Monday, February 26, 2024

PM Kisan 16th Instalment: इस तारीख को आएगा पीएम किसान का पैसा, तुरंत चेक करें लिस्ट में अपना नाम

PM Kisan 16th Instalment Date 2024: पीएम-किसान योजना के माध्यम से लाभार्थी किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किये जाते हैं। किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। ये पैसा किसाना कों तीन किश्तों में दिया जाता है। अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में ये पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में आता है। अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 16वीं किश्त 28 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। यह जानकारी आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया चैनलों पर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किश्त जारी करेंगे। यानी, इस हफ्ते बुधवार को पीएम मोदी किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता देती है। 16वीं किश्त DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। पीएम किसान लाभ प्राप्त करने के लिए eKYC पूरा करना अनिवार्य है। आप इसे पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से या अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर कर सकते हैं। पीएम किसान लाभार्थी स्थिति चेक करें स्टेटस आप अपने पीएम किसान लाभार्थी की स्थिति और किश्त की स्थिति पीएम किसान पोर्टल: https://pmkisan.gov.in/ पर ऑनलाइन देख सकते हैं। अब पेज 'चेक योर स्टेटस' टैब पर क्लिक करें। अपना रजिस्टर नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें और 'Get Data' को चुनें। आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा। PM-KISAN: लिस्ट में अपना नाम देखें स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं स्टेप 2: 'लाभार्थी लिस्ट' टैब पर क्लिक करें। स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें। स्टेप 4: 'Get Report' टैब पर क्लिक करें। यहां कर सकते हो कॉल आप हेल्पलाइन नंबरों - 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के लिए अप्लाई करने का तरीका स्टेप 1: pmkisan.gov.in पर जाएं। स्टेप 2: 'नया किसान पंजीकरण' पर क्लिक करें और आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें। स्टेप 3: आवश्यक जानकारी डालें और 'हां' पर क्लिक करें। स्टेप 4: पीएम-किसान आवेदन पत्र 2023 में मांगी गई जानकारी भरें, इसे सेव करके प्रिंटआउट निकाल लें। EPFO नहीं क्लीयर कर रहा है हर तीसरा क्लेम! आखिर क्यों रिजेक्ट हो रहे हैं PF क्लेम  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KIfqm8v
via

No comments:

Post a Comment