G20 summit : वर्ल्ड लीडर्स की जी20 कॉन्फ्रेंस इंडोनेशिया के टूरिस्ट आइलैंड बाली में हो रही है। इसमें 19 देशों के लीडर्स विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जी20 समिट (G20 summit) में भाग लेने वाले वर्ल्ड लीडर्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शामिल हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने कॉन्फ्रेंस से इतर मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden), यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK Prime Minister Rishi Sunak), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) और कई अन्य ग्लोबल लीडर्स के साथ अनौपचारिक संवाद किया और कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। G20 Summit 2022: "एनर्जी सप्लाई पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए", UN को लगाई लताड़, पढ़ें- G-20 सम्मेलन में पीएम मोदी की बड़ी बातें 475 कमरे के रिजॉर्ट्स में हैं से खूबियां यह समिट बाली के नुसा दुआ में एक लग्जरी रिजॉर्ट्स अपूर्वा केम्पिंस्की (Apurva Kempinski) में हो रही है। समुद्र तट पर स्थित इस रिजॉर्ट्स में 475 कमरे, सुइट्स और विला हैं। यह एक टीले पर स्थित है। यह Ngurah Rai International Airport से 15 मिनट की ड्राइव की दूरी पर है। Apurva Kempinski में सात डाइनिंग आउटलेट्स, एक लग्जरी ओसीन फेसिंग स्पा और फिटनेस सेंटर हैं। साथ ही यहां पर आलीशान मीटिंग और इवेंट स्पेस हैं। G20 summit: क्या अब चीन-अमेरिका के बिगड़े रिश्ते सुधरेंगे? G20 शिखर सम्मेलन से पहले बाइडेन और जिनपिंग ने की मुलाकात होटल के ग्रांड स्टेयरकेस बाली के मदर टेंपिल से प्रेरित है। सुइट्स और कमरों का डिजाइन भी बाली के आर्किटेक्चर और उसके पारंपरिक खूबियों से प्रेरित हैं। Apurva Kempinski में एक 60 मीटर लंबी स्विमिंग पूल और अलग बच्चों का पूल है। जी-20 में ये देश हैं शामिल जी20 में 19 देश- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपियन यूनियन (ईयू) शामिल हैं। भारत 1 दिसंबर, 2022 से एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता संभालेगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ORcjAby
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment