Saturday, April 23, 2022

Weather Updates: अगले 24 घंटे में इन इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना, पढ़ें IMD का पूरा फोरकास्ट

Weather Updates: भारतीय मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने शनिवार को कहा कि 23 से 27 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत (NorthEast India) में बिजली (lightning) और तेज हवाओं (gusty winds) के साथ और गरज (thunderstorm) के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने यह भी जिक्र किया कि 23 से 27 अप्रैल तक गुजरात में लू चलेगी और 25 अप्रैल से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों के ज्यादा हिस्सों को कवर करने की संभावना है। बारिश की भविष्यवाणी उत्तर भारत के लिए छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के दौरान गरज के साथ छिटपुट बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं (30 से 40 Km प्रति घंटे की रफ्तार से) का सामना करना पड़ेगा। अगले 24 घंटों के दौरान विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे। दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में भी आज ओलावृष्टि की संभावना है। अगले पांच दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम-त्रिपुरा में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी छिटपुट बारिश होने की संभावना है। ये मौसम की स्थिति अगले दो दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश के साथ होगी। अगले पांच दिनों के दौरान उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में गरज के साथ आंधी, बिजली और तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की गति) प्रबल होने की संभावना है। Weather Forecast: अगले 2 दिनों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, ओलावृष्टि के भी आसार अगले दो से तीन दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम-त्रिपुरा में भी ऐसे ही हालात बने रहेंगे। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट गरज के साथ छिटपुट बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इस बीच, 25 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा के आसपास के मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ेंगी। IMD ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 25 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। दक्षिणी भारत के लिए IMD ने कहा कि 23 अप्रैल को दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान केरल, तेलंगाना में और अगले दो दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में गरज के साथ छिटपुट बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की रफ्तार) होने की संभावना है। हीटवेव की भविष्यवाणी अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है। IMD ने आगे कहा कि दक्षिण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में भी 25 से 27 अप्रैल तक लू की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। 26-27 अप्रैल, 2022 के दौरान राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, विदर्भ में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KbnCOuH
via

No comments:

Post a Comment