॉप फाइव होल्डिंग में शामिल हैं। 6-Bonanza की Growth स्कीम Large & mid-cap कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 06 अप्रैल 2010 को हुई। इस स्कीम में लार्ज कैप की हिस्सेदारी 50 फीसदी, मिडकैप की हिस्सेदारी 20 फीसदी और स्मॉलकैप की हिस्सेदारी 6 फीसदी है। पिछले 10 साल में इसने सालाना 20.8 फीसदी रिटर्न दिया है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ोदा और ब्रिगेड एंटरप्राइज इस स्कीम की टॉप फाइव होल्डिंग्स में शामिल हैं। 7-Aditya Birla Sun Life AMC PMS – SSP स्कीम स्मॉल और मिडकैप कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 06 अक्टूबर 2009 को हुई। इस स्कीम में लार्ज कैप की हिस्सेदारी 12 फीसदी, मिडकैप की हिस्सेदारी 44 फीसदी और स्मॉलकैप की हिस्सेदारी 38 फीसदी है। इसकी एयूएम 289 करोड़ रुपए है। पिछले 10 साल में इसने सालाना 20.6 फीसदी रिटर्न दिया है। आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, परसिस्टेंस सिस्टम, पेज इंडस्ट्रीज और आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट इस स्कीम की टॉप फाइव होल्डिंग्स में शामिल हैं। 8-Sundaram Alternates की Voyager स्कीम Multi-cap कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 11 अक्टूबर 2011 को हुई। इस स्कीम में लार्ज कैप की हिस्सेदारी 45 फीसदी, मिडकैप की हिस्सेदारी 22 फीसदी और स्मॉलकैप की हिस्सेदारी 31 फीसदी है। इसकी एयूएम 288 करोड़ रुपए है। पिछले 10 साल में इसने सालाना 20.5 फीसदी रिटर्न दिया है। 9-Right Horizons की Minerva India Under-Served स्कीम स्मॉलकैप कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 08 अप्रैल 2011 को हुई। पिछले 10 साल में इसने सालाना 19.8 फीसदी रिटर्न दिया है। 10- Narnolia की Multicap Strategy स्कीम Multi-cap कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 27 मार्च 2011 को हुई। पिछले 10 साल में इसने सालाना 19.7 फीसदी रिटर्न दिया है। 11-Centrum PMS की Multibagger स्कीम Multi-cap कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 05 मार्च 2012 को हुई। पिछले 10 साल में इसने सालाना 19.6 फीसदी रिटर्न दिया है। 12-Reliance Wealth Management की Alpha Growth स्कीम Multi-cap कटेगरी की स्कीम है। इसकी शुरुआत 22 जनवरी 2008 को हुई। पिछले 10 साल में इसने सालाना 19.6 फीसदी रिटर्न दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9PFh3Bu
via

'Another Attempt on Imran Khan's Life Possible': Pakistan Judge Quotes Intelligence Report

The judge, quoting intelligence reports submitted to the court, said that there was a possibility of another attack on Khan’s life

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UIw1pVW

Iraq: At Least 11 Killed in Gas Tank Explosion, House Collapses

Four people had still not been freed from under the rubble of the collapsed three-storey house, in the second largest city of Iraq's autonomous Kurdistan region

from Top World News- News18.com https://ift.tt/kCjlngU

Thursday, November 17, 2022

Top US General Says Low Probability Ukraine Can Push Russia Out Entirely

"The probability of a Ukrainian military victory, kicking the Russians out of all of Ukraine to include... Crimea, the probability of that happening anytime soon, is not high militarily," said Pentagon Joint Chiefs Chair General Mark Milley

from Top World News- News18.com https://ift.tt/AGRsjqU

Paytm Shares: लॉक-इन के बाद भारी दबाव में पेटीएम के शेयर, लेकिन एनालिस्ट्स को अभी भी स्टॉक से उम्मीदें

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में गुरुवार 17 नवंबर को बिकवाली का नया दौर शुरू होते हुए देखा गया। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्म और कंपनी के बड़े निवेशकों में से एक सॉफ्टबैंक (Softbank) की तरफ से बिकवाली के बाद गुरुवार को पेटीएम के शेयर लुढ़कर अपने मई 2022 के स्तर पर पहुंच गए। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, पेटीएम के शेयरों में गुरुवार को कारोबार के दौरान कई ब्लॉक डील (Paytm Block Deal) देखी गई और शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 2.95 करोड़ शेयर या 4.5% हिस्सेदारी ने मालिक बदले। पेटीएम के शेयरों में यह बिकवाली उसके प्री-IPO निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद हुआ है। ब्लॉक डील में इन निवेशकों ने खरीदे Paytm के शेयर सूत्रों के मुताबिक इस ब्लॉकडील के चलते सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेची है। ब्लॉक डील के तहत शेयर बाजार भाव से करीब 7-8% के कम भाव पर रखा गया था। ऐसे में इसे खरीदने के लिए काफी मांग दिखी। CNBC-TV18 के मुताबिक, खरीदारी करने वालों में नार्जस बैंक (Norges Bank), सेगांटी (Segantii), मिलेनियम (Millenium), एलएमआर (LMR) और घिसैलो (Ghisallo) शामिल थे। पेटीएम के शेयरों में अगस्त से 35% की गिरावट पेटीएम के शेयरों में पिछले काफी समय से फिसलन देखी रही है। अगस्त के मध्य से अब तक इसके शेयरों में करीब 35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि अधिकतर एनालिस्ट्स और फंड मैनेजर अभी भी इसके शेयरों को लेकर आशावादी बने हुए हैं और उनका कहना है लोगों को सॉफ्टबैंक की तरफ से शेयर बेचने की खबर पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए। यह भी पढ़ें- Q2 के नतीजों ने नहीं तोड़ी उम्मीदें, बैंक शेयरों में नजर आ रहे कमाई के मौके: ताहेर बादशाह कुछ एनालिस्ट को पेटीएम में 100% तक के उछाल की उम्मीद कई एनालिस्ट्स तो Paytm के शेयरों को लेकर काफी आशावादी हैं और उन्हें इसमें 100 फीसदी तक के उछाल का मौका दिख रहा है। सिटी रिसर्च (Citi Research) ने Paytm के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,055 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने इस बात पर जोर दिया कि पेटीएम सितंबर 2023 तक एडजस्टेड EBITDA के स्तर पर घाटे से बाहर आने के अपने घोषित लक्ष्य को पूरा करने की राह पर बढ़ता हुआ दिख रहा है। JP Morgan ने बढ़ाया टारगेट प्राइस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भी स्टॉक को "ओवर वेट" रेटिंग दी है। ब्रोकरेज को कंपनी के कारोबार के घाटे से बाहर निकलने के अच्छे संकेत दिख रहे हैं। जेपी मॉर्गन ने पेटीएम के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,000 रुपये था। यह Paytm के शेयरों के मौजूदा बाजार भाव से करीब 100% अधिक है। गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भी इसी टारगेट प्राइस के साथ पेटीएम को 'बाय' रेटिंग दी है। सभी एनालिस्ट्स की एक राय नहीं हालांकि सभी एनालिस्ट की ऐसी राय नहीं है। मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) के इक्विटी एनालिस्ट सुमीट करीवाला ने Paytm के शेयर को 'इक्विल वेट' रेटिंग दी है और इसके लिए 785 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस के सेगमेंट में मजबूत रेवेन्यू दर्ज किया है और उसका ऑपरेटिंग (EBITDA) मार्जिन भी बेहतर होकर पॉजिटिव हुआ है। Yes Securities की स्टॉक पर क्या है राय यस सिक्योरिटी (Yes Securities) ने Paytm को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, "हमारा मानना है कि स्टॉक पर नजर रखने के लिए सबसे अहम वह माहौल है, जिसमें कंपनी अपना कारोबार करती है। यह हमें रिटेल डिजिटल पेमेंट्स के परिदृश्य में यूपीआई की क्रांति और इसे लेकर रेगुलेटर के नजरिए में बदलाव को दिखाता है। खासतौर से MDR रेट या उस फीस को लेकर जो एक वॉलेट इंस्ट्रूमेंट चार्ज कर सकता है।" डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/V2HB6Zc
via

आपने Cadbury Bournvita का यह ऐड देखा है, आखिर इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की राय इतनी अलग-अलग क्यों है?

Cadbury Bournvita का नया ऐड आपने देखा है? बाल दिवस (Children's Day) के मौके पर आए इस ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं। कुछ लोगों को यह ऐड पसंद आया है, जबकि कई लोग इसे फ्लॉप बता रहे हैं। क्या खास है इस ऐड में? कैडबरी की पेरेंट कंपनी Mondelez India ने इस ऐड के जरिए बच्चों के माता-पिता को एक अहम मैसेज देने की कोशिश की है। इस मैसेज को ध्यान में रख इस कंपेन का नाम कंपनी ने 'Forced Pack' रखा है। इस ऐड के जरिए मातापिता को बच्चों के करियर सेलेक्शन को लेकर संवेदनशील बनने की सलाह दी गई है। इसका मैसेज यह है कि मातापिता को करियर के मामले में बच्चों पर अपनी पसंद नहीं थोपनी चाहिए। उन्हें बच्चों को वही करने देना चाहिए, जिसे वे करना चाहते हैं। कंपनी ने ऐड में क्या दिखाया है? कंपनी ने अपनी बात कहने के लिए बोर्नविटा को ऐसे पैक (Containers) में रखा है, जिनका इस्तेमाल आम तौर पर दूसरे प्रोडक्ट्स को रखने के लिए किया जाता है। जैसे Tissue holder, disinfectant, ketchup bottle। यह देखने में अजीब लगता है। दरअसल, कंपनी इसके जरिए यह बताना चाहती है कि मातापिता को अपने बच्चों को उस काम (profession) के लिए बाध्य नहीं करना चाहिए, जिसके लिए वे नहीं बने हैं। यह भी पढ़ें : Work from Home के खिलाफ Unacademy के सीईओ, सभी फाउंडर्स को दी इसे बंद करने की सलाह एक हफ्ते में यूट्यूब पर मिल चुके हैं 50 लाख व्यूज इस ऐड कंपेन को Ogilvy Mumbai ने तैयार किया है। इसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट किया गया है। यह वायरल हो गया है, क्योंकि 10 नवंबर को लॉन्च होने के बाद से यूट्यूब पर 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कंपनी का मकसद disinfectant की बोतल में बेवेरज को दिखाकर लोगों को चौंकाना था तो यह कंपेन कामयाब रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग राय इस ऐड कंपेन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दिख रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे प्रभावित करने वाला बताया है तो कई यूजर्स का मानना है कि कंपनी का तीर निशाना भटक गया है। एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग कम्युनिटी में कई लोगों की राय है कि इसे बनाने का मकसद एडवर्टाइजिंग अवॉर्ड जीतना है। बॉम्बे सेविंग कंपनी के फाउंडर सीईओ शांतनु देशपांडे ने इस ऐड के बारे में LinkedIn पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें Bournvita ब्रांड पसंद है, लेकिन यह ऐड पसंद नहीं आया। उनका मानना है कि इस कंपेन में मैसेज देने के लिए अपनाया गया तरीका ठीक नहीं है। ऐसा लगता है कि कंपनी कोई ऐसी बात बता रही है, जिसे अब तक लोग नहीं जानते थे। उनके पोस्ट पर 92 कमेंट्स आये हैं। इंडिपेंडेंट ब्रांड और मार्केटिंग एडवाइजर संजीव कोटनाला ने ट्विटर पर लिखा है कि यह ऐड बगैर मकसद से भटक जाता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि वह इस कंपेन के संदर्भ को लेकर कनफ्यूज्ड है। इस ऐड में जो बातें बताई गई हैं, वे सही हैं। लेकिन, ऐड कंपेन में टेक्स्ट को पढ़े बगैर आप यह नहीं जान सकते कि यह क्या बताने की कोशिश कर रहा है। कुछ यूजर्स ने इस ऐड कंपनी की तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा है कि कभी-कभी आपको ऐसा ऐड दिखता है जो ऐसा शानदार होता है। इसमें एक असाधारण मैसेज देने के लिए ब्रांड पावर का इस्तेमाल किया गया है। यह सही है कि बच्चों के हित में इस ऐड के जरिए मातापिता को टारगेट किया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FgqXiAb
via

China Says Xi Was Not Criticising Trudeau in Meeting at G20

Chinese foreign ministry spokesperson Mao Ning told a regular media briefing that Beijing supports having frank exchanges as long as they are held on an equal basis, and said China hopes Canada will take action to improve bilateral ties

from Top World News- News18.com https://ift.tt/L7ZmgAB

राजनीतिक दबाव के चलते Covaxin को मंजूरी देने में की गई जल्दबाजी? हेल्थ मिनिस्ट्री ने अब दिया इसे लेकर जवाब

केंद्र सरकार ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्टों को भ्रामक और गलत बताते हुए खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) 'कोवैक्सीन (Covaxin)' को मंजूरी देने में कुछ नियामकीय प्रक्रियाओं की अनदेखी की गई थी। स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि कोविड टीके को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी देते समय रेगुलेटर्स ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ पहले से तय मानदंडों का पालन किया था। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था Covaxin को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक को "राजनीतिक दबावों" के चलते "कुछ प्रक्रियाओं को छोड़ना" पड़ा था और क्लीनिकल ट्रायल्स को "तेज" करना पड़ा था। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि वैक्सीन की प्रभावशीलता जांचने के लिए 3 चरणों में हुए क्लीनिकल ट्रायल्स के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "ये मीडिया रिपोर्ट पूरी तरह से भ्रामक, तथ्यहीन और गलत जानकारी फैलाने वाले हैं।" 'आंतरिक डॉक्यूमेंट्स' के हवाले से रिपोर्ट में किया गया था दावा सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण बीते 15 नवंबर को मीडिया में आई एक रिपोर्ट के दो दिन बाद आया है। रिपोर्ट में Covaxin को मंजूरी देने से जुड़े 'आंतरिक डॉक्यूमेंट्स' मिलने का दावा किया गया था। यह भी पढ़ें- Bangalore Airport IPO: बेंगलुरु एयरपोर्ट का अगले साल तक आएगा IPO, 3.7 अरब डॉलर के वैल्यू पर हो सकती है लिस्ट ट्रायल प्रोटोकोल में बदलाव का आरोप रिपोर्ट के मुताबिक, क्लीनिकल ट्रायल में हिस्सा लेने वालों की संख्या में अंतर के बावजूद भारतीय रेगुलटर्स ने Covaxin का समर्थन किया। रिपोर्ट में कहा गया है, "इसके अलावा, मंजूरी मिलने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए उन ट्रायल प्रोटोकोल में संदिग्ध बदलाव किए गए थे, जो एक वैक्सीन या दवा के परीक्षण के लिए मान्य और स्थापित प्रक्रियाएं हैं।" भारत बायोटेक ने क्या कहा? Bharat Biotech ने कहा कि कंपनी को कोवैक्सीन (Covaxin) बनाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए किसी बाहरी दबाव का सामना नहीं करना पड़ा। कंपनी ने यह भी कहा कि इसके उलट उस पर भारत सहित दुनिया भर के लोगों के जीवन को बचाने और कोरोना महामारी के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी टीका बनाने का एक आंतरिक दबाव था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ATkiwRI
via

Apple Could Have Different USB C Ports For iPhone 15 And 15 Pro Next Year

Apple is being pushed to use USB C charging for iPhones and next year's models could be the first to support the technology.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/fvbNEGk

Wednesday, November 16, 2022

FII Buying Stocks: टाटा स्टील से लेकर ITC तक, विदेशी निवेशकों ने इन 10 शेयरों में किया ₹1 लाख करोड़ का निवेश

FII Buying Stocks: ग्लोबल लेवल पर मंदी आंशका के बीच विदेशी निवेशक ने इस साल की शुरुआत से अधिकतर समय भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध बिकवाल बने रहे। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ चुनिंदा शेयरों में काफी निवेश भी किया है। प्राइस डेटा बेस के एक आंकड़े के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सितंबर तिमाही के दौरान जिन 10 शेयरों में सबसे अधिक निवेश किया, उनमें टाटा स्टील से लेकर जोमैटो और आईटीसी तक शामिल हैं। FII ने सितंबर तिमाही के दौरान इन शेयरों में करीब 1 लाख करोड़ रुपये निवेश किया है। इन 10 शेयरों में FII ने की सबसे अधिक खरीदारी FII ने जिन 10 शेयरों में सितंबर तिमाही के दौरान सबसे अधिक निवेश किया है, उनमें क्रमश: टाटा स्टील (Tata Steel), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), जोमैटो (Zomato), ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), गेल (GAIL) और आईटीसी (ITC) शामिल हैं। टाटा स्टील में ₹24,898 करोड़ के खरीदे शेयर FII ने सितंबर तिमाही के दौरान टाटा स्टील में 24,898 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इसके 244.42 करोड़ शेयर खरीदे। सितंबर तिमारी के दौरान टाटा स्टील के शेयरों में करीब 14 फीसदी की तेजी देखी गई थी। यह भी पढ़ें- Stock News: शानदार तिमाही नतीजे ने भरा जोश, 11% की तेजी से शेयर चार साल के हाई पर, इस डीजल कंपनी ने तीन महीने में दोगुना किया पैसा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी बना FII का फेवरेट FII ने दूसरी सबसे अधिक खरीदारी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) में की है, जो एक सरकारी कंपनी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के FII ने 22,017 करोड़ रुपये के निवेश से करीब 87.89 करोड़ रुपये खरीदे हैं। बजाज फिनसर्व, मैक्स हेल्थकेयर और एयरटेल में इतना किया निवेश इसी तरह FII ने सितंबर तिमाही के दौरान बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 15,680 करोड़ रुपये और मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) में 9,656 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में सितंबर तिमाही के दौरान FII ने करीब 8,807 करोड़ रुपये का निवेश किया है। Zomato में विदेशी निवेशकों ने की ₹8,057 करोड़ की खरीदारी जोमैटो के शेयरों में सितंबर तिमाही के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था और FII ने इस दौरान इसमें करीब 8,057 करोड़ रुपये की खरीदारी की। ICICI बैंक में FII ने सितंबर तिमाही के दौरान 7,615 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ITC में ₹3,255 करोड़ रुपये के खरीदे शेयर हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में FII ने सितंबर तिमाही के दौरान 4,495 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहीं गेल लिमिटेड के शेयरों में उन्होंने करीब 4.018 करोड़ रुपये की खरीदारी है। ITC के शेयरों में FII ने सितंबर तिमाही में 3,255 करोड़ रुपये निवेश किए। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/H45S6DT
via

PM Modi Meets Singapore's Lee Hsien Loong, Says Country Important Pillar of India's 'Act East' Policy

The two leaders reiterated their commitment to further expand trade and investment in Fintech, renewable energy, skill development and other sectors

from Top World News- News18.com https://ift.tt/JbkU52n

'Won't Sacrifice Quality For Speed': Rishi Sunak Cites Different Approach to India-UK Trade Deal

Sunak said he remained committed to getting a deal with India, but added that he want to take the time to get trade deals right

from Top World News- News18.com https://ift.tt/9ylfwFI

बाजार का रिस्क रिवॉर्ड बेहतर, 2023 में भी बैंक करेंगे आउटपरफॉर्म - विकास खेमानी

बाजार की आगे की दशा-दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज से खास बातचीत में कार्नेलियन कैपिटल एडवाइजर्स के फाउंडर्स विकास खेमानी ने कहा कि बाजार में अभी भी रिस्क रिवॉर्ड बेहतर नजर आ रहा है। अगले 12 महीने या 5 साल के लिहाज से देखें तो बाजार में आगे अच्छा लग रहा है। मौजूदा स्तर में बाजार का फंडामेटल काफी अच्छा है। बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2023 में भी बैंक आउटपरफॉर्मर साबित होंगे। उनका कहना है कि बैंकिंग सेक्टर की क्रेडिट और मार्जिन में आगे सुधार बना रहेगा। अगले 3-4 तिमाहियों में बैंकिंग सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ सकते है। उन्होंने निवेशकों को बैंकिंग सेक्टर में निवेश बनाए रखने की सलाह दी है। अच्छे शेयरों में हमेशा मिलते है दमदार रिटर्न, डिफेंस, रेलवे, IT सेक्टर पर लगाएं दांव - रमेश दमानी वहीं उनका मानना है कि ऑटो सेक्टर में भी अच्छी तेजी संभव है। केमिकल सेक्टर की कंपनियों के नतीजों निराशाजनक रहे है । आनेवाली 1-2 तिमाहियों में केमिकल सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ सकते है। विकास खेमानी को मैन्युफैक्चरिंग और कैपिटल गुड्स सेक्टर्स भी बेहतर नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इन सेक्टर भी निवेश के नजरिए से दांव लगाना चाहिए। वहीं आईटी सेक्टर पर बात करते हुए विकास खेमानी कहना है कि आईटी सेक्टर में रिस्क रिवॉर्ड फेवरेबल है । आईटी सेक्टर में डिमांड काफी अच्छी बनी हुई है। इस सेक्टर में 15 फीसदी तक की तेजी जल्द ही दिख सकती है।विकास खेमानी का कहना है कि आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर उन्हे निवेश के लिहाज से बेहतर नजर आ रहे है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में आगे तेजी देखने को मिल सकती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/A2HXyFS
via

Apple Starts Planning For Made-In-US Chipsets By 2024

Apple is planning for life out of Asia and its production in the US could get a headstart in the next 2 years as per Tim Cook.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/vzPkpEG

Republicans Elect Kevin McCarthy as US House Speaker Nominee

Kevin McCarthy will take over the role of US House Speaker from Democrat Nancy Pelosi if Republicans seize control of the lower chamber of US Congress

from Top World News- News18.com https://ift.tt/4ax7zg6

Tuesday, November 15, 2022

Fusion Micro Finance की कमजोर लिस्टिंग से इनवेस्टर्स निराश, क्या शेयर बेच देने चाहिए?

Fusion Micro Finance के शेयरों की लिस्टिंग 15 नवंबर को दमदार नहीं रही। डिस्काउंट पर लिस्टिंग (Listing on discount) ने इनवेस्टर्स को निराश कर दिया। कारोबार के दौरान शेयरों में गिरावट देखने को मिली। घटता मार्जिन और बैड लोन की आशंका इनवेस्टर्स को परेशान कर रही है। एनालिस्ट्स का कहना है कि यह शेयर बहुत ज्यादा रिस्क और बहुत ज्यादा धैर्य रखने वाले इनवेस्टर्स के लिए है। इसकी वजह यह है कि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के सामने आगे कई तरह के चैलेंजेज दिख रहे हैं। चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट सतीश कुमार ने कहा कि हाई इनफ्लेशन के बीच माइक्रो फाइनेंस सेक्टर के लिए रिस्क बढ़ा है। इसके बावजूद कंपनी ने ज्यादा वैल्यूएशन पर अपने शेयर बेचे थे। यह भी पढ़ें : Anant Acharya ने कहा, Nifty 6 महीनों में 15200 पर आएगा, फिर पांच साल तक दिखाएगा तेज रफ्तार उन्होंने कहा, "ज्यादा क्रेडिट कॉस्ट की वजह से कंपनी का रिटर्न रेशियो कमजोर है। इसलिए क्रेडिट कॉस्ट के मोर्चे पर किसी तरह के अप्रत्याशित झटके का बड़ा असर रिटर्न रेशियो पर देखने को मिलेगा। जिन निवेशकों को एलॉटमेंट में शेयर मिले हैं, उन्हें प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए।" यह शेयर 15 नवंबर को 2.3 फीसदी डिस्काउंट पर खुला। इसका इश्यू प्राइस 368 रुपये था। कारोबार के अंत में यह 12 फीसदी गिरकर 325 रुपये पर बंद हुआ। फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस इंडिया की 10 सबसे बड़ी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों में शामिल है। यह महिला उद्यमियों को लोन देती है। इसका बिजनेस ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप-लेंडिंग मॉडल पर काम करता है। इसमें कुछ महिलाएं मिलकर एक ग्रुप बनाती हैं और एक-दूसरे के लोन की गारंटी देती हैं। कंपनी का फोकस रूरल एरिया पर है। इसकी मौजूदगी पूरे देश में है। बिजनेस का जो मॉडल कंपनी इस्तेमाल करती है, उसके चलते कई बार रिस्क बढ़ जाता है। खासकर हाई इनफ्लेशन के वक्त यह रिस्क बढ़ जाता है, क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर इनफ्लेशन का ज्यादा असर पड़ता है। मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट प्रशांत तापसे ने भी उन इनवेस्टर्स को प्रॉफिट बुक कर लेने की सलाह दी है, जिन्हें कंपनी ने आईपीओ में शेयर एलॉट किए हैं। निवेशक दूसरी एनबीएफसी में निवेश के मौकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बुक बिल्डिंग के दौरान इस इश्यू को संस्थागत और रिटेल दोनों तरह के निवेशकों का कमजोर रिस्पॉन्स मिला था। पोस्ट-आईपीओ बेसिस पर कंपनी ने 1.8 का प्राइस-बुक (P/B) मल्टीपल मांगा था। इसके मुकाबले CreditAccess जैसी इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी का P/B 3.3 है। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के हेड-इक्विटी रिसर्च नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि निवेशकों को यह शेयर अपने पास लंबी अवधि तक रखना चाहिए। स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा कि यह शेयर सिर्फ ज्यादा रिस्क लेने वाले और लंबी अवधि तक अपने पास रखने वाले निवेशकों के लिए है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mcHAWdC
via

Meta India Public Policy Head And WhatsApp India Chief Quit Company

Meta India has already lost its country head earlier this month and now more high profile exists have been reported.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/xWsIlnV

Google’s Health Connect Now Available In Beta Phase On Play Store

Google introduced Health Connect at the Google I/O 2022 keynote this year and now it is giving more details about the platform.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/8w35yoR

G20 Summit : बाली का यह लग्जरी रिजॉर्ट्स वर्ल्ड लीडर्स की कर रहा मेजबानी, जानिए इसकी खूबियां

G20 summit : वर्ल्ड लीडर्स की जी20 कॉन्फ्रेंस इंडोनेशिया के टूरिस्ट आइलैंड बाली में हो रही है। इसमें 19 देशों के लीडर्स विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जी20 समिट (G20 summit) में भाग लेने वाले वर्ल्ड लीडर्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शामिल हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने कॉन्फ्रेंस से इतर मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden), यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK Prime Minister Rishi Sunak), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) और कई अन्य ग्लोबल लीडर्स के साथ अनौपचारिक संवाद किया और कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। G20 Summit 2022: "एनर्जी सप्लाई पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए", UN को लगाई लताड़, पढ़ें- G-20 सम्मेलन में पीएम मोदी की बड़ी बातें 475 कमरे के रिजॉर्ट्स में हैं से खूबियां यह समिट बाली के नुसा दुआ में एक लग्जरी रिजॉर्ट्स अपूर्वा केम्पिंस्की (Apurva Kempinski) में हो रही है। समुद्र तट पर स्थित इस रिजॉर्ट्स में 475 कमरे, सुइट्स और विला हैं। यह एक टीले पर स्थित है। यह Ngurah Rai International Airport से 15 मिनट की ड्राइव की दूरी पर है। Apurva Kempinski में सात डाइनिंग आउटलेट्स, एक लग्जरी ओसीन फेसिंग स्पा और फिटनेस सेंटर हैं। साथ ही यहां पर आलीशान मीटिंग और इवेंट स्पेस हैं। G20 summit: क्या अब चीन-अमेरिका के बिगड़े रिश्ते सुधरेंगे? G20 शिखर सम्मेलन से पहले बाइडेन और जिनपिंग ने की मुलाकात होटल के ग्रांड स्टेयरकेस बाली के मदर टेंपिल से प्रेरित है। सुइट्स और कमरों का डिजाइन भी बाली के आर्किटेक्चर और उसके पारंपरिक खूबियों से प्रेरित हैं। Apurva Kempinski में एक 60 मीटर लंबी स्विमिंग पूल और अलग बच्चों का पूल है। जी-20 में ये देश हैं शामिल जी20 में 19 देश- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपियन यूनियन (ईयू) शामिल हैं। भारत 1 दिसंबर, 2022 से एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता संभालेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ORcjAby
via

Google Pixel Fold Design Revealed In Leaked Photos: Here’s How It Looks

Google's first Pixel fold is not launching before 2023 but this design render gives us a peek into what the company could bring to the market next year.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/CinZ4ae

PM Modi Meets Indian Diaspora in Indonesia, Says There Is A Huge Difference Between Pre-2014 & Post-2014 India

Addressing the event amid a huge round of applause, PM Modi said India is a ray of hope for the world in the 21st century

from Top World News- News18.com https://ift.tt/BRLiXey

Monday, November 14, 2022

Airtel के नया रिचार्ज प्लान, सिर्फ 65 रुपये में मिलेगा 4GB डेटा, जानें इस धांसू प्लान की डिटेल्स

Airtel Rupees 65 Recharge Plan: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए प्लान लेकर आता रहता है। एयरटेल अब ऐसे ग्राहकों को लिए प्लान लाया है जिसमें उनकी डेटा से जुड़ी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। ये उन ग्राहकों के लिए है जिन्हें रोजाना डेटा के साथ एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत होती है। ये सस्ता डेटा लेने के लिए अच्छा ऑप्शन है। आइए जानते हैं एयरटेल के 65 रुपये के प्लान के बारे में.. Airtel 65 4G Data के बेनिफिट्स Bharti Airtel के 65 रुपये वाले डेटा प्लान में 4GB डेटा मिलता है। अगर आप Airtel 65 प्लान को Airtel Thanks App से रिचार्ज करते हैं, तो आप 2GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा। अगर आप कहीं और से रिचार्ज करते हैं तो 4G डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में कोई दूसरे फायदे नहीं मिलेंगे। Airtel के 65 रुपये के प्लान में वॉइस कॉलिंग या SMS की सर्विस नहीं मिलती। इसमें सिर्फ डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी जितनी होती है। जैसे अगर आपने 199 रुपये का रिचार्ज कराया है। साथ ही 64 रुपेय का टॉप अप प्लान लिया है तो आपको 30 दिन तक 4जी डेटा मिलेगा। अगर एक्टिव प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी है तो 20 दिन तक ये टॉप अप प्लान एक्टिव रहेगा। कितना फायदेमंद है टॉपअप प्लन बता दें कि Airtel की तरफ से कई तरह के टॉपअप डेटा प्लान लॉन्च किये गये हैं। इसमें से एक 58 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर प्लान है, इसमें 3GB डेटा मिलता है। वही, 19 रुपये वाले Airtel प्लान में 1GB डेटा मिलता है। एयरटेल का 199 रुपये का प्लान अब Airtel ने अपने 199 रुपये के प्लान को फिर से लंबी वैलिडिटी के साथ पेश किया है। एयरटेल अब अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ कुल 3GB डेटा, 30 दिनों की वैलिडिटी और 300 SMS ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही एयरटेल एयरटेल थैंक्स ऐप और फ्री हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक के एक्स्ट्रा फायदे भी दे रहा है। इसमें 3जीबी डेटा और 300 एसएमएस के बाद एयरटेल प्रति MB 50 पैसा और लोकर एसएमएस के लिए 1 रुपये और 1.5 रुपया एसटीडी SMS के लिए चार्ज करेगा। साथ ही ग्राहक 30 दिनों तक 300 SMS के बावजूद रोजाना केवल 100 एसएमएस ही फ्री भेज पाएंगे। जब तक निफ्टी 18300 के ऊपर रहेगा टिका, तेजी का मीटर रहेगा ऑन,जल्द ही 18600-18650 का स्तर मुमकिन: एक्सर्ट्स

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/O3j7CYX
via

Imran Khan Again Targets Pak Army, Accuses it of Weakening Independent Institutions

Imran Khan alleged that Prime Minister Shehbaz Sharif, Interior Minister Rana Sanaullah and Major General Faisal Naseer were part of a sinister plot to assassinate him

from Top World News- News18.com https://ift.tt/fQwrsnB

Nykaa के बोनस शेयर जारी करने से सबसे अधिक रिटेल निवेशकों को नुकसान, यहां समझें पूरा गणित

नायका के बोनस शेयर (Nykaa Bonus Shares) जारी करने का फैसला उन शेयरधारकों पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ ला सकता है, जो अपनी होल्डिंग को इस वक्त बेचने का सोच रहे हैं। यह टैक्स का बोझ सबसे अधिक IPO के दौरान कंपनी पर निवेश करने वाले निवेशकों पर बढ़ा है। मनीकंट्रोल के एक कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर IPO निवेशक आज सोमवार 14 नवंबर को 210 रुपये के भाव पर नायका के 5 बोनस शेयर बेचते हैं तो उन्हें 915 रुपये का लॉन्ग टर्म नुकसान होगा। इसके अलावा उन्हें शेयर को बेचने से मिलने 1,050 रुपये पर 157.50 रुपये का टैक्स भी चुकाना होगा। अभी Nykaa का शेयर बेचने पर क्या होगा? इस अधिक स्पष्ट तरीके से समझने के लिए, मान लीजिए कि आपने IPO के दौरान Nykaa का एक शेयर 1,125 रुपये के भाव पर खरीदा है। बोनस शेयर के बाद आपको कंपनी के 5 अतिरिक्त शेयर मिल गए हैं और इसके लिए आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ा है। लेकिन अब अगर आप इन सभी 6 शेयर को आज के मौजूदा बाजार भाव 210 रुपये प्रति शेयर पर बेचते हैं, तो आपको उस शेयर पर 915 रुपये का लॉस होगा, जो आपने IPO के दौरान खरीदा था। इसे लॉन्ग-टर्म कैपिटल लॉस माना जाएगा। Bonus Shares के लिए अलग टैक्स कैलकुलेशन होगा वहीं आपके 5 बोनस शेयर पर आपका कुल मुनाफा 1,050 रुपये (210 रुपये x 5) माना जाएगा और यह शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन में आएगा। टैक्स नियमों के मुकाबिक, लॉन्ग-टर्म कैपिटल लॉस को आप शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन के बदले में नहीं दिखा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप इस मुनाफे पर 15 फीसदी का शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन टैक्स (STCG Tax) देना होगा, जो करीब 157.50 रुपये आएगा। पूरे ट्रांजैक्शन पर शुद्ध रूप से इतना घाटा होगा इस तरह आपको इस ट्रांजैक्शन से शुद्ध रुप से 892.50 रुपये मिलेंगे और पूरे ट्रांजैक्शन पर आपको 22.50 रुपये का शुद्ध रूप से घाटा होगा। यह भी पढ़ें- Cochin Shipyard Share Price: डिविडेंड के ऐलान ने बढ़ाई खरीदारी, रिकॉर्ड हाई पर शेयर, चेक करें रिकॉर्ड डेट Bonus Shares नहीं मिलने पर इतने का होता लाभ अब मानिए आपको Nykaa की तरफ से कोई बोनस शेयर नहीं मिला है और आप बस IPO के समय खरीदे उसी एक शेयर को बेच रहे हैं। बिना बोनस इश्यू के Nykaa के शेयर आज 1,260 रुपये (210 रुपये x 6) पर कारोबार कर रहे होते हैं। इस तरह शेयर बेचने पर आपको 135 रुपये (1,260 रुपये -Rs 1,125 रुपये) का मुनाफा होता। Nykaa के शेयरों में बोनस शेयर की खबर के बाद से पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है। अगर आपने Nykaa के IPO के दौरान खरीदे 1 शेयर और 5 बोनस शेयर को 10 नवंबर को उस समय के 175 रुपये के भाव पर बेचा होता, तो आपको शुद्ध रूप से 206 रुपये का घाटा होता। एक्सपर्ट भी Nykaa के बोनस इश्यू पर उठा रहे सवाल Nykaa बोर्ड के बोनस शेयर जारी करने के फैसले ने उन रिटेल निवेशकों को सबसे अधिक खराब स्थिति में ला दिया है, जिन्होंने IPO के दौरान या उसके बाद कंपनी में निवेश किया था। फंड मैनेजर्स और एनालिस्ट्स कंपनी के बोनस शेयर जारी के समय और इरादे को लेकर सवाल कर रहे हैं। पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और इनवेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म iThought के फाउंडर श्याम शेखर ने कहा, "Nykaa साफ तौर से सही मैसेज देने में फेल रही है। जब कंपनी का फाउंडर खुद इनवेस्टमेंट बैंकिंग इंडस्ट्री से हो और वह ऐसे कदम उठाए गो तो यह देश के कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए एक चेतावनी की घंटी है। साफ तौर पर इंडीपेंडेंट डायरेक्टर भी अपनी ड्यूटी निभाने में नाकाम रहे हैं। शेयरहोल्डर्स के साथ गलत हो रहा है।" Nykaa ने अपने निवेशकों को 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया है और 10 नवंबर से उसके स्टॉक एक्स-बोनस के तौर पर कारोबार कर रहे हैं। डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xLnzRUu
via

Microsoft Users, Avoid Installing This Windows 11 Update

Windows 11 users can wait for the new version as the current one has some bug which can affect app performance.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/tRHe1hM

A Handshake & Smile: As Biden, Xi Vow to 'Avoid Conflict' at G20; Will Ice Thaw for US-China Ties?

As Joe Biden and Xi Jinping smiled and shook hands for the cameras, all eyes remained on their vows 'to avoid conflict'. News18 explains whether this is a positive step for ties between the nations

from Top World News- News18.com https://ift.tt/H9VkZ8F

'Responsibility to Show US, China Can Manage Differences', Biden, Xi Jinping Shake Hands During Key Meet in Indonesia

Relations between the U.S. and China have grown more strained under successive American administrations

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ah4NI7H

Sunday, November 13, 2022

As PM Heads to Bali Tomorrow, India's G-20 Task to Unite a Divided World Draws Closer | Explained

India's foreign policy has evolved to take on global leadership roles. This is why India's G20 presidency, drawing closer, will provide a set of 'opportunities' in the face of challenges

from Top World News- News18.com https://ift.tt/QLnemHE

Netanyahu Formally Tasked with Forming New Israeli Government

In a televised ceremony, Herzog noted Netanyahu's corruption trial – in which the candidate denies wrongdoing

from Top World News- News18.com https://ift.tt/4CXbdxa

Gold Seizure: कस्टम ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक दिन में जब्त किया 32 करोड़ रुपए का 61 किलो सोना, दो महिलाओं समेत सात लोग भी गिरफ्तार

Gold Seizure: मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर कस्टम विभाग (Customs Department) के अधिकारियों ने अलग-अलग ऑपरेशन में 32 करोड़ रुपए का 61 किलोग्राम सोना जब्त (Gold Seize) किया है। ये विभाग की तरफ से एक दिन में एयर पोर्ट पर जब्त किया गया सबसे ज्यादा सोना है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। कस्टम अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोना जब्त किए जाने के साथ कम से कम सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि मुंबई हवाई अड्डे पर कस्टम की तरफ से एक दिन में जब्त सोना की यह सबसे ज्यादा मात्रा है। अधिकारी ने कहा कि पहले ऑपरेशन में, तंजानिया से लौट रहे चार भारतीयों के पास एक किलो सोना जब्त किया गया, जिसे विशेष रूप से डिजाइन किए गए बेल्ट में छुपाया गया था। उन्होंने बताया कि उनके पास से 53Kg संयुक्त अरब अमीरात में बनीं सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 28.17 करोड़ रुपए है। इसी तरह, कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए तीन यात्रियों के पास से 3.88 करोड़ रुपए कीमत का 8 Kg सोना जब्त किया। उन्होंने बताया कि तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। Maharashtra | On 11th November, Mumbai Airport Customs seized 61 kg gold valued at Rs 32 crores and arrested seven passengers in two separate cases pic.twitter.com/uTCmbnhvgV — ANI (@ANI) November 13, 2022 Stock Markets : टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, यह बैंक रहा सबसे आगे वहीं इस घटना से एक हफ्ते पहले हुई एक जब्ती में, मुंबई कस्टम ने मुंबई एयर पोर्ट पर 4 करोड़ रुपए कीमत के अमेरिकी डॉलर जब्त किए थे। इस मामले में एक परिवार के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था, जिन्हें 2 नवंबर को दुबई जाने के लिए उड़ान भरते समय रोक लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि कैश को साड़ियों, जूतों और एक बैग में छिपा कर रखा गया था। इसके अलावा 12 नवंबर को, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने मुंबई एयर पोर्ट पर अपने पांच लोगों की टीम के लगेज में 18 लाख रुपए की कीमती घड़ियां मिलने के बाद 6.88 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी भरी थी। शाहरुख एक प्राइवेट जेट में दुबई से मुंबई पहुंचे थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jh2YodJ
via