Monday, November 14, 2022

Airtel के नया रिचार्ज प्लान, सिर्फ 65 रुपये में मिलेगा 4GB डेटा, जानें इस धांसू प्लान की डिटेल्स

Airtel Rupees 65 Recharge Plan: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने ग्राहकों को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए प्लान लेकर आता रहता है। एयरटेल अब ऐसे ग्राहकों को लिए प्लान लाया है जिसमें उनकी डेटा से जुड़ी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। ये उन ग्राहकों के लिए है जिन्हें रोजाना डेटा के साथ एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत होती है। ये सस्ता डेटा लेने के लिए अच्छा ऑप्शन है। आइए जानते हैं एयरटेल के 65 रुपये के प्लान के बारे में.. Airtel 65 4G Data के बेनिफिट्स Bharti Airtel के 65 रुपये वाले डेटा प्लान में 4GB डेटा मिलता है। अगर आप Airtel 65 प्लान को Airtel Thanks App से रिचार्ज करते हैं, तो आप 2GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा। अगर आप कहीं और से रिचार्ज करते हैं तो 4G डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में कोई दूसरे फायदे नहीं मिलेंगे। Airtel के 65 रुपये के प्लान में वॉइस कॉलिंग या SMS की सर्विस नहीं मिलती। इसमें सिर्फ डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी जितनी होती है। जैसे अगर आपने 199 रुपये का रिचार्ज कराया है। साथ ही 64 रुपेय का टॉप अप प्लान लिया है तो आपको 30 दिन तक 4जी डेटा मिलेगा। अगर एक्टिव प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी है तो 20 दिन तक ये टॉप अप प्लान एक्टिव रहेगा। कितना फायदेमंद है टॉपअप प्लन बता दें कि Airtel की तरफ से कई तरह के टॉपअप डेटा प्लान लॉन्च किये गये हैं। इसमें से एक 58 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर प्लान है, इसमें 3GB डेटा मिलता है। वही, 19 रुपये वाले Airtel प्लान में 1GB डेटा मिलता है। एयरटेल का 199 रुपये का प्लान अब Airtel ने अपने 199 रुपये के प्लान को फिर से लंबी वैलिडिटी के साथ पेश किया है। एयरटेल अब अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ कुल 3GB डेटा, 30 दिनों की वैलिडिटी और 300 SMS ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही एयरटेल एयरटेल थैंक्स ऐप और फ्री हैलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक के एक्स्ट्रा फायदे भी दे रहा है। इसमें 3जीबी डेटा और 300 एसएमएस के बाद एयरटेल प्रति MB 50 पैसा और लोकर एसएमएस के लिए 1 रुपये और 1.5 रुपया एसटीडी SMS के लिए चार्ज करेगा। साथ ही ग्राहक 30 दिनों तक 300 SMS के बावजूद रोजाना केवल 100 एसएमएस ही फ्री भेज पाएंगे। जब तक निफ्टी 18300 के ऊपर रहेगा टिका, तेजी का मीटर रहेगा ऑन,जल्द ही 18600-18650 का स्तर मुमकिन: एक्सर्ट्स

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/O3j7CYX
via

No comments:

Post a Comment