Tuesday, February 13, 2024

Multibagger Stocks: 4 साल में 4609%, एक साल में 5 गुना रिटर्न, कमाल का है यह शेयर

Multibagger Stocks: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली देश की पहली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों में निवेशकों की काफी दिलचस्पी दिख रही है। चार साल से भी कम समय में इसने निवेशकों को 4609 फीसदी रिटर्न दिया है तो एक साल में पूंजी को पांच गुना से अधिक बढ़ा दिया। कोरोना महामारी के समय 27 मार्च 2020 को इसके शेयर 42.35 रुपये के भाव पर थे। आज की बात करें तो BSE पर इसके शेयर 2.46 फीसदी की बढ़त के साथ 1994.30 रुपये के भाव (Olectra Greentech Share Price) पर बंद हुए हैं। एक दिन पहले इंट्रा-डे में यह 2134.50 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। इस हाई से फिलहाल यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो पिछले पांच वित्त वर्षों से इसका मुनाफा दोगुना-तिगुना स्पीड से बढ़ रहा है। कैसी है Olectra Greentech की कारोबारी सेहत ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का सेल्स वित्त वर्ष 2021 को छोड़ पिछले पांच वित्त वर्षों में लगातार बढ़ा रहा। वित्त वर्ष 2019 में इसकी सेल्स 290.3 करोड़ रुपये की थी जो अगले वित्त वर्ष 2020 में बढ़कर 295.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन वित्त वर्ष 2021 में यह फिसलकर 277.22 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष 2022 में यह उछलकर 585.43 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में यह 1134.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ITC के सबसे बड़े शेयरहोल्डर के इस फैसले पर शेयरों में उतार-चढ़ाव, ब्रोकरेज का ये है रुझान मुनाफे की बात करें तो वित्त वर्ष 2019 में इसे 13.58 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसकी सेहत में फिर सुधार हुआ और वित्त वर्ष 2020 में इसे 10.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो अगले वित्त वर्ष 2021 में बढ़कर 12.21 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 35.7 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 70.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। Paytm Share Price: फिर ₹400 के नीचे आया शेयर, कब तक थमेगी गिरावट? कंपनी के कारोबारी विस्तार की बात करें तो इसकी नई फैसिलिटी में जुलाई 2024 से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। इसकी क्षमता शुरुआत में 5 हजार बसों को बनाने की होगी जिसे बढ़ाकर 10 हजार बसों तक ले जाने की है। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2025 में कम से कम 2500 बस डिलीवर करने की है। जनवरी की शुरुआत में कंपनी के सीएमडी केवी प्रदीप ने खुलासा किया था कि इसके बाद 9 हजार बसों के ऑर्डर्स हैं और इसमें से 232 बसों की इस वित्त वर्ष 2023-24 की छमाही में ही डिलीवरी हो चुकी है। दूसरी छमाही में 500 बसों की डिलीवरी होनी है। Go First को 60 दिनों में खोजना होगा खरीदार, NCLT ने आखिरी बार बढ़ाई डेडलाइन चार्ट पर कैसी है सेहत घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर टेक्निकल चार्ट पर 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर हैं जो बुलिश रुझान का संकेत है। इसके शेयरों को 2,081.2 रुपये के लेवल पर, फिर 2,216.0 और फिर 2,298.1 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है। वहीं डाउनसाइड इसे 1,864.4 रुपये, फिर 1,782.3 और फिर 1,647.5 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kntjraH
via

No comments:

Post a Comment