FII Buying Stocks: ग्लोबल लेवल पर मंदी आंशका के बीच विदेशी निवेशक ने इस साल की शुरुआत से अधिकतर समय भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध बिकवाल बने रहे। हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ चुनिंदा शेयरों में काफी निवेश भी किया है। प्राइस डेटा बेस के एक आंकड़े के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सितंबर तिमाही के दौरान जिन 10 शेयरों में सबसे अधिक निवेश किया, उनमें टाटा स्टील से लेकर जोमैटो और आईटीसी तक शामिल हैं। FII ने सितंबर तिमाही के दौरान इन शेयरों में करीब 1 लाख करोड़ रुपये निवेश किया है। इन 10 शेयरों में FII ने की सबसे अधिक खरीदारी FII ने जिन 10 शेयरों में सितंबर तिमाही के दौरान सबसे अधिक निवेश किया है, उनमें क्रमश: टाटा स्टील (Tata Steel), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), जोमैटो (Zomato), ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), गेल (GAIL) और आईटीसी (ITC) शामिल हैं। टाटा स्टील में ₹24,898 करोड़ के खरीदे शेयर FII ने सितंबर तिमाही के दौरान टाटा स्टील में 24,898 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इसके 244.42 करोड़ शेयर खरीदे। सितंबर तिमारी के दौरान टाटा स्टील के शेयरों में करीब 14 फीसदी की तेजी देखी गई थी। यह भी पढ़ें- Stock News: शानदार तिमाही नतीजे ने भरा जोश, 11% की तेजी से शेयर चार साल के हाई पर, इस डीजल कंपनी ने तीन महीने में दोगुना किया पैसा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी बना FII का फेवरेट FII ने दूसरी सबसे अधिक खरीदारी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) में की है, जो एक सरकारी कंपनी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के FII ने 22,017 करोड़ रुपये के निवेश से करीब 87.89 करोड़ रुपये खरीदे हैं। बजाज फिनसर्व, मैक्स हेल्थकेयर और एयरटेल में इतना किया निवेश इसी तरह FII ने सितंबर तिमाही के दौरान बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 15,680 करोड़ रुपये और मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) में 9,656 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में सितंबर तिमाही के दौरान FII ने करीब 8,807 करोड़ रुपये का निवेश किया है। Zomato में विदेशी निवेशकों ने की ₹8,057 करोड़ की खरीदारी जोमैटो के शेयरों में सितंबर तिमाही के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था और FII ने इस दौरान इसमें करीब 8,057 करोड़ रुपये की खरीदारी की। ICICI बैंक में FII ने सितंबर तिमाही के दौरान 7,615 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ITC में ₹3,255 करोड़ रुपये के खरीदे शेयर हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में FII ने सितंबर तिमाही के दौरान 4,495 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहीं गेल लिमिटेड के शेयरों में उन्होंने करीब 4.018 करोड़ रुपये की खरीदारी है। ITC के शेयरों में FII ने सितंबर तिमाही में 3,255 करोड़ रुपये निवेश किए। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/H45S6DT
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment