Friday, February 23, 2024

Kia India ने Seltos की 4358 यूनिट कीं रिकॉल, इस पार्ट को कर रही रिप्लेस

ऑटोमोबाइल कंपनी किआ इंडिया (Kia India) अपनी एसयूवी सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट की 4,358 यूनिट को वापस मंगा रही (Recall) है। दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ ने बयान में कहा है कि वह 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच बनी IVT ट्रांसमिशन वाली स्मार्टस्ट्रीम G1.5 पेट्रोल सेल्टोस को वापस मंगा रही है। इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर में खामी की संभावना को देखते हुए इन्हें रिप्लेस करने के लिए इन गाड़ियों को रिकॉल किया जा रहा है। आशंका है कि स्पेसिफाइड पेट्रोल सेल्टोस वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप की परफॉरमेंस प्रभावित हो सकती है। कंपनी ने कहा कि उसने गाड़ियां रिकॉल किए जाने के बारे में में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को सूचित कर दिया है। किआ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया, चूंकि कार मालिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कंपनी प्रभावित यूनिट्स में इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोलर को बदल रही है। कंपनी पेट्रोल सेल्टोस के रिकॉल के बारे में सूचित करने के लिए संबंधित कार मालिकों से खुद संपर्क करेगी। भारत में किन कारों की बिक्री कर रही Kia किआ भारतीय बाजार में सेल्टोस, सोनेट और केरेन्स की बिक्री करती है। कंपनी ने साल 2017 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। भारतीय बाजार में कंपनी की पहली गाड़ी Seltos थी, जिसका प्रोडक्शन जुलाई 2019 में शुरू हुआ। इसने 2020 में किआ कार्निवल को भी लॉन्च किया था लेकिन फिर 2023 में डिसकंटीन्यू कर दिया। किआ, हुंडई की सिस्टर कंपनी भी कहलाती है। किआ इस साल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार EV6 को भी लॉन्च करने वाली है। इसके लिए बुकिंग ओपन हो चुकी हैं। Ola की बाइक्स पर ₹25000 की बचत, ऑफर इस तारीख तक ही उपलब्ध

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oR3rm8P
via

No comments:

Post a Comment