Tuesday, February 13, 2024

Railway PSU stocks : रेलवे शेयरों में आज रिकवरी, लेकिन अब भी 52-वीक हाई से दूर, क्या है गिरावट की वजह

Railway PSU stocks : पब्लिक सेक्टर की रेलवे कंपनियों में पिछले कुछ दिनों में बड़ी गिरावट आई है। ये स्टॉक अपने 52-वीक हाई से करीब 30 फीसदी गिर चुके हैं। हालांकि, आज 13 फरवरी के कारोबार में इसमें कुछ रिकवरी जरूर देखी गई है। IRCTC के शेयरों में आज 1 फीसदी से अधिक का उछाल आया है और यह 910.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, RVNL के शेयरों में 6.88 फीसदी की तेजी देखी गई। इसके अलावा, इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) का शेयर 8 फीसदी से अधिक चढ़ा है। RailTel के शेयरों में करीब 1 फीसदी और कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में भी 1 फीसदी से अधिक की रैली देखी गई। IRFC के शेयरों में आज 15.34 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई और यह शेयर 153.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। हालांकि, अब भी ये स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई से काफी नीचे हैं। क्या है Railway stocks में गिरावट की वजह रेलवे स्टॉक्स में गिरावट की कई वजहें हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि यह बिकवाली उम्मीदों के अनुसार एग्जीक्यूशन नहीं होने और चुनाव से पहले ऑर्डर इनफ्लो में स्लोडाउन की आशंका के चलते हो रही है। एक्सपर्ट्स ने आगे यह भी कहा कि इसका एक कारण मुनाफावसूली भी हो सकता है, क्योंकि पिछले सप्ताह तक शेयरों में तेजी बनी हुई थी। दूसरा कारण बहुत अच्छे नतीजे न आना है। एसबीआई सिक्योरिटीज के फंडामेंटल रिसर्च हेड सनी अग्रवाल कहते हैं, बाजार को रेलवे कंपनियों से बंपर नतीजों की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। MOSL के फंड मैनेजर निकेत शाह ने कहा, बढ़ा हुआ वैल्यूएशन भी इस सेगमेंट के लिए चिंता का विषय रहा है। समान अर्निंग ग्रोथ के बिना स्टॉक की कीमतों में बढ़ोतरी ने स्टॉक को पिछले पांच साल के एवरेज से कहीं अधिक महंगा बना दिया है। शाह ने कहा कि इस सेगमेंट के लिए एक और इश्यू ऑर्डर फ्लो रहा है। इस सेगमेंट के लिए बहुत सारे ऑर्डर इनफ्लो हुए हैं, लेकिन ऑर्डर देने से लेकर इसके एग्जीक्यूशन में बहुत समय लगता है। इसके अलावा, आम चुनाव नजदीक आने के साथ इस सेगमेंट में प्रमुख सरकारी ऑर्डरों में अचानक गिरावट देखी जा सकती है, जो एक ऐसा फैक्टर है जो पूरे पीएसयू सेक्टर को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा, हालिया बजट ने भी रेलवे शेयरों पर भी दबाव बढ़ाया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार अधिक आवंटन की उम्मीद कर रहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XKnbfOC
via

No comments:

Post a Comment