Saturday, April 30, 2022

LIC IPO में इनवेस्टमेंट से जुड़े अपने हर सवाल का यहां जानिए जवाब

LIC का आईपीओ अगले हफ्ते ओपन हो रहा है। इस आईपीओ को लेकर इनवेस्टर्स में उत्साह है। यह इंडिया का सबसे बड़ा आईपीओ है। इस आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स को डिस्काउंट मिलने जा रहा है। पॉलिसीहोल्डर्स के लिए इस आईपीओ का कुछ हिस्सा रिजर्व रखा गया है। v। ऐसे इनवेस्टर्स को हम कुछ जरूरी बातें सवाल-जवाब के रूप में बता रहे हैं। क्या इस इश्यू में मेरे इनवेस्टमेंट के लिए कोई लिमिट तय है? अगर आप तीन रिजर्व कैटेगरी-पॉलिसीहोल्डर्स, एंप्लॉयीज और रिटेल में से किसी के तहत इस इश्यू में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आप अपने डीमैट अकाउंट से मैक्सिमम 2 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। अगर आप इन तीनों कैटेगरी के तहत इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आपकी कुल इनवेस्टमेंट लिमिट 6 लाख रुपये हो जाएगी। मुझे कितना डिस्काउंट मिलेगा? अगर पॉलिसीहोल्डर्स कोटा के तहत आपकी बोली एक्सेप्ट हो जाती है तो आपको ऑफर प्राइस पर 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा। एंप्लॉयीज और रिटेल इनवेस्टर्स कोटा के तहत प्रति शेयर 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह भी पढ़ें : छोटे दुकानदार भी ऑनलाइन बेच सकते हैं प्रोडक्ट्स, सरकार ने लॉन्च किया नेटवर्क   क्या मैं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में बोली लगा सकता हूं? हां, आप नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में बोली लगा सकते हैं। लेकिन, तब आपको 2 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। दूसरी बात यह कि फिर आप रिटेल इनवेस्टर्स कोटा के तहत शेयरों के लिए बोली नहीं लगा सकेंगे। अगर आप दोनों कैटेगरी में बोली लगाते हैं तो आपका अप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाएगा। आपको यह ध्यान रखना होगा कि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी के लिए किसी तरह का डिस्काउंट नहीं रखा गया है। दरअसल, यह कैटेगरी हाई-नेटवर्थ इनवेस्टर्स यानी बहुत ज्यादा अमाउंट की बोली लगाने वाले इनवेस्टर्स के लिए है। आईपीओ का 15 फीसदी हिस्सा NII के लिए रिजर्व रखा गया है। मुझे इस आईपीओ में कम से कम कितने पैसे इनवेस्ट करने होंगे? आपको कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी। एक लॉट में 15 शेयर हैं। इस तरह प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर एक लॉट की कीमत 14,225 रुपये होगी। मैंने हाल में एलआईसी की पॉलिसी खरीद है, क्या मैं पॉलिसीहोल्डर कोटे के तहत अप्लाई कर सकता हूं? एलआईसी ने कहा है कि 13 फरवरी या इससे पहले एलआईसी की पॉलिसी खरीदने वाले सभी लोग इस आईपीओ में पॉलिसीहोल्डर कोटे के तहत अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें प्राइस में डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ywEWfog
via

No comments:

Post a Comment