Friday, February 23, 2024

BSNL का सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 2.80 रुपये में 70 दिन चलेगा फोन, नहीं रूकेगी बातचीत, ये है प्लान

BSNL: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL एक सुपरहिट प्लान ऑफर कर रही है। BSNL के ग्राहकों को सिर्फ 197 रुपये में 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। खास बात ये हैं कि सिर्फ 2.80 रुपये के डेली खर्च में आपका मोबाइल 70 दिन तक एक्टिव रहेगा और फोन भी नहीं कटेगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल, SMS और इंटरनेट जैसे सभी फायदे इस प्लान में ग्राहकों को दिये जाएंगे। BSNL का 197 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 197 Prepaid Recharge Plan) BSNL के 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। यानी, 197 रुपये में 2 महीने 10 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। अगर इस हिसाब से इसक 30 दिने के प्लान हिसाब से खर्च देखें तो वह 84 रुपये आएगा। इस प्लान का हर रोज का खर्च 2.80 रुपये है। अगर आप कम बजट के प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आएगा। क्योंकि इसमें आपको पूरे 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है। मिलेंगे ये सभी फायदे भारत संचार निगम लिमिटेड के (BSNL) 197 रुपये के प्लान में 70 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps तक हो जाती है। साथ ही इस प्लान में 100 SMS भी मुफ्त मिलेंगे। वहीं ZING का एक्सेस भी मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में सभी फ्री फायदे सिर्फ 15 दिन तक मिलेंगे। प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है लेकिन ये फायदे 15 दिन तक ही मिलने वाले हैं। हालांकि, ये प्लान सभी टेलिकॉम सर्किल में नहीं है। आप इस प्लान को बीएसएनएल के ऐप या वेबसाइट से ले सकते हैं। बीएसएनएल का 299 रुपये का प्लान (BSNL Rupees 299 Prepaid Recharge Plan) 299 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। BSNL के प्लान में ऐड-ऑन प्लान जैसे OTT ऐप्स की सर्विस नहीं मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। यानी, इस प्लान का रोजाना का खर्च करीब 10 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर को कुल 90GB डेटा मिलता है। ये प्लान ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के काम आएगा। टैक्स बचाने के लिए करना है पैसा निवेश, तो ये बैंक कर सकते हैं मदद, मिलेगा 7% का इंटरेस्ट

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ghWEP6G
via

No comments:

Post a Comment