Thursday, February 22, 2024

Act II पॉपकॉर्न वाली कंपनी में बिकने वाली है हिस्सेदारी, शेयर 17% चढ़ा; राकेश झुनझुनवाला फैमिली ने लगा रखे हैं पैसे

अमेरिकी पैकेज्ड फूड कंपनी कोनाग्रा ब्रांड्स (Conagra Brands), अपने भारतीय कारोबार एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड (Agro Tech Foods Ltd) में कंट्रोलिंग स्टेक बेचना चाह रही है। कंपनी में अभी कोनाग्रा ब्रांड्स की 51.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एग्रो टेक फूड्स भारतीय शेयर बाजारों में लिस्टेड है और इसके शेयरधारकों में राकेश झुनझुनवाला जैसे प्रमुख निवेशक शामिल हैं। कंपनी विभिन्न कैटेगरी जैसे कि रेडी टू कुक, रेडी टू ईट, स्प्रेड्स, ब्रेकफर्स्ट सिरिअल्स, चॉकलेट कनफैक्शनरी और खाद्य तेल जैसे स्टेपल में कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी के लोकप्रिय ब्रांड्स में एक्ट 2 पॉपकॉर्न, सनड्रॉप, पॉप्ज और डुओ शामिल हैं। कोनाग्रा साल 2011 में एग्रो टेक फूड्स में हिस्सेदारी 51.77 प्रतिशत तक बढ़ाकर मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बनी थी। मौजूदा बाजार मूल्य पर इस हिस्सेदारी की कीमत करीब 1123 करोड़ रुपये है। सोर्सेज का कहना है कि कोनाग्रा, एग्रो टेक फूड्स में अपनी हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स को बेच सकती है। ऐसी संभावना है कि कोनाग्रा अपनी हिस्सेदारी का केवल एक हिस्सा बेच सकती है और कंपनी में माइनॉरिटी पोजिशन बरकरार रख सकती है। यह निर्णय उस वैल्यूएशन पर निर्भर करेगा जो संभावित खरीदार, कंपनी में कंट्रोलिंग पोजिशन के लिए कोनाग्रा को ऑफर करना चाहेगा। एग्रो टेक फूड्स शेयर की चाल बीएसई पर 22 फरवरी को Agro Tech Foods का शेयर 21 फरवरी के बंद भाव 890.25 रुपये पर ही खुला। दिन में यह 20 प्रतिशत के उछाल के साथ अपर प्राइस बैंड 1068.30 रुपये को हिट कर गया।कारोबार खत्म होने पर शेयर 17 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती के साथ 1046.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक साल में एग्रो टेक फूड्स का शेयर 27 प्रतिशत चढ़ा है। 1986 में इनकॉरपोरेट हुई थी एग्रो टेक फूड्स एग्रो टेक फूड्स को तिलहन और खाद्य तेल कारोबार में एंट्री करने के लिए 1986 में आईटीसी एग्रो-टेक के रूप में इनकॉरपोरेट किया गया था। समय के साथ आईटीसी ने खाद्य तेल कारोबार से बाहर निकलने का फैसला किया और कोनाग्रा ने कंपनी में मेजॉरिटी स्टेक हासिल कर लिया। 31 दिसंबर 2023 तक दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास एग्रो टेक फूड्स में 8.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अन्य बड़े सार्वजनिक शेयरधारकों में टाटा म्यूचुअल फंड का हाइब्रिड इक्विटी फंड शामिल है, जिसके पास 7.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विदेशी संस्थागत निवेशक परी वाशिंगटन इंडिया मास्टर फंड और उसकी सहयोगी कंपनियों की एग्रो टेक फूड्स में कुल मिलाकर 10.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट ने जुटाए और ₹316 करोड़, शेयर 7% तक उछला वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत है एग्रो टेक फूड्स एग्रो टेक फूड्स ने 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 193.03 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में हासिल 224.98 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से कम है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 2.52 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 6.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5adJxOy
via

No comments:

Post a Comment