Tuesday, February 13, 2024

सचिन बंसल की नवी फिनसर्व एनसीडी से 600 करोड़ जुटाएगी, बैंक एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट कमाने का मौका

सचिन बंसल के निवेश वाली Navi Finserv नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है। इसमें 300 करोड़ रुपये तक का ग्रीन शू ऑप्शन होगा। तय सीमा से ज्यादा सब्सक्रिप्शन आने पर कंपनी ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी। निवेश के लिए यह इश्यू 26 फरवरी को खुलेगा। इसमें 7 मार्च तक निवेश किया जा सकता है। एनसीडी का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इस एनसीडी को स्टेबल आउटलुक के साथ 'ए' रेटिंग दी है। अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के विकल्प इस एनसीडी में मैच्योरिटी के कई विकल्प हैं। इनमें 18, 27 और 36 महीने शामिल हैं। इफेक्टिव यील्ड सालाना 10.47 से 11.19 फीसदी के बीच होगी। कंपनी इस इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल लोन देने, लोन के रिपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी। लॉन्च के मौके पर नवी फिनसर्व के चेयरमैन और सीईओ सचिन बंसल ने कहा, "टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज कंपनी होने के नाते हमारा मानना है कि हमारा डिजिटल लेंडिंग प्रोसेस हमें दूसरी कंपनियों से अलग खड़ा करता है। इसका ग्रोथ में भी बड़ा हाथ है।" यह भी पढ़ें: NPS के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं? जानिए क्या है तरीका नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर कंपनी का फोकस उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी और डेटा साइंस के इस्तेमाल पर हमारा काफी फोकस है। इससे हम कस्टमर एक्सपीरियंस बढ़ाना चाहते हैं। हम उन्हें फाइनेंशियल सर्विसेज का इंटिग्रेटेड इकोसिस्टम ऑफर करना चाहते हैं। हम नई प्रोडक्ट्स लाइन में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहते हैं। यह पिछले दो साल में नवी फिनसर्व का नया बॉन्ड इश्यू है। नवी फिनसर्व एक एनबीएफसी है। यह नवी टेक्नोलॉजी (NTL) की सब्सिडियरी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Nufz2Ja
via

No comments:

Post a Comment