Tuesday, February 13, 2024

PM Modi in UAE: अबू धाबी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम! 'Ahlan Modi' इवेंट को करेंगे संबोधित, हिंदू मंदिर का भी करेंगे उद्घाटन

PM Modi UAE Visit: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार सुबह रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Abu Dhabi) राजधानी अबू धाबी पहुंच चुके हैं। अबू धाबी में PM मोदी का ग्रैंड वेलकम किया गया। अबू धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान एक दूसरे से गले मिले। इस दौरान पीएम मोदी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक वार्ता की। दौरे के दौरान पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मंदिर उद्घाटन से पहले पीएम मोदी आबू धाबी में 'अहलान मोदी (Ahlan Modi)' नाम से आयोजित किए गए सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि UAE में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं। अहलान अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है हेलो या नमस्ते... अहलान मोदी विदेशी धरती पर पीएम मोदी के सबसे बड़े सामुदायिक कार्यक्रमों में एक है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने की UAE की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बहुआयामी संबंध सभी क्षेत्रों में गहरे हुए हैं। संयुक्त अरब अमीरात और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में यह भी कहा कि पिछले नौ वर्षों में व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा एवं शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में UAE के साथ भारत का सहयोग कई गुना बढ़ा है। यह यूएई की प्रधानमंत्री मोदी की सातवीं और 2014 के बाद से कतर की दूसरी यात्रा होगी। कतर का भी दौरा करेंगे पीएम मोदी उन्होंने कहा, "भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हाल के वर्षों में, हमारे बहुआयामी संबंध उच्च स्तरीय राजनीतिक आदान-प्रदान, दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार और निवेश, हमारी ऊर्जा साझेदारी को मजबूत करने और संस्कृति एवं शिक्षा में सहयोग सहित सभी क्षेत्रों में गहरे हुए हैं।" कतर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी अहम मानी जा रही है क्योंकि कतर ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया है और उनमें से 7 सोमवार को स्वदेश लौट आए। #WATCH | Abu Dhabi, UAE: Prime Minister Narendra Modi and President of UAE Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, share a hug. PM Modi was also accorded Guard of Honour upon his arrival. pic.twitter.com/MSLhuTEv8d — ANI (@ANI) February 13, 2024 इसे भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है जो कतर की अदालत द्वारा उन्हें मौत की सजा सुनाए जाने के लगभग साढ़े तीन महीने बाद मिली है। इन लोगों की मौत की सजा को बाद में जेल की सजा में बदल दिया गया था। प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद 14 फरवरी को कतर की राजधानी दोहा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अबू धाबी में वह संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने तथा दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक विचार-विमर्श करने के लिए उत्सुक हैं। दुबई के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें हाल ही में गुजरात में नाहयान की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला, जहां वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के निमंत्रण पर वह 14 फरवरी को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, "शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद के साथ मेरी चर्चा दुबई के साथ हमारे बहुआयामी संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगी।" यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, "बीएपीएस मंदिर सद्भाव, शांति और सहिष्णुता के उन मूल्यों के प्रति एक स्थायी समर्पण होगा, जिसे भारत और यूएई दोनों साझा करते हैं।" 'Ahlan Modi' इवेंट को करेंगे संबोधित प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अबू धाबी में एक विशेष कार्यक्रम 'Ahlan Modi' में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कतर में शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व में कतर जबरदस्त विकास और परिवर्तन का गवाह बन रहा है। उन्होंने कहा कि दोहा में 800,000 से अधिक भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति हमारे लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jSU4l0Z
via

No comments:

Post a Comment