Tuesday, February 20, 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 इस तारीख से होगा शुरू! जारी हुआ शेड्यूल, इन दिन होगा फाइनल

IPL 2024 Start Date: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है। IPL का 17वां सीजन कब शुरू होगा? इस सवाल का अब जवाब मिल गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल को लेकर IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने पूरी जानकारी दी है। IPL का आगामी चरण 22 मार्च से शुरू होगा। लोकसभा चुनावों के बावजूद इसका आयोजन पूरी तरह से देश में ही होगा। IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आम चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना है। यही कारण है कि IPL के 17वें सत्र का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। धूमल ने पीटीआई से कहा कि शुरुआत में इस लीग के केवल पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। बाकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद होगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है। धूमल ने कहा, "हम टूर्नामेंट को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे। पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा।" इससे पहले 2009 में आम चुनावों के दौरान आईपीएल के पूरे सत्र का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था जबकि 2014 में इसके कुछ मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था। इसके बाद 2019 के आम चुनावों के दौरान इस लीग का आयोजन पूरी तरह से देश में ही हुआ था। जून में होने वाले T-20 विश्व कप के मद्देनजर IPL के फाइनल का आयोजन 26 मई को हो सकता है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप में 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इस टूर्नामेंट का आगाज एक जून को अमेरिका और कनाडा के मैच के साथ होगा। आमतौर पर आईपीएल का उद्घाटन मैच पिछले साल के विजेता और उपविजेता के बीच होता है। ऐसे में इसका शुरुआती मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने की संभावना है। खबरों की मानें तो लोकसभा चुनाव की वोटिंग के हिसाब से शेड्यूल जारी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, टूर्नामेंट का फाइनल 26 या 29 मई को खेला जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mLFknHX
via

No comments:

Post a Comment