Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज टॉप-10 क्रिप्टो में मिला-जुला रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक बढ़ी है और यह 52 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। हालांकि क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा घटा है। एक बिटकॉइन अभी 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 52,391.47 डॉलर (42.96 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी करीब चार फीसदी बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.62% की तेजी आई है और यह 1.98 लाख करोड़ डॉलर (164.38 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। टॉप-10 में वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो लाल टॉप-10 में वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो- यूएसडी क्वाइन और टेथर ही रेड जोन में है लेकिन इनमें भी गिरावट मामूली ही है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक एथेरियम मजबूत हुआ है और यह 17 फीसदी से अधिक उछला है। इसके बाद एक हफ्ते में कार्डानो करीब 19 फीसदी, BNB करीब 12 फीसदी, बिटक्वॉइन करीब 10 फीसदी, डोजेक्वॉइन 9 फीसदी, XRP और सोलाना 8-8 फीसदी से अधिक, एवालांचे 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। Paytm और Axis Bank ने मिलाया हाथ, UPI बिजनेस के लिए जाएंगे NPCI के पास क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 5797 करोड़ डॉलर (4.81 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 9.85% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.30 फीसदी कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 51.81 फीसदी हिस्सेदारी है। पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा Tata Group की वैल्यू, इतना बड़ा है गैप टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 52,391.47 डॉलर 1.22% एथेरियम (Ethereum) 2,914.26 डॉलर 3.93% टेथर (Tether) 0.9999 डॉलर (-) 0.02% बीएनबी (BNB) 353.46 डॉलर (-) 0.41% सोलाना (Solana) 112.76 डॉलर 1.13% एक्सआरपी (XRP) 0.5598 डॉलर 0.29% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 0.9999 डॉलर (-) 0.01% कार्डानो (Cardano) 0.633 डॉलर (-) 0.31% एवालांचे (Avalanche) 40.11 डॉलर (-) 0.63% डोजेक्वॉइन (DogeCoin) 0.08671 डॉलर 3.37% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Do3gxqk
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
After failing to seize Kyiv or Ukraine's second city Kharkiv, Russia is trying to take the rest of the separatist-claimed Donbas' tw...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment