Thursday, February 29, 2024

Market outlook: हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 1 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : फरवरी एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी आज लगभग 22,000 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज 195.42 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 72,500.30 पर और निफ्टी 31.65 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी लेकर 21,982.80 पर बंद हुआ। फरवरी एक्सपायरी में निफ्टी 50 इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, फरवरी महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी की बढ़त हुई है।

निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर रहे हैं। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, एलटीआईमाइंडट्री, आयशर मोटर्स और यूपीएल आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो हेल्थ सर्विसेज को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए हैं। बैंक, कैपिटलगुड्स, मेटल और पावर में 0.5-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

1 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मंथली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन यह मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। हमें निफ्टी में 21,900 पर एक संघर्ष देखने को मिल रहा जो शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज यानी 20 डीईएमए पास स्थित है। ऐसे में लगता है कि किसी रिकवरी में निफ्टी को 22,100-22,250 के जोन के आसपास बाधा का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा वोलैटिलिटी और ब्रेकआउट की असफस कोशिशें ट्रेडरों की चिंता बढ़ा रही हैं। ऐसी स्थिति में आक्रामक ट्रेड से बचने और किसी उछाल में पोजीशन हल्की करने की सलाह होगी।

मिडकैप और स्मॉलकैप में रिस्क बढ़ने का खतरा, सेबी ने MF इंडस्ट्री से मांगे और डिस्क्लोजर- सूत्र

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (21ईएमए) के ठीक ऊपर क्लोज हुआ। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कमजोरी की संभावना दिख रही है। नीचे की तरफ इसके लिए 21950 पर सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 21950 के ऊपर बना रहेगा तब तक रिकवरी की संभावना बनी हुई। वहीं, अगर निफ्टी 21950 से नीचे जाता है तो फिर ये कमजोरी 21800 तक बढ़ सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0HKofhL
via

Wednesday, February 28, 2024

'सरकार बचाने के लिए 15 विधायकों को निलंबित कर दिया', सुक्खू सरकार पर भड़की BJP

Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 15 विधायकों को बुधवार को निलंबित कर दिया। फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। संसदीय मामलों के मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष का अपमान करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में बीजेपी सदस्यों को निलंबित करने की मांग करते हुए प्रस्ताव पेश किया। सदन द्वारा ध्वनि मत से प्रस्ताव को पारित किए जाने पर चौहान ने कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन विधायकों को निलंबित किया जाना चाहिए।

BJP हुई हमलावर?

बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है। विपक्ष का आरोप है सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को बचाने के लिए उसके 15 विधायकों को निलंबित कर दिया है। 15 विधायकों के निलंबन पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के पास 25 विधायक हैं। राज्यसभा में वोटिंग के बाद यह संख्या बढ़कर 34 हो गई। इससे सरकार के ऊपर बहुत बड़ा संकट आ गया है...उन्हें किसी तरह बजट पास कराना था वरना सरकार गिर जाती।

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए उनके पास एक ही तरीका था कि बीजेपी विधायकों का नंबर वो कैसे कम कर सके। आज बिना किसी कारण के 15 विधायाकों निलंबित कर दिया गया है उस विधायकों में मैं भी शामिल हूं। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बचाई जा सके इसलिए 15 विधायकों को निलंबित किया गया है। हमारे निलंबन के बाद उन्होंने बजट पारित किया।

विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट और सरकार को संचित निधि से 6,24,21.73 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए अधिकृत करने वाले विनियोग विधेयक पारित होने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। बजट बीजेपी विधायकों की अनुपस्थिति में पारित किया गया क्योंकि पार्टी के 15 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया और शेष 10 सदस्यों ने विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।

ये भी पढ़ें- Himachal Political Crisis: विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफा नहीं हुआ मंजूर, CM सुक्खू बोले- मेरे छोटे भाई हैं, मैंने उनसे बात भी की

मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की हार और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा इस्तीफे की घोषणा के बाद राजनीतिक उठापटक के बीच विधानसभा को निर्धारित समय से एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया। बजट 17 फरवरी, 2024 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किया गया था, जिनके पास वित्त विभाग भी है। 19 से 22 फरवरी तक सदन में बजट पर चर्चा हुई।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MEUSnHF
via

OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में, कॉमेडी का मिलेगा डबल डोज

OTT Release This Week: कई लोग सिनेमाघरों में बैठकर फिल्मों का मजा नहीं ले पाते हैं। वे घर बैठे ही रोमांचक शो और फिल्में देखना पसंद करते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो OTT पर पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते हैं। अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दर्शकों के लिए फरवरी का आखिरी सप्ताह और मार्च का पहला सप्ताह धमाकेदार साबित होने वाला है। इसकी वजह ये है कि ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऑस्कर नॉमिनेटड फिल्म पुअर थिंग्स भी इसी हफ्ते रिलीज हो गई है। वहीं इसी हफ्ते सुनील ग्रोवर की कॉमेडी का तड़का भी लगेगा।

इस हफ्ते हिंदी में दो वेब सीरीज और इंग्लिश में तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। हिंदी की एक वेब सीरीज में मर्डर मिस्ट्री के साथ कॉमेडी का तड़का लगा होगा। वहीं दूसरी वेब सीरीज में कोर्टरूम में ड्रामा के साथ कॉमेडी को मिक्स किया गया है।

Anyone But You

एनीवन बट यू (Anyone But You) बी और बेन के इर्द-गिर्द घूमती है। ये दोनों डेट पर जाते हैं। लेकिन उनके बीच चीजें जल्दी ही खराब हो जाती हैं। बाद में वे ऑस्ट्रेलिया में एक डेस्टिनेशन वेडिंग में मिलते हैं और मेहमानों के सामने परफेक्ट कपल होने का दिखावा करते हैं। फिल्म में सिडनी स्वीनी और ग्लेन पॉवेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही एलेक्जेंड्रा शिप, गाटा, हेडली रॉबिन्सन, मिशेल हर्ड, डर्मोट मुलरोनी, डेरेन बार्नेट, ब्रायन ब्राउन और राचेल ग्रिफिथ्स कई अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 फरवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

मामला लीगल है

'मामला लीगल है' वीडी त्यागी पर केंद्रित है, जो कि पटपड़गंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और भारत के अटॉर्नी जनरल बनना चाहते हैं। यह सीरीज 1 मार्च, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही निधि बिष्ट, नैला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसमें कॉमेडी का तड़का लगने वाला है।

सनफ्लावर सीजन 2

सनफ्लावर सीजन 2' श्री कपूर की मौत की जांच पर केंद्रित है। इसकी वजह ये है कि कई निवासी और अक्सर आने वाले लोग संदेह के घेरे में आते हैं। सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाली यह सीरीज एक मार्च को जी5 पर रिलीज होगी। रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्डा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्थी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

नेपोलियन

'नेपोलियन' फिल्म नेपोलियन बोनापार्ट के जीवन, उनके सत्ता में आने और उनकी पत्नी के साथ उनके संबंधों पर केंद्रित है। फिल्म में जोकिन फीनिक्स मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक मार्च 2024 को एप्पल टीवी प्लस पर रिलीज होगी।

Allu Arjun के बेटे ने गाया लुट-पुट गया, तो शाहरुख खान बोले-अपने बच्चों से गवाऊंगा श्रीवल्ली!



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EXe8Lux
via

इस साल 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डरबुक संभव, क्षमता विस्तार पर काम चालू : मिश्र धातु निगम

कॉरपोरेट स्कैन में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ है मिश्र धातु निगम का मैनेजमेंट। कंपनी की कॉनकॉल में मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है की स्पेस सेक्टर में FDI निवेश नियम आसान होने से कंपनी को फायदा होगा। कंपनी कई स्पेस सेक्टर की कंपनियों को कच्चा माल सप्लाई करती है। साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए भी ग्रोथ गाइडेंस दिया है। कंपनी के ग्रोथ प्लान और ऑर्डर बुक पर बातचीत करते हुए कंपनी के CMD संजय कुमार झा ने बताया कि इस साल 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डरबुक संभव है। कंपनी की फोकस सप्लाई चेन को मजबूत बनाने पर है।

संजय कुमार झा ने आगे कहा कि टाटा एयरोस्पेस के साथ भी योगदान कर रहे हैं। HAL के साथ भी योगदान जारी है। कंपनी का फोकस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन को मजबूत बनाने पर बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन में 70-80 करोड़ के एक्सपोर्ट का लक्ष्य है। कंपनी क्षमता विस्तार पर काम कर रही है। कंपनी के लिए आगे बड़े ग्रोथ की संभावना है। कच्चे माल के दामों में स्थिरता आ रही है। अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन पर निर्भरता बनी रहने के कारण मार्जिन प्रभावित हुआ है।

स्पेस सेक्टर में FDI निवेश आसान होने से कंपनी को फायदा

मिश्र धातु की कॉनकॉल में मैनेजमेंट ने कहा है कि सरकार ने स्पेस सेक्टर में FDI निवेश आसान किए हैं। स्पेस सेक्टर में FDI निवेश से कंपनी को फायदा होगा। स्पेस सेक्टर की कंपनियों के कच्चा माल सप्लायर होने से कंपनी को फायदा होगा। वित्त वर्ष 2025 में आय में 20 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2025 में EBITDA मार्जिन 25 फीसदी रहने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी कुछ नई यूनिट शुरू करेगी। नई यूनिट शुरू करने से उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।

Market outlook : निफ्टी-सेंसेक्स 1% से ज्यादा फिसले, जानिए 29 फरवरी को कैसी रह सकती है इनकी चाल

बता दें कि स्पेस सेक्टर के लिए FDI की शर्तें आसान हुई हैं। सैटेलाइट मैन्युफैक्चरिंग, ऑपरेशन में निवेश के नियम बदले गए हैं। अब 74 फीसदी तक FDI ऑटोमेटिक रूट से हो सकेगा। 74 फीसदी से ज्यादा FDI के लिए सरकार से मंजूरी जरूरी होगी। सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल, स्पेस पोर्टस के FDI नियम आसान किए गए हैं। अब 49 फीसदी तक FDI ऑटोमेटिक रूट से कर सकेंगे। 49 फीसदी से ज्यादा FDI के लिए सरकार से जरूरी मंजूरी लेनी होगी। टेलाइट कंपोनेंट, यूजर में 100 फीसदी FDI ऑटोमैटिक रूट से हो सकेगा।

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PQRnSG1
via

Crypto Price: BitCoin फिर $59000 के पार, Ethereum की बढ़ी चमक, टॉप-10 में इस क्रिप्टो ने फिर मारी एंट्री

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में काफी रौनक दिख रही है। दो क्रिप्टो- टेथर और यूएसडी क्वॉइन को छोड़ हर क्रिप्टो में अच्छी तेजी है। ये दोनों क्रिप्टो फ्लैट भाव पर हैं। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक करीब पांच फीसदी बढ़ी है और क्रिप्टो मार्केट में दबदबा भी बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 4.92 फीसदी की तेजी के साथ 59,303.15 डॉलर (49.17 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक करीब ढाई फीसदी बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 3.64% की तेजी आई है और यह 2.22 लाख करोड़ डॉलर (184.07 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

वीकली टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो रेड

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो- यूएसडी क्वाइन ही रेड जोन में है। हालांकि यह भी लगभग फ्लैट है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक तेजी डोजेक्वॉइन में आई और ट्रॉन को पछाड़कर एक बार फिर यह टॉप-10 में शामिल हो गया। इस दौरान बिटक्वॉइन करीब 16 फीसदी, एथेरियम 15 फीसदी, बीएनबी 13 फीसदी, सोलाना 10 फीसदी और एवालांचे 9 फीसदी उछले हैं। इसके अलावा कार्डानो और XRP भी 8-8 फीसदी से अधिक उछले हैं। टेथर में मामूली तेजी रही।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 59,303.15 डॉलर 4.92%
एथेरियम (Ethereum) 3,344.66 डॉलर 2.47%
टेथर (Tether) 1.0 डॉलर 0.00%
बीएनबी (BNB) 410.75 डॉलर 2.70%
सोलाना (Solana) 113.94 डॉलर 2.35%
एक्सआरपी (XRP) 0.5883 डॉलर 5.25%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 0.9999 डॉलर 0.01%
कार्डानो (Cardano) 0.6418 डॉलर 3.16%
एवालांचे (Avalanche) 40.42 डॉलर 2.12%
डोजेक्वॉइन (DogeCoin) 0.09921 डॉलर 4.03%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 10659 करोड़ डॉलर (8.84 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 4.50% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.66 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 52.48 फीसदी हिस्सेदारी है।

लिस्टिंग के अभी एक महीने भी नहीं हुए, इस शेयर ने दे दिया 65% रिटर्न



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qKVYbRS
via

Tuesday, February 27, 2024

Sensex-Nifty में इन शेयरों के चलते शानदार रिकवरी, ब्रोकरेज का अब ये है रुझान

शुरुआती गिरावट से उबरते हुए घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और Nifty 50 आज अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। टीसीएस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी और एचयूएल जैसे शेयरों में तेजी के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी ने शानदार रिकवरी की। अब आगे की बात करें तो मार्केट एनालिस्ट्स काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं और उनका मानना है कि आने वाले समय में निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि निफ्टी 21990 के लेवल के ऊपर बना रहे। सेंसेक्स आज 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 73095.22 और निफ्टी 0.34 फीसदी के उछाल के साथ 22198.35 पर बंद हुआ है।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान

घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान है कि आने वाले महीने में निफ्टी धीरे-धीरे 22700 की तरफ बढ़ रहा है। पिछले चार हफ्ते की गिरावट एक हफ्ते के भीतर ही कवर हो गई और कंसालिडेशन फेज के ब्रेकआउट के बाद यह ऊपर की तरफ चढ़ेगा। वैश्विक स्तर से बेहतर संकेतों, स्थायी बॉन्ड यील्ड और बैंकिंग इंडेक्स में मजबूत बेस फॉर्मेशन से इसे अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। निवेश के लिए लिहाज से देखें तो च्वाइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता ने कहा कि निफ्टी पर लॉन्ग पोजिशन बनाए रखें और क्लोजिंग बेसिस पर 22 हजार के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं। उनका मानना है कि मंथली एक्सपायरी के पहले स्टॉक-स्पेशिफिक मूवमेंट दिख सकता है।

आज कैसी रही मार्केट में हलचल

घरेलू स्टॉक मार्केट में आज सेंसेक्स-निफ्टी ने शानदार रिकवरी की। मार्केट को आज सबसे तगड़ा सपोर्ट रियल्टी शेयरों से मिला और निफ्टी रियल्टी ही एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो और आईटी शेयरों से भी मार्केट को सपोर्ट मिला। इन सबके चलते सरकारी बैंकों और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के शेयरों की गिरावट के झटके को थामने में मदद मिली।

₹1 करोड़ का घर और BMW Car इंसेंटिव में, ऐसे चल रही स्टॉक मार्केट की यह पिरामिड स्कीम

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qShMj6k
via

Monday, February 26, 2024

PM Kisan 16th Instalment: इस तारीख को आएगा पीएम किसान का पैसा, तुरंत चेक करें लिस्ट में अपना नाम

PM Kisan 16th Instalment Date 2024: पीएम-किसान योजना के माध्यम से लाभार्थी किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किये जाते हैं। किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। ये पैसा किसाना कों तीन किश्तों में दिया जाता है। अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में ये पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में आता है। अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 16वीं किश्त 28 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। यह जानकारी आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया चैनलों पर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किश्त जारी करेंगे। यानी, इस हफ्ते बुधवार को पीएम मोदी किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता देती है। 16वीं किश्त DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। पीएम किसान लाभ प्राप्त करने के लिए eKYC पूरा करना अनिवार्य है। आप इसे पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से या अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर कर सकते हैं। पीएम किसान लाभार्थी स्थिति चेक करें स्टेटस आप अपने पीएम किसान लाभार्थी की स्थिति और किश्त की स्थिति पीएम किसान पोर्टल: https://pmkisan.gov.in/ पर ऑनलाइन देख सकते हैं। अब पेज 'चेक योर स्टेटस' टैब पर क्लिक करें। अपना रजिस्टर नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें और 'Get Data' को चुनें। आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा। PM-KISAN: लिस्ट में अपना नाम देखें स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं स्टेप 2: 'लाभार्थी लिस्ट' टैब पर क्लिक करें। स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें। स्टेप 4: 'Get Report' टैब पर क्लिक करें। यहां कर सकते हो कॉल आप हेल्पलाइन नंबरों - 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के लिए अप्लाई करने का तरीका स्टेप 1: pmkisan.gov.in पर जाएं। स्टेप 2: 'नया किसान पंजीकरण' पर क्लिक करें और आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें। स्टेप 3: आवश्यक जानकारी डालें और 'हां' पर क्लिक करें। स्टेप 4: पीएम-किसान आवेदन पत्र 2023 में मांगी गई जानकारी भरें, इसे सेव करके प्रिंटआउट निकाल लें। EPFO नहीं क्लीयर कर रहा है हर तीसरा क्लेम! आखिर क्यों रिजेक्ट हो रहे हैं PF क्लेम  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KIfqm8v
via

Sunday, February 25, 2024

Lok Sabha Election: 19 अप्रैल को होंगे लोकसभा चुनाव और 22 मई को आएंगे नतीजे? वायरल मैसेज पर चुनाव आयोग ने दी सफाई

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि भारतीय निर्वाचन आयोग मार्च के पहले या दूसरे सप्‍ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग की टीम इलेक्शन संबंधी तैयारियों का देश भर में जायजा ले रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 19 अप्रैल को होंगे। जबकि चुनाव के रिजल्ट 22 मई को घोषित किए जाएंगे। वायरल मैसेज पर अब चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। चुनाव आयोग ने इस वायरल मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनावों का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाता है, न कि टेक्स्ट और WhatsApp मैसेजों के जरिए। वायरल मैसेज में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी, जिससे आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। फर्जी मैसेज में आगे दावा किया गया है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 मार्च थी। फर्जी व्हाट्सएप मैसेज में मतदान की तारीख 19 अप्रैल थी और रिजल्ट का दिन 22 मई था। चुनाव आयोग की सफाई यह मैसेज तेजी से वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि वायरल संदेश फर्जी है। X पर एक पोस्ट में कहा गया, "व्हाट्स ऐप पर #LokSabhaElections2024 के शेड्यूल के बारे में एक फर्जी संदेश साझा किया जा रहा है। #FactCheck: यह संदेश फर्जी है। #ECI द्वारा अब तक किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।" चुनाव आयोग ने आगे कहा, "आयोग द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।" आयोग ने लोगों से मैसेज को पहले जांच करने की अपील की। मार्च में हो सकते हैं तारीखों के ऐलान सूत्रों की मानें तो भारतीय निर्वाचन आयोग 13-14 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है। आयोग की टीमों ने अब तक कई राज्यों का दौरा कर लिया है। ECI की टीमें चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रही हैं। पिछले लोकसभा चुनाव की घोषणा भारतीय निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च को की थी। इसके बाद 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में चुनाव संपन्‍न कराए गए थे। जबकि 23 मई 2019 को आम चुनाव के नतीजे आए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HJnNxwQ
via

Saturday, February 24, 2024

देश में 2023 में जारी किए गए 1.37 करोड़ पासपोर्ट्स, सबसे ज्यादा 15 लाख केरल में

देश में साल 2023 में करीब 1.37 करोड़ पासपोर्ट (Indian Passport) जारी किए गए। इसका मतलब यह है कि रोजाना करीब 37,700 पासपोर्ट जारी किए गए। न्यूज18 ने विदेश मंत्रालय के डेटा के आधार पर यह जानकारी दी है। सबसे ज्यादा पासपोर्ट केरल और महाराष्ट्र में जारी किए गए। पिछले साल जारी किए गए कुल पासपोर्ट्स में करीब 50 फीसदी सिर्फ पांच राज्यों-केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में जारी किए गए। केरल में सबसे ज्यादा 15.47 लाख पासपोर्ट जारी किए गए। 15.10 लाख पासपोर्ट्स के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रहा। यूपी में 13.68 लाख और तमिलनाडु में 11.47 लाख पासपोर्ट जारी किए गए। साल 2022 में 1.17 करोड़ पासपोर्ट जारी हुए थे साल 2022 में देशभर में करीब 1.17 करोड़ पासपोर्ट जारी किए गए थे। 2021 में यह संख्या सिर्फ 73 लाख थी। 2021 में कम संख्या में पासपोर्ट जारी होने की वजह कोरोना की महामारी हो सकती है। कोरोना की दूसरी लहर 2021 में आई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पासपोर्ट जारी होने की संख्या में उछाल की कई वजहें हैं। इनमें से एक वजह पासपोर्ट जारी होने की प्रक्रिया का आसान होना हो सकता है। अब पासपोर्ट बनवाने में लगते हैं सिर्फ 6 दिन 2025 में पासपोर्ट बनवाने में औसत 21 दिन का समय लगता था। 2023 में यह घटकर सिर्फ 6 दिन हो गया। पिछले हफ्ते देश में करीब 2 लाख पासपोर्ट जारी किए गए। करीब इतनी ही संख्या में पासपोर्ट के लिए आवेदन मिले। जनवरी में देश में करीब 11 लाख पासपोर्ट जारी किए गए। विदेश मंत्रालय लोगों को पासपोर्ट जारी करने का काम करता है। कई तरह के पासपोर्ट जारी करती है सरकार पासपोर्ट एक्ट, 1967 के तहत नागरिकों को कई तरह के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं। इनमें ऑर्डिनरी, डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, इमर्जेंसी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट ऑफ आइडेंटिटी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में इकोनॉमिक की तेज ग्रोथ और ग्लोबलाइजेशन की वजह से इंडिया में पासपोर्ट और इससे जुड़ी सेवाओं की मांग बढ़ी है। पासपोर्ट की मांग बड़े और छोटे दोनों तरह के शहरों से आ रही है। बढ़ी है इंडियन पासपोर्ट की ताकत इस बीच, इंडियन पासपोर्ट की ताकत बढ़ी है। 2022 में ताकत के मामले में इंडियन पासपोर्ट 87वें पायदान पर था। 2023 में यह 80वें पायदान पर आ गया है। इस पायदान पर दो और देश सेनेगल ओर टोगो हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने हेनली एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी है। यह भी पढ़ें: New Criminal Laws 1 जुलाई से लागू होंगे, IPC सहित अंग्रेजों के बनाए कानून खत्म होंगे

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KsuEtVh
via

उत्तर प्रदेश में भाई राहुल का साथ देन आईं प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा मेंं होंगे शामिल

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) जब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंची, तब वो अकेले नहीं थे, उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) भी खुली जीप पर सवार थीं। मुरादाबाद और आस-पास के इलाकों के लोगों ने राहुल-प्रियंका का जोरदार स्वागत किया। बीते कई दिनों से यूपी में चल रही यात्रा में पहली बार राहुल और प्रियंका साथ दिखे। यूपी में पिछले चुनावों में कांग्रेस के लिए मेहनत करने वालीं प्रियंका गांधी को सड़कों पर देख, कांग्रेस के समर्थक भी बेहद उत्साहित नजर आए। इससे पहले खबरें थीं कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) चंदौली में ही राहुल की यात्रा का हिस्सा बनेंगी, मगर उनकी तबीयत खराब होने की वजह से कार्यक्रम को टाला गया। अब जब यूपी में राहुल की यात्रा के आखिरी 2 दिन बचे हैं, तब प्रियंका भी उनका साथ देने आईं। आज मुरादाबाद से निकलकर कल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगरा पहुंचेगी। आगरा में होने वाली यात्रा पर कल पूरे देश की नजर होगी। कल राहुल गांधी की लाल जीप में लाल टोपी वाले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी सवार होंगे। बातचीत और बैठकों के लंबे दौर के बाद आखिरकार यूपी में सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दीं, जिसके बाद पहली बार राहुल और अखिलेश साथ दिखेंगे। यूपी में दो बड़े विपक्षी नेताओं का साथ आना, इंडिया गठबंधन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा। 26 फरवरी से 1 मार्च तक रहेगा ब्रेक कांग्रेस ने बताया कि 26 फरवरी से 1 मार्च तक न्याय यात्रा में ब्रेक रहेगा। 27 से 28 फरवरी को राहुल गांधी ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में लैग्चर देने भी जाएंगे। हालंकि 2 मार्च को मध्यप्रदेश से यात्रा फिर शुरु होगी। 5 मार्च को राहुल गांधी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। इसमें कहा गया था कि वह इस अवधि के दौरान नई दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठकों में भी भाग लेंगे। यात्रा 2 मार्च को दोपहर 2 बजे धौलपुर से फिर से शुरू होगी। इसके बाद यह मध्य प्रदेश में जाएगी और मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर और उज्जैन सहित राज्य के अन्य जिलों को कवर करेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bDwC7vk
via

Friday, February 23, 2024

Kia India ने Seltos की 4358 यूनिट कीं रिकॉल, इस पार्ट को कर रही रिप्लेस

ऑटोमोबाइल कंपनी किआ इंडिया (Kia India) अपनी एसयूवी सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट की 4,358 यूनिट को वापस मंगा रही (Recall) है। दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ ने बयान में कहा है कि वह 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच बनी IVT ट्रांसमिशन वाली स्मार्टस्ट्रीम G1.5 पेट्रोल सेल्टोस को वापस मंगा रही है। इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में खामी की संभावना को देखते हुए इन्हें रिप्लेस करने के लिए इन गाड़ियों को रिकॉल किया जा रहा है। आशंका है कि स्पेसिफाइड पेट्रोल सेल्टोस वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप की परफॉरमेंस प्रभावित हो सकती है। कंपनी ने कहा कि उसने गाड़ियां रिकॉल किए जाने के बारे में में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को सूचित कर दिया है। किआ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया, चूंकि कार मालिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कंपनी प्रभावित यूनिट्स में इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर को बदल रही है। कंपनी पेट्रोल सेल्टोस के रिकॉल के बारे में सूचित करने के लिए संबंधित कार मालिकों से खुद संपर्क करेगी। भारत में किन कारों की बिक्री कर रही Kia किआ भारतीय बाजार में सेल्टोस, सोनेट और केरेन्स की बिक्री करती है। कंपनी ने साल 2017 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। भारतीय बाजार में कंपनी की पहली गाड़ी Seltos थी, जिसका प्रोडक्शन जुलाई 2019 में शुरू हुआ। इसने 2020 में किआ कार्निवल को भी लॉन्च किया था लेकिन फिर 2023 में डिसकंटीन्यू कर दिया। किआ, हुंडई की सिस्टर कंपनी भी कहलाती है। किआ इस साल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार EV6 को भी लॉन्च करने वाली है। इसके लिए बुकिंग ओपन हो चुकी हैं। Ola की बाइक्स पर ₹25000 की बचत, ऑफर इस तारीख तक ही उपलब्ध

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oR3rm8P
via

BSNL का सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 2.80 रुपये में 70 दिन चलेगा फोन, नहीं रूकेगी बातचीत, ये है प्लान

BSNL: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL एक सुपरहिट प्लान ऑफर कर रही है। BSNL के ग्राहकों को सिर्फ 197 रुपये में 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। खास बात ये हैं कि सिर्फ 2.80 रुपये के डेली खर्च में आपका मोबाइल 70 दिन तक एक्टिव रहेगा और फोन भी नहीं कटेगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल, SMS और इंटरनेट जैसे सभी फायदे इस प्लान में ग्राहकों को दिये जाएंगे। BSNL का 197 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 197 Prepaid Recharge Plan) BSNL के 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। यानी, 197 रुपये में 2 महीने 10 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। अगर इस हिसाब से इसक 30 दिने के प्लान हिसाब से खर्च देखें तो वह 84 रुपये आएगा। इस प्लान का हर रोज का खर्च 2.80 रुपये है। अगर आप कम बजट के प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आएगा। क्योंकि इसमें आपको पूरे 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है। मिलेंगे ये सभी फायदे भारत संचार निगम लिमिटेड के (BSNL) 197 रुपये के प्लान में 70 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps तक हो जाती है। साथ ही इस प्लान में 100 SMS भी मुफ्त मिलेंगे। वहीं ZING का एक्सेस भी मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में सभी फ्री फायदे सिर्फ 15 दिन तक मिलेंगे। प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है लेकिन ये फायदे 15 दिन तक ही मिलने वाले हैं। हालांकि, ये प्लान सभी टेलिकॉम सर्किल में नहीं है। आप इस प्लान को बीएसएनएल के ऐप या वेबसाइट से ले सकते हैं। बीएसएनएल का 299 रुपये का प्लान (BSNL Rupees 299 Prepaid Recharge Plan) 299 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। BSNL के प्लान में ऐड-ऑन प्लान जैसे OTT ऐप्स की सर्विस नहीं मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। यानी, इस प्लान का रोजाना का खर्च करीब 10 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर को कुल 90GB डेटा मिलता है। ये प्लान ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के काम आएगा। टैक्स बचाने के लिए करना है पैसा निवेश, तो ये बैंक कर सकते हैं मदद, मिलेगा 7% का इंटरेस्ट

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ghWEP6G
via

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योर हो गई है? जानिए क्लेम का क्या है प्रोसेस

निवेश करने से ज्यादा जरूरी है अपने निवेश को ट्रैक करना। आपको लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance Policy), बैंक एफडी (Bank FD) सहित हर इनवेस्टमेंट का ट्रैक रखना चाहिए। कई लोगों की जीवन बीमा पॉलिसी मैच्योर हो जाती है। लेकिन, उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है। इतना ही नहीं आपको अपनी सभी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी और दूसरे इनवेस्टमेंट के बारे में अपने परिवार के सदस्यों को बताना चाहिए। अगर आपको अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी की मैच्योरिटी की तारीख की जानकारी है तो आप अपने पैसे के लिए समय पर क्लेम कर सकेंगे। मनीकंट्रोल आपको भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी की मैच्योरिटी पर क्लेम प्रोसेस के बारे में बता रहा है। एन्डॉमेंट पॉलिसी में वापस मिलता है पैसा पहले यह जान लेना जरूरी है कि लाइफ इंश्योरेंस की सिर्फ एन्डॉमेंट पॉलिसी में सेविंग का कंपोनेंट होता है। टर्म पॉलिसी में सेविंग का कंपोनेंट नहीं होता है। इसका मतलब है कि अगर आपने टर्म पॉलिसी खरीदी है तो उसके मैच्योर होने के बाद आपको बीमा कंपनी से कोई पैसा नहीं मिलेगा। अगर आपने एन्डॉमेंट पॉलिसी खरीदी है तो ही आपको पॉलिसी मैच्योर होने के बाद कंपनी की तरफ से मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा। बीमा कंपनी पॉलिसीहोल्डर को लेटर भेजती है LIC अपने पॉलिसीहोल्डर्स को मैच्योरिटी से कम से कम 2 महीने पहले लेटर भेजती है। इसके जरिए उन्हें मैच्योरिटी डेट और मैच्योरिटी अमाउंट के बारे में बताया जाता है। एलआईसी की कोशिश मैच्योरिटी की तारीख में पॉलिसहोल्डर्स के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देने की होती है। एलआईसी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन क्लेम करने की भी सुविधा देती है। पॉलिसीहोल्डर्स को क्लेम फॉर्म भरने के बाद पॉलिसी डॉक्युमेंट, आईडी और बैंक अकाउंट की जानकारी एलआईसी को देनी पड़ती है। उसके बाद क्लेम प्रोसेस होने के बाद पैसा बैंक खाते में चला जाता है। क्लेम फॉर्म में भरनी है कई जानकारियां पॉलिसीहोल्डर की मौत की स्थिति में एलआईसी कुछ अतिरिक्त जानकारियां मांगती है। क्लेम करने वाले को क्लेम फॉर्म ए भरना पड़ता है। इसमें पॉलिसीहोल्डर की डिटेल होती है। क्लेम करने वाले को भी अपने बारे में इसमें बताना पड़ता है। क्लेम फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र लगाना जरूरी है। ऑरिजिनल पॉलिसी डॉक्युमेंट भी देना जरूरी है। पॉलिसी शुरू होने के तीन साल के अंदर मौत होने पर  अगर पॉलिसी खरीदने के तीन साल के अंदर पॉलिसीहोल्डर की मौत हो जाती है तो क्लेम के लिए फॉर्म बी जरूरी है। इसमें पॉलिसीहोल्डर का इलाज करने वाले डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट लगता है। इलाज हॉस्पिटल में होने की स्थिति में फॉर्म बी1 का इस्तेमाल होता है। क्लेम सी पॉलिसीहोल्डर पहचान और उसके अंतिम संस्कार का सर्टिफिकेट होता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/emZSrv8
via

Farmers Protest: आंदोलन के बीच हरियाणा के किसानों को तोहफा, बजट में फसल लोन पर ब्याज माफी की घोषणा

Farmers Protest: दिल्ली की सीमाओं पर जारी प्रदर्शन के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कुछ फसल लोन पर ब्याज और जुर्माना माफ करने की घोषणा की। बजट प्रस्तावों की घोषणा ऐसे समय में की गई जब किसानों ने पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। सीएम खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिया जा रहा है। सरकार ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के लिए आर्थिक मुआवजे को दोगुना कर एक करोड़ रुपये करने का भी फैसला किया है। बता दें कि मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के वित्त मंत्री भी हैं। सीएम ने क्या कहा? सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा, "मैं 2024-25 के लिए 1,89,876.61 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित करता हूं जो 2023-24 के 1,70,490.84 करोड़ रुपये (संशोधित अनुमान) से 11.37 प्रतिशत अधिक है।" उन्होंने एक बड़ी घोषणा में कहा कि किसानों द्वारा प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) से लिए गए फसल लोन पर ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा, "मैं फसल ऋण पर ब्याज तथा जुर्माना माफ करने की घोषणा करता हूं। यदि फसल ऋण 30 सितंबर 2023 तक लिया गया हो और मूल राशि का भुगतान 31 मई 2024 तक कर दिया गया तो साथ ही किसान MFMB (मेरी फसल मेरा ब्योरा) के साथ रजिस्टर्ड हो।" उन्होंने कहा कि ऐसे कर्ज MFMB प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड किसानों द्वारा लिया जाना चाहिए। उसके बाद किसान खरीफ सीजन में PACS से फसल ऋण के लिए पात्र होंगे। "मैं किसान का बेटा हूं, मैं किसानों का दर्द समझता हूं..." मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने उनसे पूछा, "आप किसानों की बात करते हैं, फिर आप किसानों पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) क्यों लगाते हैं। किसान हरियाणा की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।" इसके जवाब में खट्टर ने कहा, "जितने किसान आपके प्यारे हैं, उतने ही हमे भी हैं।" उन्होंने कहा, "मैं किसान का बेटा हूं, मैं किसानों का दर्द समझता हूं। जब मैंने किसानों के हित में एक योजना की घोषणा की है, तो या तो आप इसे पचा नहीं पा रहे हैं या पसंद नहीं कर रहे हैं।" इस बीच, हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को किसान आंदोलन का हिस्सा रहे कुछ किसान नेताओं के खिलाफ NSA के प्रावधानों को लागू करने के अपने फैसले को वापस लेने की शुक्रवार को जानकारी दी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SvZ9lPr
via

Thursday, February 22, 2024

कॉर्पोरेट एफडी के ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा उठाना चाहते हैं? अपनाए यह तरीका

बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सेविंग्स के लिए सबसे सुरक्षित इंस्ट्र्रूमेंट माना जाता है। इसमें जमा पैसे पर आपको इंटरेस्ट मिलता है। पिछले कुछ सालों में इंटरेस्ट बढ़ने से एफडी का आकर्षण बढ़ गया है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि कंपनियों के एफडी इंटरेस्ट के लिहाज से बैंकों के एफडी से बेहतर हैं। एक साल से ज्यादा के बैंक एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7-8 फीसदी है। कई कंपनियां अपने एफडी पर 8-9 फीसदी इंटरेस्ट दे रही हैं। ऐसे में कॉर्पोरेट बैंक एफडी का आकर्षण बढ़ जाता है। लेकिन, ध्यान में रखने वाली बात यह है कि अगर आप बिल्कुल रिस्क नहीं लेना चाहते तो आपके लिए बैंक एफडी सही है। कॉर्पोरेट एफडी में इंटरेस्ट ज्यादा यह समझ लेना जरूरी है कि कंपनियां या एनबीएफसी अपने एफडी पर बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट क्यों ऑफर करती हैं। दरअसल, बैंकों की तरह एनबीएफसी को ग्राहकों को कर्ज देने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। लेकिन, पैसे जुटाने के उनके पास विकल्प सीमित हैं। उन्हें कम इंटरेस्ट रेट्स पर सेविंग्स और करेंट अकाउंट के जरिए ग्राहकों से डिपॉजिट लेने की इजाजत नहीं है। यही वजह है कि कई एनबीएफसी फंड जुटाने के लिए एफडी पर बैंकों से ज्यादा इंटरेस्ट ऑफर करती हैं। वे इस पैसे को ग्राहकों को ज्यादा इंटरेस्ट पर लोन के रूप में देकर कमाई करती हैं। इस तरीके से बढ़ेगा रिटर्न अगर आपने बैंक एफडी में ज्यादा पैसा नहीं रखा है तो आपको कॉर्पोरेट एफडी के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। इसकी वजह यह है कि सिर्फ 1-1.5 फीसदी ज्यादा इंटरेस्ट रेट के लिए आपको बैंक एफडी से पैसे निकालने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपका डिपॉजिट कम है, जिससे कुल रिटर्न में ज्यादा फर्क नहीं आएगा। अगर आपने बैंक एफडी में बड़ा अमाउंट रखा है तो आप इसमें से कुछ पैसा कॉर्पोरेट एफडी में ट्रांसफर कर सकते हैं। आप 70 फीसदी पैसा बैंक एफडी में रखते हुए बाकी 30 फीसदी कॉर्पोरेट एफडी में डाल सकते हैं। लेकिन, आपको यह ध्यान रखना होगा कि जिस कंपनी के एफडी में आप डिपॉजिट करने जा रहे हैं उसकी रेटिंग अच्छी होनी चाहिए। लिक्विडिटी की नहीं होगी दिक्कत आप अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के एफडी का इस्तेमाल भी अपने पैसे को रखने के लिए कर सकते हैं। इससे आपको लिक्विडिटी के मामले में दिक्कत नहीं आएगी। एक ही एफडी स्कीम में पैसा रखने पर मैच्योरिटी तक आपका पैसा ब्लॉक हो जाता है। अगर आपको बीच में पैसे की जरूरत पड़ती है तो आपको दिक्कत हो सकती है। एक की जगह अलग-अलग पीरियड के कई एफडी में पैसा रखने पर यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है। इसे एक उदाहरण की मदद से समझा जा सकता है। मान लीजिए आप 25 लाख रुपये एफडी में रखना चाहते हैं। ऐसे में आप 15-20 लाख रुपये बैंक एफडी में रख सकते हैं। बाकी पैसा आप ज्यादा इंटरेस्ट रेट वाले कॉर्पोरेट एफडी में रख सकते हैं, जिस पर आपको 8-9 फीसदी इंटरेस्ट मिल जाएगा। दोनों एफडी का पारियड आप अलग-अलग रख सकते हैं। इससे लिक्विडिटी की दिक्कत आपको नहीं होगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9PLzjui
via

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 23 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज 22 फरवरी को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 22,200 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है। कारोबारी सत्र अंत में, सेंसेक्स 535.15 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी लेकर 73,158.24 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 162.50 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 22,217.50 पर बंद हुआ। आज लगभग 1591 शेयर बढ़े हैं। 1685 शेयर गिरे है। वहीं, 77 शेयरों में कोी बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी बढ़त के साथ हुआ बंद निफ्टी पर बजाज ऑटो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आयशर मोटर्स, आईटीसी और कोल इंडिया टॉप गेनर रहे हैं। जबकि इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल, बिजली, आईट और आईटी में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, बैंक इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी आज पिछले बंद 82.97 के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त के साथ 82.85 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में तेजी का ट्रेंड बरकरार है। आगे निफ्टी 22,700 का नया ऑल टाइम हाई लगाता दिख सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का कहना है कि ब्रॉडर मार्केट में थोडें लंबे करेक्शन के दौर को निगेटिव नहीं मानना चाहिए। इस गिरावट को क्वालिटी शेयरों में खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह होगी। निफ्टी के लिए 21,600 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। ABB इंडिया में आज भी दिखी 8% तक की तेजी, ब्रोकरेज अपग्रेड ने स्टॉक में भरा दम निफ्टी बैंक में 48,000 अंक तक बढ़ने की संभावना आज बैंक निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह का मानना है कि जब तक बैंक निफी 46,500 के स्तर से नीचे नहीं टूट जाता तब तक तेजी की भावना बरकरार है। उन्होंने कहा, "डेली चार्ट पर लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडल का बनना तेजी का संकेत माना जाता है। ऐसे में निफ्टी बैंक में अब 48,000 अंक तक आगे बढ़ने की संभावना दिख रही है।" निफ्टी 23,120 की ओर बढ़ने को तैयार प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बैंक निफ्टी को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं। जिसमें आईटी और ऑटो का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। डेली चार्ट पर इंडेक्स ने 21,930 के अपने सपोर्ट को छूने के बाद एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है और अब ये 23,120 (डिसेंडिंग ट्राइएंगल ब्रेकआउट) के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। 22,100 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ऑप्शंस की वीकली क्लोजिंग के कारण बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव रहा। ऊपर की तरफ बढ़ने के पहले इस निचले स्तर पर 21EMA पर सपोर्ट मिला। मोमेंटम इंडीकेट ने भी बुलिश क्रॉसओवर दिया। कुल मिलाकर तेजी की भावना बनी हुई है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 22,400/22,600 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ 22,100 पर सपोर्ट दिख रहा है।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qLX7s4c
via

Act II पॉपकॉर्न वाली कंपनी में बिकने वाली है हिस्सेदारी, शेयर 17% चढ़ा; राकेश झुनझुनवाला फैमिली ने लगा रखे हैं पैसे

अमेरिकी पैकेज्ड फूड कंपनी कोनाग्रा ब्रांड्स (Conagra Brands), अपने भारतीय कारोबार एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड (Agro Tech Foods Ltd) में कंट्रोलिंग स्टेक बेचना चाह रही है। कंपनी में अभी कोनाग्रा ब्रांड्स की 51.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एग्रो टेक फूड्स भारतीय शेयर बाजारों में लिस्टेड है और इसके शेयरधारकों में राकेश झुनझुनवाला जैसे प्रमुख निवेशक शामिल हैं। कंपनी विभिन्न कैटेगरी जैसे कि रेडी टू कुक, रेडी टू ईट, स्प्रेड्स, ब्रेकफर्स्ट सिरिअल्स, चॉकलेट कनफैक्शनरी और खाद्य तेल जैसे स्टेपल में कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी के लोकप्रिय ब्रांड्स में एक्ट 2 पॉपकॉर्न, सनड्रॉप, पॉप्ज और डुओ शामिल हैं। कोनाग्रा साल 2011 में एग्रो टेक फूड्स में हिस्सेदारी 51.77 प्रतिशत तक बढ़ाकर मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बनी थी। मौजूदा बाजार मूल्य पर इस हिस्सेदारी की कीमत करीब 1123 करोड़ रुपये है। सोर्सेज का कहना है कि कोनाग्रा, एग्रो टेक फूड्स में अपनी हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स को बेच सकती है। ऐसी संभावना है कि कोनाग्रा अपनी हिस्सेदारी का केवल एक हिस्सा बेच सकती है और कंपनी में माइनॉरिटी पोजिशन बरकरार रख सकती है। यह निर्णय उस वैल्यूएशन पर निर्भर करेगा जो संभावित खरीदार, कंपनी में कंट्रोलिंग पोजिशन के लिए कोनाग्रा को ऑफर करना चाहेगा। एग्रो टेक फूड्स शेयर की चाल बीएसई पर 22 फरवरी को Agro Tech Foods का शेयर 21 फरवरी के बंद भाव 890.25 रुपये पर ही खुला। दिन में यह 20 प्रतिशत के उछाल के साथ अपर प्राइस बैंड 1068.30 रुपये को हिट कर गया।कारोबार खत्म होने पर शेयर 17 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती के साथ 1046.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में एग्रो टेक फूड्स का शेयर 27 प्रतिशत चढ़ा है। 1986 में इनकॉरपोरेट हुई थी एग्रो टेक फूड्स एग्रो टेक फूड्स को तिलहन और खाद्य तेल कारोबार में एंट्री करने के लिए 1986 में आईटीसी एग्रो-टेक के रूप में इनकॉरपोरेट किया गया था। समय के साथ आईटीसी ने खाद्य तेल कारोबार से बाहर निकलने का फैसला किया और कोनाग्रा ने कंपनी में मेजॉरिटी स्टेक हासिल कर लिया। 31 दिसंबर 2023 तक दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास एग्रो टेक फूड्स में 8.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अन्य बड़े सार्वजनिक शेयरधारकों में टाटा म्यूचुअल फंड का हाइब्रिड इक्विटी फंड शामिल है, जिसके पास 7.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विदेशी संस्थागत निवेशक परी वाशिंगटन इंडिया मास्टर फंड और उसकी सहयोगी कंपनियों की एग्रो टेक फूड्स में कुल मिलाकर 10.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट ने जुटाए और ₹316 करोड़, शेयर 7% तक उछला वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत है एग्रो टेक फूड्स एग्रो टेक फूड्स ने 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 193.03 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हासिल 224.98 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से कम है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 2.52 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 6.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5adJxOy
via

किसानों पर मेहरबान मोदी सरकार, लक्ष्य से ज्यादा बांट दिया बैकों ने कर्ज

Agriculture Credit in Modi Government: मोदी सरकार में किसानों को बैंकों ने ताबड़तोड़ कर्ज बांटे और इससे उन्हें आर्थिक स्तर पर अच्छा सपोर्ट मिला। मौदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र में बैंक कर्ज में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इस वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-जनवरी में बैंकों ने कर्ज के रूप में 20.39 लाख करोड़ रुपये बांटे जबकि 2013-14 में किसानों को 7.3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया था। कृषि मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह कर्ज 12.68 करोड़ खातों को दिया गया। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में खेती के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का लक्ष्य किया था यानी कि बैंक पहले ही लक्ष्य पार कर चुके हैं और इस वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 22 लाख करोड़ रुपये को पार कर सकता है। वित्त वर्ष 2022-23 में बैंकों ने कृषि के लिए 21.55 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बांटा जो 18.50 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक था। किसान इन योजनाओं का उठा रहे फायदा किसान सालाना सात फीसदी की दर पर कृषि लोन का फायदा ले सकें, इसके लिए कृषि मंत्रालय ने 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट टर्म फसल लोन पर ब्याज छूट योजना लागू की हुई है। इस योजना के तहत बैंकों को अपने रिसोर्सेज के इस्तेमाल पर ब्याज में सालाना दो फीसदी की छूट दी जाती है। इसके अलावा कर्ज समय पर चुकाने पर किसानों को तीन फीसदी का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाता है, जिससे ब्याज दर कम होकर चार फीसदी ही रह जाती है। इसके अलावा KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के जरिए चार फीसदी सालाना ब्याज पर कर्ज का फायदा अब पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को भी मिलता है। पिछले साल 31 मार्च तक 73,470,282 केसीसी खाते एक्टिव थे जिन पर 8,85,463 करोड़ रुपये का बकाया था। Indian Economy Growth: 10 साल 8% की स्पीड से बढ़ेगी भारतीय इकॉनमी, अश्विनी वैष्णव ने जताया भरोसा  किसानों पर मोदी सरकार मेहरबान मोदी सरकार ने किसानों को आसानी से लोन मुहैया कराने के लिए बड़ी योजनाएं पेश की हैं। इसके अलावा सरकार ने 2019 में पीएम-किसान योजना शुरू की। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है। यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी, लेकिन किसानों को योजना का लाभ दिसंबर 2018 से दिया गया। कृषि मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक वर्ष 2018 से अबतक 11 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को कई किश्तों में 2.81 लाख करोड़ रुपये खाते में मिले। इसके अलावा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पिछले 10 साल में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाया है और गेहूं, धान, तिलहन तथा दाल की खरीद भी बढ़ाई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मुताबिक मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में किसानों से एमएसपी पर धान, गेहूं, दलहन और तिलहन की खरीद पर 18.39 लाख करोड़ रुपये खर्च किये। वहीं 2004-14 के दौरान मनमोहन सरकार में यह आंकड़ा 5.5 लाख करोड़ रुपये ही था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0PbFa5n
via

Wednesday, February 21, 2024

Amrit Bharat stations: देश के 550 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 40,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे वर्ल्ड क्लास स्टेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 26 फरवरी को 40,000 करोड़ रुपये की लागत से 'रूफ प्लाजा' और सिटी सेंटर विकसित करके रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए 550 अमृत भारत स्टेशनों (Amrit Bharat stations) की आधारशिला रखेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री एक समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों में सड़कों पर लगभग 1,500 ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे। समारोह में 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशनों को डिजिटल माध्यम से शामिल होंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समारोह में शामिल होंगे। इस समारोह के दौरान लगभग 50,000 स्कूली छात्रों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। इन छात्रों ने भारतीय रेलवे द्वारा 4,000 स्कूलों में आयोजित '2047-विकसित भारत की रेलवे (2047 – Viksit Bharat ki Railway)' विषय पर भाषण, निबंध और कविता लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। लगभग 4 लाख छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया था और समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधकों और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों द्वारा लगभग 50,000 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे के स्टेशनों को विकसित करने के लिए शुरू की गई थी। 'रूफ प्लाजा' की परिकल्पना स्टेशनों की छत या ऊपरी हिस्सों में फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के खेलने के लिए छोटी-सी जगह और स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए एक स्थान के रूप में विकसित करने के रूप में की गई है। रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प इसमें स्टेशनों तक पहुंच, वेटिंग रूम, शौचालयों, लिफ्ट या एस्केलेटरों में सुधार, स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली के माध्यम से स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है। इस योजना में प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कार्यकारी लाउंज और व्यावसायिक बैठकों के विशिष्ट स्थान का निर्माण भी शामिल है। इसमें भवनों के सुधार, स्टेशनों को शहरों के दोनों ओर एकीकृत करने, मल्टीमॉडल एकीकरण, विकलांग व्यक्तियों के लिए सुविधाएं, गिट्टी रहित पटरियों के प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार रूफ प्लाजा, चरणबद्धता और व्यवहार्यता और दीर्घावधि में स्टेशन पर सिटी सेंटर के निर्माण की परिकल्पना की गई है। इस योजना में निधियों की उपलब्धता और मौजूदा परिसंपत्तियों की स्थिति के अनुसार सतत और पर्यावरण अनुकूल समाधानों के लिए क्रमिक बदलाव की परिकल्पना की गई है। सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, इसमें सड़कों को चौड़ा करने, अवांछित संरचनाओं को हटाने, ठीक से डिजाइन किए गए संकेतक, समर्पित पैदल रास्ते, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र और बेहतर प्रकाश व्यवस्था का भी प्रस्ताव है। इस योजना के तहत सभी श्रेणी के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफार्म (760 से 840 मिलीमीटर) की परिकल्पना की गई है। योजना के अनुसार, प्लेटफार्मों की लंबाई आम तौर पर 600 मीटर होगी। जोनल रेलवे और प्रमुख शहरों और कस्बों में स्थित स्टेशनों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अब तक 1,318 स्टेशनों का चयन किया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YbjNrpB
via

Tuesday, February 20, 2024

FY24 की दूसरी छमाही में भी इकोनॉमी की रफ्तार तेज, RBI की रिपोर्ट

इंडियन इकोनॉमी में इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली थी। अब RBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रोथ की अच्छी रफ्तार वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भी बनी हुई है। केंद्रीय बैंक के मंथली बुलेटिन में कहा गया है कि हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स इस बात का संकेत देते हैं कि FY24 की दूसरी छमाही में ग्रोथ की रफ्तार अच्छी बनी हुई है। रिपोर्ट में यह भी कहा है कि प्राइवेट कंपनियों के नए पूंजीगत खर्च से ग्रोथ के अगले चरण को सपोर्ट मिलेगा। आरबीआई की यह रिपोर्ट 20 फरवरी को आई है। जीडीपी के आंकड़े 29 फरवरी को आएंगे इस रिपोर्ट के लेखकों में माइकल पात्रा शामिल हैं। पात्रा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर हैं और मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के सदस्य हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट में व्यक्त विचार को आरबीआई का ऑफिशियल विचार नहीं माना जाता है। यह रिपोर्ट तब आई है जब सरकार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी करने वाली है। यह डेटा स्टैटिस्टिक्स मिनिस्ट्री की तरफ से 29 फरवरी को जारी किए जाएंगे। अक्टूबर दिसंबर तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 6.5 फीसदी रहने की उम्मीद है। यह जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.6 फीसदी थी। यह भी पढ़ें: क्या Onion होगा सस्ता? निर्यात पर 31 मार्च तक जारी रहेगा बैन FY24 में ग्रोथ 7 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान आरबीआई के नाउकास्ट में इससे पहले अक्टूबर दिसंबर में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया था। नाउकास्ट भी आरबीआई का आधिकारिक नजरिया नहीं है। यह हाई-फ्रीक्वेंसी डेटा पर आधारित होता है। आरबीआई की 20 फरवरी को आई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में इकोनॉमी के 7.3 फीसदी ग्रोथ रेट के लिए चौथी तिमाही में 7 फीसदी की ग्रोथ जरूरी होगी। इकोनॉमिक ग्रोथ के एडवान्स एस्टिमेंट भी जारी होंगे स्टैटिस्टिक्स मिनिस्ट्री 29 फरवरी को जीडीपी ग्रोथ के डेटा के ऐलान के अलावा इस वित्त वर्ष में ग्रोथ के अपने दूसरे एडवान्स एस्टिमेट भी जारी करेगी। उसने पहले अग्रिम अनुमान में इस वित्त वर्ष में इकोनॉमी की ग्रोथ 7.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। यह अनुमान 5 जनवरी को जारी हुआ था। यह दूसरे इकोनॉमिस्ट्स के ग्रोथ के अनुमान से ज्यााद है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Qu83SKh
via

IPL 2024: आईपीएल 2024 इस तारीख से होगा शुरू! जारी हुआ शेड्यूल, इन दिन होगा फाइनल

IPL 2024 Start Date: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है। IPL का 17वां सीजन कब शुरू होगा? इस सवाल का अब जवाब मिल गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल को लेकर IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने पूरी जानकारी दी है। IPL का आगामी चरण 22 मार्च से शुरू होगा। लोकसभा चुनावों के बावजूद इसका आयोजन पूरी तरह से देश में ही होगा। IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आम चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना है। यही कारण है कि IPL के 17वें सत्र का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। धूमल ने पीटीआई से कहा कि शुरुआत में इस लीग के केवल पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। बाकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है। धूमल ने कहा, "हम टूर्नामेंट को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे। पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा।" इससे पहले 2009 में आम चुनावों के दौरान आईपीएल के पूरे सत्र का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था जबकि 2014 में इसके कुछ मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था। इसके बाद 2019 के आम चुनावों के दौरान इस लीग का आयोजन पूरी तरह से देश में ही हुआ था। जून में होने वाले T-20 विश्व कप के मद्देनजर IPL के फाइनल का आयोजन 26 मई को हो सकता है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप में 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इस टूर्नामेंट का आगाज एक जून को अमेरिका और कनाडा के मैच के साथ होगा। आमतौर पर आईपीएल का उद्घाटन मैच पिछले साल के विजेता और उपविजेता के बीच होता है। ऐसे में इसका शुरुआती मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने की संभावना है। खबरों की मानें तो लोकसभा चुनाव की वोटिंग के हिसाब से शेड्यूल जारी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, टूर्नामेंट का फाइनल 26 या 29 मई को खेला जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mLFknHX
via

Green Tax: शिमला में सैर करना पड़ सकता है भारी, लगेगा ग्रीन टैक्स, नगर निगम ने की तैयारी

Green Tax: हिमाचल प्रदेश घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। अब आपकी जेब पर बोझ बढ़ सकता है। सूबे की राजधानी शिमला में अब ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी हो रही है। शिमला नगर निगम ने सूबे के बाहर से आने वाले वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूलने की तैयारी कर ली है। बता दें कि मनाली में पहले से ही ग्रीन टैक्स वसूला जा रहा है। ग्रीन टैक्स वसूलने के पीछे स्थानीय प्रशासन का तर्क है कि ऐसे में इस क्षेत्र को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सकता है। शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान सालाना बजट में ग्रीन टैक्स लगाने का ऐलान कर चुके हैं। ग्रीन टैक्स बाहर से आने वाले वाहनों पर लगाया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटकों का रिकॉर्ड रहेगा। वहीं इससे नगर निगम की कमाई भी होगी। ऑनलाइन वसूला जाएगा ग्रीन टैक्स शिमला नगर निगम ग्रीन टैक्स कैसे वसूलेगा, इस बारे में अभी कोई ठोस प्लान नहीं है। नगर निगम का कहना है कि इस मामले में एक कमेटी गठित कर दी गई है। मासिक मीटिंग में इस बारे में रिपोर्ट आ सकती है। महापौर ने बताया कि ग्रीन टैक्स की वसूली ऑनलाइन की जाएगी। इसके लिए फास्टैग या किसी अन्य विकल्प की तलाश जारी है। वहीं महापौर ने भी बताया कि इससे पर्यटकों की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं बढ़ेगा। इससे शिमला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। महापौर ने तर्क देते हुए कहा कि अगर कोई पर्यटक 5000 से 10000 रुपये खर्च करके शिमला घूमते हैं तो उनके लिए 50-100 रुपये कोई बड़ी बात नहीं है। Farmers Protest 2024: किसानों की सरकार से ये है 3 बड़ी मांगें, जानें आखिर कहां फंस रहा पेंच मनाली में लगता है ग्रीन फीस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिमला से पहले मनाली में दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों से ग्रीन टैक्स की वसूली की जा रही है। मनाली में वाहनों में लगे फास्टैग के जरिए ग्रीन फीस ली जाती है। इससे यहां बैरियर लगाकर गाड़ियां रोकने की जरूरत नहीं पड़ती। फास्टैग से चंद सेकंड में यह फीस कट जाती है। जिनके पास फास्टैग नहीं है, उनसे नकद फीस ली जा रही है। जानिए किसे कहते हैं ग्रीन टैक्स ग्रीन टैक्स को प्रदूषण कर या पर्यावरण टैक्स के रूप में भी जाना जाता है। सरकार द्वारा उन वस्तुओं पर लगाया जाने वाला एक प्रकार का उत्पाद शुल्क है, जो प्रदूषण बढ़ाने में योगदान करते हैं। इस टैक्स का मकसद लोगों को ऐसी वस्तुओं का उपयोग करने से हतोत्साहित करना है। जिससे प्रदूषण के स्तर में कमी आए। ग्रीन क्रेडिट योजना कुछ साल पहले राज्य में प्रेम कुमार धूमल सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान ग्रीन क्रेडिट योजना पेश की गई थी। इस योजना के तहत प्रदेश में निजी भूमि पर पेड़-पौधे लगाने की पहल हुई थी। जोकि विश्व बैंक की ओर से निर्धारित मापदंडों के तहत किया जाना था। उसके बाद प्रदेश में ग्रीन क्रेडिट को लेकर आगे काम नहीं हो सका था। ग्रीन टैक्स प्रक्रिया के तहत बस, ट्रक के 300, कार के 200 और दोपहिया वाहन के लिए 50 रुपये ग्रीन फीस लिया जा सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/itB3Vvk
via

20 रुपये उछल सकता है ये पीएसयू स्टॉक, तेजी की उम्मीद में डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग

Dealing Room Check: मंगलवार के दिन बाजार में लगातार छठे दिन तेजी देखने को मिली। HDFC बैंक में तेजी के दम पर बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा एक परसेंट का उछाल देखने को मिला। जबकि मिडकैप इंडेक्स चौथाई परसेंट नीचे गिरकर कारोबार करते नजर आये। ऑटो, फार्मा और IT शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। तीनों सेक्टोरल इंडेक्स आधा से एक परसेंट तक फिसले। वहीं रियल्टी, सरकारी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई। नार्वे की कंपनी के साथ LNG सप्लाई करार से दीपक फर्टिलाइजर में जोश देखने को मिली। कंपनी का शेयर 5 परसेंट ऊपर निकल गया। KVS मनियन के फेडरल बैंक में ना आने से बाजार निराश हुआ। फेडरल बैंक का शेयर 6 परसेंट से ज्यादा टूटा। वहीं आज डीलर्स ने डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज जीएनएफसी और बीईएल के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। BPCL सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बीपीसीएल के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इसमें BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर के 15 से 20 रुपये के उछाल की उम्मीद है। इस शेयर एफआईआई की तरफ से खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Power Grid का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा RBL BANK दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने इस प्राइवेट बैंकिंग शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आरबीएल बैंक के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स की शेयर में पोजीशनल खरीदारी की राय है। डीलर्स के मुताबिक इस स्टॉक में 270-275 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें 28 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला। इसमें ताजा खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)        

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WINc0f6
via

Monday, February 19, 2024

Crypto Price: BitCoin की बढ़ी चमक लेकिन क्रिप्टो मार्केट में घटा दबदबा, Ethereum में 4% का उछाल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज टॉप-10 क्रिप्टो में मिला-जुला रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक बढ़ी है और यह 52 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। हालांकि क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा घटा है। एक बिटकॉइन अभी 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 52,391.47 डॉलर (42.96 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी करीब चार फीसदी बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.62% की तेजी आई है और यह 1.98 लाख करोड़ डॉलर (164.38 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। टॉप-10 में वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो लाल टॉप-10 में वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो- यूएसडी क्वाइन और टेथर ही रेड जोन में है लेकिन इनमें भी गिरावट मामूली ही है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक एथेरियम मजबूत हुआ है और यह 17 फीसदी से अधिक उछला है। इसके बाद एक हफ्ते में कार्डानो करीब 19 फीसदी, BNB करीब 12 फीसदी, बिटक्वॉइन करीब 10 फीसदी, डोजेक्वॉइन 9 फीसदी, XRP और सोलाना 8-8 फीसदी से अधिक, एवालांचे 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। Paytm और Axis Bank ने मिलाया हाथ, UPI बिजनेस के लिए जाएंगे NPCI के पास क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 5797 करोड़ डॉलर (4.81 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 9.85% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.30 फीसदी कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 51.81 फीसदी हिस्सेदारी है। पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा Tata Group की वैल्यू, इतना बड़ा है गैप टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 52,391.47 डॉलर 1.22% एथेरियम (Ethereum) 2,914.26 डॉलर 3.93% टेथर (Tether) 0.9999 डॉलर (-) 0.02% बीएनबी (BNB) 353.46 डॉलर (-) 0.41% सोलाना (Solana) 112.76 डॉलर 1.13% एक्सआरपी (XRP) 0.5598 डॉलर 0.29% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 0.9999 डॉलर (-) 0.01% कार्डानो (Cardano) 0.633 डॉलर (-) 0.31% एवालांचे (Avalanche) 40.11 डॉलर (-) 0.63% डोजेक्वॉइन (DogeCoin) 0.08671 डॉलर 3.37% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Do3gxqk
via

Karnataka Government और टाटा ग्रुप ने मिलाया हाथ, 2300 करोड़ रुपये का होगा इंवेस्टमेंट

Investment: कर्नाटक सरकार ने 19 फरवरी को 2300 करोड़ रुपये के निवेश के लिए टाटा समूह की कंपनियों के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। एयर इंडिया और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के निवेश से राज्य के एयरोस्पेस इकोसिस्टम को बढ़ाने की उम्मीद है, जिससे राज्य में 1,650 प्रत्यक्ष और 25,000 से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बेंगलुरु में सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल की उपस्थिति में हस्ताक्षरित एमओयू के अनुसार एयर इंडिया केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बेंगलुरु (बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा संचालित) में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सुविधाएं 1,200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ स्थापित करेगी। रोजगार के अवसर कर्नाटक सरकार और टाटा समूह के एक संयुक्त बयान में कहा गया, "यह पहल एयरफ्रेम रखरखाव के साथ शुरू होती है, जो भारी संरचनात्मक जांचों सहित सभी जांचों के लिए वाइड-बॉडी और नैरो-बॉडी हैंगर के विकास के माध्यम से आगे बढ़ती है। इस पहल से भारत में व्यापक एमआरओ पारिस्थितिकी तंत्र विकसित होने और राज्य में 1,200 से अधिक उच्च कुशल रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।" कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना इसके अलावा इसमें कहा गया है, "एयर इंडिया बेंगलुरु में अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना बना रही है। यह पहल बेंगलुरु में एयर इंडिया समूह की गहरी उपस्थिति की दिशा में एक कदम है, जो एक छोर पर विभिन्न वैश्विक गंतव्यों के लिए अपनी सीधी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है और दक्षिणी भारत से यातायात को एकत्रित कर रही है।" टीएएसएल का निवेश टीएएसएल के निवेश में बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास और कोलार में तीन परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें कुल 1,030 करोड़ रुपये का निवेश है। इनमें यात्री-से-मालवाहक विमान रूपांतरण सुविधा (420 करोड़ रुपये), एक गन मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा (310 करोड़ रुपये) और कर्नाटक में एयरोस्पेस और रक्षा अनुसंधान और विकास (300 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इन परियोजनाओं से 450 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। सोर्सिंग समझौते के अनुसार, गन मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा के लिए टीएएसएल की योजना में कर्नाटक से 13,000 भागों में से 50 प्रतिशत से अधिक की सोर्सिंग शामिल है, जो 300-350 लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के माध्यम से 2,000-3,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/asrleju
via

Sunday, February 18, 2024

Esconet Technologies IPO: अब तक 9 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में क्या चल रहा शेयर का भाव

Esconet Technologies IPO: एस्कोनेट टेक्नोलोजिज का आईपीओ 16 फरवरी को खुला था और 20 फरवरी को क्लोज होने वाला है। अभी तक इस इश्यू को 9.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.26 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5.52 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी का प्लान आईपीओ 28.22 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू में 33.6 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड 80-84 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 1600 शेयरों का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद एस्कोनेट टेक्नोलोजिज के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 23 फरवरी को होगी। आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर कॉरपोरेट कैपिटलवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार और एसएस कॉरपोरेट सिक्योरिटीज को मार्केट मेकर बनाया गया है। Esconet Technologies IPO: ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव ग्रे मार्केट में एस्कोनेट टेक्नोलोजिज के शेयरों के लिए पॉजिटिव ट्रेंड है। शेयर 84 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 77 रुपये या 91.67 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से शेयर बाजार में एस्कोनेट टेक्नोलोजिज की लिस्टिंग 161 रुपये पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां शेयर बाजार में लिस्ट होने तक किसी आईपीओ के शेयर ट्रेड करते हैं। Tolins Tyres IPO: केरल की टॉलिंस टायर्स ला रही है ₹230 करोड़ का इश्यू, ड्राफ्ट पेपर किया जमा एस्कोनेट टेक्नोलोजिज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 89% एस्कोनेट टेक्नोलोजिज के प्रमोटर संतोष कुमार अग्रवाल और सुनील कुमार अग्रवाल हैं। कंपनी में वर्तमान में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 89.18 प्रतिशत है। कंपनी 2012 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड कंप्यूटिंग, मैनेज्ड सर्विसेज और डेटा सिक्योरिटी सेक्टर्स में एक दिग्गज सिस्टम इंटीग्रेटर है। एस्कोनेट, एसएमई, बड़े एंटरप्राइजेस और पब्लिक सेक्टर कस्टमर्स की सर्वर, स्टोरेज, नेटवर्क, सिक्योरिटी, वर्चुअलाइजेशन और डेटा प्रोटेक्शन जरूरतों को पूरा करती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qlxZIbY
via

Saturday, February 17, 2024

BJP में शामिल होंगे नकुल कमलनाथ? कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया बायो से हटाया पार्टी का नाम

कांग्रेस नेता नकुल कमलनाथ (Nakul Kamal Nath) ने अपने सोशल मीडिया बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम और प्रतीक चिह्न हटा दिया है। इससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वह कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। नकुलनाथ के इस कदम से यह भी चर्चाएं हो रही हैं कि उनके पिता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। यह सारा घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष प्रमुख वीडी शर्मा ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि कुछ कांग्रेस नेता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज थे। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे नकुलनाथ राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के भाजपा शासित मध्य प्रदेश में प्रवेश करने से ठीक पहले भगवा खेमे में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने राज्यसभा चुनाव के लिए ग्वालियर-चंबल के नेता अशोक सिंह को नामित करने से पहले उनसे सलाह नहीं ली थी। ताजा घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कमलनाथ कभी पार्टी नहीं छोड़ेंगे। यह भी पढ़ें- एक साल में 104% चढ़ा शेयर, अब रक्षा मंत्रालय से कंपनी को मिला ₹170 करोड़ का ऑर्डर उन्होंने कहा, 'कल रात कमलनाथ जी से बात हुई थी। वह छिंदवाड़ा में हैं। वह वह व्यक्ति हैं जिन्होंने नेहरू-गांधी परिवार के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। आप उस व्यक्ति से सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के परिवारों को छोड़ने की उम्मीद नहीं कर सकते।" वीडी शर्मा ने पहले कहा था कि राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के निमंत्रण को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ओर से ठुकराए जाने के बाद कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता अपने पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा किसी भी कांग्रेस नेता को स्वीकार करेगी जो खुले हाथों से उनके साथ शामिल होना चाहता है, चाहे वह कमलनाथ हो या उनका बेटा। हालांकि, कांग्रेस ने फिलहाल किसी भी राजनीतिक बदलाव के बारे में अफवाहों का खंडन किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार और विदिशा से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश कटारे सहित कई नेता 12 फरवरी को भाजपा में शामिल हो गए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3oGmU7s
via

Friday, February 16, 2024

OYO Rooms: शख्स ने ऑनलाइन बुक किया था ओयो में कमरा, होटल देखते ही पैरों तले खिसक गई जमीन

OYO Rooms: डिजिटल का यह युग है। हर काम घर बैठे सिर्फ एक क्लिक पर आसानी से हो जाते हैं। अगर आप घूमने का प्लान भी ऑनलाइन बना रहे हैं तो बिल्कुल अलर्ट हो जाइये। कहीं आप भी ठगी के शिकार न हो जाएं। ऑनलाइन होटल बुक करना भी कई तरह के सवालों से घिर गया है। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने बताया कि उसने मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip) के जरिए ओयो का कमरा बुक किया था। जब लोकेशन पर पहुंचा तो वहां पर होटल की इमारत बनकर तैयार हो रही थी। यानी निर्माणाधीन इमारत ओयो होटल में बदल गई। सोशल मीडिया साइट X पर अमित चांसिकर ने MakeMyTrip से OYO होटल बुक किया था। हालांकि होटल पहुंचने पर वह सदमे में आ गए। इसकी वजह ये रही कि वहां पहुंचते ही उन्हें खटखट की आवाज आ रही थी। जब वह वहां नजदीक पहुंचे तो होटल निर्माणाधीन ही था। शख्स ने मांगा रिफंड अमित ने बताया कि होटल बुक करने के लिए उसने 3000 रुपये पेमेंट कर दिए थे। जब वो लोकेशन पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। एक इमारत बन रही थी। अमित ने अपने पोस्ट में लिखा ‘बेंगलुरु में makemytrip और oyorooms घोटाले की चेतावनी दी है। धोखा खाने पर अमित ने बताया कि उसके 2 घंटे बर्बाद हुए। जब कंपनी से पैसे मांगे तो उन्होंने उस पर भी कटौती कर दी। इन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने अपनी बुकिंग रसीद के स्नैपशॉट भी पोस्ट में शेयर किया है। एक स्नैपशॉट से पता चलता है कि अमित ने MakeMyTrip के साथ एक OYO रूम बुक किया था। एक अन्य तस्वीर में होटल दिखाई दे रहा है। जिस पर अभी काम चल रहा है। Holi 2024: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली का त्योहार है बेहद खास, दिखते हैं स्वर्ग जैसे नजारे @makemytrip & @oyorooms scam alert in Bengaluru. Just came here to find that the hotel I had booked is under renovation. There was not a living soul here. This is tantamount to cheating! After wasting 2 hours here they cut money from my refund. Shame on you! pic.twitter.com/8C3m1mWJ81 — Amit Chansikar (@TheChanceSeeker) February 9, 2024

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rBtRT7W
via

Thursday, February 15, 2024

7th Pay Commission: मार्च में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! DA बढ़कर होगा 50%

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार मार्च में 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता (Dearness Allownace - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief) बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। इंडस्ट्रियल लेबर के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) का 12 महीने का औसत 392.83 रहा। यानी, डीए का बढ़कर 50.2 फीसदी होना तय है। डीए आपकी बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट होती है। डीए और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की सीमा केंद्र सरकार अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा के आधार पर तय करती है। डीए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डीआर पेंशनर्स को दिया जाता है। डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी होती है - जनवरी और जुलाई। अक्टूबर 2023 में आखिरी बढ़ोतरी में DA 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया था। मौजूदा महंगाई दर को देखते हुए अगली डीए बढ़ोतरी 4 फीसदी होने की उम्मीद है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 47.58 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनर्स हैं। डीए बढ़ोतरी के बाद इन कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला: महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई (आधार वर्ष 2001=100) का औसत -115.76)/115.76) *100 (यहां AICPI का मतलब अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक है।) सार्वजनिक क्षेत्र (केंद्र सरकार) के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला: महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 3 महीनों के लिए एआईसीपीआई (आधार वर्ष 2016=100) का औसत -126.33)/126.33) *100 विदेशी ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, 9% चढ़ गए इन पावर कंपनियों के शेयर

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qO48HTV
via

Axis Bank पर 5100 करोड़ के घोटाले का आरोप, 2% लुढ़के शेयर, जानिए क्या है मामला

Axis Bank share price : प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में आज 15 फरवरी को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक 2.11 फीसदी गिरकर 1072.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक पर 5100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,151.50 रुपये और 52-वीक लो 814.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3.30 लाख करोड़ रुपये है। Axis Bank पर 5100 करोड़ के घोटाले का आरोप एक्सिस बैंक पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 5100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बार एंड बेंच वेबसाइट ने कहा कि स्वामी ने आरोप लगाया कि एक्सिस बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) के शेयरों में ट्रांजेक्शन के माध्यम से गलत तरीके से लाभ कमाया है। स्वामी ने कोर्ट से ट्रांजेक्शन की एक्सपर्ट्स की एक कमेटी से जांच कराने की मांग की है। स्वामी ने कहा, "मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज ने धोखाधड़ी से मैक्स लाइफ शेयरधारक-एक्सिस बैंक और उसकी ग्रुप कंपनियों (एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड) को अनुचित लाभ/लाभ कमाने की अनुमति दी। इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए, गैर-पारदर्शी तरीके से इक्विटी शेयरों की बिक्री/खरीद की।" स्वामी ने कहा कि एक्सिस बैंक ग्रुप की कंपनियों ने मैक्सलाइफ इंश्योरेंस में 12.02 फीसदी हिस्सेदारी 31.51 रुपये से 32.12 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कुल 736 करोड़ रुपये में खरीदी, जो फेयर मार्केट वैल्यू से कम है। इसमें आगे कहा गया कि भले ही IRDAI ने गलत बयानी के लिए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया, लेकिन यह "धोखाधड़ी" के आकार की तुलना में बहुत कम है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OAvEU74
via

Bank Holidays: भारत बंद का ऐलान, क्या कल 16 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक? चेक करें राज्यों की लिस्ट

अगर कल शुक्रवार 16 फरवरी 2024 को बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, पहले जान लें कि ब्रांच खुलेंगी या नहीं? न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य कृषि सुधारों के बारे में कानून बनाने की मांग को लेकर लगातार किसान प्रदर्शनों के बीच संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा ने एकजुट होकर 16 फरवरी 2024 को ग्रामीण भारत बंद का ऐलान किया है। देशव्यापी हड़ताल के दौरान कई सर्विस प्रभावित हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि 16 फरवरी 2024 को ग्रामीण भारत बंद का आप पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। ये बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा। किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर की प्रमुख सड़कों पर चक्का जाम में हिस्सा लेंगे। क्या 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद के कारण बंद रहेंगे बैंक? बैंक कल खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों के मैट्रिक्स में कहा गया है कि बैंक खुले रहेंगे। यानी, कल सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। RBI की तरफ से किसी भी तरह की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है। भारत बंद के दौरान क्या रहेगा खुला? शुक्रवार को किसानों की तरफ से बुलाए गए इस ग्रामीण भारत बंद का असर एम्बुलेंस की आवाजाही, मेडिकल और दवा दुकानें, शादी, स्कूल आदि जैसी इमरजेंसी सर्विस पर नहीं पड़ेगा। गांव की दुकानें, अनाज मंडी, सब्जी बाजार, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय, ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर से जुड़े प्रतिष्ठान, साथ ही प्राइवेट सेक्टर के उद्यमों को बंद करने का आग्रह किया गया है। हड़ताल के दौरान गांवों के पड़ोसी कस्बों में दुकानें और व्यवसाय भी बंद रहेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलेंगे, क्योंकि रोडवेज कर्मचारी भी ग्रामीण भारत बंद में हिस्सा लेंगे। फरवरी की छुट्टियों की लिस्ट 18 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद। 20 फरवरी 2024- राज्य दिवस के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहे. 24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 25 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 26 फरवरी 2024- न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। क्या आप Paytm Payments Bank के ग्राहक हैं? जानिए आपको क्या करना चाहिए?

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PNt4UXq
via

Maharashtra NCP Crisis: NDA में शामिल होने के फैसले से पीछे नहीं हटेंगे, अजित पवार वाली NCP की दो टूक

Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने इस बात पर जोर देकर कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी। अजित पवार की गुट वाली NCP का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को कुछ घंटे बाद ही NCP के दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ याचिकाओं पर अंतिम फैसला सुनाना है। पिछले साल जुलाई में NCP में उस समय विभाजन हो गया था, जब अजित पवार पार्टी के आठ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की तरफ से NCP के प्रतिद्वंद्वी गुटों की अयोग्यता वाली याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुनाए जाने की संभावना है। अजित पवार गुट के NCP नेता सुनील तटकरे ने कहा, "NDA में शामिल होने के हमारे फैसले से कोई पीछे नहीं हटेगा। यह निर्णय हमारे नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लिया है। हमें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष हमारे पक्ष में अपना फैसला सुनाएंगे।" EC ने अजित गुट को माना असली NCP दरअसल चुनाव आयोग ने छह फरवरी को घोषणा की थी कि अजित पवार गुट ही असली NCP है। इस घोषणा से पार्टी संस्थापक शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। आयोग ने एक आदेश में अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को NCP का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित कर दिया। इसने शरद पवार के नेतृत्व वाले समूह के लिए पार्टी का नाम 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार' भी आवंटित किया है। तटकरे ने दावा किया कि NCP-शरदचंद्र पवार के कुछ नेता उनके पक्ष में जाने के इच्छुक हैं। लोकसभा सांसद तटकरे ने कहा, "उनमें से कुछ मेरे संपर्क में हैं, जबकि कुछ अजित पवार के संपर्क में हैं। हम चुनाव से पहले उस पक्ष से किसी को भी अपनी पार्टी में शामिल करने के विरोध में नहीं हैं।" तटकरे ने यह भी दावा किया कि सरकार में शामिल होने के फैसले के बाद से उनके गुट को समाज के अलग-अलग वर्गों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, NCP (शरदचंद्र पवार) ने बुधवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ विलय की योजना बना रही है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UXRGt5r
via

Wednesday, February 14, 2024

Sensex-Nifty रिकवर होकर ग्रीन जोन में बंद, लेकिन इस कारण IT और Pharma Stocks ने नहीं लौटी खरीदारी

घरेलू मार्केट में आज कारोबार की शुरुआत में बिकवाली का दबाव रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने धीरे-धीरे रफ्तार तो पकड़ी और दिन के आखिरी में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ आईटी और फार्मा शेयर दिन के आखिरी तक लय नहीं पकड़ पाए। निर्यात पर आधारित आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों को अनुमान से अधिक अमेरिकी इनफ्लेशन के आंकड़ों ने झटका दिया। इनफ्लेशन के आंकड़ों ने मार्च में ब्याज दरों में राहत की उम्मीदों को हल्का कर दिया है। एनालिस्ट्स का मानना है कि इन सेगमेंट्स पर नियर टर्म में दबाव बना रहेगा क्योंकि मार्केट में ओवरबॉट की स्थिति बनी हुई है। निफ्टी आईटी आज 1.12 फीसदी और निफ्टी फार्मा 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इंट्रा-डे में निफ्टी आईटी 2.62 फीसदी और निफ्टी फार्मा 1.90 फीसदी तक टूट गया था। Stock Market Closing Bell: बुल-बेयर के भिड़ंत में निवेशकों ने कमाए ₹4 लाख करोड़, Sensex-Nifty में शानदार रिकवरी इस कारण गिरे शेयर और आगे ये है रुझान निफ्टी आईटी इंडेक्स को एलएंडटी टेक, कोफोर्ज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस में बिकवाली के चलते दबाव झेलना पड़ा। एक्सिस सिक्योरिटीज PMS के पोर्टफोलियो मैनेजर निशित मास्टर का कहना है कि आईटी शेयरों को ब्याज दर में कटौती का इंतजार और लंबा होने के चलते झटका लगा है। निशित के मुताबिक ब्याज दरें कम होती हैं तो आईटी पर खर्च ट्रैक पर आ सकता है। उनका मानना है कि आईटी शेयरों में नियर टर्म में दबाव बना रह सकता है क्योंकि कोई फंडामेंटल ट्रिगर दिख वहीं रहा है। निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकते हैं। IDBI कैपिटल के रिसर्च हेड एके प्रभाकर का भी ऐसा ही मानना है। एके का कहना है कि एक्सपोर्ट आधारित सेक्टर्स की निगाहें अमेरिकी चुनाव पर भी लगी हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर आयात या वीजा के नियमों में बदलाव होता है तो इन सेक्टर्स पर असर पड़ेगा। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव पर मार्केट की निगाहें लगी हुई हैं। अमेरिका में चुनाव नवंबर में है। निफ्टी फार्मा को ग्लेनमार्क, सिप्ला और अरबिंदो फार्मा में गिरावट के चलते झटका लगा। एनालिस्ट्स ने इसका जिम्मेदार मुनाफावसूली को बताया क्योंकि इस साल निफ्टी फार्मा 9 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है जबकि निफ्टी 50 आधे फीसदी के करीब फिसला है। निशित मास्टर के मुताबिक फार्मा कंपनियों के लिए दिसंबर तिमाही भी बाजार के अनुमानों के हिसाब से रही। हालांकि एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट (API) कंपनियों पर ब्याज दरों में कटौती में देरी का असर दिख सकता है और बाकी फार्मा कंपनियों का परफॉरमेंस बढ़िया रह सकता है। अब जुलाई में दरों में कटौती की उम्मीद अमेरिकी इनफ्लेशन के आंकड़े सामने आने पर यील्ड और डॉलर के रेट्स रातोंरात बढ़ गए। 10 साल की अवधि वाला अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 0.15 फीसदी बढ़कर 4.3 फीसदी और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स करीब तीन महीने के हाई 104 पर पहुंच गया। इन आंकड़ों से अमेरिकी फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में कटौती को आगे खिसकाने की एक वजह मिल गई। मार्केट को अब उम्मीद है कि जून की बजाय जुलाई में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AmqcZ1O
via

अरविंद केजरीवाल को ED का छठा समन, पांच बार के बुलावे पर भी एजेंसी के सामने नहीं पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी कर दिया है। ED की तरफ से आम आदमी पार्टी के संयोजक को ये छठा समन भेजा गया है। केंद्रीय एजेंसी दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। ED ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। पिछले बुधवार को ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED की याचिका पर अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने का समन जारी किया था। पांचवे समन पर भी जब केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए, तब ED ने अदालत का रुख किया। ED ने अपनी याचिका में कहा कि अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी समन पर पेश नहीं हो रहे हैं। ED की इसी याचिका पर कोर्ट 7 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया। राउज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ​​ने केजरीवाल को निर्देश दिया कि उन्हें 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होना है। अपनी शिकायत में, ईडी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जानबूझकर समन का पालन नहीं करना चाहते थे और "गैर-जरूरी बहाने" देते रहे। एजेंसी ने कहा, अगर उनके जैसा बड़े पद पर बैठ सार्वजनिक पदाधिकारी कानून का पालन नहीं करता है, तो इससे आम जनता के बीच भी एक गलत मैसेज जाता है। पांच समन पर पेश नहीं हुए केजरीवाल केजरीवाल 2 फरवरी को ED के पांचवें समन पर भी पूछताछ के लिए पहुंचे, जिसके बाद एजेंसी को समन का पालन न करने पर उनके खिलाफ एक नया मामला दर्ज करना पड़ा। आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक ने पहले ED को पत्र लिखकर समन को "अवैध और राजनीति से प्रेरित" बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना था। अपनी शिकायत में, ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल समेत बाकी लोगों की भूमिका का पता लगाने और अपराध की आगे की आय का पता लगाने के लिए, आगे की जांच जारी है, जिसके लिए उन्हें कई मौकों पर जांच के लिए बुलाया गया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Klcz9ky
via

Tuesday, February 13, 2024

Railway PSU stocks : रेलवे शेयरों में आज रिकवरी, लेकिन अब भी 52-वीक हाई से दूर, क्या है गिरावट की वजह

Railway PSU stocks : पब्लिक सेक्टर की रेलवे कंपनियों में पिछले कुछ दिनों में बड़ी गिरावट आई है। ये स्टॉक अपने 52-वीक हाई से करीब 30 फीसदी गिर चुके हैं। हालांकि, आज 13 फरवरी के कारोबार में इसमें कुछ रिकवरी जरूर देखी गई है। IRCTC के शेयरों में आज 1 फीसदी से अधिक का उछाल आया है और यह 910.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, RVNL के शेयरों में 6.88 फीसदी की तेजी देखी गई। इसके अलावा, इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) का शेयर 8 फीसदी से अधिक चढ़ा है। RailTel के शेयरों में करीब 1 फीसदी और कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में भी 1 फीसदी से अधिक की रैली देखी गई। IRFC के शेयरों में आज 15.34 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई और यह शेयर 153.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। हालांकि, अब भी ये स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई से काफी नीचे हैं। क्या है Railway stocks में गिरावट की वजह रेलवे स्टॉक्स में गिरावट की कई वजहें हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि यह बिकवाली उम्मीदों के अनुसार एग्जीक्यूशन नहीं होने और चुनाव से पहले ऑर्डर इनफ्लो में स्लोडाउन की आशंका के चलते हो रही है। एक्सपर्ट्स ने आगे यह भी कहा कि इसका एक कारण मुनाफावसूली भी हो सकता है, क्योंकि पिछले सप्ताह तक शेयरों में तेजी बनी हुई थी। दूसरा कारण बहुत अच्छे नतीजे न आना है। एसबीआई सिक्योरिटीज के फंडामेंटल रिसर्च हेड सनी अग्रवाल कहते हैं, बाजार को रेलवे कंपनियों से बंपर नतीजों की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। MOSL के फंड मैनेजर निकेत शाह ने कहा, बढ़ा हुआ वैल्यूएशन भी इस सेगमेंट के लिए चिंता का विषय रहा है। समान अर्निंग ग्रोथ के बिना स्टॉक की कीमतों में बढ़ोतरी ने स्टॉक को पिछले पांच साल के एवरेज से कहीं अधिक महंगा बना दिया है। शाह ने कहा कि इस सेगमेंट के लिए एक और इश्यू ऑर्डर फ्लो रहा है। इस सेगमेंट के लिए बहुत सारे ऑर्डर इनफ्लो हुए हैं, लेकिन ऑर्डर देने से लेकर इसके एग्जीक्यूशन में बहुत समय लगता है। इसके अलावा, आम चुनाव नजदीक आने के साथ इस सेगमेंट में प्रमुख सरकारी ऑर्डरों में अचानक गिरावट देखी जा सकती है, जो एक ऐसा फैक्टर है जो पूरे पीएसयू सेक्टर को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा, हालिया बजट ने भी रेलवे शेयरों पर भी दबाव बढ़ाया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार अधिक आवंटन की उम्मीद कर रहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XKnbfOC
via

Multibagger Stocks: 4 साल में 4609%, एक साल में 5 गुना रिटर्न, कमाल का है यह शेयर

Multibagger Stocks: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली देश की पहली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों में निवेशकों की काफी दिलचस्पी दिख रही है। चार साल से भी कम समय में इसने निवेशकों को 4609 फीसदी रिटर्न दिया है तो एक साल में पूंजी को पांच गुना से अधिक बढ़ा दिया। कोरोना महामारी के समय 27 मार्च 2020 को इसके शेयर 42.35 रुपये के भाव पर थे। आज की बात करें तो BSE पर इसके शेयर 2.46 फीसदी की बढ़त के साथ 1994.30 रुपये के भाव (Olectra Greentech Share Price) पर बंद हुए हैं। एक दिन पहले इंट्रा-डे में यह 2134.50 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इस हाई से फिलहाल यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो पिछले पांच वित्त वर्षों से इसका मुनाफा दोगुना-तिगुना स्पीड से बढ़ रहा है। कैसी है Olectra Greentech की कारोबारी सेहत ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का सेल्स वित्त वर्ष 2021 को छोड़ पिछले पांच वित्त वर्षों में लगातार बढ़ा रहा। वित्त वर्ष 2019 में इसकी सेल्स 290.3 करोड़ रुपये की थी जो अगले वित्त वर्ष 2020 में बढ़कर 295.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन वित्त वर्ष 2021 में यह फिसलकर 277.22 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष 2022 में यह उछलकर 585.43 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में यह 1134.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ITC के सबसे बड़े शेयरहोल्डर के इस फैसले पर शेयरों में उतार-चढ़ाव, ब्रोकरेज का ये है रुझान मुनाफे की बात करें तो वित्त वर्ष 2019 में इसे 13.58 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसकी सेहत में फिर सुधार हुआ और वित्त वर्ष 2020 में इसे 10.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो अगले वित्त वर्ष 2021 में बढ़कर 12.21 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 35.7 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 70.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। Paytm Share Price: फिर ₹400 के नीचे आया शेयर, कब तक थमेगी गिरावट? कंपनी के कारोबारी विस्तार की बात करें तो इसकी नई फैसिलिटी में जुलाई 2024 से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। इसकी क्षमता शुरुआत में 5 हजार बसों को बनाने की होगी जिसे बढ़ाकर 10 हजार बसों तक ले जाने की है। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2025 में कम से कम 2500 बस डिलीवर करने की है। जनवरी की शुरुआत में कंपनी के सीएमडी केवी प्रदीप ने खुलासा किया था कि इसके बाद 9 हजार बसों के ऑर्डर्स हैं और इसमें से 232 बसों की इस वित्त वर्ष 2023-24 की छमाही में ही डिलीवरी हो चुकी है। दूसरी छमाही में 500 बसों की डिलीवरी होनी है। Go First को 60 दिनों में खोजना होगा खरीदार, NCLT ने आखिरी बार बढ़ाई डेडलाइन चार्ट पर कैसी है सेहत घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर टेक्निकल चार्ट पर 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर हैं जो बुलिश रुझान का संकेत है। इसके शेयरों को 2,081.2 रुपये के लेवल पर, फिर 2,216.0 और फिर 2,298.1 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है। वहीं डाउनसाइड इसे 1,864.4 रुपये, फिर 1,782.3 और फिर 1,647.5 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kntjraH
via

PM Modi in UAE: अबू धाबी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम! 'Ahlan Modi' इवेंट को करेंगे संबोधित, हिंदू मंदिर का भी करेंगे उद्घाटन

PM Modi UAE Visit: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार सुबह रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Abu Dhabi) राजधानी अबू धाबी पहुंच चुके हैं। अबू धाबी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम किया गया। अबू धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान एक दूसरे से गले मिले। इस दौरान पीएम मोदी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक वार्ता की। दौरे के दौरान पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मंदिर उद्घाटन से पहले पीएम मोदी आबू धाबी में 'अहलान मोदी (Ahlan Modi)' नाम से आयोजित किए गए सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि UAE में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं। अहलान अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है हेलो या नमस्ते... अहलान मोदी विदेशी धरती पर पीएम मोदी के सबसे बड़े सामुदायिक कार्यक्रमों में एक है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने की UAE की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बहुआयामी संबंध सभी क्षेत्रों में गहरे हुए हैं। संयुक्त अरब अमीरात और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में यह भी कहा कि पिछले नौ वर्षों में व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा एवं शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में UAE के साथ भारत का सहयोग कई गुना बढ़ा है। यह यूएई की प्रधानमंत्री मोदी की सातवीं और 2014 के बाद से कतर की दूसरी यात्रा होगी। कतर का भी दौरा करेंगे पीएम मोदी उन्होंने कहा, "भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हाल के वर्षों में, हमारे बहुआयामी संबंध उच्च स्तरीय राजनीतिक आदान-प्रदान, दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार और निवेश, हमारी ऊर्जा साझेदारी को मजबूत करने और संस्कृति एवं शिक्षा में सहयोग सहित सभी क्षेत्रों में गहरे हुए हैं।" कतर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी अहम मानी जा रही है क्योंकि कतर ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया है और उनमें से 7 सोमवार को स्वदेश लौट आए। #WATCH | Abu Dhabi, UAE: Prime Minister Narendra Modi and President of UAE Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, share a hug. PM Modi was also accorded Guard of Honour upon his arrival. pic.twitter.com/MSLhuTEv8d — ANI (@ANI) February 13, 2024 इसे भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है जो कतर की अदालत द्वारा उन्हें मौत की सजा सुनाए जाने के लगभग साढ़े तीन महीने बाद मिली है। इन लोगों की मौत की सजा को बाद में जेल की सजा में बदल दिया गया था। प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद 14 फरवरी को कतर की राजधानी दोहा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अबू धाबी में वह संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने तथा दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक विचार-विमर्श करने के लिए उत्सुक हैं। दुबई के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें हाल ही में गुजरात में नाहयान की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला, जहां वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के निमंत्रण पर वह 14 फरवरी को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, "शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद के साथ मेरी चर्चा दुबई के साथ हमारे बहुआयामी संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगी।" यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, "बीएपीएस मंदिर सद्भाव, शांति और सहिष्णुता के उन मूल्यों के प्रति एक स्थायी समर्पण होगा, जिसे भारत और यूएई दोनों साझा करते हैं।" 'Ahlan Modi' इवेंट को करेंगे संबोधित प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अबू धाबी में एक विशेष कार्यक्रम 'Ahlan Modi' में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कतर में शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व में कतर जबरदस्त विकास और परिवर्तन का गवाह बन रहा है। उन्होंने कहा कि दोहा में 800,000 से अधिक भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति हमारे लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jSU4l0Z
via

सचिन बंसल की नवी फिनसर्व एनसीडी से 600 करोड़ जुटाएगी, बैंक एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट कमाने का मौका

सचिन बंसल के निवेश वाली Navi Finserv नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है। इसमें 300 करोड़ रुपये तक का ग्रीन शू ऑप्शन होगा। तय सीमा से ज्यादा सब्सक्रिप्शन आने पर कंपनी ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी। निवेश के लिए यह इश्यू 26 फरवरी को खुलेगा। इसमें 7 मार्च तक निवेश किया जा सकता है। एनसीडी का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इस एनसीडी को स्टेबल आउटलुक के साथ 'ए' रेटिंग दी है। अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के विकल्प इस एनसीडी में मैच्योरिटी के कई विकल्प हैं। इनमें 18, 27 और 36 महीने शामिल हैं। इफेक्टिव यील्ड सालाना 10.47 से 11.19 फीसदी के बीच होगी। कंपनी इस इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल लोन देने, लोन के रिपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी। लॉन्च के मौके पर नवी फिनसर्व के चेयरमैन और सीईओ सचिन बंसल ने कहा, "टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज कंपनी होने के नाते हमारा मानना है कि हमारा डिजिटल लेंडिंग प्रोसेस हमें दूसरी कंपनियों से अलग खड़ा करता है। इसका ग्रोथ में भी बड़ा हाथ है।" यह भी पढ़ें: NPS के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं? जानिए क्या है तरीका नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर कंपनी का फोकस उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी और डेटा साइंस के इस्तेमाल पर हमारा काफी फोकस है। इससे हम कस्टमर एक्सपीरियंस बढ़ाना चाहते हैं। हम उन्हें फाइनेंशियल सर्विसेज का इंटिग्रेटेड इकोसिस्टम ऑफर करना चाहते हैं। हम नई प्रोडक्ट्स लाइन में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहते हैं। यह पिछले दो साल में नवी फिनसर्व का नया बॉन्ड इश्यू है। नवी फिनसर्व एक एनबीएफसी है। यह नवी टेक्नोलॉजी (NTL) की सब्सिडियरी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Nufz2Ja
via

Monday, February 12, 2024

Stocks with Bullish Trend: चार्ट पर इन शेयरों में बुलिश रुझान, अपने पोर्टफोलियो से करें मिलान

Stocks with Bullish Trend: घरेलू मार्केट में चौतरफा मुनाफावसूली का दबाव दिखा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) इंट्रा-डे में 1-1 फीसदी से अधिक टूट गए थे। निफ्टी आईटी, निफ्टी हेल्थकेयर और निफ्टी फार्मा को छोड़ बाकी सभी सेक्टर्स के इंडेक्स आज रेड जोन में बंद हुए हैं। हालांकि मार्केट की इस गिरावट में कुछ ऐसे शेयर हैं जिनमें पैसे लगाकर अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया जा सकता है। डाऊ ट्रेंड स्कैनर (Dow Trend Scanner) में ऐसे शेयरों की पहचान की गई है जिन्होंने हायर हाई और हायर लो बनाया है। डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बनाना बुलिश रुझान का संकेत हैं। किन शेयरों से मिल रहा बुलिश संकेत डाऊ ट्रेंड स्कैनर के मुताबिक जो स्टॉक्स डेली टाइम फ्रेम पर हायर हाई और हायर लो बना रहे हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है। डाऊ थ्योरी के हिसाब से 'डाउन टू अप' सिग्नल का मतलब है कि रुझान अब निगेटिव से पॉजिटिव हो रहा है। डाऊ थ्योरी में अपट्रेंड का मतलब है हायर हाई बन रहा है और डाउनट्रेंड का मतलब है निचला स्तर नीचे आ रहा है। ₹7 लाख करोड़ स्वाहा, ये शेयर भी नहीं संभाल सके Sensex-Nifty की गिरावट आज कैसा रहा मार्केट का हाल घरेलू मार्केट में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव रहा। मार्केट की इस भगदड़ में कुछ ऐसे शेयर भी रहे जिन्होंने मजबूती दिखाई। इसमें से अधिकतर शेयर फार्मा सेक्टर से रहे। निफ्टी फार्मा तो रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया जबकि निफ्टी आईटी अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 1 हजार प्वाइंट्स दूर है। दूसरी तरफ बैंकिंग शेयरों ने सेंसेक्स-निफ्टी पर अच्छा-खासा दबाव बनाया और सिर्फ ICICI Bankऔर HDFC Bank ही सेंसेक्स में आधे फीसदी से अधिक गिरावट के जिम्मेदार रहे। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1b2tiBp
via

Sunday, February 11, 2024

'डबल इंजन की सरकार दोगुनी तेजी से काम कर रही है', झाबुआ में बोले पीएम मोदी- 'लोकसभा चुनाव में BJP 370 की संख्या पार करेगी'

PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट का आंकड़ा पार कर जाएगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, संसद में विपक्षी नेता भी कह रहे हैं कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 से अधिक सीट मिलेंगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन (केंद्र और राज्य सरकार) की सरकार दोगुनी तेजी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश में 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद झाबुआ जिले में आदिवासी समुदाय के सदस्यों की एक जनसभा संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से आगामी चुनाव में बीजेपी को लोकसभा की 543 में से 370 सीट जीताने के लिए पिछले तीन चुनावों में प्रत्येक बूथ पर पार्टी को मिले सबसे अधिक मत की तुलना में 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं संसद में विपक्षी नेता भी अब NDA के लिए "अबकी बार 400 पार" बात कह रहे हैं। PM मोदी ने कहा, "मुझे यकीन है कि BJP का कमल चुनाव चिह्न निश्चित रूप से अपने दम पर 370 का आंकड़ा पार कर जाएगा।" PM ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए झाबुआ नहीं आए हैं। बल्कि हालिया विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में मिले जबरदस्त समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद देने के खातिर एक 'सेवक' के रूप में आए हैं। बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। 'डबल इंजन की सरकार दोगुनी तेजी से काम कर रही है' जनसभा को संबोधित करने से पहले शुरू की गई 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "हमारी 'डबल इंजन' सरकार मध्य प्रदेश में दोगुनी गति से काम कर रही है।" लंबे समय तक गरीबों, किसानों और आदिवासियों की अनदेखी करने को लेकर प्रधानमंत्री ने विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल चुनाव के समय ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तो लोगों को लूटने का काम करती है और जब सत्ता से बाहर होती है तो लोगों को लड़वाने का काम करती है। लूट और फूट कांग्रेस का ऑक्सीजन है। उन्होंने कहा, "हमने वोट के लिए नहीं, बल्कि आदिवासियों के स्वास्थ्य को लेकर सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान शुरू किया है।" केंद्र ने पिछले साल राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 शुरू किया था, जिसका उद्देश्य, विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GkPnquD
via

Saturday, February 10, 2024

Haldwani Violence: उत्तराखंड में हल्द्वानी के बाहरी इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू, हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Haldwani Violence: उत्तराखंड के हिंसाग्रस्त हल्द्वानी (Haldwani) शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू (Curfew) हटा लिया गया है, लेकिन बनभूलपुरा इलाके में यह लागू रहेगा, जहां बृहस्पतिवार को एक अवैध मदरसे को तोड़े जाने को लेकर भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी। हिंसा की घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच 15 दिन के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत मजिस्ट्रेट जांच करेंगे और 15 दिन के भीतर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार को कर्फ्यू बनभूलपुरा तक सीमित करने का आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू अब समूचे बनभूलपुरा क्षेत्र तक सीमित रहेगा, जिसमें आर्मी छावनी (वर्कशॉप लाइन समेत)-तिकोनिया-तीनपानी और गौलापार बाईपास की परिधि का क्षेत्र शामिल है। कर्फ्यू में कितनी दी गई छूट? इसमें कहा गया है कि नैनीताल-बरेली मोटर रोड पर वाहनों की आवाजाही और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। हालांकि, उन इलाकों में केवल अस्पताल और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी, जहां कर्फ्यू लागू है। शहर के बाहरी इलाके में दुकानें शनिवार को खुलीं, लेकिन स्कूल बंद हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG), कानून-व्यवस्था एपी. अंशुमन ने न्यूज PTI को बताया, "प्रभावित इलाके में लगातार गश्त की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है।" अंशुमन फिलहाल हल्द्वानी में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की हिंसा में शामिल पांच लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है और तीन FIR दर्ज की गई हैं। ADG ने कहा कि तीन FIRs में 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है। उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दूसरों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बनभूलपुरा इलाके में अभी लगा है कर्फ्यू ADG ने कहा कि बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू अभी लागू है। हालांकि, निवासियों को समय-समय पर जरूरी सामान खरीदने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि काठगोदाम तक रेल सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी कहीं से भी किसी और अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार को हुई हिंसा में छह दंगाइयों की मौत हो गयी और 60 से अधिक लोग घायल हुए। स्थानीय लोगों ने नगर निगम कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके थे, जिससे कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी, जिसे भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था। एक पत्रकार समेत सात लोगों का शुक्रवार को तीन अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया गया। उनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी गयी थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ocEPVfH
via

Rashi Peripherals IPO : 12 फरवरी को होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

Rashi Peripherals IPO: इन्फॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी राशि पेरिफेरल्स को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 12 फरवरी को किया जाएगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को होने की संभावना है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 10 फरवरी को 26.69 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे चेक करें Rashi Peripherals IPO का अलॉटमेंट स्टेटस जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए बोली लगाई है, वे कुछ आसान स्टेप्स के जरिए BSE की वेबसाइट पर या आधिकारिक रजिस्ट्रार - लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट के माध्यम से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। निवेशकों को बीएसई की आधिकारिक साइट https://ift.tt/x8jOb0H पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 1. इक्विटी ऑप्शन सेलेक्ट करें और फिर ड्रॉप-डाउन बॉक्स से राशि पेरिफेरल्स नाम सेलेक्ट करें। 2. अब एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें। 3. यह वेरिफाई करने के लिए कैप्चा पर क्लिक करें कि आप रोबोट नहीं है। अंत में सर्च बटन पर क्लिक करें। निवेशक शेयर अलॉटमेंट स्टेटस के लिए आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट लिंक इनटाइम https://ift.tt/womWxHC पर भी जा सकते हैं। Rashi Peripherals IPO करीब 60 गुना सब्सक्राइब यह आईपीओ 7 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 9 फरवरी को बंद हुआ है। इसे कुल 59.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। निवेशकों ने 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज के मुकाबले 85.01 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे। इसके तहत, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 143.66 गुना अधिक बोली लगाई है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल) के हिस्से को 62.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसके अलावा, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 10.44 गुना भरा है। Rashi Peripherals IPO से जुड़ी डिटेल कंपनी आईपीओ से होने वाली आय में से 326 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए करेगी। इसके अलावा, 220 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसका प्राइस बैंड 295-311 रुपये प्रति शेयर था। 12 फरवरी को अलॉटमेंट के बाद 13 फरवरी को असफल निवेशकों के लिए रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 फरवरी को होने की संभावना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lmDzrd9
via

Friday, February 9, 2024

टू-व्हीलर और प्राइवेट बैंक के शेयर में डीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, शॉर्ट टर्म में मिलेगा बड़ा मुनाफा

Dealing Room Check: बाजार में आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली है। दोनों इडेक्स करीब 2 परसेंट तक फिसले। हालांकि सेंसेक्स निफ्टी फ्लैट कारोबार करते हुए दिखे। बैंक निफ्टी में भी निचले स्तरों से करीब 500 प्वाइंट की रिकवरी नजर आई। तेज रफ्तार दिखा रही सरकारी कंपनियों का हाल आज बेहाल नजर आया। मुनाफावसूली के चलते निफ्टी PSE इंडेक्स 3 परसेंट से ज्यादा लुढ़का। PSU बैंक, OMCs, सरकारी मेटल कंपनियों में तेज गिरावट देखने को मिली। रेल शेयरों की रफ्तार में भी जोर का ब्रेक लगा। नतीजों के बाद RVNL 8 परसेंट टूटा। रेलटेल, IRFC, RITES में भी तेज गिरावट नजर आई। इधर नतीजों के बाद PFC का शेयर 11 परसेंट टूटा। लगातार चढ़ रहे डिफेंस शेयरों पर ब्रेक लगा। आज BEML 8 परसेंट लुढ़का। शिपिंग कॉरपोरेशन में भी 7 परसेंट की गिरावट नजर आई। वहीं HAL का शेयर 5 परसेंट नीचे गिरा। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में बुलिश राय दी। डीलर्स ने हीरो मोटो कॉर्प और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। HERO MOTO CORP सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने दिग्गज टू-व्हीलर स्टॉक में बुलिश राय दी। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को हीरो मोटो कॉर्प में खरीदारी करने की सलाह दी। डीलर्स की इस स्टॉक पर BTST की रणनीति यानी कि आज खरीदें और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। शेयर में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 6% बढ़ा है। आज नतीजों से पहले HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। Top F&O Calls: Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, ACC का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा ICICI BANK दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने आज प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक के शेयर में बुलिश नजरिया अपनाया। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 1025-1035 के लक्ष्य संभव हैं। शेयर में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 2% बढ़ा है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Z60D7kA
via