Monday, February 12, 2024

Stocks with Bullish Trend: चार्ट पर इन शेयरों में बुलिश रुझान, अपने पोर्टफोलियो से करें मिलान

Stocks with Bullish Trend: घरेलू मार्केट में चौतरफा मुनाफावसूली का दबाव दिखा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) इंट्रा-डे में 1-1 फीसदी से अधिक टूट गए थे। निफ्टी आईटी, निफ्टी हेल्थकेयर और निफ्टी फार्मा को छोड़ बाकी सभी सेक्टर्स के इंडेक्स आज रेड जोन में बंद हुए हैं। हालांकि मार्केट की इस गिरावट में कुछ ऐसे शेयर हैं जिनमें पैसे लगाकर अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया जा सकता है। डाऊ ट्रेंड स्कैनर (Dow Trend Scanner) में ऐसे शेयरों की पहचान की गई है जिन्होंने हायर हाई और हायर लो बनाया है। डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बनाना बुलिश रुझान का संकेत हैं। किन शेयरों से मिल रहा बुलिश संकेत डाऊ ट्रेंड स्कैनर के मुताबिक जो स्टॉक्स डेली टाइम फ्रेम पर हायर हाई और हायर लो बना रहे हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है। डाऊ थ्योरी के हिसाब से 'डाउन टू अप' सिग्नल का मतलब है कि रुझान अब निगेटिव से पॉजिटिव हो रहा है। डाऊ थ्योरी में अपट्रेंड का मतलब है हायर हाई बन रहा है और डाउनट्रेंड का मतलब है निचला स्तर नीचे आ रहा है। ₹7 लाख करोड़ स्वाहा, ये शेयर भी नहीं संभाल सके Sensex-Nifty की गिरावट आज कैसा रहा मार्केट का हाल घरेलू मार्केट में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव रहा। मार्केट की इस भगदड़ में कुछ ऐसे शेयर भी रहे जिन्होंने मजबूती दिखाई। इसमें से अधिकतर शेयर फार्मा सेक्टर से रहे। निफ्टी फार्मा तो रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया जबकि निफ्टी आईटी अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 1 हजार प्वाइंट्स दूर है। दूसरी तरफ बैंकिंग शेयरों ने सेंसेक्स-निफ्टी पर अच्छा-खासा दबाव बनाया और सिर्फ ICICI Bankऔर HDFC Bank ही सेंसेक्स में आधे फीसदी से अधिक गिरावट के जिम्मेदार रहे। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1b2tiBp
via

No comments:

Post a Comment