Ruchi Soya Shares: बाजार में चारों तरफ बिकवाली के बावजूद बुधवार को रुचि सोया इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी जारी रही। इसके शेयर की कीमतों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर दिन के कारोबार के दौरान 7 फीसदी तक उछल कर 1,115 रुपये पहुंच गई। रुचि सोया के शेयरों में पिछले 6 दिनों से लगातार तेजी जारी है और इस दौरान शेयर की कीमतों में करी 19 फीसदी की उछाल आई है। दिन का कारोबार खत्म होने के समय रुचि सोया के शेयर एनएसई पर 6.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1,104 रुपये पर बंद हुए। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,377 रुपये है, जो इसने 9 जून 2021 को छुआ था। शेयरों में आई इस हालिया तेजी के साथ पतंजलि आयुर्वेद के समर्थन वाली इस कंपनी के शेयर अपने फॉलो-ऑन ऑफर (FPO) के 650 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 72 फीसदी तक उछल चुका है। कंपनी ने अपने FPO के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी की पब्लिक शेयरहोल्डिंग न्यूनतम 25 फीसदी होनी चाहिए और इसी नियम के अनुपालन के लिए यह FPO लाया गया था। FPO के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 98.9 फीसदी से घटकर 80.82 फीसदी पर आ चुकी है। यह भी पढ़ें- AirAsia India में 100% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है Air India इसके अलावा रुचि सोया इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने हाल ही कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) कर दिया है। कंपनी ने कहा, "10 अप्रैल को बोर्ड की हुई बैठक में, निदेशकों ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड पोर्टफोलियो के साथ तालमेल बढ़ाने के सबसे कुशल तरीके का मूल्यांकन करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी।" रुचि सोया देश की सबसे बड़ी ब्रांडेड एडिबल ऑयल पैकेज्ड फूड कंपनी में से एक है। रुचि सोया के पास देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला पॉम आयल ब्रांड 'रुचि गोल्ड' है। इसके अलावा यह "न्यूट्रेला" ब्रांड नेम के साथ देश में सोया फूड्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर और अग्रणी कंपनी है। रुचि सोया को एक दिवालिया प्रक्रिया के जरिए पंतजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह एक एडिबल ऑयल कंपनी है, जिसकी उपस्थित पूरे वैल्यू चेन में मौजूद है। यह अपने उत्पादों को न्यूट्रीला, महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड और रुचि नं. 1 ब्रांड्स आदि नामों से बेचती है। हाल ही में कंपनी ने आटा और शहद के सेगमेंट में भी एंट्री की है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RhH6uIX
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment