Sunday, February 25, 2024

Lok Sabha Election: 19 अप्रैल को होंगे लोकसभा चुनाव और 22 मई को आएंगे नतीजे? वायरल मैसेज पर चुनाव आयोग ने दी सफाई

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि भारतीय निर्वाचन आयोग मार्च के पहले या दूसरे सप्‍ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग की टीम इलेक्शन संबंधी तैयारियों का देश भर में जायजा ले रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 19 अप्रैल को होंगे। जबकि चुनाव के रिजल्ट 22 मई को घोषित किए जाएंगे। वायरल मैसेज पर अब चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। चुनाव आयोग ने इस वायरल मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनावों का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाता है, न कि टेक्स्ट और WhatsApp मैसेजों के जरिए। वायरल मैसेज में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी, जिससे आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। फर्जी मैसेज में आगे दावा किया गया है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 मार्च थी। फर्जी व्हाट्सएप मैसेज में मतदान की तारीख 19 अप्रैल थी और रिजल्ट का दिन 22 मई था। चुनाव आयोग की सफाई यह मैसेज तेजी से वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि वायरल संदेश फर्जी है। X पर एक पोस्ट में कहा गया, "व्हाट्स ऐप पर #LokSabhaElections2024 के शेड्यूल के बारे में एक फर्जी संदेश साझा किया जा रहा है। #FactCheck: यह संदेश फर्जी है। #ECI द्वारा अब तक किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।" चुनाव आयोग ने आगे कहा, "आयोग द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।" आयोग ने लोगों से मैसेज को पहले जांच करने की अपील की। मार्च में हो सकते हैं तारीखों के ऐलान सूत्रों की मानें तो भारतीय निर्वाचन आयोग 13-14 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है। आयोग की टीमों ने अब तक कई राज्यों का दौरा कर लिया है। ECI की टीमें चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रही हैं। पिछले लोकसभा चुनाव की घोषणा भारतीय निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च को की थी। इसके बाद 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में चुनाव संपन्‍न कराए गए थे। जबकि 23 मई 2019 को आम चुनाव के नतीजे आए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HJnNxwQ
via

No comments:

Post a Comment