Friday, November 25, 2022

Hariom Pipe Share: 12% की उछाल के साथ ऑल-टाइम हाई पर पहुंचे इस कंपनी के शेयर, IPO निवेशकों के डबल हुए पैसे

Hariom Pipe Industries Shares: हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार 25 नंवबर को एनएसई पर 12% से अधिक की उछाल के साथ 319.90 रुपये के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल उसकी तरफ से 15-टन की इलेक्ट्रिक मेल्टिंग फरनेस (Melting Furnace) को लगाए जाने का काम पूरा हो गया है और कंपनी ने इससे कमर्शियल उत्पादन भी आज से शुरू कर दिया है। मेल्टिंग फरनेस, एक तरह की भट्टी होती है, जहां धातुओं को पिघलाने का काम किया जाता है। हरिओम पाइप ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, “कंपनी ने 15-टन के इलेक्ट्रिक मेल्टिंग फरनेस को बनाने का काम पूरा कर लिया है और शुक्रवार 25 नवंबर से इसमें कमर्शियल उत्पादन भी शुरू हो गया है। इससे कंपनी की MS बिलेट्स की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होगी और यह मौजूदा 95,832 मेट्रिक टन प्रति साल से बढ़कर 1,04,232 मेट्रिक टन प्रति साल पर पहुंच जाएगी।" इस खबर के बाद आज हरिओम पाइप के शेयरों में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली। कारोबार बंद होने के समय, कंपनी के शेयर एनएसई पर 11.35 फीसदी की उछाल के साथ 317.90 रुपये के उछाल पर बंद हुए। Hariom Pipe के शेयर इसी साल 13 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुए थे। कंपनी 153 रुपये के इश्यू प्राइस पर अपना IPO लाई थी। इस तरह कंपनी के शेयरों में अपने इश्यू प्राइस से 100 फीसदी से अधिक की उछाल आ चुकी है। यह भी पढ़ें- Zomato, Nykaa और Paytm समेत इन 6 कंपनियों ने डुबोए 2 लाख करोड़, निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह हरिओम पाइप के सितंबर तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे थे। कंपनी के शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में जहां सालाना आधार पर 29% बढ़कर 9.27 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर 10.8 फीसदी घटकर 127.2 करोड़ रुपये पर आ गया है। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 142.6 करोड़ रुपये था। इसके अलावा सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी सालाना आधार पर 12.9 फीसदी बढ़कर 16.22 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 0.17% बढ़कर 12.77% पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 12.6 फीसदी रहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Q9Sztd5
via

No comments:

Post a Comment