Tuesday, February 20, 2024

FY24 की दूसरी छमाही में भी इकोनॉमी की रफ्तार तेज, RBI की रिपोर्ट

इंडियन इकोनॉमी में इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली थी। अब RBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रोथ की अच्छी रफ्तार वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भी बनी हुई है। केंद्रीय बैंक के मंथली बुलेटिन में कहा गया है कि हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स इस बात का संकेत देते हैं कि FY24 की दूसरी छमाही में ग्रोथ की रफ्तार अच्छी बनी हुई है। रिपोर्ट में यह भी कहा है कि प्राइवेट कंपनियों के नए पूंजीगत खर्च से ग्रोथ के अगले चरण को सपोर्ट मिलेगा। आरबीआई की यह रिपोर्ट 20 फरवरी को आई है। जीडीपी के आंकड़े 29 फरवरी को आएंगे इस रिपोर्ट के लेखकों में माइकल पात्रा शामिल हैं। पात्रा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर हैं और मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के सदस्य हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट में व्यक्त विचार को आरबीआई का ऑफिशियल विचार नहीं माना जाता है। यह रिपोर्ट तब आई है जब सरकार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी करने वाली है। यह डेटा स्टैटिस्टिक्स मिनिस्ट्री की तरफ से 29 फरवरी को जारी किए जाएंगे। अक्टूबर दिसंबर तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 6.5 फीसदी रहने की उम्मीद है। यह जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.6 फीसदी थी। यह भी पढ़ें: क्या Onion होगा सस्ता? निर्यात पर 31 मार्च तक जारी रहेगा बैन FY24 में ग्रोथ 7 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान आरबीआई के नाउकास्ट में इससे पहले अक्टूबर दिसंबर में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया था। नाउकास्ट भी आरबीआई का आधिकारिक नजरिया नहीं है। यह हाई-फ्रीक्वेंसी डेटा पर आधारित होता है। आरबीआई की 20 फरवरी को आई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में इकोनॉमी के 7.3 फीसदी ग्रोथ रेट के लिए चौथी तिमाही में 7 फीसदी की ग्रोथ जरूरी होगी। इकोनॉमिक ग्रोथ के एडवान्स एस्टिमेंट भी जारी होंगे स्टैटिस्टिक्स मिनिस्ट्री 29 फरवरी को जीडीपी ग्रोथ के डेटा के ऐलान के अलावा इस वित्त वर्ष में ग्रोथ के अपने दूसरे एडवान्स एस्टिमेट भी जारी करेगी। उसने पहले अग्रिम अनुमान में इस वित्त वर्ष में इकोनॉमी की ग्रोथ 7.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। यह अनुमान 5 जनवरी को जारी हुआ था। यह दूसरे इकोनॉमिस्ट्स के ग्रोथ के अनुमान से ज्यााद है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Qu83SKh
via

No comments:

Post a Comment