नई दिल्ली टेलीविजन (NDTV) के शेयर बुधवार 30 नवंबर को 5 फीसदी की उछाल के साथ अपने अपर सर्किट को छू गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब उसके प्रमोटरों ने प्रमोटर ग्रुप की एक कंपनी, RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। RRPR Holding Private Limited ने मंगलवार 29 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि प्रणव रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही सुदिप्त भट्टाचार्य (Sudipta Bhattacharya), संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) और सेंतिल चेंगलवारॉयण (Senthil Sinniah Chengalvarayan) को RRPRH के बोर्ड में तत्काल प्रभाव से डायरेक्ट नियुक्त किया गया है। सुदिप्त भट्टाचार्य, अडानी ग्रुप के नॉर्थ अमेरिका डिविजन के सीईओ है। साथ ही वह ग्रुप के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) भी हैं। वहीं संजय पुगलिया और सेंतिल चेंगलवारॉयण जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रणव और राधिका रॉय का इस्तीफा कंपनी की तरफ से अपने करीब 99.5 फीसदी शेयर VCPL को ट्रांसफर करने के एक दिन बाद आया है। बता दें कि VCPL का अडानी ग्रुप (Adani Group) की मीडिया फर्म- AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) ने अधिग्रहण किया है। यह भी पढ़ें- Bikaji Foods : 15 दिन में 33% चढ़ा बीकाजी फूड्स का शेयर, अब क्या करें निवेशक? प्रणव और राधिका रॉय की अगुआई वाली फर्म RRPRH ने करीब एक दशक पहले VCPL से 400 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लोन की शर्तों में यह भी शामिल था कि लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में VCPL, एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर सकती है। अडानी ग्रुप ने अगस्त में NDTV को लोन देने वाली कंपनी VCPL का अधिग्रहण कर लिया और उसके बाद लोन की शर्तों के तहत NDTV के 29.18% शेयरों को भुना लिया। NDTV की 29.18% हिस्सेदारी हासिल करने बाद अडानी ग्रुप ने नियमों के तहत एक ओपन ऑफर (NDTV Open Offer) लाया, जिसके तहत वह एनडीटीवी की वह 26% और हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश कर रही है। Adani Group का यह ओपन ऑफर दिसंबर को बंद होगा। 30 नवंबर की सुबहर तक, ओपन ऑफर सिर्फ 32% सब्सक्राइब हुआ था। रॉय दंपति के पास NDTV में अब भी 32.26% हिस्सेदारी हालांकि, रॉय दंपति के पास प्रमोटर के रूप में NDTV में अब भी 32.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और उन्होंने न्यूज चैनल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से इस्तीफा नहीं दिया है। प्रणय रॉय NDTV के चेयरपर्सन और राधिका रॉय एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cQlsK7e
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment