Gold Seizure: मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर कस्टम विभाग (Customs Department) के अधिकारियों ने अलग-अलग ऑपरेशन में 32 करोड़ रुपए का 61 किलोग्राम सोना जब्त (Gold Seize) किया है। ये विभाग की तरफ से एक दिन में एयर पोर्ट पर जब्त किया गया सबसे ज्यादा सोना है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। कस्टम अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोना जब्त किए जाने के साथ कम से कम सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि मुंबई हवाई अड्डे पर कस्टम की तरफ से एक दिन में जब्त सोना की यह सबसे ज्यादा मात्रा है। अधिकारी ने कहा कि पहले ऑपरेशन में, तंजानिया से लौट रहे चार भारतीयों के पास एक किलो सोना जब्त किया गया, जिसे विशेष रूप से डिजाइन किए गए बेल्ट में छुपाया गया था। उन्होंने बताया कि उनके पास से 53Kg संयुक्त अरब अमीरात में बनीं सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 28.17 करोड़ रुपए है। इसी तरह, कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए तीन यात्रियों के पास से 3.88 करोड़ रुपए कीमत का 8 Kg सोना जब्त किया। उन्होंने बताया कि तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। Maharashtra | On 11th November, Mumbai Airport Customs seized 61 kg gold valued at Rs 32 crores and arrested seven passengers in two separate cases pic.twitter.com/uTCmbnhvgV — ANI (@ANI) November 13, 2022 Stock Markets : टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, यह बैंक रहा सबसे आगे वहीं इस घटना से एक हफ्ते पहले हुई एक जब्ती में, मुंबई कस्टम ने मुंबई एयर पोर्ट पर 4 करोड़ रुपए कीमत के अमेरिकी डॉलर जब्त किए थे। इस मामले में एक परिवार के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया था, जिन्हें 2 नवंबर को दुबई जाने के लिए उड़ान भरते समय रोक लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि कैश को साड़ियों, जूतों और एक बैग में छिपा कर रखा गया था। इसके अलावा 12 नवंबर को, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने मुंबई एयर पोर्ट पर अपने पांच लोगों की टीम के लगेज में 18 लाख रुपए की कीमती घड़ियां मिलने के बाद 6.88 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी भरी थी। शाहरुख एक प्राइवेट जेट में दुबई से मुंबई पहुंचे थे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jh2YodJ
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment