Friday, February 16, 2024

OYO Rooms: शख्स ने ऑनलाइन बुक किया था ओयो में कमरा, होटल देखते ही पैरों तले खिसक गई जमीन

OYO Rooms: डिजिटल का यह युग है। हर काम घर बैठे सिर्फ एक क्लिक पर आसानी से हो जाते हैं। अगर आप घूमने का प्लान भी ऑनलाइन बना रहे हैं तो बिल्कुल अलर्ट हो जाइये। कहीं आप भी ठगी के शिकार न हो जाएं। ऑनलाइन होटल बुक करना भी कई तरह के सवालों से घिर गया है। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने बताया कि उसने मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip) के जरिए ओयो का कमरा बुक किया था। जब लोकेशन पर पहुंचा तो वहां पर होटल की इमारत बनकर तैयार हो रही थी। यानी निर्माणाधीन इमारत ओयो होटल में बदल गई। सोशल मीडिया साइट X पर अमित चांसिकर ने MakeMyTrip से OYO होटल बुक किया था। हालांकि होटल पहुंचने पर वह सदमे में आ गए। इसकी वजह ये रही कि वहां पहुंचते ही उन्हें खटखट की आवाज आ रही थी। जब वह वहां नजदीक पहुंचे तो होटल निर्माणाधीन ही था। शख्स ने मांगा रिफंड अमित ने बताया कि होटल बुक करने के लिए उसने 3000 रुपये पेमेंट कर दिए थे। जब वो लोकेशन पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। एक इमारत बन रही थी। अमित ने अपने पोस्ट में लिखा ‘बेंगलुरु में makemytrip और oyorooms घोटाले की चेतावनी दी है। धोखा खाने पर अमित ने बताया कि उसके 2 घंटे बर्बाद हुए। जब कंपनी से पैसे मांगे तो उन्होंने उस पर भी कटौती कर दी। इन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने अपनी बुकिंग रसीद के स्नैपशॉट भी पोस्ट में शेयर किया है। एक स्नैपशॉट से पता चलता है कि अमित ने MakeMyTrip के साथ एक OYO रूम बुक किया था। एक अन्य तस्वीर में होटल दिखाई दे रहा है। जिस पर अभी काम चल रहा है। Holi 2024: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली का त्योहार है बेहद खास, दिखते हैं स्वर्ग जैसे नजारे @makemytrip & @oyorooms scam alert in Bengaluru. Just came here to find that the hotel I had booked is under renovation. There was not a living soul here. This is tantamount to cheating! After wasting 2 hours here they cut money from my refund. Shame on you! pic.twitter.com/8C3m1mWJ81 — Amit Chansikar (@TheChanceSeeker) February 9, 2024

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rBtRT7W
via

No comments:

Post a Comment