Saturday, April 23, 2022

Electric Scooters Fires: इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ बैच को वापस बुला सकती है Ola, भाविश अग्रवाल बोले- ग्लोबल एजेंसियां करेंगी जांच

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की खबरों के बीच, Ola कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों के कुछ बैच को वापस बुला सकती है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के Ola के फाउंडर और CEO भावेश अग्रवाल ने 23 अप्रैल को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए जांच एजेंसियों की तरफ से दी गई सिफारिशों के आधार पर EVs में आग लगने के कारणों का पता लगा सकते हैं। Ola के फाउंडर ने आश्वासन दिया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooters) में आग क्यों लगी, इसका पता लगाने के लिए विश्व स्तरीय एजेंसियों को काम पर रखा गया है। अग्रवाल ने कहा, "हमने हाल ही में EV में आग लगने के सही कारण और इससे बेहतर क्या किया जा सकता है, इस पर हमने विश्व स्तरीय एजेंसियों को नियुक्त किया है। हमें मिली सिफारिशों के आधार पर हम कुछ बैच को वापस बुला सकते हैं। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि ग्राहकों का विश्वास ऊंचा बना रहे और अगर कोई खामियां हैं, तो हम उन्हें देखेंगे।" उनका यह बयान तब आया है, जब Ola S1 स्कूटर इस साल लॉन्च होने वाला है। यह कथित तौर पर एक कम कीमत वाला वर्जन होगा। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में डिलीवरी शुरू होने के बाद से, ओला इलेक्ट्रिक अपने स्कूटरों की गुणवत्ता, डिलीवरी और बिक्री के बाद की सेवा से संबंधित मुद्दों से जूझ रही है। ओला ई-स्कूटर का ब्रेक लगाते ही हुआ बड़ा हादसा, जानिए क्या है पूरा मामला हाल के हफ्तों में, ओला इलेक्ट्रिक, प्योर EV, ओकिनावा स्कूटर्स और जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के स्कूटर भी आग की लपटों में घिर गए हैं, जिससे उभरते, लेकिन तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री की संभावनाओं पर छाया पड़ रही है। 28 मार्च को, सरकार ने घटनाओं की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम नियुक्त की। 7 अप्रैल को, इसने ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा स्कूटर की तकनीकी टीमों को उनके EV में हाल की आग के स्पष्टीकरण के लिए बुलाया था। पिछली आग दुर्घटनाओं के कारण दोपहिया EV के आसपास सुरक्षा मुद्दों के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच बैटरी, बैटरी मैनेजमेंट और कोशिकाओं के लिए सभी टेस्ट जरूरत को अब अपडेट किया जा रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UZHaE6V
via

No comments:

Post a Comment