Thursday, February 15, 2024

Bank Holidays: भारत बंद का ऐलान, क्या कल 16 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक? चेक करें राज्यों की लिस्ट

अगर कल शुक्रवार 16 फरवरी 2024 को बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, पहले जान लें कि ब्रांच खुलेंगी या नहीं? न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य कृषि सुधारों के बारे में कानून बनाने की मांग को लेकर लगातार किसान प्रदर्शनों के बीच संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा ने एकजुट होकर 16 फरवरी 2024 को ग्रामीण भारत बंद का ऐलान किया है। देशव्यापी हड़ताल के दौरान कई सर्विस प्रभावित हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि 16 फरवरी 2024 को ग्रामीण भारत बंद का आप पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। ये बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा। किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर की प्रमुख सड़कों पर चक्का जाम में हिस्सा लेंगे। क्या 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद के कारण बंद रहेंगे बैंक? बैंक कल खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों के मैट्रिक्स में कहा गया है कि बैंक खुले रहेंगे। यानी, कल सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। RBI की तरफ से किसी भी तरह की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है। भारत बंद के दौरान क्या रहेगा खुला? शुक्रवार को किसानों की तरफ से बुलाए गए इस ग्रामीण भारत बंद का असर एम्बुलेंस की आवाजाही, मेडिकल और दवा दुकानें, शादी, स्कूल आदि जैसी इमरजेंसी सर्विस पर नहीं पड़ेगा। गांव की दुकानें, अनाज मंडी, सब्जी बाजार, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय, ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर से जुड़े प्रतिष्ठान, साथ ही प्राइवेट सेक्टर के उद्यमों को बंद करने का आग्रह किया गया है। हड़ताल के दौरान गांवों के पड़ोसी कस्बों में दुकानें और व्यवसाय भी बंद रहेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलेंगे, क्योंकि रोडवेज कर्मचारी भी ग्रामीण भारत बंद में हिस्सा लेंगे। फरवरी की छुट्टियों की लिस्ट 18 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंक बंद। 20 फरवरी 2024- राज्य दिवस के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहे. 24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 25 फरवरी 2024- रविवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 26 फरवरी 2024- न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। क्या आप Paytm Payments Bank के ग्राहक हैं? जानिए आपको क्या करना चाहिए?

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PNt4UXq
via

No comments:

Post a Comment