Thursday, February 15, 2024

Maharashtra NCP Crisis: NDA में शामिल होने के फैसले से पीछे नहीं हटेंगे, अजित पवार वाली NCP की दो टूक

Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने इस बात पर जोर देकर कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी। अजित पवार की गुट वाली NCP का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को कुछ घंटे बाद ही NCP के दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ याचिकाओं पर अंतिम फैसला सुनाना है। पिछले साल जुलाई में NCP में उस समय विभाजन हो गया था, जब अजित पवार पार्टी के आठ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की तरफ से NCP के प्रतिद्वंद्वी गुटों की अयोग्यता वाली याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुनाए जाने की संभावना है। अजित पवार गुट के NCP नेता सुनील तटकरे ने कहा, "NDA में शामिल होने के हमारे फैसले से कोई पीछे नहीं हटेगा। यह निर्णय हमारे नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लिया है। हमें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष हमारे पक्ष में अपना फैसला सुनाएंगे।" EC ने अजित गुट को माना असली NCP दरअसल चुनाव आयोग ने छह फरवरी को घोषणा की थी कि अजित पवार गुट ही असली NCP है। इस घोषणा से पार्टी संस्थापक शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। आयोग ने एक आदेश में अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को NCP का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित कर दिया। इसने शरद पवार के नेतृत्व वाले समूह के लिए पार्टी का नाम 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार' भी आवंटित किया है। तटकरे ने दावा किया कि NCP-शरदचंद्र पवार के कुछ नेता उनके पक्ष में जाने के इच्छुक हैं। लोकसभा सांसद तटकरे ने कहा, "उनमें से कुछ मेरे संपर्क में हैं, जबकि कुछ अजित पवार के संपर्क में हैं। हम चुनाव से पहले उस पक्ष से किसी को भी अपनी पार्टी में शामिल करने के विरोध में नहीं हैं।" तटकरे ने यह भी दावा किया कि सरकार में शामिल होने के फैसले के बाद से उनके गुट को समाज के अलग-अलग वर्गों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, NCP (शरदचंद्र पवार) ने बुधवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ विलय की योजना बना रही है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UXRGt5r
via

No comments:

Post a Comment