लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज जोरदार रिकवरी होती नजर आई। 20 अप्रैल यानी आज के कारोबार में निफ्टी 17,100 के ऊपर बंद होनें में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 574.35 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 57,037.50 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 177.90 अंक यानी 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 17,136.55 के स्तर पर बंद हुआ है। Auto, pharma, IT और oil& gas इंडेक्स में 1-2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, मेटल और बैंकिंग में बिकवाली देखने को मिली। आज के कारोबार में BSE midcap और smallcap इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल ACC | CMP: Rs 2,208 | ACC आज 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। मार्च तिमाही में ACC के नतीजे सुस्त रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 29 फीसदी से ज्यादा घटा है। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 41 फीसदी बढ़ा है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही के 281 करोड़ रुपए से बढ़कर 396 करोड़ रुपए पर रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू पर भी दबाव दिखा है। वॉल्यूम भी अनुमान से ज्यादा गिरा है। हालांकि मार्जिन अनुमान के मुताबिक ही रहा है। L&T Infotech | CMP: Rs 5,200 | आज ये शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। चौथी तिमाही में L&T infotech के नतीजे मिले-जुले रहे। डॉलर रेवेन्यू अनुमान से कम सिर्फ 3 फीसदी बढ़ा है। मुनाफे में भी 4 फीसदी की बढ़त रही है। कंपनी को FY23 में अच्छी ग्रोथ का भरोसा है। HDFC | CMP: Rs 2,185 | आज ये शेयर भी 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। कंपनी ने बताया है कि उसने HDFC Capital Advisors की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए Abu Dhabi Investment Authority की एक सब्सिडियरी के साथ एक करार किया है। इस खबर के चलते ये शेयर आज सुर्खियों में रहा। Escorts | CMP: Rs 1,526 | आज ये शेयर लाल निशान में बंद हुआ है। कंपनी की 13 मई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में 31 मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही और साल के नतीजों को ऑनरिकॉर्ड लेने के साथ ही इस वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड का एलान किया जाएगा। Thomas Cook | CMP: Rs 81.80 | आज ये शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ है। Emirates Airlines की टूर ऑपरेटिंग शाखा Emirates Holidays ने थॉमस कुक इंडिया लि. और इसकी ग्रुप कंपनी SOTC Travel को भारत में अपना प्रिफर्ड सेल्स एजेंट (PSA) नियुक्त किया है। दमदार फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स, जिनपर म्यूचुअल फंडों को भी है भरोसा, आइए डालते हैं एक नजर PSP Projects | CMP: Rs 553 | आज शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को 938.76 करोड़ रुपए के नए आर्डर मिले हैं। इस खबर के दम पर आज ये शेयर जोश में रहा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UjSQcEf
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment