Saturday, April 16, 2022

ByElection: बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा बने सांसद, बालीगंज से जीते बाबुल सुप्रियो, CM ममता ने ऐसे दी बधाई

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Asansol ByElection) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) करीब 3 लाख वोटों के के बड़े अंतर से जीत गए हैं। वहीं बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Ballygunge Byelection) में TMC उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो (Babul Suprio) ने करीब 20 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। BJP छोड़ने के तीन साल बाद शत्रुघ्न सिन्हा की लोकसभा में वापसी आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को कुल 6,46,661 वोट मिले। जबकि उनके मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को 3,50,015 वोट ही हासिल हो सके। इस तरह बिहारी बाबु के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्न सिन्हा की एक बार फिर से लोकसभा में वापसी हो गई है। बीजेपी से कई बार सांसद रहे शत्रुघ्न सिन्हा 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने सिन्हा को उनके गढ़ 'पटना साहिब' से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद से चुनाव में हार गए थे। बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट बता दें कि 2019 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था और बाबुल सुप्रियो यहां से बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे। हालांकि बाबुल सुप्रियो के बीजेपी से इस्तीफा देकर टीएमसी में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई। टीएमसी ने यहां से लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया। वहीं बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में खड़ा किया। यह भी पढ़ें- आशीष कचोलिया ने इस साल अब तक 35% टूटे इस स्टॉक में खरीदी हिस्सेदारी, क्या आप भी करना चाहेंगे निवेश बालीगंज में बीजेपी तीसरे नंबर पर रही बालीगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो को 50,996 वोट मिले। जबकि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) की सारिया शाह हलीम 30,940 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। बीजेपी इस सीट पर तीसरे स्थान पर, जबकि कांग्रेस चौथे स्थान पर रही। बालीगंज विधानसभा, विधायक और टीएमसी सरकार में मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी के निधन के कारण खाली हुई थी। दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था। CM ममता बनर्जी ने दी बधाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया। CM ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, "मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। हम इसे अपने मा-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं। हम पर विश्वास जताने के लिए एक बार फिर मतदाताओं को सलाम।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FP9fOZv
via

No comments:

Post a Comment