Tuesday, April 19, 2022

GAIL India का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर, बायबैक की रिकॉर्ड डेट से पहले दिखी अच्छी तेजी

GAIL India share : सरकार के स्वामित्व वाली गेल इंडिया का शेयर मंगलवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 3 फीसदी की मजबूती के साथ 173.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 को बायबैक के लिए तय रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर में यह तेजी देखने को मिली है। हालांकि, सेशन के अंत तक शेयर में कमजोरी आई और बीएसई पर 1.16 फीसदी मजबूती के साथ लगभग 170 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले अक्टूबर, 2021 में छूआ था उच्चतम स्तर गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग कंपनी के शेयर ने पिछली बार 6 अक्टूबर, 2021 171.35 रुपये का अपना उच्चतम स्तर छूआ था। पिछले एक महीने में गेल इंडिया के शेयर में 15 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। Metal Share : 11 दिन में 89% भागा यह स्टॉक, हेवी वॉल्यूम के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा 5.7 करोड़ शेयर बायबैक कर रही है कंपनी गेल इंडिया के बोर्ड ने 31 मार्च, 2022 को 1,083 करोड़ रुपये में कंपनी के करीब 5.7 करोड़ शेयरों का बायबैक करने को मंजूरी दी थी। कंपनी ने कहा था कि वह शेयरधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए अपनी मजबूत बैलेंसशीट का उपयोग करेगी और इसके लिए दूसरी बार बायबैक करने की तैयारी में है। इससे पहले गेल ने 2020-21 में बायबैक पर 1,046.35 करोड़ रुपये खर्च किए थे। बोर्ड ने 190 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयरों के बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 22 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट PB Fintech के शेयरों से मिल सकता है मुनाफा, ICICI सिक्योरिटीज ने दिया यह टारगेट प्राइस, लिस्टिंग से 43% घट चुकी है कीमत 22 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट कंपनी ने इक्विटी शेयरों के बायबैक के लिए शेयरहोल्डर्स की इलिजिबिटी तय करने के उद्देश्य से 22 अप्रैल, 2022 की रिकॉर्ड डेट तय की है। गेल इंडिया ने कहा, बायबैक के लिए आंतरिक स्रोतों से फंड की व्यवस्था करेगी। कंपनी की इसके लिए फंड जुटाने की कोई योजना नहीं है। कंपनी ने कहा, “इस बायबैक से उसकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।” अंतरिम डिविडेंड के रूप में वित्त वर्ष 22 में दिए 3,996 करोड़ बता दें कि वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 3,996 करोड़ रुपये चुकाए हैं। यानी कंपनी ने इस अवधि में करीब 90 फीसदी डिविडेंड दिया है। गेल ने वित्त वर्ष 2008-09, 2016-17, 2017-18 और 2019-20 में बोनस शेयर भी दिए हैं। मार्च 2021 में इसने 150 रुपये के भाव पर 6.97 करोड़ शेयरों का बायबैक पूरा किया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ofD4kOE
via

No comments:

Post a Comment