Thursday, February 15, 2024

7th Pay Commission: मार्च में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! DA बढ़कर होगा 50%

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार मार्च में 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता (Dearness Allownace - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief) बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। इंडस्ट्रियल लेबर के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) का 12 महीने का औसत 392.83 रहा। यानी, डीए का बढ़कर 50.2 फीसदी होना तय है। डीए आपकी बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट होती है। डीए और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की सीमा केंद्र सरकार अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा के आधार पर तय करती है। डीए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डीआर पेंशनर्स को दिया जाता है। डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी होती है - जनवरी और जुलाई। अक्टूबर 2023 में आखिरी बढ़ोतरी में DA 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया था। मौजूदा महंगाई दर को देखते हुए अगली डीए बढ़ोतरी 4 फीसदी होने की उम्मीद है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 47.58 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनर्स हैं। डीए बढ़ोतरी के बाद इन कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला: महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई (आधार वर्ष 2001=100) का औसत -115.76)/115.76) *100 (यहां AICPI का मतलब अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक है।) सार्वजनिक क्षेत्र (केंद्र सरकार) के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला: महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 3 महीनों के लिए एआईसीपीआई (आधार वर्ष 2016=100) का औसत -126.33)/126.33) *100 विदेशी ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, 9% चढ़ गए इन पावर कंपनियों के शेयर

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qO48HTV
via

No comments:

Post a Comment