Saturday, April 30, 2022

New Rule Says VPN Providers, Crypto Exchanges Must Keep Customer Data for Five Years

The order's overall goal is to ensure that CERT-in can respond to cyber incidents within six hours of discovery. However, the scope of data it is requesting businesses to save and deliver upon request appears extraordinary

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/K9zvVuC

चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi के 5,551 करोड़ रुपए ED ने किए जब्त, रॉयल्टी की आड़ में विदेशों में पैसा भेज रही थी कंपनी

चीन (China) की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi India के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। ED ने शनिवार को बताया कि कंपनी के 5,551 करोड़ रुपए से ज्यादा के फंड को जब्त कर लिया गया है। कंपनी के खिलाफ ये कार्रवाई भारतीय विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के बाद की गई है। Xiaomi Technology India Private Limited के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। कंपनी (जिसे Xiaomi India भी कहा जाता है) MI के ब्रांड नाम के तहत देश में मोबाइल फोन की एक ट्रेडर और डिस्ट्रीब्यूटर है। PTI के मुताबिक, एजेंसी ने एक बयान में कहा, "Xiaomi India चीन स्थित Xiaomi ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी के बैंक अकाउंट में पड़ी 5,551.27 करोड़ रुपए की रकम को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है।" कंपनी पर बीते कुछ सालों में करोड़ों रुपए के विदेशी मुद्रा के लेनदेन का आरोप था। फरवरी में कंपनी के खिलाफ संघीय एजेंसी ने जांच शुरू की थी, जिसके बाद विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के धाराओं के तहत पैसे की जब्ती की गई है। इसने कहा कि Xiaomi ने 2014 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया और अगले साल से ही विदेश पैसा भेजना शुरू कर दिया। ED ने कहा, "कंपनी ने रॉयल्टी की आड़ में 5,551.27 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा तीन विदेशी संस्थाओं को भेजी है, जिसमें एक Xiaomi ग्रुप की इकाई भी शामिल है।" तीन विदेशी कंपनियों का भेजा गया पैसा एजेंसी ने आरोप लगाया, रॉयल्टी के नाम पर इतनी बड़ी राशि चीन में उनकी "पेरेंट ग्रुप" संस्थाओं के निर्देश पर भेजी गई थी। ED ने कहा, "बाकी दो अमेरिका में स्थित कंपनियों को भेजी गई रकम भी Xiaomi ग्रुप की संस्थाओं को फायदा पहुंचाने के लिए ही थी।" इसने कहा कि Xiaomi India भारत में निर्माताओं से पूरी तरह से निर्मित मोबाइल सेट और दूसरे प्रोडक्ट खरीदता है, लेकिन उसने इन तीनों विदेशी कंपनियों (जिन्हें पैसा भेजा गया) से कोई सर्विस भी नहीं ली थी। जैकलीन फर्नांडिस की सात करोड़ रुपए की संपत्ति ED ने की जब्त, जबरन वसूली का है मामला इसने कहा, "ग्रुप की संस्थाओं के बीच बनाए गए विभिन्न असंबंधित दस्तावेजी पहलुओं की आड़ में, कंपनी ने विदेशों में रॉयल्टी की आड़ में इस राशि को भेजा है, जो FEMA की धारा 4 का उल्लंघन है।" इस महीने की शुरुआत में, ED ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एजेंसी के रीजनल ऑफिस में ग्रुप के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन से भी पूछताछ की थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HA5xq78
via

YES Bank Q4 Result: प्रोविजंस में 95% की गिरावट के चलते बैंक को हुआ 367 करोड़ रुपये का मुनाफा

प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मजबूत प्रदर्शन किया। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही में बैंक को 367 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 3,788 करोड़ रुपये घाटा हुआ था। बैंक के प्रोविजंस में कमी, मजबूत शुद्ध ब्याज आय और प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) और एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते बैंक ने चौथी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है। तिमाही आधार पर नजर डालें तो चौथी तिमाही में बैंक के मुनाफे में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि दिसंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 266 करोड़ रुपये रहा था। पूरे साल की बात करें तो सालाना आधार पर FY19 के बाद पहली बार यानी FY22 में बैंक को 1,066 रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि FY21 में बैंक को 3,462 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसके अलावा FY20 में भी बैंक को 22715 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि वित्त वर्ष 2022 के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय (net interest income (NII) पिछले वित्त वर्ष की आय के मुकाबले 12.5 प्रतिशत घटकर 6498 करोड़ रुपये रही। इस हफ्ते इन दो शेयरों के 50 सबसे मूल्यवान कंपनी के क्लब में शामिल होने से गौतम अडानी की संपत्ति में हुआ जोरदार इजाफा सालाना आधार पर बैंक का NII (अर्जित ब्याज और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर) Q4FY22 में 84.4 प्रतिशत बढ़कर 1,819 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर यह 3.1 प्रतिशत बढ़ी। शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.5 प्रतिशत हो गई। ये सालाना आधार पर 90 बीपीएस और तिमाही आधार पर 10 बीपीएस रही। सालाना आधार पर मार्च 2022 तक 1.81 लाख करोड़ रुपये की लोन बुक में 8.5 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बैंक ने कहा कि सालाना आधार पर मार्च 2021 की जमा राशि में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई और तिमाही आधार पर इसमें 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ। मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए प्रोविजंस और कंटीजेंसीज 271 करोड़ रुपये रही। इसमें पिछले साल की तुलना में 94.7 प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में 27.7 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है। मार्च 2022 के अंत में एसेट क्वालिटी में अच्छा सुधार देखा गया है। इसमें कुल नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 13.9 प्रतिशत पर आ गया। पिछली तिमाही में ये 14.7 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए पिछली तिमाही के 5.3 प्रतिशत से घटकर 4.5 प्रतिशत हो गया। इसके स्लिपेज में भी उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली। Rocket Share: एक साल में 1000% का रिटर्न, IIFL Securities को दिखती है और अपसाइड सालाना आधार पर मार्च 2022 में स्लिपेज 5,795 करोड़ रुपये रही जबकि मार्च 2021 के अंत में ये 12,035 करोड़ रुपये रही थी। वहीं तिमाही आधार पर यस बैंक की चौथी तिमाही में स्लिपेज 802 करोड़ रुपये रही थी जबकि दिसंबर 2021 तिमाही में 978 करोड़ रुपये रही थी। स्लिपेज की ये राशि वित्त वर्ष 22 में अब तक की सबसे कम राशि है। बैंक ने अन्य आय (गैर-ब्याज आय) में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की। सालाना आधार पर Q4FY22 में अन्य आय 27.9 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 20.2 प्रतिशत बढ़कर 882 करोड़ रुपये हो गई। यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा, "यस बैंक में हो रहे बदलाव के चलते पिछले 2 वर्षों में बैलेंस शीट में निरंतर बढ़त, एसेट क्वालिटी के रुझान में सुधार, लिक्विडिटी और कैपिटल में इजाफा नजर आया है।" कुमार ने आगे कहा कि फ्रैंचाइजी की कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार जारी है,स्ट्रेस्ड एसेट्स में कमी आई है। इसकी वजह से बैंक को मुनाफा हुआ है।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZJ6XzsB
via

LIC IPO में इनवेस्टमेंट से जुड़े अपने हर सवाल का यहां जानिए जवाब

LIC का आईपीओ अगले हफ्ते ओपन हो रहा है। इस आईपीओ को लेकर इनवेस्टर्स में उत्साह है। यह इंडिया का सबसे बड़ा आईपीओ है। इस आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स को डिस्काउंट मिलने जा रहा है। पॉलिसीहोल्डर्स के लिए इस आईपीओ का कुछ हिस्सा रिजर्व रखा गया है। v। ऐसे इनवेस्टर्स को हम कुछ जरूरी बातें सवाल-जवाब के रूप में बता रहे हैं। क्या इस इश्यू में मेरे इनवेस्टमेंट के लिए कोई लिमिट तय है? अगर आप तीन रिजर्व कैटेगरी-पॉलिसीहोल्डर्स, एंप्लॉयीज और रिटेल में से किसी के तहत इस इश्यू में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आप अपने डीमैट अकाउंट से मैक्सिमम 2 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। अगर आप इन तीनों कैटेगरी के तहत इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आपकी कुल इनवेस्टमेंट लिमिट 6 लाख रुपये हो जाएगी। मुझे कितना डिस्काउंट मिलेगा? अगर पॉलिसीहोल्डर्स कोटा के तहत आपकी बोली एक्सेप्ट हो जाती है तो आपको ऑफर प्राइस पर 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा। एंप्लॉयीज और रिटेल इनवेस्टर्स कोटा के तहत प्रति शेयर 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह भी पढ़ें : छोटे दुकानदार भी ऑनलाइन बेच सकते हैं प्रोडक्ट्स, सरकार ने लॉन्च किया नेटवर्क   क्या मैं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में बोली लगा सकता हूं? हां, आप नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में बोली लगा सकते हैं। लेकिन, तब आपको 2 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। दूसरी बात यह कि फिर आप रिटेल इनवेस्टर्स कोटा के तहत शेयरों के लिए बोली नहीं लगा सकेंगे। अगर आप दोनों कैटेगरी में बोली लगाते हैं तो आपका अप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाएगा। आपको यह ध्यान रखना होगा कि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी के लिए किसी तरह का डिस्काउंट नहीं रखा गया है। दरअसल, यह कैटेगरी हाई-नेटवर्थ इनवेस्टर्स यानी बहुत ज्यादा अमाउंट की बोली लगाने वाले इनवेस्टर्स के लिए है। आईपीओ का 15 फीसदी हिस्सा NII के लिए रिजर्व रखा गया है। मुझे इस आईपीओ में कम से कम कितने पैसे इनवेस्ट करने होंगे? आपको कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी। एक लॉट में 15 शेयर हैं। इस तरह प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर एक लॉट की कीमत 14,225 रुपये होगी। मैंने हाल में एलआईसी की पॉलिसी खरीद है, क्या मैं पॉलिसीहोल्डर कोटे के तहत अप्लाई कर सकता हूं? एलआईसी ने कहा है कि 13 फरवरी या इससे पहले एलआईसी की पॉलिसी खरीदने वाले सभी लोग इस आईपीओ में पॉलिसीहोल्डर कोटे के तहत अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें प्राइस में डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ywEWfog
via

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के दिन ज्वैलरी खरीदने पर रखें इन बातों का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान

Akshaya Tritiya 2022: भारतीयों को सोने से बहुत प्यार है, यही कारण है कि वह त्योहार और शुभ दिनों पर सोना खरीदते हैं। एक ऐसा ही त्योहार अक्षय तृतीया तीन दिन बाद मंगलवार, 3 मई 2022 को आने वाला है। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) उन त्योहारों में से एक है जहां सोना खरीदना धन और सौभाग्य लाने वाला माना जाता है। ज्यादातर लोग ज्वैलरी खरीदने के लिए ज्वैलरी स्टोर जाते हैं। ज्वैलरी खरीदने के लिए ग्राहकों को खास ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि वह किसी भी धोखे या नुकसान से बच जाएं। जानें उन तरीकों के बारे में.. हॉलमार्क गोल्ड ज्वैलरी ही खरीदें सोना खरीदते समय सबसे पहली जो चीज याद रखनी है कि सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदनी है। जिस ज्वैलरी पर हॉलमार्क नहीं होता, उसकी प्योरिटी शुद्द नहीं होती। सोना 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट की शुद्धता के साथ आता है। ऐसे में अगर आप हॉलमार्क वाली ज्वैलरी खरीदते हैं तो इस बात की गारंटी होगी कि आपका सोना प्योर है और इसमें कोई मिलावट नहीं है। मेकिंग चार्ज पर करें बारगेन आप जब गोल्ड ज्वैलरी खरीदें तो मेकिंग चार्ज को लेकर मोल-भाव जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर ज्वैलर मोल-भाव के बाद रेट कम कर देते हैं। ज्वैलरी में मेकिंग चार्ज की लागत करीब 30 फीसदी होती है। ऐसे में कोशिश करें की मेकिंग चार्ज पर बारगेन करें और कीमत को कम कराएं। सोने का वजन जरूर करें चेक जब भी आप सोना खरीद रहे हैं तो ज्वैलरी पीस का वजन जरूर चेक करें। ये याद रखें कि आप रसोई या राशन का सामान नहीं ले रहे। सोना एक कीमती मेटल है और इसके साथ काफी हेरा फेरी होती है। अगर वजन एक ग्राम भी ऊपर नीचे हुआ तो आपको 5,341 रुपये अधिक चुकाने पड़ सकते हैं। अभी ज्वैलरी बाजार में 1 ग्राम सोने का भाव 5,341 रुपये है। वजन गलत कैलकुलेट करने पर आपको सोना खरीदना महंगा पड़ सकता है। ऐसे में जब भी सोना खरीदें तो उसका वजन एक बार स्वयं जरूर चेक करें। Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के दिन घर बैठे गूगल पे से खरीदें 24 कैरेट सोना, जानें तरीका

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RZXHk98
via

Rainbow Children's Medicare IPO: आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन बढ़ने से GMP में भी आई उछाल, लिस्टिंग को लेकर मिल रहा ये संकेत

रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर (Rainbow Children's Medicare) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अपने आखिरी दिन तक 12.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी को उसके 2.05 करोड़ शेयरों वाले IPO के बदले 25.49 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली। कंपनी का IPO 27 अप्रैल को खुला था और इसके लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल थी। आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन में आई तेज उछाल के बाद अब निवेशकों की निगाह पर अब IPO की लिस्टिंग पर टिकी है, जो 5 मई को होने की उम्मीद है। IPO को लेकर कैसा निवेशकों का रुख? रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर (Rainbow Children's Medicare) के IPO को लेकर रिटेल निवेशकों ने खास उत्साह नहीं दिखाया और उन्होंने अपने कोटे के शेयरों के लिए 1.38 गुना अधिक बोली लगाई। वहीं कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों का सिर्फ 31 फीसदी हिस्सा भरा। कंपनी को सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से मिली जिन्होंने अपने हिस्से के शेयरों के लिए 38.9 गुना अधिक बोली लगाई है। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने हिस्से में 3.73 गुना अधिक बोली लगाई। कंपनी अपने IPO से 1,595 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। Rainbow Children's Medicare IPO GMP अनलिस्टेड मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 7 रुपये बढ़कर 33 रुपये पर पहुंच गया है। शुक्रवार को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 26 रुपये था। जानकारों ने बताया, ऐसा लगता है कि आखिरी दिन कंपनी के सब्सक्रिप्शन में आए उछाल से इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में मजबूती आई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसका GMP कैसा रहेगा, यह काफी हद बाजार के सेंटीमेंट से तय होगा। अगर शेयर बाजार में अगले हफ्ते तेजी आती है तो इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में भी उछाल देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते इन दो शेयरों के 50 सबसे मूल्यवान कंपनी के क्लब में शामिल होने से गौतम अडानी की संपत्ति में हुआ जोरदार इजाफा GMP का क्या मतलब है? बाजार जानकारों का कहना है कि GMP एक अनौपचारिक डेटा है, जो IPO की लिस्टिंग को लेकर एक संकेत देता है। उदाहरण के लिए रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के आईपीओ का जीएमपी अभी 33 रुपये है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट इस आईपीओ को इसके इश्यू प्राइस 33 रुपये अधिक यानी 575 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है, जो इसके 542 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 6 फीसदी अधिक है। रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर ने आईपीओ के लिए 516 से 542 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि यह पूरी तरह अनौपचारिक डेटा है और लिस्टिंग को लेकर कोई सटीक संकेतक भी नहीं है। जीएमपी का कंपनी की वित्तीय स्थिति से भी कोई लेना-देना नहीं होता है। ऐसे में जानकार यह चेतावनी देते हैं किसी को भी कंपनी के फंडामेंटल को ध्यान में रखकर ही IPO में निवेश करना चाहिए क्योंकि ग्रे मार्केट प्रीमियम कभी भी बदल सकता है। कंपनी के बारे में रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर लिमिटेड, बच्चों के अस्पताल की मल्टी-स्पेशियालिटी चेन है। 20 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, Rainbow Children's Medicare के पास देश के छह शहरों में 14 अस्पतालों और तीन क्लीनिक हैं। इन अस्पतालों की कुल बेड कैपिसिटी 1,500 की है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया और IIFL सिक्योरिटीज इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/H89hIdF
via

'Swiggy भी खरीद लो एलॉन मस्क', क्रिकेटर शुभमन गिल का ये ट्वीट क्यों चर्चाओं में है और कंपनी ने इस पर क्या दिया जवाब?

एलॉन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) को खरीदने की घोषणा के बाद से, सोशल मीडिया यूजर्स मजाक में उन्हें कई दूसरी प्रसिद्ध कंपनियों को भी खरीदने की सलाह दे रहे हैं। अब इस मामले में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) भी कूद पड़े हैं। गिल ने एलॉन मस्क को फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy को खरीदने के लिए कहा है। ताकि वह समय पर ऑर्डर डिलीवर कर सके। शुभमन ने 29 अप्रैल को यह ट्वीट किया, जिसे लगभग 37,000 लाइक्स मिले। Swiggy ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। Swiggy ने ट्वीट कर कहा, "हाय शुभमन गिल। ट्विटर हो या न हो, हम केवल यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपका ऑर्डर ठीक है (मतलब अगर आप ऑर्डर कर रहे हैं)। अपनी ऑर्डर डिटेल हमें मैसेज करें, हम किसी भी अधिग्रहण के मुकाबले इस पर तेजी से काम करेंगे।" Hi Shubman Gill. Twitter or no Twitter, we just want to make sure all is well with your orders (that is if you’re ordering). Meet us in DM with your details, we’ll jump on it quicker than any acquisition :) ^Saikiran https://t.co/EhSzF5gBqr — Swiggy Cares (@SwiggyCares) April 29, 2022 शुभमन के इस ट्वीट पर कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी Swiggy की सर्विस को लेकर अपनी शिकायतें रखी। कुंदन सिंह नाम के एक यूजर ने कहा, "एक डिलीवरी बॉय को दो ऑर्डर दिए जाते हैं और इसे डिलीवर करने में हमेशा एक घंटे से ज्यादा समय लगता है।" उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मुझे अब एक समाधान मिल गया है, ऐप को अनइंस्टॉल करो और खुद ही खाना बनाओ।" एक और शख्स ने शिकायत की कि Swiggy की सेवा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी। उन्होंने कहा, "हर ऑर्डर को पहुंचने में 1 घंटे से ज्यादा समय लगता है। साथ ही कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने इसके लिए कोई समाधान या मुआवजा नहीं दिया है। सब्सक्रिप्शन लेने के बावजूद अब भी डिलीवरी में देरी हो रही है।" स्विगी ने ग्राहकों से अपने ऑर्डर की डिटेल शेयर करने के लिए कहा ताकि वे उनकी मदद कर सकें। एक ट्विटर यूजर ने प्लेटफॉर्म से अपने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव पर दबाव नहीं डालने का आग्रह किया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aZpcUrJ
via

Friday, April 29, 2022

Russia-Ukraine War: Zelensky, Putin Invited to G20 Summit, Says Indonesian Prez

Putin confirmed in a phone call with Widodo he will attend the summit, to take place on Bali island, the Indonesian leader said

from Top World News- News18.com https://ift.tt/5iKnQur

Gainers & Losers:उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान में बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

मई सीरीज के पहले दिन बाजार में आज बिकवाली हावी हुई। उतार-चढ़ाव के बीच आखिरी घंटे में बाजार फिसल गया सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत सेंसेक्स 460.19 अंक यानी 0.80 फीसदी के गिरावट 57,060.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 142.50 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 17,102.55 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल Maruti Suzuki | CMP: Rs 7,681 | आज यह शेयर 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ। कंपनी ने सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1875 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 1517 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी की आय में भी इजाफा नजर आया है।कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। UltraTech Cement | CMP: Rs 6,615 | आज यह शेयर सपाट होकर बंद हुआ। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 38.3 फीसदी की बढ़त के साथ 2,454 करोड़ रुपये पर रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के इसी तिमाही में 1,774 करोड़ रुपये पर रहा था। कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए 38 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।चौथी तिमाही में कंपनी की आय साल-दर-साल आधार पर 9.5 फीसदी की बढ़त के साथ 15,767 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14,405.6 करोड़ रुपये पर रही थी। Zomato के शेयर रिकॉर्ड लो पर, इस साल अब तक निवेशकों की आधी रकम डूबी Wipro | CMP: Rs 508 | आज यह शेयर 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 3,087.3 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि एनालिस्ट के अनुमान के मुताबिक ही रहा है।चौथी तिमाही में कंपनी की रुपये में होने वाली आय 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 20,967.5 करोड़ रुपये रही है जो कि पिछली तिमाही में 20,432.3 करोड़ रुपये पर रही थी। 31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का एबिट तीसरी तिमाही के 3,553.5 करोड़ रुपये से घटकर 3,511.1 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि इसी अवधि में कंपनी की एबिट मार्जिन तीसरी तिमाही के 17.4 फीसदी से घटकर 16.74 फीसदी पर आ गई है। Axis Bank | CMP: Rs 730 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बैंक ने प्रोविजंस में कमी के चलते मुनाफे में जोरदार इजाफा दर्ज किया है। बैंक के मुनाफे में 54 प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखने को मिली। मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान प्रोविजंस में गिरावट और बेहतर एसेट क्वालिटी परफॉर्मेंस के चलते बैंक के नतीजे अच्छे आये हैं।मॉर्गन स्टेनली ने एक्सिस बैंक पर "overweight" रेटिंग दी है और इस स्टॉक का लक्ष्य 910 रुपये प्रति शेयर तय किया है।प्रभुदास लीलाधर ने एक्सिस बैंक ने buy रेटिंग दी है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस में कटौती की है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक का लक्ष्य 975 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 940 रुपये कर दिया है। SBI Life Insurance | CMP: Rs 1,104.55 | आज यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़कर 672.15 करोड़ रुपये हो गया।Credit Suisse ने इस स्टॉक पर neutral रेटिंग की राय देते हुए 1,180 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं Goldman Sach ने Buy रेटिंग की राय देते हुए 1,370 रुपये का लक्ष्य दिया है Ambuja Cements | CMP: Rs 372 | आज यह शेयर 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ। सालाना आधार पर चौथी तिमाही के दौरान अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 30.3 प्रतिशत घटकर 865.5 करोड़ रुपये रहा। बैंक की आय 2.4 प्रतिशत बढ़कर 7900 करोड़ रुपये रही।GOLDMAN SACHS ने इस स्टॉक पर अपनी Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक के लिए 390 रुपये का लक्ष्य दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/alcmwrf
via

Corona in China: शंघाई के बाद अब बीजिंग में कोरोना से बुरा हाल, अपार्टमेंट से लेकर शॉपिंग मॉल तक हुए सील, लगेगा लॉकडाउन?

चीन (China) में शंघाई (Shanghai) के बाद अब उसकी राजधानी बीजिंग (Beijing) में कोरोना वायरस (Covid-19) तेजी से फैलता दिख रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए बीजिंग में शुक्रवार को सिनेमा हॉल, जिम और शॉपिंग मॉल को बंद कर दिया गया। इसके अलावा प्रशासन ने कई अपार्टमेंट को भी सील कर दिया है, जिससे उसमें रहने वाले लोग बाहर न निकल सके। साथ ही शहर के सभी स्कूलों को एक दिन पहले ही बंद करने का ऐलान किया जा चुके हैं। बीजिंग में स्वास्थ अधिकारी तेजी से पूरी 2.1 करोड़ की आबादी का तेजी से कोरोना टेस्ट करने में लगे हुए हैं। जापानी न्यूज एजेंसी निक्केई एशिया के मुताबिक सबसे अधिक मामले बीजिंग के चाओयांग (Chaoyang) जिले में सामने आए हैं। बता दें चीन ने अपनी राजधानी को प्रशासन के लिहाज से 16 जिलों में बांटा हुआ है, इसमें सबसे प्रमुख जिला चाओयांग है, जहां लगभग सभी देशों के दूतावास स्थित हैं। बीजिंग में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मामले मिले हैं। हालांकि अधिकारी इसे रोकने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। दरअसल चीन की सत्ताधारी पार्टी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) का अगले कुछ दिनो में पंचवर्षीय सम्मेलन होना वाला है और पार्टी पर इससे पहले चीन के लोगों में किसी भी तरह के अंसोतष को रोकने का दबाव है। यह भी पढ़ें- Zomato के शेयर रिकॉर्ड लो पर, इस साल अब तक निवेशकों की आधी रकम डूबी चीन के शीर्ष 100 शहरों में अभी कम से कम 44 शहरों में किसी न किसी तरह का लॉकडाउन लगा हुआ है। इन शहरों का चीन की जीडीपी में करीब एक तिहाई का योगदान है। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स चीन की कोरोना के प्रति अपनाई गई सख्त नीति से उसकी अर्थव्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जता रहे हैं। चीन ने कोरोना के प्रति जीरो-टॉलरेंस यानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है। चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) ने इसका नाम 'गतिशील जीरो-कोविड पॉलिसी' रखा है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, "चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी का कहना है कि यह जीरो-कोविड पॉलिसी एक तरह से चीन के 1.4 अरब लोग के लिए इश्योरेंस खरीदना जैसा है।" शंघाई में मिली कुछ छूट चीन के शंघाई में लोगों को लॉकडाउन से कुछ राहत मिली है। अधिकारियों ने 'कम-जोखिम' वाले जिलों में लोगों को करीब एक महीने घरों से बाहर निकलने की इजाजत दी है। शंघाई ने अप्रैल महीने की शुरुआत में कड़े लॉकडाउन का ऐलान किया था। शहर में कोरोना वायरस के मामले और मौतों की संख्या बढ़ने के चलते पिछले एक महीने से शंघाई की करीब सवा 2 करोड़ की आबादी घरों में कैद थी। शंघाई के कम जिलों वाले इलाकों के करीब 1.2 करोड़ लोगों को अब घर से बाहर निकलने की इजाजत मिल गई है। हालांकि अभी भी उन्हें शहर में बेहिचक घूमने की इजाजत नहीं है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Po9EjeS
via

क्या वाकई LIC IPO की वजह से स्टॉक मार्केट में आज आई गिरावट?

स्टॉक मार्केट में शुक्रवार (29 अप्रैल) को काफी उतार-चढ़ाव दिखा। सुबह में बाजार अच्छी मजबूती के साथ खुले। लेकिन, दोपहर में हुई बिकवाली से मार्केट ने न सिर्फ अपनी बढ़त गंवा दी बल्कि यह काफी गिरकर बंद हुआ। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 460 अंक लुढ़कर कर 57,060 अंक पर बंद हुआ। बाजार पर सेलिंग प्रेशर ज्यादा था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निफ्टी के सभी सेक्टर के सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। एक्सपर्ट्स इस गिरावट की वजह एलआईसी के आईपीओ को बता रहे हैं। एलआईसी का IPO 4 मई को खुल रहा है। 3 मई को ईद के मौके पर स्टॉक मार्केट में छुट्टी है। शुक्रवार इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है। शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि अगले हफ्ते LIC का आईपीओ खुलने से पहले मार्केट सिर्फ एक दिन खुलेंगे। यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Q4 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफे में 51% का जोरदार इजाफा, 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान मार्केट में अब भी ज्यादातर शेयरों में T+2 सेटलमेंट की व्यवस्था लागू है। इसलिए शेयर बेचने के दो वर्किंग दिन के बाद ही पैसा अकाउंट में आएगा। इसका मतलह है कि शुक्रवार को शेयर बेचने पर 4 तारीख तक इनवेस्टर्स के अकाउंट में पैसे आएंगे। 4 मई को ही LIC का आईपीओ खुल रहा है। इसी वजह से इनवेस्टर्स ने शुक्रवार को मुनाफावसूली की। एलआईसी का इश्यू इंडिया का सबसे बड़ा आईपीओ है। इनवेस्टर्स इसमें निवेश के लिए पैसे का इंतजाम करना चाहते हैं। वे अपने पोर्टफोलियो के कुछ शेयरों को बेचकर पैसा LIC के आईपीओ में लगाना चाहते हैं। चूंकि, IPO के लिए एलआईसी की वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये लगाई गई है, जिससे इनवेस्टर्स को इस आईपीओ में लिस्टिंग गेंस हो सकती है। LIC IPO में निवेश की चाहत सिर्फ रिटेल इनवेस्टर्स में ही नहीं है। दुनिया की दिग्गज कंपनियां और इनवेस्टर्स इसमें पैसे लगाना चाहते हैं। इनमें नॉर्वे, सिंगापुर और अबुधाबी के सॉवरेन वेल्थ फंड्स शामिल हैं। ये एंकर इनवेस्टर्स होंगे। एंकर इनवेस्टर्स के लिए इस इश्यू के 2 मई को खुलने की उम्मीद है। शुक्रवार को इंडियन मार्केट में आई गिरावट की वजह इसलिए भी LIC के आईपीओ को माना जा रहा है, क्योंकि आज कुछ एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, विप्रो, एसबीआई, मारुति, टाइटन कंपनी और एनटीपीसी में गिरावट आई। एक्सिस बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 6.57 फीसदी गिरा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gcQux68
via

Dealing Rooms में आज इन स्टॉक्स में मिली खरीदारी की सलाह, इस ऑटो स्टॉक में 150 रुपये तक अपसाइड की उम्मीद

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं। इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है। जानते हैं आज का Dealing Rooms Check- Maruti कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने अपने नतीजे जारी कर दिये हैं। इसके नतीजे अच्छे रहे हैं लिहाजा इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह मिली है। यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि डीलर्स की इसमें खरीदारी की राय है। इसका मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में 100-150 रुपये की तेजी देखने को मिल सकती है। Maruti Suzuki Q4 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफे में 51% का जोरदार इजाफा, 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान SBI Cards दूसरे स्टॉक के रूप में डीलिंग रूम्स में इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी गई। यतिन ने कहा कि इस शेयर में नतीजों से पहले HNIs ने खरीदारी की है। इसके चलते डीलर्स द्वारा भी इसमें खरीदारी की सलाह दी गई है। डीलर्स को इस शेयर में 4-5% की तेजी का अनुमान है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EjL4hky
via

Coronavirus: चीन ने दो साल बाद भारतीय छात्रों को पढ़ाई के लिए लौटने की दी इजाजत, ऐसे करें अप्लाई, जानें सभी जरूरी डिटेल

चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की लगातार कई लहर आ चुकी हैं और अब भी आ रही हैं। ऐसे में चीन ने सख्त वीजा प्रतिबंध (Visa Ban) लगाए हैं, जिससे चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, चीन की विदेश मंत्रालय की तरफ से ऐसे छात्रों के लिए अब एक राहत की खबर आई है। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय छात्र अब अपनी पढ़ाई के लिए चीन लौट सकते हैं। लगभग 22,000 भारतीय छात्र अपने देश में फंसे हुए हैं, जिन्होंने चीन की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है। इनमें से ज्यादातर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। चीन के वुहान में Covid-19 महामारी फैलने पर उन्हें घर वापस आना पड़ा था। पिछले दिनों चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की एक बैठग हुई थी। इस बैठक में चीनी पक्ष ने भारतीय छात्रों की चीन वापसी को सुविधाजनक बनाने पर विचार करने की इच्छा जताई थी। न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि चीन में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि भारतीय छात्र 8 मई तक फॉर्म भरकर जानकारी दें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे यहां क्लिक करके जल्द से जल्द फॉर्म भरें। इन नियमों को जरूर जान लें नोटिस में कहा गया, "इसे सुविधाजनक बनाने के लिए, भारतीय दूतावास ऐसे कुछ छात्रों की एक लिस्ट तैयार करना चाहता है, जिन्हें चीनी पक्ष के साथ उनके विचार के लिए साझा किया जाएगा। इसलिए, भारतीय छात्रों से अनुरोध है कि वे इस लिंक (https://ift.tt/wf4tchQ) पर 08 मई 2022 तक Google फॉर्म भरकर जरूर जानकारी प्रदान करें।" इसमें आगे कहा, "एक बार जब इकट्ठा की गई जानकारी चीनी पक्ष के साथ साझा की जाएगी, तो वे लिस्ट को वैरिफाई करने के लिए संबंधित चीनी विभागों से परामर्श करेंगे। इसके बाद वे जवाब देंगे कि क्या वैरिफाई हुए छात्र अपने कोर्स को पूरा करने के लिए चीन की यात्रा कर सकते हैं।" दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का कहर, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी, पाचंवी लहर के आसार नोटिस में बताया, "यह कॉर्डिनेशन प्रोसेस समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। चीनी पक्ष ने यह भी बताया है कि पात्र छात्रों को बिना शर्त Covid-19 रोकथाम उपायों का पालन करना चाहिए। साथ ही Covid-19 की रोकथाम के उपायों से जुड़े सभी खर्चों को छात्र खुद ही उठाएंगे।" छात्रों के अलावा, चीन में काम करने वाले भारतीयों के सैकड़ों परिवार भी चीन की तरफ से भारत से वीजा और उड़ानें रद्द करने के मद्देनजर घर वापस आ गए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xr6I1qf
via

Covid In China: Beijing Seals Apartments, Malls; Some Shanghai Residents Allowed To Step Out

Beijing cases are below 40 but officials are ready to clamp down on movement just like they did with Shanghai to stop spread of Covid

from Top World News- News18.com https://ift.tt/gWR4k60

Thursday, April 28, 2022

मायावती का अखिलेश पर जोरदार पलटवार, बोलीं- 'मैं प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकती हूं, लेकिन राष्ट्रपति का नहीं'

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार किया है। मायावती ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह देश की प्रधानमंत्री बनना पसंद करेंगी, लेकिन राष्ट्रपति बनने का सपना कभी नहीं देख सकतीं। बीएसपी प्रमुख ने कहा कि मैं पीएम और उत्तर प्रदेश का फिर से मुख्यमंत्री बनने का सपना देख सकती हूं, लेकिन राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं देखती। इस दौरान मायावती ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव विदेश भागने की फिराक में हैं। SP की वजह से ही सत्ता में लौटी BJP मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव ने हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बीएसपी पर बीजेपी को अपना वोट दिलाने का आरोप लगाया है, जो पूरी तरह से मनगढंत है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि सपा की वजह से ही बीजेपी सत्ता में लौटी है। पूर्व सीएम ने कहा कि वह देश के दबे-कुचले लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने का कार्य देश का राष्ट्रपति बनकर नहीं बल्कि सीएम या देश की पीएम बनकर ही कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए सपा के लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उन्हें राष्ट्रपति बनाने का जो सपना देख रहे हैं, उसे वह भूल ही जाएं। बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को मैनपुरी में पत्राकारों से बातचीत में कहा था कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अपना वोट बीजेपी को ट्रांसफर कर दिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी मायावती को राष्ट्रपति बनाती है या नहीं। विदेश भाग सकते हैं अखिलेश मायावती ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि तमाम गठबंधन करने के बावजूद सपा सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। अब जनता को एहसास हो चुका है और अब वह आगे किसी भी चुनाव में सपा के बहकावे में नहीं आएगी। ऐसे में सपा अब कभी उत्तर प्रदेश की सत्ता में नहीं लौटेगी, इसीलिए वह (अखिलेश) अब विदेश भागने की फिराक में हैं, जहां उन्होंने पहले से ही अपना काफी 'बंदोबस्त' कर लिया है। मायावती का यह बयान ऐसे समय आया है जब बीएसपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र की अगुवाई में दो सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, मायावती ने बाद में स्पष्ट किया कि पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल उनके कार्यकाल में दलित महापुरुषों के सम्मान में बनवाए गए स्मारकों का रखरखाव नहीं होने की शिकायत के सिलसिले में उनका पत्र देने के लिए मुख्यमंत्री से मिला था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AGJpBXH
via

Radhakishan Damani का सीमेंट सेक्टर पर बड़ा दांव, इंडिया सीमेंट्स के बाद अब Ambuja Cements में निवेश की कर रहे तैयारी

केंद्र और राज्य सरकारें इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च और किफायती घरों के निर्माण को बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसे सीमेंट्स कंपनियों (Cement Stocks) के लिए अच्छी खबर माना जा रहा है और मांग बढ़ने से उनकी आमदनी में उछाल आने की उम्मीद की जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान सीमेंट्स सेक्टर (Cement Sector) के लिए कुछ चुनौतियां भी हैं- जैसे इनपुट लागत में बढ़ोतरी, फ्यूल की अधिक कीमत और कोल की उपलब्धता को लेकर दिक्कत। इन नकारात्मक पहलुओं से आने वाले महीनों में सीमेंट कंपनियों के आउटपुट और कमाई मार्जिन पर दबाव पड़ने की आशंका है। हालांकि एवेन्यु सुपरमार्ट्स के मालिक और अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) को उम्मीद है कि सीमेंट्स की मांग में तेजी आएगी और यह सेक्टर पर फिर से पटरी पर आएगा। इसी उम्मीद के साथ राधाकिशन दमानी और उनका परिवार पिछले करीब एक साल से इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में अपनी हिस्सेदारी समय-समय पर बढ़ा रहा है। बता दें कि एवेन्यु सुपरमार्ट्स, डीमार्ट नाम से रिटेल स्टोर्स की चेन चलाती है। अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड ने गुरुवार 28 अप्रैल को एक रिपोर्ट में बताया कि दमानी कुछ और संभावित निवेशकों के साथ मिलकर अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 10,000 करोड़ निवेश करने की योजना बना रहे हैं। अंबुजा सीमेंट्स देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट्स कंपनी है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ऐसे समय में अंबुजा सीमेंट्स निवेश की योजना बना रहे हैं, जब उनके और उनके परिवार के पास इंडिया सीमेंट्स की करीब 23 फीसदी हिस्सेदारी है। यह भी पढ़ें- RIL का मार्केट कैप पहली बार 250 अरब डॉलर से पार, डेढ़ महीने में 28% चढ़ा शेयर, और पीछे छूटी TCS आइए देखते हैं कि दमानी और उनके परिवार ने इंडिया सीमेंट्स में कब-कब अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है- - साल 2022 की मार्च तिमाही के अंत में उनके पास इंडिया सीमेंट्स की 19.89 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसके बाद जुलाई 2020 में उन्होंने यह हिस्सेदारी बढ़ाकर 20.4 फीसदी कर दी। - जनवरी 2021 में दमानी और उनके परिवार ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 21.14 फीसदी कर ली। - 30 जून 2021 तक के शेयर होल्डिंगपैटर्न के मुताबिक राधाकिशन दमानी के पास व्यक्तिगत तौर पर इंडिया सीमेंट्स के 11.34 फीसदी शेयर थे। - सिंतबर 2021 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 21.14 फीसदी पर बना रहा। - दिसंबर 2021 तिमाही में दमानी और उनके परिवार ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 22.76 फीसदी कर ली और उनके पास कंपनी के कुल 6,54,98,190 शेयर थे। - मार्च 2021 के अंत में राधाकिशन दमानी के पास कंपनी के 3,51,32,665 शेयर या 11.34 फीसदी हिस्सेदारी थी। उनके परिवार के पास कंपनी की कुल 7,93,31,008 शेयर या 25.6 फीसदी हिस्सेदारी थी और इसकी कुल वैल्यू 1,741.71 करोड़ रुपये थी। - 28 अप्रैल 2022 तक, राधाकिशन दमानी के पास इंडिया सीमेंट्स के 3,51,32,665 शेयर थे और उनके परिवार के पास कुल 6,44,98,180 शेयर हैं। इसकी कुल वैल्यू 1,335 करोड़ रुपये है। पिछले साल ऐसी भी खबरें आई थीं कि दमानी, इंडिया सीमेंट्स में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे हैं। हालांकि इंडिया सीमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eZOljxv
via

Fuel Price: 'ज्यादा राजस्व के मजे ले रही है केंद्र सरकार', टैक्स में कटौती को लेकर PM मोदी पर भड़के तमिलनाडु के CM स्टालिन

Fuel Price: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) पर टैक्स कटौती के मुद्दे पर गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग इस मुद्दे के पीछे के तथ्य को जानते हैं। स्टालिन ने पेट्रोल पर तीन रुपए प्रति लीटर की कटौती करने के अपने फैसले की तरफ इशारा करते हुए यह बात कही। स्टालिन तमिलनाडु विधानसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से, जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई। NDA सरकार ने ग्राहकों को लाभ नहीं दिया। इस अंतर से मिले अतिरिक्त राजस्व को जेब में ही रखा। एक तमिल कहावत बोलते हुए उन्होंने संकेत दिया कि पीएम तथ्यों का खुलासा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को राज्यों के साथ शेयर किया जाना है। मगर इसे कम कर दिया गया है, जिससे राज्यों का राजस्व प्रभावित हो रहा है। सीएम ने कहा, "जबकि सेस और सर्चार्ज राज्य सरकारों के साथ शेयर नहीं किया जाता, इन्हें बहुत ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इस तरह लोगों पर बोझ पड़ रहा है और केंद्र सरकार इससे अर्जित राजस्व के मजे ले रही है।" स्टालिन ने केंद्र पर पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान ईंधन से जुड़े टैक्स को कम करने का "नाटक" करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया, "राज्य चुनावों के एक हफ्ते बाद, कीमतों में बढ़ोतरी की गई। केंद्र सरकार ने लोगों पर और ज्यादा बोझ डाला।" 'मैं इसका फैसला लोगों पर छोड़ देता हूं' उन्होंने बताया कि पिछले साल चुनाव जीतने और सरकार बनाने के तुरंत बाद, उन्होंने केंद्र से पहले ही पेट्रोल पर टैक्स में कटौती की थी। उन्होंने कहा कि हमने यह फैसला राजकोषीय स्थिति से बेपरवाह और लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए लिया था। स्टालिन ने कहा, "लोग यह सब जानते हैं। कौन पेट्रोल की कीमतों को कम करने में वास्तविक उत्सुकता दिखाता है और कौन नाटक करता है और दूसरों पर दोष लगाता है। इसलिए मैं इसका फैसला लोगों पर छोड़ देता हूं।" एक लीटर पेट्रोल का इंपोर्ट प्राइस 49 रुपये, फिर यह क्यों 100 के पार बिक रहा? उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन को इस मुद्दे पर एक विस्तृत "डेटा-आधारित" बयान जारी करने का भी जिक्र किया। पलानीवेल थियागा राजन ने कहा कि केंद्र की तरफ से लगाए गए ईंधन की कीमतों पर टैक्स "बहुत ज्यादा" जारी हैं। राज्य के लिए इसे और कम करना न तो 'सही' है और न ही 'व्यवहार्य' है। दरअसल मोदी ने बुधवार को कहा था कि कुछ राज्यों ने पिछले नवंबर में केंद्र की तरफ से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बावजूद पेट्रोल और डीजल पर VAT कम नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्यों ने कटौती के लाभ जनता को न देकर, लोगों के साथ "अन्याय" किया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3LGRrH0
via

Ashish Kacholia ने बढ़ाई इस Multibagger Stock में हिस्सेदारी, एक साल में दे चुका है 400% रिटर्न

Ashish Kacholia portfolio :  भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में शुमार आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में वैसे तो कई मल्टीबैगर स्टॉक (multibagger stocks) हैं, लेकिन इन दिनों एक शेयर खासा चर्चा में है। यह शेयर इन दिनों कचोलिया को खासी कमाई करा रहा है। इसका नाम है येशो इंडस्ट्रीज (Yasho Industries) और बीते एक साल में यह शेयर 400 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। एक महीने से है बिकवाली का दबाव पिछले एक महीने से इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। इस अवधि में Yasho Industries का शेयर 6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,906 रुपये से 1,793 रुपये पर आ गया है। वर्ष 2022 की बात करें तो आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो का यह शेयर 1,175 रुपये से 1,793 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। Adani Wilmar ने ढाई महीने में दिया 290% रिटर्न, इन 3 फैक्टर्स के चलते शेयर में जारी है रैली 2022 में दिया 50 फीसदी रिटर्न इस प्रकार येशो इंडस्ट्रीज का शेयर 2022 में 50 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। पिछले छह महीने में यह 1,340 रुपये से 1,793 रुपये के स्तर पर पहुंचकर 35 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। इसी प्रकार, बीते एक साल में यह शेयर 365 रुपये से 1,793 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है और 400 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। RIL का मार्केट कैप पहली बार 250 अरब डॉलर से पार, डेढ़ महीने में 28% चढ़ा शेयर, और पीछे छूटी TCS येशो इंडस्ट्रीज में Ashish Kacholia की शेयरहोल्डिंग येशो इंडस्ट्रीज की जनवरी-मार्च, 2022 की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 2,91,231 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल पेडअप कैपिटल का 2.55 फीसदी है। अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही के दौरान दिग्गज इनवेस्टर के पास 2,69,431 शेयर या 2.36 फीसदी स्टेक थी। इस प्रकार आशीष कचोलिया ने वित्त वर्ष 22 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी में 21,800 शेयर खरीदे हैं या 0.19 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yagDk47
via

एक लीटर पेट्रोल का इंपोर्ट प्राइस 49 रुपये, फिर यह क्यों 100 के पार बिक रहा?

पिछले कुछ हफ्तों से ऑयल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के प्राइस नहीं बढ़ाए हैं। इसके बावजूद ज्यादातर शहरों में दोनों फ्यूल 100 रुपये से ज्यादा भाव पर बिक रहे हैं। दिल्ली में पेट्रोल 105 रुपये बिक रहा है। मुंबई में इसका भाव 120 रुपये है। पेट्रोल सबसे महंगा 122.93 रुपये प्रति लीटर राजस्थान के श्रीगंगानर में है। यह सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में हैं, जहां इसका प्राइस 91.45 रुपये प्रति लीटर है। यही हाल डीजल का है। देश में राजस्थान के श्रीगंगानर में डीजल का भाव सबसे ज्यादा 105.34 रुपये प्रति लीटर है। सबसे कम भाव पोर्ट ब्लेयर में है, जहां यह 85.83 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। महंगे फ्यूल ने परिवार का बजट बिगाड़ दिया है। इसके भाव जल्द गिरने की उम्मीद नहीं दिख रही। यह भी पढ़ें : 5G Auction: कब शुरु होगी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी? केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी अहम जानकारी पिछले साल नवंबर में महंगे पेट्रोल-डीजल से लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल की एक्साइड ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। इसके बाद भाजपा शासित राज्यों मसलन यूपी, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा सहित कई राज्यों ने फ्यूल पर वैट घटा दिए थे। इससे लोगों को बहुत राहत मिली थी। इंडिया अपनी जरूरत का करीब 85 फीसदी फ्यूल इंपोर्ट करता है। इंडिया में आयातित क्रूड का भाव प्रति लीटर 49.33 रुपये पड़ता है। यहां क्रूड की रिफाइनिंग होती है। इस पर प्रति लीटर करीब 7.25 रुपये का खर्च आता है। फिर पेट्रोल पर केंद्र सरकार करीब 28 रुपये की एक्साइज ड्यूटी लगाती है। फिर इसमें 3.80 रुपये प्रति लीटर का डीलर कमीशन जोड़ा जाता है। इसके बाद राज्य सरकार इस पर वैट लगाती है। इसकी दर भी अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग है। दिल्ली में 17,13 रुपये प्रति लीटर का वैट लगता है। इससे पेट्रोल की कीमत बढ़कर 105 रुपये पहुंच जाती है। डीजल के मामले में भी यही बात लागू होती है। केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स की वजह से इसके भाव दोगुने हो जाते हैं। पिछले साल क्रूड में तेजी का सिलसिला शुरू हुआ था। इसकी वजह यह थी कि कोरोना की मार से बेहाल इकोनॉमी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही थी। मांग बढ़ने से क्रूड के दाम बढ़ने लगे। पिछले साल की शुरुआत में क्रूड का भाव 51.8 डॉलर प्रति बैरल था। यह बढ़कर जून-जुलाई तक 76 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। फिर, इस साल फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से इसका भाव तेजी से बढ़ा। ऑयल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव की समीक्षा रोज करती हैं। लेकिन, देश में चुनाव के दौरान कंपनियां फ्यूल के दाम नहीं बढ़ाती हैं। इस साल भी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले ही ऑयल कंपनियों ने भाव बढ़ाना रोक दिया। फिर, पिछले महीने के अंतिम हफ्ते से कीमतों में इजाफा करना शुरू किया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/E1QOxPR
via

Vivo T1 Pro, T1 44W Smartphones to Launch in India on May 4: What We Know

The Vivo T1 Pro will come with 66W fast charging support that can seemingly power up the device to 50 percent in 18 minutes.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/WsqcQ7B

Karachi University Blast: Residence of Suicide Bomber's Father Raided

The raid was carried out in a society located in Karachi's Scheme 33 and the house has been sealed by the investigation agencies

from Top World News- News18.com https://ift.tt/GD4EKVJ

Wednesday, April 27, 2022

Ruchi Soya के शेयरों में लगे पंख, FPO प्राइस से अब तक 72% बढ़ चुकी है कीमत, बाजार में गिरावट का नहीं कोई असर

Ruchi Soya Shares: बाजार में चारों तरफ बिकवाली के बावजूद बुधवार को रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी जारी रही। इसके शेयर की कीमतों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर दिन के कारोबार के दौरान 7 फीसदी तक उछल कर 1,115 रुपये पहुंच गई। रुचि सोया के शेयरों में पिछले 6 दिनों से लगातार तेजी जारी है और इस दौरान शेयर की कीमतों में करी 19 फीसदी की उछाल आई है। दिन का कारोबार खत्म होने के समय रुचि सोया के शेयर एनएसई पर 6.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1,104 रुपये पर बंद हुए। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,377 रुपये है, जो इसने 9 जून 2021 को छुआ था। शेयरों में आई इस हालिया तेजी के साथ पतंजलि आयुर्वेद के समर्थन वाली इस कंपनी के शेयर अपने फॉलो-ऑन ऑफर (FPO) के 650 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 72 फीसदी तक उछल चुका है। कंपनी ने अपने FPO के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी की पब्लिक शेयरहोल्डिंग न्यूनतम 25 फीसदी होनी चाहिए और इसी नियम के अनुपालन के लिए यह FPO लाया गया था। FPO के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 98.9 फीसदी से घटकर 80.82 फीसदी पर आ चुकी है। यह भी पढ़ें- AirAsia India में 100% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है Air India इसके अलावा रुचि सोया इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने हाल ही कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) कर दिया है। कंपनी ने कहा, "10 अप्रैल को बोर्ड की हुई बैठक में, निदेशकों ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड पोर्टफोलियो के साथ तालमेल बढ़ाने के सबसे कुशल तरीके का मूल्यांकन करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी।" रुचि सोया देश की सबसे बड़ी ब्रांडेड एडिबल ऑयल पैकेज्ड फूड कंपनी में से एक है। रुचि सोया के पास देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला पॉम आयल ब्रांड 'रुचि गोल्ड' है। इसके अलावा यह "न्यूट्रेला" ब्रांड नेम के साथ देश में सोया फूड्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर और अग्रणी कंपनी है। रुचि सोया को एक दिवालिया प्रक्रिया के जरिए पंतजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह एक एडिबल ऑयल कंपनी है, जिसकी उपस्थित पूरे वैल्यू चेन में मौजूद है। यह अपने उत्पादों को न्यूट्रीला, महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड और रुचि नं. 1 ब्रांड्स आदि नामों से बेचती है। हाल ही में कंपनी ने आटा और शहद के सेगमेंट में भी एंट्री की है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RhH6uIX
via

Here's How Much Elon Musk Has To Pay If The $44 Billion Twitter Deal Falls Through

Elon Musk will have to pay Twitter Inc a fee of $1 billion if the billionaire terminates his $44 billion cash deal for the social media company, it said in a filing on Tuesday.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/PbGR24Y

Samsung to Join 100% Renewables Pledge as South Korea Shifts Gears on Green Energy

Samsung, the world's biggest chipmaker, is late to the green power pledge: It's been two years since hometown rival SK Hynix joined the RE100 initiative.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/0aeZlmx

Android 13 Beta Update Rolls Out: Which Smartphones Supported And How To Install?

Android 13 Beta version is out this week and select Pixel smartphone users can enroll and install it on their devices. Here are all the details

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/bY7TfKv

How To Add Subtitles To YouTube Videos

YouTube automatically generates subtitles for your video which you can see in the text box on the studio page. But, if you think they are too erroneous, you can clear them.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/X3g8JCx

Infinix Launches Smart 6 Budget Phone With Dual Cameras in India, Priced at Rs 7,499

The Infinix Smart 6 carries a price tag of Rs 7,499 for the sole 64GB model, and its sale will being on Flipkart on May 6.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/hjdC2qa

Russia Withdraws from UN Tourism Body Over Ukraine War, Says UNWTO

Russia withdrew ahead of a vote by the executive council to suspend Moscow's membership over the invasion of Ukraine

from Top World News- News18.com https://ift.tt/gXMrmO4

Russia Reports Series of Blasts in South That Ukraine Calls Payback for Invasion

The blasts on Wednesday followed a major fire this week at a Russian oil storage facility in the Bryansk region near the border

from Top World News- News18.com https://ift.tt/5HTbMsr

Russia Bans Entry to 287 British MPs: Foreign Ministry

The House of Commons has a total of 650 members

from Top World News- News18.com https://ift.tt/rhL2Vx3

Tuesday, April 26, 2022

UN Chief Tells Russia That Ukraine Ceasefire is Needed as Soon as Possible

UN Secretary-General Antonio Guterres said extremely interested in finding ways in order to create the conditions for effective dialogue

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Gwubl4o

Rocket Share: सस्ते शेयर ने किया कमाल, एक साल में दिया 3765% रिटर्न

multibagger Penny stock:  पेनी स्टॉक में निवेश करना बहुत जोखिम का काम है लेकिन अगर कंपनी के बिजनेस मॉडल और फंडामेंटल्स मजबूत हों तो कम समय में ही इनमें जोरदार कमाई हो सकती है। Kaiser Corporation का शेयर भी एक ऐसा ही उदाहरण है।  Kaiser Corporation का शेयर  2022 का सबसे तेजी से बढ़ने वाला मल्टीबैगर पेनी स्टॉक रहा है। साल 2022 में अब तक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 3765  फीसदी का छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है। यह स्टॉक उन मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में से एक रहा है जो बिना किसी दबाव और कंसोलिडेशन के ऊपरी स्तर पर छलांग लगाते नजर आए हैं। इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले 1 हफ्ते में यह शेयर 92.95 रुपये से बढ़कर 112.85 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें 21.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।  पिछले एक हफ्ते में  यह मल्टीबैगर स्टॉक  सभी 5 ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट हिट करता नजर आया।  पिछले 1 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 45 रुपये से बढ़कर 112.85 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक ने 150 फीसदी का रिटर्न दिया है।  वहीं साल 2021 से अब तक Kaiser Corporation का स्टॉक 2.92  रुपये से बढ़कर 112.85 रुपये पर आ गया है और इस तरह तक इस शेयर ने 3,765 फीसदी की रिटर्न दिया है। निचले स्तर से निफ्टी दिखा सकता है बाउंसबैक, एक्सपर्ट्स के सुझाए इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती हैं शानदार कमाई निवेश पर क्या पड़ा असर अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 हफ्ते पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये 1.21 लाख रुपये हो गए होते। वहीं, अगर किसी ने इसी मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए 1 महीने पहले लगाए होते तो उसको अभी 2.50 रुपए मिल रहे होते। अगर किसी निवेशक ने नए साल की शुरुआत में इस पेनी स्टॉक में 2.92 रुपये के स्तर पर Kaiser Corporation के शेयर खरीदकर 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके1 लाख रुपये पर 38.65 लाख रुपये मिल रहे होते। Kaiser Corporation का वर्तमान मार्केट कैप 593 करोड़ रुपये है। इसका वर्तमान ट्रेड वॉल्यूम 12,888 है  जो कि अपने 20 दिनों के 28,051 एवरेज वॉल्यूम से 50 फीसदी कम है। डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gwvnkTY
via

Instagram Unveils 'Enhanced Tags' To Allow Creators To Collab On Reels

Enhanced Tags was launched for Feed, but now it is available on Reels as well.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/CXi1TH4

Russia: Two Children, Teacher Dead in Kindergarten Shooting, Says Official

Local authorities said a total of four persons have been killed, including the attacker who died by suicide

from Top World News- News18.com https://ift.tt/8ctZsQU

2 Foreigners Among 4 Killed in Blast Inside Premises of University in Pakistan's Karachi

Local media reports said that the van was transporting lecturers including two foreign nationals who were returning after teaching at the university

from Top World News- News18.com https://ift.tt/61i2mLT

Mysterious Children’s Liver Disease Detected In Japan, Close To 170 Kids Affected Globally

This is the first case of mysterious liver disease in Asia. Most of the children affected are from Europe

from Top World News- News18.com https://ift.tt/A8edxKI

Monday, April 25, 2022

No Deal With Russia on Humanitarian Corridor from Mariupol Plant, Says Ukraine Deputy PM

Unfortunately, there are no agreements on humanitarian corridors from Azovstal today, Deputy Prime Minister Iryna Vershchuk said

from Top World News- News18.com https://ift.tt/gMGqJ9i

Rainbow Children's Medicare IPO: आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में बढ़ा प्रीमियम, क्या आप करेंगे निवेश?

रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर लिमिटेड (Rainbow Children's Medicare Ltd) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 27 अप्रैल को खुला रहा है। कंपनी करीब 1,595 करोड़ रुपये का ऑफर ला रही है और इसके लिए 29 अप्रैल 2020 तक बोली लगाई जा सकती है। IPO खुलने की तारीख नजदीक आने के साथ ही ग्रे मार्केट में रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के शेयरों की मांग बढ़ गई है। Rainbow Children's Medicare IPO GMP जानकारों के मुताबिक, सोमावर को रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 50 रुपये था, जो रविवार के 35 रुपये के GMP से 15 रुपये अधिक है। एनालिस्ट्स का कहना है कि पिछले दो कारोबारी सत्र से शेयर बाजार का सेंटीमेंट निगेटिव रहा है और सोमवार को भी बाजार में लाल निशान में बंद हुए। इसके बावजूद रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई, जिसे अच्छे संकेत के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में तेजी लौटने के साथ रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम में और उछाल आएगा। पिछले कुछ दिनों में, रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 53 रुपये से गिरकर 35 रुपये पर आ गया था। ऐसे में आज की बढ़त से उन लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है जो इस IPO में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। यह भी पढ़ें- सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे दिन फिसले, आइए जानते हैं बाजार में कमजोरी की अहम वजह इस ग्रे मार्केट प्रीमियम का क्या मतलब है? रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम सोमवार को 50 रुपये है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर के आईपीओ की उसके इश्यू प्राइस से 50 रुपये अधिक पर शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है। रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर ने आईपीओ के लिए ऊपरी इश्यू प्राइस 542 रुपये तय किया है। ऐसे में ग्रे मार्केट को इसके शेयरों के 592 रुपये (₹542 + ₹50) पर लिस्ट होने की उम्मीद है, जो उसके इश्यू प्राइस से करीब 9 फीसदी अधिक है। सिर्फ GMP के आधार पर न करें निवेश हालांकि स्टॉक मार्केट एनालिस्ट सिर्फ ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर आईपीओ में निवेश करने से बचने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रे मार्केट प्रीमियम एक अनौपचारिक और गैर-रेगुलेशन वाला डेटा है। इसका कंपनी की वित्तीय स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने निवेशकों को कंपनी की बैलेंस शीट में मौजूद ठोस बुनियादी बातों को देखने और उसके आधार पर निवेश का फैसला लेने की सलाह दी है। 280 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी कंपनी कंपनी अपने IPO के तहत 280 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाएगी। ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत कंपनी के प्रमोटरों में शामिल रमेश कंचारला, दिनेश कुमार चिरला और आदर्श कंचारला अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इसके अलावा प्रमोटर ग्रुप कंपनी पद्मा कंचारला, निवेशक ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी और CDC इंडिया भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी की योजना 10 मई को शेयर बाजारों में लिस्ट होने की है। कंपनी के बारे में रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर लिमिटेड, बच्चों के अस्पताल की मल्टी-स्पेशियालिटी चेन है। 20 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, Rainbow Children's Medicare के पास देश के छह शहरों में 14 अस्पतालों और तीन क्लीनिक हैं। इन अस्पतालों की कुल बेड कैपिसिटी 1,500 की है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया और IIFL सिक्योरिटीज इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/USY3OaM
via

Govt Of India Blocks 16 YouTube Channels For Spreading False News: All Details

The 10 YouTube channels blocked by the Indian government are from India, while six of them come via the Pakistan network as per the latest statement.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/1SAFZ7O

Twitter Begins Buyout Talks With Musk Amid Shareholder Pressure

Twitter Inc kicked off deal negotiations with Elon Musk on Sunday after he wooed many of the social media company's shareholders with financing details on his $43 billion acquisition offer, people familiar with the matter said.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/MAuwWXO

आज इन शेयरों में हुई बिकवाली, अब आगे क्या?

these shares were sold today now what to do next know from expert

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Vu5M0vz
via

London View: Macron Survives Rise of The Right But Le Pen Closer to Rewriting History

The French presidential election result has delivered relief but not without sounding a warning. Should Le Pen advance further in the June parliamentary elections, that warning will inevitably get louder and draw closer

from Top World News- News18.com https://ift.tt/MrJE7Fk

Sunday, April 24, 2022

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को और सैन्य सहायता देगा ब्रिटेन, दक्षिणी हिस्से पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा रूस

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जारी युद्ध के आज दो महीने पूरे हो चुके हैं। इस दौरान यूक्रेन पूरी तरह से तबाह हो चुका है। इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा कि उनकी सरकार रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई में उसे अत्यावश्यक रक्षा उपकरणों के रूप में और अधिक सैन्य सहायता भेजेगी। शनिवार को दोनों नेताओं की फोन पर हुई बातचीत में जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन और अधिक आपूर्ति वाहन, ड्रोन तथा टैंक प्रदान करेगा। उन्होंने मारियुपोल, ओडेसा और ल्वीव समेत असैन्य ठिकानों पर रूस के हमलों की निंदा भी की। ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana Update: 11वीं किस्त आने से पहले पीएम किसान योजना में हुए ये बड़े बदलाव, जल्दी करें अपडेट नहीं तो... जॉनसन ने जेलेंस्की को रूसी सेना के सदस्यों के खिलाफ ब्रिटेन की ओर से लागू नई पाबंदियों की जानकारी। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यूक्रेन की जनता के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाते हुए ब्रिटेन अगले सप्ताह कीव में अपना दूतावास फिर से खोलेगा। जेलेंस्की ने जताया आभार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात की पुष्टि की कि ब्रिटेन रक्षात्मक वाहनों, ड्रोन एवं टैंक-रोधी आयुध समेत और अधिक रक्षा सैन्य सहायता प्रदान कर रहा है। राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने ब्रिटेन में इस समय यूक्रेन के सैनिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। कीव में अपना दूतावास खोलेगा ब्रिटेन प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि रूस को उसकी कार्रवाइयों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा। ब्रिटेन की सरकार युद्ध अपराधों के साक्ष्य एकत्रित करने में मदद कर रही है। उन्होंने राष्ट्रपति को रूस की सेना के सदस्यों के खिलाफ ब्रिटेन की नई पाबंदियों से भी अवगत कराया। इस बात की पुष्टि की कि ब्रिटेन अगले सप्ताह कीव में अपने दूतावास को पुन: खोलकर यूक्रेन की जनता के प्रति समर्थन और एकजुटता दर्शाएगा। दक्षिणी हिस्से पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा रूस इस बीच, रूस के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा है कि रूस यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के साथ-साथ दक्षिणी हिस्से पर पूरी तरह नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा है। रूस के सरकारी मीडिया ने मेजरल जनरल रुस्तम मिनेकायेव के हवाले से लिखा है कि अगर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाता है तो साल 2014 में कब्जे में लिए गए क्राइमिया को जमीनी रास्ते से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने ये भी कहा है कि इससे रूस को मोलडोवा के रूस समर्थित अलगाववादियों के असर वाले इलाके ट्रांसनिस्त्रिया तक पहुंच हासिल होगी। बीबीसी के मुताबिक, ट्रांसनिस्त्रिया एक छोटा सा इलाका है जिसकी सीमा यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से से लगती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1otTEcP
via

PM Kisan Yojana Update: 11वीं किस्त आने से पहले पीएम किसान योजना में हुए ये बड़े बदलाव, जल्दी करें अपडेट नहीं तो...

PM Kisan Yojana Update: करोड़ों किसानों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 11वीं किस्त का इंतजार है। अगर आपने भी पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करा रखा है और 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। 11वीं किस्त के 2,000 रुपये जल्द ही किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने वाले हैं। इस योजना के तहत अब तक करोड़ों किसानों के अकाउंट में 10वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं। ये भी पढ़ें- Coronavirus Updates: कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच BHU की इस रिसर्च ने लोगों की बढ़ाई टेंशन 11वीं किस्त आने से पहले पीएम किसान योजना में कई बड़े बदलाव हुए हैं। अगर आपने भी अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं तो आप गलत तरीके से पेमेंट लेने वाले फर्जी लोगों के लिस्ट में शामिल हों जाएंगे। इतना ही नहीं आपको अब तक की मिली सभी किस्तों के पैसे लौटाने पड़ सकते हैं। 11वीं किस्त से पहले सरकार ने फर्वीवाड़ा को रोकने के लिए कई दस्तावेजों को अनिवार्य कर दिया है। अगर आप भी इन्हें अपडेट नहीं करवाते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। PM किसान में हुए ये बड़े बदलाव दरअसल, लाभार्थियों के लिए e-KYC अपडेट करना जरूरी कर दिया गया है। अब सरकार ने फिर से एक नया आदेश जारी किया है जिसके तहत अपात्र लाभार्थियों से पैसे वसूल किए जाएंगे। इसके तहत लाभार्थी यह जान पाएंगे कि वह जो स्कीम का लाभ उठा रहे हैं, उसके वह पात्र हैं या उन्हें किस्त लौटानी पड़ेगी। इस योजना के नियम के अनुसार, खेत पति और पत्नी दोनों के नाम होना चाहिए। हालांकि, अगर एक ही साथ रहते हैं और परिवार में बच्चे नाबालिग हैं तो केवल एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अब सरकार ऐसे फर्जी किसानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दी है। कई किसानों को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया जा चुका है। स्वेच्छा से ऑनलाइन लौटा सकते हैं पैसे - अगर आप गलत तरीके से अब तक स्कीम का उठा रहे हैं और अब पैसे जरूरतमंदों के लिए वापस करना चाहते हैं तो सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं। - इसके बाद दायीं तरफ बने बॉक्स में सबसे नीचे आपको 'Refund Online' के विकल्प पर क्लिक करना होगा। - फिर आपके सामने दो विकल्प खुलेंगे। पहला विकल्प- अगर आपने पीएम किसान का पैसा वापस कर दिया है तो पहले चेक कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। - इसके बाद अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट डिटेल डालें। फिर फोटो टेक्स्ट टाइप करें और गेट डेटा पर क्लिक करें। - इसमें अगर आप पात्र हैं तो You are not eligible for any refund Amount का मैसेज आएगा अन्यथा रिफ्ड अमांट शो करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी को 10.09 करोड़ किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत वित्तीय सहायता के रूप 20,946 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी की थी। पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जिसका भुगतान तीन किस्तों में किया जाता है। इसमें 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों का पैसा सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। योजना की घोषणा फरवरी, 2019 के बजट में की गई थी। पहली किस्त दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए दी गई थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mrpbi8Y
via

Russia's Putin, Pak PM Sharif Exchange Letters, Express Desire to Strengthen Cooperation: Report

The letters were exchanged after the election of Shehbaz as prime minister early this month but both the sides kept development away from the media glare in what seemed to be a move aimed at avoiding any public attention

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Wl0vYFq

Google Pixel Watch Name Confirmed? New Leaked Photos Show Upcoming Smartwatch

Google Pixel Watch smartwatch is likely to be part of the Google I/O 2022 keynote in May and this new leak more or less confirms the device.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/HAEQdBO

Google Messages App Has A Bug That Is Causing Battery Drain And Other Issues

Google Messages app comes pre-loaded on most Android smartphones these days, which puts millions of users in this position because of the issue.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/SU9AINM

Android Loses Small Ground To iOS But Still Has A Massive Lead In The Smartphone Market

Android smartphones are available across different price bands, allowing the platform to have a majority in the market over iOS which is available through iPhones for buyers.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Eh6LVTx

One Child Has Died in Mystery Liver Disease Outbreak, Says WHO

The World Health Organization says that it has so far received reports of at least 169 cases of acute hepatitis of unknown origin from a dozen countries

from Top World News- News18.com https://ift.tt/FYdKOeN

Saturday, April 23, 2022

Weather Updates: अगले 24 घंटे में इन इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना, पढ़ें IMD का पूरा फोरकास्ट

Weather Updates: भारतीय मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने शनिवार को कहा कि 23 से 27 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत (NorthEast India) में बिजली (lightning) और तेज हवाओं (gusty winds) के साथ और गरज (thunderstorm) के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने यह भी जिक्र किया कि 23 से 27 अप्रैल तक गुजरात में लू चलेगी और 25 अप्रैल से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों के ज्यादा हिस्सों को कवर करने की संभावना है। बारिश की भविष्यवाणी उत्तर भारत के लिए छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के दौरान गरज के साथ छिटपुट बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं (30 से 40 Km प्रति घंटे की रफ्तार से) का सामना करना पड़ेगा। अगले 24 घंटों के दौरान विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे। दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में भी आज ओलावृष्टि की संभावना है। अगले पांच दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम-त्रिपुरा में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी छिटपुट बारिश होने की संभावना है। ये मौसम की स्थिति अगले दो दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश के साथ होगी। अगले पांच दिनों के दौरान उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में गरज के साथ आंधी, बिजली और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की गति) प्रबल होने की संभावना है। Weather Forecast: अगले 2 दिनों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, ओलावृष्टि के भी आसार अगले दो से तीन दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम-त्रिपुरा में भी ऐसे ही हालात बने रहेंगे। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट गरज के साथ छिटपुट बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इस बीच, 25 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा के आसपास के मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ेंगी। IMD ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 25 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। दक्षिणी भारत के लिए IMD ने कहा कि 23 अप्रैल को दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तेलंगाना में और अगले दो दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में गरज के साथ छिटपुट बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की रफ्तार) होने की संभावना है। हीटवेव की भविष्यवाणी अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है। IMD ने आगे कहा कि दक्षिण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में भी 25 से 27 अप्रैल तक लू की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। 26-27 अप्रैल, 2022 के दौरान राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, विदर्भ में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KbnCOuH
via

Electric Scooters Fires: इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ बैच को वापस बुला सकती है Ola, भाविश अग्रवाल बोले- ग्लोबल एजेंसियां करेंगी जांच

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की खबरों के बीच, Ola कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के कुछ बैच को वापस बुला सकती है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के Ola के फाउंडर और CEO भावेश अग्रवाल ने 23 अप्रैल को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए जांच एजेंसियों की तरफ से दी गई सिफारिशों के आधार पर EVs में आग लगने के कारणों का पता लगा सकते हैं। Ola के फाउंडर ने आश्वासन दिया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooters) में आग क्यों लगी, इसका पता लगाने के लिए विश्व स्तरीय एजेंसियों को काम पर रखा गया है। अग्रवाल ने कहा, "हमने हाल ही में EV में आग लगने के सही कारण और इससे बेहतर क्या किया जा सकता है, इस पर हमने विश्व स्तरीय एजेंसियों को नियुक्त किया है। हमें मिली सिफारिशों के आधार पर हम कुछ बैच को वापस बुला सकते हैं। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि ग्राहकों का विश्वास ऊंचा बना रहे और अगर कोई खामियां हैं, तो हम उन्हें देखेंगे।" उनका यह बयान तब आया है, जब Ola S1 स्कूटर इस साल लॉन्च होने वाला है। यह कथित तौर पर एक कम कीमत वाला वर्जन होगा। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में डिलीवरी शुरू होने के बाद से, ओला इलेक्ट्रिक अपने स्कूटरों की गुणवत्ता, डिलीवरी और बिक्री के बाद की सेवा से संबंधित मुद्दों से जूझ रही है। ओला ई-स्कूटर का ब्रेक लगाते ही हुआ बड़ा हादसा, जानिए क्या है पूरा मामला हाल के हफ्तों में, ओला इलेक्ट्रिक, प्योर EV, ओकिनावा स्कूटर्स और जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के स्कूटर भी आग की लपटों में घिर गए हैं, जिससे उभरते, लेकिन तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री की संभावनाओं पर छाया पड़ रही है। 28 मार्च को, सरकार ने घटनाओं की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम नियुक्त की। 7 अप्रैल को, इसने ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा स्कूटर की तकनीकी टीमों को उनके EV में हाल की आग के स्पष्टीकरण के लिए बुलाया था। पिछली आग दुर्घटनाओं के कारण दोपहिया EV के आसपास सुरक्षा मुद्दों के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच बैटरी, बैटरी मैनेजमेंट और कोशिकाओं के लिए सभी टेस्ट जरूरत को अब अपडेट किया जा रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UZHaE6V
via

Reliance Industries और फ्यूचर की डील अब नहीं होगी पूरी, जानिए वजह

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और फ्चूचर ग्रुप के बीच हुई डील पूरी नहीं हो सकती। खुद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने यह बताया है। उसने 23 अप्रैल यानी शनिवरा को स्टॉक एक्सचेंजों को यहत जानकारी दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर रिटेल (FRL) के रिटेल एसेट्स को खरीदने के लिए 3.4 अरब डॉलर की डील की थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि यह डील इसलिए नहीं हो सकती, क्योंकि फ्यूचर को कर्ज देने वालों (Secured Creditors) ने इस डील के खिलाफ वोटिंग की है। फ्यूचर ने अपने शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स के बीच अपने एसेट्स को रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) को ट्रांसफर पर वोटिंग कराई थी। RRVL रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी है। यह भी पढ़ें : तेज ग्रोथ का चीन का मॉडल इंडिया के लिए फायदेमंद नहीं : Raghuram Rajan रिलायंस ने कहा है कि फ्यूचर ग्रुप ने डील पर हुई वोटिंग के नतीजों की जानकारी हमें दी है। उसने कहा है, "वोटिंग के नतीजों के मुताबिक, FRL के अनसेक्योर्ड क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स ने तो इस स्कीम के पक्ष में वोटिंग की है। लेकिन सेक्योर्ड क्रेडिटर्स ने स्कीम के खिलाफ वोटिंग की है। इसलिए अब यह स्कीम पूरी नहीं की जा सकती।" एफआरएल को कर्ज देने वालों ने इस डील के खिलाफ तब वोटिंग की है, जब इस डील को अमेजॉन के चैलेंज करने के बाद कोर्ट में मामला चल रहा है। अमेजॉन ने इस डील के लिए फ्यूचर पर उसके साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट्स की शर्तें तोड़ने का आरोप लगाया था। हालांकि, फ्यूचर अमेजॉन के आरोपो को खारिज कर चुकी है। इस मामले में कई स्तर के कोर्ट्स में सुनवाई चल रही है। इस साल फरवरी में रिलायंस ने अचानक फ्यूचर के सैकड़ों स्टोर्स को अपने कब्जे में ले लिया था। उसने किराए का पेमेंट नहीं होने को इसकी वजह बताई थी। इससे फ्यूचर को कर्ज देने वाले बैंकों में नाराजगी थी। बैंक पहले से फ्चूयर के खिलाफ डेट रिकवरी की प्रोसिडिंग्स शुरू कर चुके हैं। फ्यूचर ग्रुप पर कुल मिलाकर बैंकों का 4 अरब डॉलर से ज्यादा कर्ज है। बैंकों ने इस लोन को अब एनपीए की कैटेगरी में शामिल करना शुरू कर दिया है। बैंकों को सेक्योर्ड क्रेडिटर्स कहा जाता है। डेट रिजॉल्यूशन में इन्हें टॉप प्रायरिटी मिलती है। दरअसल, रिलायंस ने बॉन्डहोल्डर्स को पूरे पैसे लौटाने का आश्वासन दिया था। इससे बैंक नाराज हो गए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q8tYLgF
via

Hanuman Chalisa Row: CM उद्धव के घर के बाहर ये पति-पत्नी क्यों करना चाहते थे हनुमान चालिसा का पाठ? कौन हैं रवि राणा और नवनीत कौर?

इन दिनों देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में हनुमान चालिसा को लेकर विवाद (Hanuman Chalisa Row) अपने चरम पर है। इस विवाद के केंद्र में हैं महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधायक रवि राणा (Ravi Rana) और उनकी पत्नी सांसद नवनीत कौर राणा (Navneet Kaur Rana)। दंपति ने इसी हफ्ते यह घोषणा की कि वे 'मातोश्री' के बाहर 'हनुमान चालीसा' का पाठ करेंगे। साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) 'हिंदुत्व को भूल गए' हैं। इस ऐलान के बाद से ही दोनों नेता काफी चर्चाओं में हैं। शुक्रवार शाम और शनिवार की सुबह 'मातोश्री' के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जिसमें सत्तारूढ़ शिवसेना के कार्यकर्ता और नेता, पुलिस के साथ 'पहरा' देने के लिए खड़े थे। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा और कौर के घर के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया था। दंपति ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें 'हमारे आवास पर हमला' करने का निर्देश दिया था और मुख्यमंत्री 'केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं।' कौन हैं रवि राणा और नवनीत कौर राणा? रवि राणा एक निर्दलीय उम्मीदवार हैं और अमरावती जिले के बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक हैं। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को अपना समर्थन दिया था, जो 2014 और 2019 के बीच सत्ता में थी। उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में शिवसेना के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पर राज्य में 'सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने' का आरोप लगाया है। राणा की शादी अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत कौर से हुई है। वह एक पूर्व मॉडल और अभिनेत्री भी हैं, जो छह म्यूजिक वीडियो और कई कन्नड़, पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में दिखाई दी हैं। 36 साल के पति-पत्नी की जोड़ी को पिछले एक दशक में महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद प्रभावशाली जोड़ों में से एक के रूप में देखा जाता है। वे योग गुरु बाबा रामदेव के भी बड़े फॉलोअर्स हैं। राणा के BJP के साथ पिछले गठबंधन और कौर के शिवसेना के साथ तनाव को देखते हुए, वे 2019 के चुनाव के बाद निर्दलीय और छोटे समूहों का समर्थन हासिल करने में सफल रहे। महाराष्ट्र में खंडित जनादेश देखने को मिला, लेकिन वे सफल नहीं हुए। क्या है 'हनुमान चालीसा' विवाद? यह सब तब शुरू हुआ जब शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि 'हनुमान चालीसा' और रामनवमी का त्योहार आस्था का विषय है न कि 'स्टंट' के लिए। राणा ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि 'महाराष्ट्र को संकट से मुक्त करने और राज्य के लिए शांति प्राप्त करने के लिए' उन्होंने उद्धव ठाकरे से हनुमान जयंती पर 'हनुमान चालीसा' पढ़ने की मांग की थी, लेकिन दावा किया कि मुख्यमंत्री ने 'इनकार' कर दिया था। उनकी यह मांग ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के नवाज को लेकर दिए 'अल्टीमेटम' के बाद आई। ठाकरे ने राज्य को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी और कहा कि वर्ना उनकी पार्टी मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर 'हनुमान चालीसा' बजाएगी। बीजेपी ने राज ठाकरे की मांग का समर्थन भी किया था। राणा ने शुक्रवार को कहा, "हम कल नौ बजे 'हनुमान चालीसा' पढ़ने के लिए वहां ('मातोश्री') जाएंगे। हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मुंबई में कानून-व्यवस्था भंग न हो। पुलिस और लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।" 'अब नहीं होगा हनुमान चालिसा का पाठ' इस पर राउत ने दोनों को 'नौटंकी में किरदार' करार दिया था। उन्होंने कहा, "राणा जैसे लोग BJP के नौटंकी (नाटक) और स्टंट के पात्र हैं। लोग इस स्टंट को गंभीरता से नहीं लेते हैं।" इस बीच, मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी कर कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब नहीं करने को कहा था। हालांकि, अब सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा ने 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि पीएम मोदी कल मुंबई का दौरा कर रहे हैं और वे नहीं चाहते कि कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति पैदा हो। वहीं शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 'मातोश्री' के बाहर मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/se7BvY3
via

Twitter Testing 'CC' Button to Manage Video Captions

In December 2021, Twitter announced the roll out of automatic captions for videos.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/QCyTOct

तेज ग्रोथ का चीन का मॉडल इंडिया के लिए फायदेमंद नहीं : Raghuram Rajan

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने एक बार फिर कहा है कि ग्रोथ का चीन का मॉडल इंडिया के लिए इफेक्टिव नहीं होगा। उनका मानना है कि तेज ग्रोथ के लिए मैन्युफैक्चरिंग के बजाय इंडिया को सर्विसेज पर फोकस करना चाहिए। चीन की ग्रोथ मैन्युफैक्चरिंग आधारित रही है। अमेरिका और यूरोप सहित दुनियाभर में चीन के प्रोडक्टस छाए हुए हैं। ग्लोबल मार्केट में चीन के प्रोडक्ट्स की पैठ इतनी ज्यादा हो गई है कि अब उनका विरोध शुरू हो गया है। राजन ने कहा कि इंडिया को आंख मूंद कर चीन की नकल करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हम मैन्युफैक्चरिंग में चीन को टक्कर देने में कामयाब भी हो गए तो इसकी कोई गारंटी नहीं कि हमारे प्रोडक्ट्स को विरोध का सामना नहीं करना होगा। टाइम्स नेटवर्क के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इसलिए मैन्युफैक्चरिंग आधारित ग्रोथ के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करना समझदारी नहीं है। इसके बजाय इंडिया को सर्विसेज में अपनी स्थिति मजबूत करनी चाहिए, जिसमें पहले से इसे बढ़त हासिल है। उन्होंने कहा, '' चीन की नकल करने से हमे नुकसान है, क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग आधारित ग्रोथ के चलते पहले से पश्चिम में चीन का विरोध हो रहा है।'' यह भी पढ़ें : आपको ITR फाइल करना होगा अगर ये शर्तें आप पर लागू होती हैं, जानिए शर्तों की पूरी लिस्ट राजन ने कहा कि हम चीन जितनी सस्ती चीजें बनाने में कामयाब नहीं हो सकते। आज दुनिया में इस तरह के प्रोडक्ट्स को लेकर काफी संवेदनशीलता दिख रही है। उन्होंने इंडिया के अपने स्टूडेंट्स को एजुकेशन नहीं देने पर भी नाखुशी जताई। बड़ी संख्या में इंडियन स्टूडेंट्स् को एजुकेशन के लिए विदेश जाना पड़ता है। यूक्रेन क्राइसिस शुरू होने पर हजारों इंडियन स्टूडेट्स यूक्रेन में फंस गए। सरकार को उन्हें वहां से निकालना पड़ा। आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन ने कहा, "हमने यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे अपने स्टूडेंट्स को वापस आते देखा है। इंडिया में डॉक्टर्स की काफी मांग है। हमारे देश में मेडिकल कॉलेजों की कमी है। लेकिन यह एक मौका है। अगर इंडिया बड़ी संख्या में डॉक्टर तैयार कर लेता है तो वह मेडिकल सर्विसेज का एक्सपोर्ट कर सकता है। इंडिया टेलीमेडिसिन की सेल्स के जरिए इंग्लैंड के एनएचएस के बोझ को कम कर सकता है।" उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी के दौरान अमेरिकी में टेलीमेडिसिन 20 फीसदी बढ़ी है। उन्होंने पूछा कि इंडिया से टेलीमेडिसिन क्यों नहीं ऑफर की जा सकती। अभी ऐसा करने में कई बाधाएं हैं। उदाहरण के लिए डिग्री को लेकर कुछ मसले हैं। क्या मेडिकल डिग्री को बाहर में मान्यता मिलती है? उन्होंने कहा कि हमें यह देखना होगा कि क्या करने की जरूरत है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/C6rYI3J
via

Friday, April 22, 2022

Berojgari Bhatta: बेरोजगारों को सरकार हर महीने दे रही है 1500 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Berojgari Bhatta: देश में बेरोजगारी एक सबसे बड़ी समस्या उभरकर सामने आई है। कई राज्यों में न जाने कितने पढ़े लिखे लोग रोजगार की तलाश में मारे-मारे भटक रहे हैं। कुछ राज्य सरकारों ने बेरोजगारों की सुध भी ली है। उन्हें बेरोजागरी भत्ता मुहैया करा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली जैसे तमाम राज्य अपने यहां युवकों को बेरोजगारी भत्ता मुहैया करा रहे हैं। ऐसे ही अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं। शिक्षित हैं और बेरोजगार हैं तो योगी आदित्यनाथ सरकार से बेरोजागरी भत्ता हासिल कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का मकसद है कि जो युवा शिक्षित हैं। बेरोजागर हैं। रोजगार की तलाश में हैं। आर्थिक तंगी के चलते सरकारी और गैर सरकारी विभागों में अप्लाई नहीं कर पाते हैं। उनको बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के जरिए बेरोजागरी की समस्या को समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। किसे मिलता है बेरोजगारी भत्ता उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को 1500 रुपये प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता दे रही है। ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता, जरुरी डॉक्यूमेंट्स और कैसे अप्लाई करें जैसी तमाम जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी हो जाता है। योजना का लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। कैंडिडेट के परिवार की इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 12 वीं पास या ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट की उम्र 25 साल से 35 साल के बीच होना चाहिए। Berojgari Bhatta: इन राज्यों में बेरोजगारों को सरकार से मिलता है पैसा, जानिए कैसे उठाएं फायदा जानिए कैसे करें अप्लाई सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/QKq7W1s पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर न्यू अकाउंट पर क्लिक करना होगा। फिर स्क्रीन पर अप्लाई करने के लिए फॉर्म खुल जाएगा। फार्म में मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। फार्म में दिए गए मोबाइल नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड को नोट कर लें। सारी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit पर क्लिक करें। इसके बाद Log IN के टैब पर क्लिक करना होगा। फिर यूजर ID और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें। मांगी गई पूरी जानकारी एंटर करें। फिर इसे सेव कर दें। अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tAjpSwE
via

LPG सिलेंडर मिलेंगे मुफ्त, चीनी मिलेगी सस्ती, ये लोग उठा पाएंगे इस योजना का लाभ

Uttrakhand Government: उत्तराखंड सरकार 1.84 लाख परिवारों को हर साल रसोई गैस (LPG Rasoi Gas Cylinder) के तीन सिलेंडर फ्री देगी। राज्य सरकार अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवारों को यह फायदा देगी। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने खाद्य सचिव को इसके लिए कैबिनेट के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान गरीब महिलाओं को हर साल तीन सिलेंडर देने का वादा किया था। इसके अलावा राज्य सरकार सस्ती चीनी देने का वादे को पूरा करने पर विचार कर रही है। मिलेगा फ्री सिलेंडर उत्तराखंड सरकार ने कह कि वह हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ी है। वह अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवारों को फायदा पहुंचाने के लिए विशेष कदम उठाने वाली है। इसमें ऐसे परिवारों को 3 सिलेंडर और फ्री चीनी आदि शामिल है। सरकार पहला कदम अंत्योदय श्रेणी के परिवारों के लिए लेगी। मिलेगा रियायती तेल खाद्य मंत्री ने कहा कि हर कार्ड पर लोगों को रियायती दरों पर खाने वाला तेल मिलेगा। साथ ही लोगों को गेहूं-चावल -चीनी रियायती दरों पर दी जाएगी। मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना की तर्ज पर हर महीने एक तय क्वांटिटी में सरसों अथवा कोई और खाद्य तेल मुहैया कराएगी। मिलेंगे 3 मुफ्त सिलेंडर राज्य सरकार मुफ्त गैस सिलेंडर योजना लागू करने जा रही है। आने वाली कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसके पहले चरण में अंत्योदय परिवारों को दिया जाएगा। जिले में कितनों को मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर जिला जारी      अंत्योदय कार्ड हरिद्वार             37,006 चमोली                 7,182 अल्मोड़ा             13,757 बागेश्वर               5,760 चंपावत               5,878 नैनीताल             17,834 पिथौरागढ़           11,041 यूएसनगर          17,469 रुद्रप्रयाग              4,141 टिहरी                22,686 उत्तरकाशी        13,574 देहरादून             15,172 पौड़ी                  12,640 Global Longlife Hospital IPO: इस इश्यू का एक लॉट 1,40,000 रुपए में मिल रहा है, पहले दिन सिर्फ 14% सब्सक्राइब हुआ IPO

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5Y8H6Bo
via

Snapchat Outpaces Facebook, Twitter In Terms Of Growth With 332 Million Daily Active Users

"Our first quarter results reflect the underlying momentum in our business through a challenging operating environment," said Evan Spiegel, CEO.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/GX8MWVL

WhatsApp Now Supports Group Voice Calls With Up to 32 Participants

WhatsApp's parent company Meta recently announced that it would add more features such as shares files with size of up to 2GB.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/kC8PjEF

Drones Can Help India's Agro Industry to Take Off, Lift Other Sectors: VFLYX CEO

The Indian drone tech industry was facing massive regulatory shackles but many of these handicaps were addressed in the latest Union Budget, he said

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ryNfw9m

Apple Announces Efforts To Save Mangroves Near Mumbai

In Raigad, AERF is pursuing conservation agreements with communities that have lost their crops and fertile agricultural fields due to saltwater intrusion and the destruction of human-made dykes.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/yW9krRY

Russia Says it Plans Full Control of Donbas and Southern Ukraine

The last Ukrainian fighters left in the port city of Mariupol in Donbas are holed up at a vast industrial facility which President Vladimir Putin has ordered to be blockaded rather than stormed

from Top World News- News18.com https://ift.tt/eGiSEQM

UN Rights Office Cites Growing Evidence of War Crimes in Ukraine

UN human rights monitors in Ukraine have also documented what appeared to be the use of weapons with indiscriminate effects, causing civilian casualties, by Ukrainian armed forces

from Top World News- News18.com https://ift.tt/bNK4sOr

Sri Lankan PM Says He Made Mistake by Not Attending NSC Meeting on Rambukkana Violence

His comments came in response to Opposition Leader Sajith Premadasa's criticism as to why the prime minister was not invited to the NSC meeting to discuss the Rambukkana incident

from Top World News- News18.com https://ift.tt/RewDSYI

Thursday, April 21, 2022

Putin Calls off Plan to Storm Mariupol Plant, Opts for Blockade Instead

The full capture of Mariupol, which has been besieged by Russian forces for weeks, is a central part of Moscow's plans to cut Ukraine off from the Sea of Azov

from Top World News- News18.com https://ift.tt/iGeBTyq

Global Chip Shortage Could Ease Up This Year, Even With China On Lockdown

Global chip shortage has severely affected supply and production across the smartphone, automotive and the PC sector over the past few years.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/G8g0WnY

WhatsApp QR Code Scam: What Is It And How It Can Be Used To Steal Your Money Online

WhatsApp is a popular messaging tool, which has also become the go-to choice for people looking to buy items online and making payments for it.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/d7FJa85

Apple’s Notch-less iPhone Is Coming, But You Have To Wait Till 2024

Apple is busy prepping for the launch of new iPhone, Macs and AirPods but it is equally focused on adding new features to its products in the future.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/cpGndIH

After New York, Workers at Apple Store In Atlanta File to Hold First US Union Election

Workers at an Apple Inc store in Atlanta on Wednesday filed a petition to hold a union election, seeking to become the company's first U.S. store to unionize amid a wave of labor activity at other major firms.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/28cBtZQ

Zoom Is Making Virtual Meetings More Immersive With These New Features

Zoom said that companies can now help their sales teams reach their full potential with Zoom IQ for Sales, a conversation AI solution that analyzes customer interactions to surface key insights, actions, and content from sales meetings.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/lpoijXZ

Two Children Wounded in Roadside Bomb Explosion in Western Kabul

Two days earlier in the same area, multiple explosions targeting educational institutions killed at least six people, mostly children, and wounded 17 others

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Jgt3fIT

Wednesday, April 20, 2022

In a Blow to Sri Lanka's Rajapaksa Govt, 3 MPs Withdraw Support amid Unrest

Earlier this month, 39 lawmakers out of 156 MPs pulled their support to Rajapaksa in the 225-member Parliament

from Top World News- News18.com https://ift.tt/eICxFAQ

UK Court Formally Issues Order to Extradite Assange to US

The decision now rests with interior minister Priti Patel, although Assange's lawyers may still appeal to the High Court if she approves the extradition

from Top World News- News18.com https://ift.tt/z9MeaOL

Smartphone: एलियन से प्रेरित DOOGEE S98 Pro का पहला लुक आया सामने, 8GB रैम के साथ मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

DOOGEE S98 स्मार्टफोन की सफलता के बाद DOOGEE अब अगला वर्जन DOOGEE S98 Pro लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन अन्य के मुकाबले काफी अलग है, क्योंकि इसका डिजाइन एलियन से प्रेरित है। Doogee ने ऐसा स्मार्टफोन तैयार किया है, जिसका डिजाइन देखकर आपको एलियन की याद आ जाएगी। हाल ही में सामने आई एक तस्वीर के मुताबिक, Doogee S98 Pro एक नया रफ एंड टफ स्मार्टफोन है, जो एक यूनिक डिजाइन पेश करता है। ऐसा प्रतीत होता है कि DOOGEE S98 Pro एक एलियन-इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। कहा जा रहा है कि यह S98 से ​​अधिक शक्तिशाली वेरिएंट है। S98 Pro में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल होगा। इस थीम को पूरा करने के लिए ब्रांड एक विदेशी एलियन से प्रेरित प्रोटेक्टिव केस भी लेकर आया है। धमाकेदार फीचर्स स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.3 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले होगा। यह मीडियाटेक Helio G96 चिपसेट से लैस होगा। मेमोरी वेरिएंट के लिए आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि Doogee S98 Pro का सबसे दिलचस्प डिजाइन आस्पेक्ट रियर कैमरा मॉड्यूल है, जिसे एक एलियन के सिर की तरह डिजाइन किया गया है। ब्रांड ने डिवाइस को एक प्रोटेक्टिव केस के साथ जोड़ा है, जो भी उसी स्पेस थीम से इंस्पायर्ड है। कब होगा लॉन्च? स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी। यह 33W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कलर विकल्पों और कीमत की बात करें तो DOOGEE अभी भी सभी डिटेल्स को गुप्त रखा हुआ है। इसलिए हमें मई के अंत तक इंतजार करना होगा, क्योंकि अगले महीने ही Doogee S98 Pro लॉन्च होने वाला है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GgSxZKO
via

Gainers & Losers:5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में लौटी खरीदारी, आज इस शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज जोरदार रिकवरी होती नजर आई। 20 अप्रैल यानी आज के कारोबार में निफ्टी 17,100 के ऊपर बंद होनें में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 57,037.50 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 177.90 अंक यानी 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 17,136.55 के स्तर पर बंद हुआ है। Auto, pharma, IT और oil& gas इंडेक्स में 1-2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, मेटल और बैंकिंग में बिकवाली देखने को मिली। आज के कारोबार में BSE midcap और smallcap इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल ACC | CMP: Rs 2,208 | ACC आज 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। मार्च तिमाही में ACC के नतीजे सुस्त रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 29 फीसदी से ज्यादा घटा है। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 41 फीसदी बढ़ा है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही के 281 करोड़ रुपए से बढ़कर 396 करोड़ रुपए पर रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू पर भी दबाव दिखा है। वॉल्यूम भी अनुमान से ज्यादा गिरा है। हालांकि मार्जिन अनुमान के मुताबिक ही रहा है। L&T Infotech | CMP: Rs 5,200 | आज ये शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। चौथी तिमाही में L&T infotech के नतीजे मिले-जुले रहे। डॉलर रेवेन्यू अनुमान से कम सिर्फ 3 फीसदी बढ़ा है। मुनाफे में भी 4 फीसदी की बढ़त रही है। कंपनी को FY23 में अच्छी ग्रोथ का भरोसा है। HDFC | CMP: Rs 2,185 | आज ये शेयर भी 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। कंपनी ने बताया है कि उसने HDFC Capital Advisors की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए Abu Dhabi Investment Authority की एक सब्सिडियरी के साथ एक करार किया है। इस खबर के चलते ये शेयर आज सुर्खियों में रहा। Escorts | CMP: Rs 1,526 | आज ये शेयर लाल निशान में बंद हुआ है। कंपनी की 13 मई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में 31 मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही और साल के नतीजों को ऑनरिकॉर्ड लेने के साथ ही इस वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड का एलान किया जाएगा। Thomas Cook | CMP: Rs 81.80 | आज ये शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ है। Emirates Airlines की टूर ऑपरेटिंग शाखा Emirates Holidays ने थॉमस कुक इंडिया लि. और इसकी ग्रुप कंपनी SOTC Travel को भारत में अपना प्रिफर्ड सेल्स एजेंट (PSA) नियुक्त किया है। दमदार फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स, जिनपर म्यूचुअल फंडों को भी है भरोसा, आइए डालते हैं एक नजर PSP Projects | CMP: Rs 553 | आज शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को 938.76 करोड़ रुपए के नए आर्डर मिले हैं। इस खबर के दम पर आज ये शेयर जोश में रहा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UjSQcEf
via

Here’s How Much Bonus Tim Cook, Mark Zuckerberg And Other Tech CEOs Made During the Pandemic: All Details

The technology sector has thrived due to various reasons during the pandemic which has helped CEO's mint a lot more money for their efforts.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/UAa8ZFc

YouTube Removes Channel Of Hong Kong's Next Premier John Lee

YouTube parent company Google said that the ban was in compliance with US sanctions that ban American companies from providing services to targeted officials

from Top World News- News18.com https://ift.tt/bQEg7m3

Tuesday, April 19, 2022

Poco F4 GT Smartphone Launch Date Confirmed: Price, Specifications And More To Know

Poco F4 GT smartphone global launch is next week and many expect this to be a rebadged version of the Redmi K50G smartphone that launched in China.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/SO7FDTh

UK PM Johnson to Speak with US and Other World Leaders About Ukraine

Leaders from Canada, France, Germany, Italy, Romania, Japan, NATO and the European Commission are also due to join the call

from Top World News- News18.com https://ift.tt/XMjTwZJ

GAIL India का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर, बायबैक की रिकॉर्ड डेट से पहले दिखी अच्छी तेजी

GAIL India share : सरकार के स्वामित्व वाली गेल इंडिया का शेयर मंगलवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 3 फीसदी की मजबूती के साथ 173.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 को बायबैक के लिए तय रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर में यह तेजी देखने को मिली है। हालांकि, सेशन के अंत तक शेयर में कमजोरी आई और बीएसई पर 1.16 फीसदी मजबूती के साथ लगभग 170 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले अक्टूबर, 2021 में छूआ था उच्चतम स्तर गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग कंपनी के शेयर ने पिछली बार 6 अक्टूबर, 2021 171.35 रुपये का अपना उच्चतम स्तर छूआ था। पिछले एक महीने में गेल इंडिया के शेयर में 15 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। Metal Share : 11 दिन में 89% भागा यह स्टॉक, हेवी वॉल्यूम के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा 5.7 करोड़ शेयर बायबैक कर रही है कंपनी गेल इंडिया के बोर्ड ने 31 मार्च, 2022 को 1,083 करोड़ रुपये में कंपनी के करीब 5.7 करोड़ शेयरों का बायबैक करने को मंजूरी दी थी। कंपनी ने कहा था कि वह शेयरधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए अपनी मजबूत बैलेंसशीट का उपयोग करेगी और इसके लिए दूसरी बार बायबैक करने की तैयारी में है। इससे पहले गेल ने 2020-21 में बायबैक पर 1,046.35 करोड़ रुपये खर्च किए थे। बोर्ड ने 190 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयरों के बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 22 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट PB Fintech के शेयरों से मिल सकता है मुनाफा, ICICI सिक्योरिटीज ने दिया यह टारगेट प्राइस, लिस्टिंग से 43% घट चुकी है कीमत 22 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट कंपनी ने इक्विटी शेयरों के बायबैक के लिए शेयरहोल्डर्स की इलिजिबिटी तय करने के उद्देश्य से 22 अप्रैल, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है। गेल इंडिया ने कहा, बायबैक के लिए आंतरिक स्रोतों से फंड की व्यवस्था करेगी। कंपनी की इसके लिए फंड जुटाने की कोई योजना नहीं है। कंपनी ने कहा, “इस बायबैक से उसकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।” अंतरिम डिविडेंड के रूप में वित्त वर्ष 22 में दिए 3,996 करोड़ बता दें कि वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 3,996 करोड़ रुपये चुकाए हैं। यानी कंपनी ने इस अवधि में करीब 90 फीसदी डिविडेंड दिया है। गेल ने वित्त वर्ष 2008-09, 2016-17, 2017-18 और 2019-20 में बोनस शेयर भी दिए हैं। मार्च 2021 में इसने 150 रुपये के भाव पर 6.97 करोड़ शेयरों का बायबैक पूरा किया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ofD4kOE
via

Google Wallet Might Be Getting A New Lease of Life, Refreshed Design Spotted

Google Wallet was discontinued after Pay become the one-stop payment solution for the company, but now it seems to have other plans for Wallet.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ymvdC3S

Russia Seeks to 'Liberate' East Ukraine, Says Defence Minister; Accuses West of Dragging Conflict

Shoigu's comments came after Kyiv accused Russia of unleashing a major new offensive in eastern Ukraine, marking the second stage of Moscow's nearly two-month military operation

from Top World News- News18.com https://ift.tt/EU7Hubi

Monday, April 18, 2022

Omicron More Likely to Cause Upper Airway Infections Among Children: Study

The researchers analysed data from the National Covid Cohort Collaborative pertaining to 18,849 children under age 19 who were hospitalised with Covid-19

from Top World News- News18.com https://ift.tt/2xGabPU

Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन के सैकड़ों सैन्य ठिकानों पर किए ताबड़तोड़ हमले, भारी नुकसान का दावा

Russia Ukraine War : रूस ने सोमवार को कहा कि उसने यूक्रेन की सेना और उससे जुड़े सैन्य लक्ष्यों पर तगड़ा हमला किया है। इस हमले में रूस की वायुसेना, मिसाइल फोर्स, आर्टिलरी और एयर डिफेंस सिस्टम शामिल रहे। इसमें यूक्रेन के सैकड़ों टारगेट्स पर एक साथ हमला किया गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रात में उसकी मिसाइलों ने यूक्रेन की सेना के 16 ठिकाने तबाह कर दिए। इनमें पांच कमांड पोस्ट, एक फ्यूल डिपो और तीन हथियारों के गोदामों के साथ यूक्रेन के जवान शामिल हैं। कई शहरों में 108 टारगेट पर हमले रूस ने कहा कि ये हमले खारकीव, जापोरिझिया, दोनेत्सक और निप्रोपेट्रोविस्क रीजन और पोर्ट ऑफ माइकोलईव शामिल हैं। रूस की वायुसेना ने 108 क्षेत्रों पर हमले किए, जिसमें यूक्रेन की सेनाओं और हथियारों को निशाना बनाने की बात कही गई। Russia-Ukraine War : प्रतिबंधों के चलते मॉस्को में 2 लाख नौकरियां खतरे में, मेयर ने दी डिटेल डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि यूक्रेन के 12 हमलावर ड्रोनों और टैंकों को नष्ट कर दिया गया है। साथ ही इस्कैंडर मिसाइलों के इस्तेमाल से लुहांस्क, विनित्सिया और दोनेत्स्क क्षेत्रों में हथियों के चार डिपो तबाह कर दिए गए। मिसाइल हमले 6 के मरने की खबर अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव शहर में सोमवार को तड़के संभवत: मिसाइल हमलों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। विस्फोटों के बाद ल्वीव पर घने, काले धुएं के गुबार उठ रहे थे, जिसे ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के कर्मचारियों ने देखा। लवीव और पश्चिमी यूक्रेन के बाकी हिस्से, देश के अन्य हिस्सों की तुलना में रूसी आक्रमण के कारण कम प्रभावित हुए हैं और अभी तक शहर को तुलनात्मक रूप से सुरक्षित माना जाता रहा था। NASA ने शेयर की मंगल ग्रह की चौंकाने वाली तस्वीर, एलियन के पैरों के निशान होने का दावा ल्वीव के स्थानीय गवर्नर मकसिम कोजित्स्काई ने बताया कि रूस के चार मिसाइल हमलों में छह लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे सहित आठ अन्य घायल हो गए। तीन हमले सैन्य ढांचों पर, जबकि एक हमला टायर की दुकान पर हुआ। उन्होंने कहा कि आपातकालीन दस्ते हमलों से लगी आग बुझाने में जुटे हैं। डोनबास शहर को भी बनाया निशाना सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि रूस, यूक्रेन के रूसी भाषी पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र डोनबास में एक बड़े जमीनी हमले को रोकने के उद्देश्य से उसकी क्षमता को कम करने के लिए यूक्रेन में हथियार कारखानों, रेलवे और अन्य बुनियादी ढांचों को निशाना बना रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में मिसाइल और रॉकेट दागे गए हैं। जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों पर अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोगों को यातनाएं देने और उन्हें अगवा करने का आरोप लगाया है।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Gp5Qwe6
via

Apple macOS Users Need To Update Google Chrome Browser Right Away

Google Chrome on macOS is getting a new update that fixes the zero-day vulnerability and also secures your system from unwanted attacks.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/H5ClBNW

EXPLAINED: Why is US Upset About Mexico's Electricity Law?

Mexico President López Obrador likes state-owned companies and doesn't want the Federal Electricity Commission to go bankrupt or lose more market share

from Top World News- News18.com https://ift.tt/OGzY4Qa

Ukraine Says ‘Powerful’ Russian Strikes on Military Infrastructure Kill Seven in Lviv, 11 Left Injured

Eyewitnesses saw thick plumes of grey smoke rising above residential buildings and air raid sirens sounded during and after the strikes

from Top World News- News18.com https://ift.tt/vDmnuQP

Sunday, April 17, 2022

Shanghai's Covid Surge Stalls Construction of China's 3rd Aircraft Carrier

Shanghai reported 3,590 confirmed locally transmitted Covid-19 cases and over 21,500 local asymptomatic carriers on Saturday

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ItZPjGQ

Shanghai: न्यूयॉर्क से तीन गुना बड़े शंघाई में Covid-19 लॉकडाउन, इसकी कितनी बड़ी कीमत चुकाएगा चीन, समझें आर्थिक पहलू

चीन (China) के नए Covid-19 प्रतिबंधों के चलते लाखों लोगों को फिर से घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है। न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले लोगों की तुलना में लगभग तीन गुना लोग चीन में लॉकडाउन में अपने घरों में बंद हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते स्थानीय प्रशासन ने वहां बड़े स्तर पर Covid-19 टेस्टिंग अभियान चला हुआ है। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही फरवरी के आखिर में Covid-19 के मामले बढ़ने लगे, शंघाई (Shanghai) ने लॉकडाउन के जरिए प्रकोप को काबू करने की कोशिश की। यह वैश्विक परिवहन, मैन्यूफैक्चरिंग, फाइनेंस और बिजनेस के लिहाज से चीन का केंद्रीय शहर है। प्रशासन मार्च के आखिर में दो चरणों वाले लॉकडाउन को लागू करने का फैसला किया, जो जल्द ही सभी जिलों में लागू हो गया। इसके तहत आम तौर पर लोगों पर अपने घरों से बाहर निकलने पर रोक लगाई। चीन के बाहर ज्यादातर लोग जानते हैं कि शंघाई बड़ा है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आर्थिक रूप से यह शहर कितना बड़ा है। यहां हम आपको आज वही बताने वाले हैं कि एक आर्थिक केंद्र के रूप में शंघाई में लॉकडाउन का क्या असर हैं। साथ ही आंकड़ों से समझे कि यह शहर असल में कितना बड़ा है। शंघाई का आकार 2020 में शंघाई की आधिकारिक स्थायी निवासी आबादी दो करोड़ 49 लाख थी। यह वर्ल्ड बैंक के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की दो करोड़ 57 लाख जनसंख्या से थोड़ा कम है, लेकिन यह चीन के 1.41 अरब लोगों का केवल 1.8% है। अमेरिकी राज्यों के हिसाब से देखें, तो शंघाई फ्लोरिडा (आबादी 2.18 करोड़) और टेक्सास (आबादी 2.95 करोड़) के आकार के बीच है। वही अगर अमेरिकी शहरों के संदर्भ में देखें, तो शंघाई न्यूयॉर्क शहर (आबादी 8.3 मिलियन) के आकार का तीन गुना है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का सबसे बड़ा शहर। इसका मतलब है कि शंघाई में आए अब तक कुल 280,120 कोरोना के केस, शहर की आबादी का केवल 1.1% है। सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2021 में शंघाई की GDP 8.1% बढ़कर 4.32 खरब युआन (680.31 अरब डॉलर) हो गई। IMF के अनुसार, यह GDP स्वीडन (660.92 अरब डॉलर) से थोड़ा ज्यादा और पोलैंड (720.35 अरब डॉलर) से कम है। मगर आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शंघाई की GDP 2021 में चीन की नेशनल GDP 114.37 खरब युआन का केवल 3.8% थी। ग्लोबल ट्रेड सेंटर शंघाई यांग्त्जी नदी के मुहाने पर स्थित है, जो चीन की दो मुख्य नदियों में से एक है। बर्नस्टीन के अनुसार: - शंघाई दुनिया का सबसे व्यस्त बंदरगाह है, इसके बाद सिंगापुर है। - शंघाई का पुडोंग हवाई अड्डा मेम्फिस, टेनेसी और हांगकांग के बाद दुनिया का तीसरा सबसे व्यस्त कार्गो हवाई अड्डा है। Citi के अनुसार, कुल मिलाकर चीन के निर्यात में शंघाई का 7.3% और 2021 में आयात का 14.4% हिस्सा था। मैन्यूफैक्चरिंग और कॉर्पोरेट केंद्र Citi के अनुसार, शंघाई चीन का: - सबसे अहम सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर, SMIC, हुआ होंग और यूनिवर्सल साइंटिफिक इंडस्ट्रियल का गढ़ है। - कई ऑटो उत्पादकों का घर है: जैसे SAIC मोटर, SAIC की वोक्सवैगन और GM, Nio, Tesla और Ford के साथ संयुक्त कंपनियां हैं। भारत ने COVID-19 से हुई मौतों की गणना के WHO के तरीके पर उठाए सवाल, कहा-हर जगह लागू नहीं होगा एक मॉडल - हेडक्वार्टर्स या मल्टीनेशनल कारपोरेशन के चीन ऑपरेशन के लिए एक प्रमुख केंद्र है। यहां Apple, L’Oreal, Samsung Electronics, P&G, L’Oreal, LVMH, Nike, Panasonic, Philips, Johnson & Johnson और General Electric जैसी बड़ी कंपनियां हैं। - शिप प्रोड्यूसर्स के लिए बेस है। यहां जियांगन, झोंगहुआ और वाइगाओकियाओ शिप बिल्डिंग हैं। फाइनेंस वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, शंघाई स्टॉक एक्सचेंज 2020 के अंत तक न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक के बाद बाजार पूंजीकरण में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज है। US म्यूचुअल फंड की दिग्गज कंपनी वैनगार्ड ने 2020 में अपने एशिया मुख्यालय को हांगकांग से शंघाई शिफ्ट करने की योजना की घोषणा की। फिडेलिटी का चीन फाइनेंशियल बिजनेस शंघाई में आधारित है, जैसा कि अमेरिकी अरबपति रे डालियो के ब्रिजवाटर चीन ऑपरेशन है। यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार, चीन की टॉप 20 यूनिवर्सिटी में से तीन शंघाई में ही हैं। आधिकारिक जनगणना के अनुसार, शंघाई में रहने वाले विदेशियों की संख्या 2020 में गिरकर 163,954 हो गई, जो एक दशक पहले की तुलना में 21% कम है। गुआंगडोंग का दक्षिणी प्रांत अब चीन में 400,000 से ज्यादा विदेशियों का घर है। देश में विदेशियों की कुल संख्या उन 10 सालों के दौरान लगभग 40% से 14 लाख लोगों तक बढ़ गई। या कहें कि चीन की आबादी का लगभग 0.1% है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vVihfqJ
via

YouTube Shorts Coming Soon To Your PC And Tablet: All Details

YouTube Shorts will soon be available on your desktop and tablet screens but we still don't know it will look on the bigger screen for users.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Q2h41vO

Ukrainian Deputy PM Says Civilian Evacuations from East Paused Over Failed Talks with Russia

Ukrainian authorities have urged people in the eastern Donbas area to move west to escape a large-scale Russian offensive to capture its composite regions, Donetsk and Lugansk

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Md08zkq

Pixel Watch Launch With Wear OS 3.0 Is Closer Than Ever: New Details Emerge

Google Pixel Watch is heading to the final stages of product development and could be part of the Google I/O 2022 lineup next month.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/pYEPHx9

WhatsApp Could Soon Let You Hide ‘Last Seen’ From One Person

WhatsApp beta on Android and iOS is now testing the option for users to individually select a person who can't see their last seen status on the ap.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/6Xihe31

China Eastern Resumes Boeing 737-800 Flights After Crash That Killed 132 People

China Eastern's resumption of 737-800 flights came as Boeing awaits approval to resume operation of the 737's MAX variant in China

from Top World News- News18.com https://ift.tt/K5oGgQb

Saturday, April 16, 2022

ByElection: बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा बने सांसद, बालीगंज से जीते बाबुल सुप्रियो, CM ममता ने ऐसे दी बधाई

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Asansol ByElection) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) करीब 3 लाख वोटों के के बड़े अंतर से जीत गए हैं। वहीं बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Ballygunge Byelection) में TMC उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो (Babul Suprio) ने करीब 20 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। BJP छोड़ने के तीन साल बाद शत्रुघ्न सिन्हा की लोकसभा में वापसी आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को कुल 6,46,661 वोट मिले। जबकि उनके मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को 3,50,015 वोट ही हासिल हो सके। इस तरह बिहारी बाबु के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्न सिन्हा की एक बार फिर से लोकसभा में वापसी हो गई है। बीजेपी से कई बार सांसद रहे शत्रुघ्न सिन्हा 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने सिन्हा को उनके गढ़ 'पटना साहिब' से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद से चुनाव में हार गए थे। बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट बता दें कि 2019 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था और बाबुल सुप्रियो यहां से बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे। हालांकि बाबुल सुप्रियो के बीजेपी से इस्तीफा देकर टीएमसी में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई। टीएमसी ने यहां से लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया। वहीं बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में खड़ा किया। यह भी पढ़ें- आशीष कचोलिया ने इस साल अब तक 35% टूटे इस स्टॉक में खरीदी हिस्सेदारी, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश बालीगंज में बीजेपी तीसरे नंबर पर रही बालीगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो को 50,996 वोट मिले। जबकि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) की सारिया शाह हलीम 30,940 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। बीजेपी इस सीट पर तीसरे स्थान पर, जबकि कांग्रेस चौथे स्थान पर रही। बालीगंज विधानसभा, विधायक और टीएमसी सरकार में मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी के निधन के कारण खाली हुई थी। दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था। CM ममता बनर्जी ने दी बधाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया। CM ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, "मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। हम इसे अपने मा-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं। हम पर विश्वास जताने के लिए एक बार फिर मतदाताओं को सलाम।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FP9fOZv
via

BGMI Fixes Speed Glitch, Other Issues With Latest Patch

According to the official patch notes, the new update brings a highly demanded fix for the speed issue after jumping off the Nimbus Island.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/OCdYi4o

On Death Row for 2 Decades, South Carolina Inmate Picks the Firing Squad Over Electric Chair

Richard Bernard Moore, convicted of a 1999 murder, said in a statement he more strongly opposed death by electrocution and only chose the firing squad because he was required to make a choice

from Top World News- News18.com https://ift.tt/2shVaiL

Russia Bars Entry to British PM Johnson, 10 Other UK Politicians

Russia's also barred entry of British Foreign Secretary Liz Truss, Defence Secretary Ben Wallace and 10 other government members

from Top World News- News18.com https://ift.tt/9bn1e4c

Future Retail ने अगले सप्ताह बुलाई शेयरहोल्डरों की बैठक, Amazon का विरोध किया खारिज

किशोर बियानी की अगुआई वाली फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (Future Retail Limited) ने शुक्रवार को कहा कि उसके शेयरधाहोल्डरों और क्रेडिटर्स की अगले सप्ताह होने वाली बैठक नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) के जारी निर्देशों के मुताबिक है। इस बैठक में Future Retail Limited (FRL) की रिटेल संपत्तियों को अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस रिटेल को बेचने को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा। इससे पहले अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने इस बैठक को 'अवैध' बताते हुए इसका विरोध किया था। बता दें कि फ्यूचर ग्रुप और एमेजॉन के बीच कानूनी विवाद चल रहा है, जो फ्यूचर ग्रुप के रिटेल एसेट्स को 24,713 करोड़ रुपये की एक डील में रिलायंस को बेचने से जुड़ा है। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) ने शेयर बाजारों को भेजे एक स्पष्टीकरण में एमेजॉन के विरोध को खारिज किया और बताया कि उसने यह बैठक 28 फरवरी 2022 को जारी NCLT के निर्देशों के तहत बुलाई है। यह भी पढ़ें- Elon Musk को 'पॉइजन पिल' से रोकेगी Twitter, जानिए क्या होता है यह और क्या इससे बच जाएगी कंपनी? फ्यूचर रिटेल ने अपने स्पष्टीकरण में कहा, "NCLT ने यह निर्देश सभी पक्षों की तरफ से प्रस्तुत किए गए तथ्यों और जानकारियों पर विचार विमर्श करने के बाद जारी किया था। इसमें Amazon.Com NV Investment Holdings LLC की तरफ से रखी आपत्तियों और सुप्रीम कोर्ट के इस संबंध में 15 फरवरी 2022 को दिए आदेशों पर भी गौर किया गया था।" फ्यूचर रिटेल ने 20 अप्रैल को शेयरहोल्डरों की बैठक बुलाई है और 21 अप्रैल को क्रेडिटर्स की बैठक बुलाई है। बैठक में रिलायंस के साथ प्रस्तावित 24,713 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा। एमेजॉन ने 16 पन्नों का लेटर लिख जताया था विरोध इससे पहले बीते 12 अप्रैल को एमेजॉन ने किशोर बियानी और अन्य प्रमोटरों को 16 पन्नों का एक लेटर भेजा था। लेटर में कहा गया था कि इस तरह की बैठकें अवैध हैं। लेटर में कहा गया ये बैठकें 2019 की उन शर्तों का उल्लंघन है, जिसके आधार पर एमेजॉन ने उस वक्त फ्यूचर रिटेल की प्रमोटर फर्म में निवेश किया था। साथ ही सिगांपुर आर्बिट्रेशन ट्राइब्यूनल के उस आदेश का भी उल्लंघन है, दो उसने रिलायंस को रिटेल संपत्ति बेचने के मामले में जारी किया था। Amazon.Com NV Investment Holdings LLC की तरफ से लिखे इस लेटर में कहा गया था कि किशोर बियानी को आर्बिट्रेशन की तरफ से दिए निर्देश का सख्ती से पालन करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस ट्रांजैक्शन की दिशा में कोई और कदम न बढाया जाए। डिस्क्लेमर –मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/v3HzJlO
via