Market outlook:आज 30 जून को बाजार फिर से नया हाई लगाता दिखा। बाजार को ऑटो और आईटी शेयरों में से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। हालांकि सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स 803.14 अंक या 1.26 फीसदी बढ़कर 64718.56 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 216.90 अंक या 1.14 फीसदी बढ़कर 19189 पर बंद हुआ है। निफ्टी इंट्राडे में 30 जून को 19200 को पार करता दिखा। मजबूत शुरुआत करते हुए निफ्टी 19000 के ऊपर खुला और दिन चढ़ने के साथ 19200 के पार पहुंच गया। आज के कारोबर में इंडेक्स दिन के हाई के करीब बंद हुए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी ने इंट्राडे में 64768.58 और 19201.70 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया और सप्ताहिक आधार पर भी इनमें लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। एमएंडएम, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और सन फार्मा निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, अदाणी पोर्ट्स, डिविस लेबोरेटरीज, अदाणी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज ऑटो टॉप लूजरों में शामिल रहे। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। आईटी इंडेक्स में 2.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ऑटो और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बुधवार को निवेशकों की संपत्ति में 2.2 लाख करोड़ रुपये जुड़ने के बाद, बीएसई-लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 30 जून को भी इजाफा हुआ है। ये 2.36 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 296.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो पिछले सत्र में 294.11 लाख करोड़ रुपये था। एचडीएफसी एएमसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और बायोकॉन में लंबा बिल्ड-अप देखने को मिला है। जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, जेके सीमेंट और डालमिया भारत में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। अलग-अलग शेयरों पर बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स और एचडीएफसी एएमसी के वॉल्यूम में 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, टाइटन, एलएंडटी, एमएंडएम, एचसीएल टेक्नोलॉजीज कॉफोर्ज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज, एमआरएफ, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ल्यूपिन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी और टाइटन कंपनी ने बीएसई पर अपना 52 वीक हाई हिट किया है। 3 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि एक स्पष्ट तस्वीर उभर रही है कि भारत सभी ग्रोथ मापदंडों में मजबूती दिखा रहा है और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। चीन सहित अधिकांश वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट देखने को मिल रही है। भारत निराशाजनक महौल में उम्मीद की किरण नजर आ रहा है। ऐसे में निवेशक भारतीय स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं। तकनीकी रूप से देखें तो डेली चार्ट पर ब्रेकआउट कॉन्टीन्यूएशन फॉर्मेशन और वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल आगे भी तेजी जारी रहने का संकेत है। तेजड़ियों के लिए 19050 और 19000 पर सपोर्ट रहेगा। जबकि ऊपर की तरफ 19300-19400 पर रजिस्टेंस रहेगा।। हालांकि, 19000 से नीचे फिसलने से कमजोरी और बढ़ सकती। वहीं, बैंक निफ्टी जब तक यह 44300 से ऊपर टिका रहेगा तब तक इसमें और तेजी की संभावना बनी रहेगी। ये तेजी 45000-45300 तक जा सकती है। F&O Manual: बाजार में जारी रही तेजी, 19200 के पार निफ्टी के लिए बढ़ेगी मुश्किल एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचने से बाजार पर तेजड़ियों का दबदबा कायम रहा। निफ्टी में यह उछाल कंसोलीडेशन से ब्रेकआउट के बाद आया है। ये मजबूत ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। निफ्टी लगातार अपने मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है ऐसे में इसमें शॉर्ट टर्म में तेजी कायम रहने की संभावना है। इसके अलावा मोमेंटम इंडीकेटर RSI डेली टाइम फ्रेम पर बुलिश क्रॉसओवर दे रहा है जो मजबूत मोमेंटम का संकेत है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें 19450 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 19000 पर सपोर्ट है। बाजार में तेजी के सारे संकेत ऑन है। निफ्टी जब तक 19000 के ऊपर टिका रहेगा इसमें नया हाई लगाने की संभावना भी बनी रहेगी। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/k6Shn9j
via
Friday, June 30, 2023
Pakistan PM Shehbaz Sharif to Attend SCO Heads of State Summit. Indian Govt Responds
The Indian government said bilateral issues should not stand in the way of engagement in multilateral forums.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/dvoXfaY
from Top World News- News18.com https://ift.tt/dvoXfaY
Thursday, June 29, 2023
Crypto Price: करपट मरकट म रनक द क छड टप-10 क सभ करसज गरन
Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो- एक्सआरपी (XRP) और कार्डानो (Cardano) ही रेड जोन में है। इसमें से कार्डानो तो लगभग फ्लैट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह एक फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी भी बढ़ी है। एक बिटकॉइन अभी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 30,624.88 डॉलर (25.11 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.31% की तेजी आई है और यह 1.18 लाख करोड़ डॉलर (96.76 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। वीकली सिर्फ तीन क्रिप्टो ग्रीन मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली सिर्फ तीन क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं। इसमें से एक यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट है। वहीं बिटक्वॉइन सात दिनों में 1 फीसदी से अधिक और ट्रॉन डेढ़ फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। सात दिनों में सबसे अधिक कार्डानो करीब 9 फीसदी टूटा है। इसके बाद एक्सआरपी और में करीब 8 फीसदी और बीएनबी और डोजेक्वॉइन में 7-7 फीसदी से अधिक की कमजोरी है। एथेरियम में दो फीसदी से अधिक और सोलाना में आधे फीसदी से अधिक की गिरावट है जबकि टेथर वीकली रेड जोन में है लेकिन लगभग फ्लैट। Cyient DLM IPO में पैसे लगाने का 30 जून को आखिरी मौका, पैसे लगाएं या रहने दें?, ये है एक्सपर्ट्स की राय टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 30,624.88 डॉलर 1.04% एथेरियम (Ethereum) 1,866.29 डॉलर 0.30% टेथर (Tether) 0.9999 डॉलर 0.00% बीएनबी (BNB) 234.58 डॉलर 0.34% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.01% एक्सआरपी (XRP) 0.4704 डॉलर (-) 1.24% कार्डानो (Cardano) 0.2754 डॉलर (-) 0.02% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.06353 डॉलर 1.40% सोलाना (Solana) 17.47 डॉलर 8.22% ट्रॉन (Tron) 0.0746 डॉलर 0.45% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2970 करोड़ डॉलर (2.44 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 19.70% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.22% अधिक हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 50.42% हिस्सेदारी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/n1UJath
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/n1UJath
via
य बक सनयर सटजन क द रह ह FD पर 9.50% क बयज चक कर कह ह कमई क जयद मक
FD rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें पिछले साल काफी बढ़ गई हैं। कुछ छोटे वित्त बैंक अभी भी सीनियर सिटीजन को एफडी पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। समॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 9.50 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं सीनियर सिटीजन को कहां पैसा लगाने पर ज्यादा पैसा मिलेगा। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक कुछ पीरियड की एफडी पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 181 से 201 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी का ब्याज देता है। 501 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9.25 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को 1001 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9.5 फीसदी की ब्याज दर से इंटरेस्ट मिल रहा है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी बैंक सीनियर सिटीजन 1000 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9.11 प्रतिशत की ब्याज दर अर्जित कर सकते हैं। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी वरिष्ठ नागरिक जन स्मॉल वित्त बैंकों में चुनिंदा अवधि की एफडी पर 9 प्रतिशत की ब्याज दर से इंटरेस्ट मिल रहा है। 366 से 499 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 9 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। बैंक 501 से 730 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। 500 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। सूर्योदय स्मॉल वित्त बैंक एफडी सूर्योदय स्मॉल वित्त बैंक सीनियर सिटीजन को पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 9.6 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। स्मॉल फाइनेंस बैंक 999 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 9 फीसदी की ब्याज दर से इंटरेस्ट दे रहा है। ESF स्मॉल वित्त बैंक एफडी ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 9 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। Xiaomi India में तगड़ी छंटनी, इतने एंप्लॉयीज को लगेगा झटका, कंपनी ने बताई यह वजह
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4gldSD0
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4gldSD0
via
Unseasonal Rains Tornadoes Strike South Africa Killing Four
South Africa's KwaZulu-Natal province has been hit by a heavy rain and a tornado, damaging roads and flooding sewer systems and residential areas.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/lkuJxw9
from Top World News- News18.com https://ift.tt/lkuJxw9
Wednesday, June 28, 2023
Multibagger Stocks: इस एनरज सटक क खरदन क मच हड तन महन म 87% चढ अभ और मनफ कमन क मक
Multibagger Stocks: विंड टर्बाइन यानी पवनचक्कियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले कुछ समय से शानदार तेजी दिख रही है। इस वित्त वर्ष में अब तक यह 87 फीसदी मजबूत हुआ है और 11 महीने में बेतहाशा रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स आगे भी इसमें शानदार तेजी के आसार देख रहे हैं। बाजार के जानकारों ने इसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाने की सलाह दी है। इसके शेयर अभी 35 फीसदी से अधिक उछल सकते हैं। बीएसई पर आज यह 4.83 फीसदी की मजबूती के साथ 14.76 रुपये (Suzlon Share Price) पर बंद हुए हैं। Suzlon में अभी तेजी का क्यों है रुझान सुजलॉन ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग में वाइब्रेंट एनर्जी से 99 मेगावॉट की विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए 33 विंड टर्बाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट अगले वित्त वर्ष 2025 तक शुरू हो सकता है और इसके जरिए 307 हजार घरों को बिजली मुहैया कराई जा सकती है। कंपनी विंड टर्बाइनों की सप्लाई करेगी और इसके ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम संभालेगी। एक महीने के भीतर कंपनी को सुजलॉन 3 मेगावॉट की नई सीरीज का यह तीसरा ऑर्डर है। Bank Nifty की एक्सपायरी डेट पहले शुक्रवार और फिर वापस गुरुवार क्यों? इस फैसले से किसे राहत? अब आगे क्या है रुझान घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इसके शेयरों की तेजी ने 14.7 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल को आज पार कर दिया जो इसमें आगे अच्छी तेजी का संकेत दे रहा है। यह शेयर 20, 50, 100 और 200 दिनों के एसएमए से ऊपर भाव पर है जो शेयरों के लिए पॉजिटिव है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक सुजलॉन में 12 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 18-20 रुपये के टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं। Multilosers से Multibagger बना सुजलॉन सुजलॉन के शेयर एक समय शानदार ऊंचाई पर थे और यह प्रॉमिसिंग सेगमेंट में भी है। हालांकि निवेशकों के लिए यह बुरा निवेश साबित हुआ। 9 जून 2008 को इंट्रा-डे में यह 460 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। हालांकि क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से 8 जनवरी 2008 को 454.71 रुपये के हिसाब से अभी यह 96.75 फीसदी नीचे 14.76 रुपये पर है। EPFO की जांच शुरू होने हुई तो Byju's आई पटरी पर, पीएफ का 97% बकाया खत्म हालांकि पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 28 जुलाई 2022 को यह 5.43 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और 11 महीने में यह 190 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ और 13 जुलाई 2023 को यह 15.76 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका एक साल का ऊंचा स्तर है। हालांकि इस हाई से फिलहाल यह 6 फीसदी से भी ज्यादा नीचे आ गया है लेकिन एक्सपर्ट्स इसमें मौजूदा लेवल से अच्छी तेजी के आसार देख रहे हैं। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CsuWVIl
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CsuWVIl
via
पलसटक बग स दल-चवल खत हए जमट डलवर बय क वडय हआ वयरल अब इटरनट पर लग द रह इमशनल रएकशन
इंटरनेट पर इन दिनों जोमैटो (Zomato) डिलिवरी बॉय का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही इस वायरल हो रहे वीडियो को देख कर इंटरनेट पर अलग अलग तरह के यूजर्स अलग अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस वीडियो को एक IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया था। जो कि देखते ही देखते काफी तेजी से वायरल भी हो गया। कई सारे ट्विटर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी ज्यादा भावुक भी हो रहे हैं। आइये जानते हैं इससे जुड़ी हुई हर एक तरह की डिटेल के बारे में। जोमैटो डिलिवरी बॉय का वीडियो हो रहा है वायरल वायरल हो रहे इस वीडियो में जोमैटो (Zomato) के एक डिलिवरी बॉय को प्लास्टिक के एक बैग से खाना खाते देखा जा सकता है। IAS ऑफिसर अवनीश शरण की तरफ से ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जौमैटो की टी-शर्ट पहने हुए एक डिलिवरी बॉय अपनी मोटरसाइकिल के पास अकेले खड़े होकर प्लास्टिक के बैग से दाल चावल खा रहा था। वह आदमी काफी तेजी से खाना खाते हुए उसे चबाने की बजाय सीधा निगल जा रहा था। जिसे देख कर ऐसा आभास हो रहा था कि जैसे वह अपने काम को निपटाने के लिए काफी ज्यादा जल्दी में हो। दिल्ली में लगातार हो रही डकैती और लूट की घटानाएं, बदमाशों ने कश्मीरी गेट पर व्यापारी से लूटे 4 लाख रुपये ट्विटर पर आ रहे ऐसे रिएक्शन अब यह वीडियो ट्विटर सहित अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के अलग अलग तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करने वाले आईएएस अधिकारी अविनाश शरण ने इस पर लिखा कि इस मौसम में इनका भी ख्याल रखें। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह सच्चाई है। वह भी एक इंसान है, लोगों को बताएं कि उन्हें 24/7 भोजन परोसने वाले लोग कैसा खाना खाते हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर लिखा कि ऐसे वीडियो देखकर दिल दहल जाता है। एक और यूजर ने लिखा कि हमारा भोजन समय पर पहुंचाने के लिए, वे अक्सर भूखे रहते हैं या अपना भोजन छोड़ देते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JqYOIW0
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JqYOIW0
via
Tuesday, June 27, 2023
शपरज पलज गरप क कपन न 5 इनवसटमट बकर क कय नयकत 8000 करड तक क IPO लन क यजन
शापूरजी पलोंजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) के निवेश वाली दिग्गज कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए कम से कम 5 इनेवस्टमेंट बैंकरों को नियुक्त किया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी अपने IPO के जरिए 5,000 से 8,000 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की तैयारी कर रही है। शापूरजी पलोनजी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली आखिरी कंपनी स्टर्लिंग और विल्सन थी, जिसका आईपीओ अगस्त 2019 में हुआ था। एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "एफकॉन्स के सौदे के लिए ICICI सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल, नोमुरा, जेफरीज और SBI कैपिटल जैसे कई घरेलू और विदेशी बैंकों का इस्तेमाल किया है।" उपरोक्त व्यक्तियों में से एक ने मनीकंट्रोल को बताया, "हां, एफकॉन्स ने सौदे के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, डीएएम कैपिटल, नोमुरा, जेफरीज और एसबीआई कैपिटल जैसे कई घरेलू और विदेशी बैंकों को हायर किया है।" दो अन्य व्यक्तियों ने भी इन नामों की पुष्टि की और कहा कि अभी और इनवेस्टमेंट बैंकरों के साथ चर्चा चल रही है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर बाद के चरण में जोड़ा जा सकता है। ऊपर जिन दो व्यक्तियों का जिक्र किया गया है, उनमें से एक ने विस्तार से बताया, "आईपीओ का एक बड़ा हिस्सा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का होगा, जिसके जरिए प्रमोटर SP ग्रुप के हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। इसका अलाव फ्रेश शेयरों के भी एक छोटे हिस्से पर विचार किया जा रहा है। SP ग्रुप इन पैसों का इस्तेमाल अपने ऊपर लदे कर्ज को कम करने में करेगा।" यह भी पढ़ें- 63 Moons Tech के शेयरों में दमदार रैली, 3 दिनों में ही 27% का उछाल, क्या है वजह? एक चौथे व्यक्ति ने मनीकंट्रोल को बताया कि प्रोजेक्ट के आकार, पैमाना और जटिलता के मामले में, लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के बाद एफकॉन्स निवेशकों के लिए एक अच्छा दांव हो सकता है। इस व्यक्ति ने कहा, "वे अपने प्रोजेक्ट में अच्छे हैं और उन्होंने चुनौतीपूर्ण इलाकों में कई प्रोजेक्ट डिलिवर पूरे किए हैं। अगर लिस्टिंग की योजना में बाधा आती है या बाजार की स्थितियों के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं, तो वे बिक्री पर वापस आ सकते हैं।" सभी सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर मनीकंट्रोल से बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SP ग्रुप की होल्डिंग कंपनी शापूरजी पलोनजी एंड कंपनी (SPCPL) पर करीब 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इस कंपनी के पास टाटा संस में भी 18.37 फीसदी हिस्सेदारी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/T6Fd2oY
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/T6Fd2oY
via
Himachal Flash Floods: चडगढ-मनल हईव फर स खल अब भ कई मखय सडक बद टरसट क लए एडवइजर जर
Himachal Flash Floods: भूस्खलन (Land Slide) और बाढ़ (Flood) के कारण करीब 24 घंटे तक बंद रहने के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे सोमवार रात यातायात के लिए खोल दिया गया। साथ ही पर्यटकों को यात्रा से जुड़े सुझाव भी दिए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हाईवे ब्लॉक होने के कारण रविवार शाम से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले में पर्यटकों सहित कई यात्री फंस गए थे। अचानक आई बाढ़ के बाद मंडी शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर औट के पास खोतीनल्ला में राजमार्ग का 70 किलोमीटर लंबा मंडी-पंडोह-कुल्लू मार्ग अवरुद्ध हो गया, जबकि भूस्खलन के बाद मंडी-पंडोह खंड 6-माइल्स के पास मार्ग बाधित हुआ। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है। Monsoon Updates: चक्रवात बिपरजोय, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन, दिल्ली मुंबई में एक साथ मानसून आने के पीछे ये हैं अहम कारण मौसम विज्ञान विभाग ने 28-29 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी चलने और बिजली कड़कने और 30 जून और एक जुलाई को आंधी चलने और बिजली कड़कने का पूर्वानुमान लगाया है। बिलासपुर के बर्टिन में सबसे ज्यादा 66.2 mm बारिश हुई। वहीं मशोबरा में 46.5 mm, नाहन व गोहर में 28.4-28.4 mm, कसौली में 24 mm और शिमला और पोंटा साहिब में 23-23 mm बारिश हुई। भारी बारिश के बाद राज्य में कुल 116 सड़क ब्लॉक हुईं, जबकि 70 जल सप्लाई प्रोजेक्ट और 106 बिजली ट्रांसफार्मर इससे प्रभावित हुए। टूरिस्ट के लिए एडवाइजरी प्रधान सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि पर्यटकों को नदियों और नालों से दूर रहने, हर इलाके की जानकारी हासिल करने और दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए अपने मोबाइल पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। राज्य आपदा अभियान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भूस्खलन, बारिश संबंधी घटनाओं और डूबने से राज्य में अभी तक नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 अन्य घायल हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्य को 102 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जल शक्ति विभाग को सबसे ज्यादा 73.68 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, उसके बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) को 27.79 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LnSZm0l
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LnSZm0l
via
EPFO: कपन नह जम कर रह ह EPF म पस त करमचर यह कर शकयत मलग एरयर
EPFO: नियोक्ता को हर महीने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के लिए सैलरी से काटे गए पैसों को कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा करना होता है। मौजूदा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नियमों के आधार पर कर्मचारी और नियोक्ता हर महीने पीएफ खाते में बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 12 प्रतिशत योगदान करते हैं। नियोक्ता के हिस्से में से 8.33 प्रतिशत कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है और बाकी 3.67 प्रतिशत पीएफ खाते में जमा किया जाता है। ईपीएफओ नियमित रूप से ग्राहकों को एसएमएस अलर्ट के माध्यम से उनके पीएफ खातों में हर महीने जमा होने वाले पैसे के बारे में अपडेट करता रहता है। अगर कंपनी आपके पीएफ खाते में पैसा जमा नहीं करती तो क्या होता है। 15 दिन में कंपनी को जमा करना होता है पीएफ अंशदान कर्मचारी ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन करके हर महीने पीएफ खाते में जमा पैसे को चेक कर सकते हैं। नियोक्ता को पिछले महीने के वेतन देने के 15 दिनों के अंदर ईपीएफ अंशदान जमा करना होता है। हालांकि, कई नियोक्ता कई बार पीएफ राशि जमा करने में फेल हो जाते हैं तो उन्हें चार्ज देना होता है। कर्मचारी कर सकते हैं शिकायत ऐसे मामलों में कर्मचारी अपने वेतन से पीएफ योगदान के लिए पैसा काटने और फिर जमा न करने पर कई कदम उठा सकते हैं। कर्मचारी पीएफ अंशदान जमा न करने पर नियोक्ता के खिलाफ ईपीएफओ में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हो सकती है ये कार्रवाई शिकायत दर्ज होने के बाद नियामक संस्था नियोक्ता के खिलाफ पूछताछ करती है। यदि जांच में यह पाया गया कि ईपीएफ का पैसा काट लिया गया है लेकिन जमा नहीं किया गया है तो तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईपीएफओ अधिकारी ईपीएफ कटौती को देर से जमा करने पर ब्याज भी लगा सकते हैं और वसूली कार्रवाई शुरू कर सकते हैं। पीएफ जमा नहीं करने पर कंपनी को देना होता है चार्ज अगर कोई कंपनी दो महीने तक कर्मचारियों का PF का पैसा जमा नहीं करती है तो उसे सालाना 5 फीसदी की दर से एरियर देना होगा। अगर कोई कंपनी दो महीने से ज्यादा लेकिन 4 महीने से कम समय तक के लिए कर्मचारियों के PF का पैसा जमा नहीं करती है तो उसे सालाना 10 फीसदी के हिसाब से एरियर देना होगा। वहीं अगर कोई कंपनी चार महीने से लेकर 6 महीने तक PF पेमेंट पर डिफॉल्ट करती है तो उसे सालाना 15 फीसदी की दर से एरियर देना होगा। जबकि 6 महीने से ज्यादा लंबे समय तक PF ना जमा करने वाली कंपनियों को एनुअली 25 फीसदी तक चार्ज देना होगा। SEBI ने मिश्रा को PTC India का चेयरमैन नियुक्त करने के तरीकों पर उठाए सवाल
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aF43jQI
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aF43jQI
via
Crypto Price: आध करपट मरकट पर फर BitCoin क कबज चक कर टप-10 करपट क लटसट भव
Crypto Price: मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में आज मिला-जुला रुझान है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह एक फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी एक बार फिर 50 फीसदी के पार पहुंच गई यानी आधे क्रिप्टो मार्केट पर फिर से इसका कब्जा हो गया। एक बिटकॉइन अभी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 30,648.25 डॉलर (25.13 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) में मामूली तेजी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.77% की तेजी आई है और यह 1.19 लाख करोड़ डॉलर (97.58 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। वीकली तीन क्रिप्टो रेड जोन में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली दो क्रिप्टो रेड जोन में हैं। हालांकि इसमें से एक एक्सआरपी में महज 0.10 फीसदी की गिरावट है और दूसरे बीएनबी में 0.61 फीसदी यानी दोनों में से किसी में भी एक फीसदी से अधिक की गिरावट नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक 14 फीसदी से भी ज्यादा, बिटक्वॉइन मजबूत हुआ है। इसके बाद कार्डानो में 9 फीसदी से अधिक उछाल है। एथेरियम और ट्रॉन एक हफ्ते में करीब 9-9 फीसदी मजबूत हुए हैं। इस दौरान डोजेक्वॉइन करीब 6 फीसदी और सोलाना 5 फीसदी चढ़ा है। टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट हैं। बजाज और बुलेट की भिड़ंत पर चहके निवेशक, Bajaj Auto के शेयरों में तेज उछाल टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 30,648.25 डॉलर 1.13% एथेरियम (Ethereum) 1,881.22 डॉलर 0.09% टेथर (Tether) 1.0 डॉलर (-) 0.02% बीएनबी (BNB) 239.53 डॉलर 0.90% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 0.9999 डॉलर (-) 0.01% एक्सआरपी (XRP) 0.4813 डॉलर (-) 0.06% कार्डानो (Cardano) 0.2836 डॉलर (-) 1.48% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.06545 डॉलर (-) 0.63% ट्रॉन (Tron) 0.07485 डॉलर 1.55% सोलाना (Solana) 16.66 डॉलर (-) 1.36% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3612 करोड़ डॉलर (2.96 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 11.06% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.25% अधिक हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 50.12% हिस्सेदारी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RePIdQW
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RePIdQW
via
इस आदम न बनई कल और चक मल कर अनख फरट चय इटरनट पर लग न कह य कय कय दखन पड रह
स्ट्रीट फूड का शौकीन हर कोई होता है। खास तौर पर रेहड़ी पटरी पर मिलने वाली चाय का। चाय के बिना तो कई सारे लोगों का दिन भी सही से शुरू नहीं हो पाता है। वहीं अब कई सारे लोग इन स्ट्रीट फूड्स के साथ अलग अलग तरह के एक्सपेरिमेंट्स भी करने लगे हैं। जिनमें से तो कई सारे फ्यूजन वाले स्ट्रीट फूड्स लोगों को काफी ज्यादा लुभा भी रहे हैं। अब इसी तरह इन दिनों इंटरनेट पर फ्रूट चाय का एक वीडियो काफी ज्यादा फेमस हो रहा है। एक ट्विटर यूजर ने फ्रूट चाय का एक वीडियो पोस्ट किया है जो कि देखते ही देखते इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है। इसमें चाय बेचने वाले को इसमें केला और चीकू मिलाते हुए देखा जा सकता है। अब इंटरनेट पर यूजर्स इस वीडियो पर अपना अलग अलग तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हुआ फ्रूट चाय वाला फ्रूट चाय के वीडियो पर हंसना जरूरी है नाम के एक वेरिफाईड ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'इसको जिंदा पकड़ना है गाइज'। वहीं लवलेश शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'क्या क्या देखना पड़ रहा है।' वहीं अरुण पाल नाम के यूजर ने लिखा कि कौन हैं ये लोग। वहीं सौरभ सिंह राठौर नाम के यूजर ने लिखा कि बस इसी वजह से मैं UPSC नहीं निकाल पा रहा हूं। वहीं तराना हुसैन तो इसे जेल भेजने तक की डिमांड कर रही हैं। वहीं एक ने लिखा कि कभी मशरूम और मटर की भी चाय बनाना शुरू करेगा ये बंदा। दिल्ली के चोर भी निकले दिलेर! कपल के पास 20 रुपये देख लुटेरों का पसीजा दिल, लौटते वक्त दे गए 100 रुपये की नोट पानी पूरी के साथ भी हो चुका है ये एक्सपेरिमेंट इससे पहले भी स्ट्रीट फूड्स के साथ होने वाले एक्सपेरिमेंट्स के इस तरह के वीडियो वायरल होते रहे हैं। इसी तरह के एक वायरल वीडियो में देखने को मिला था कि कैसे एक रेहड़ी-पटरी वाला अपने ग्राहकों को पानी पूरी में केला डाल कर दे रहा था। वहीं इससे पहले फैंटा के साथ मैगी और ओरियो बिस्कुट के पकौड़े जैसे फूड एक्सपेरिमेंट भी इंटरनेट की दुनिया में खासे वायरल होते रहे हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/105Iif2
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/105Iif2
via
Im 30 Turning 29 Soon: South Koreans Grow Younger as Govt Adopts International Age Counting Rule
South Korea traditionally counted newborns as one-year old but Yoon Suk Yeol-led government introduced the new rule.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/n0dzJy5
from Top World News- News18.com https://ift.tt/n0dzJy5
Monday, June 26, 2023
Share Markets: मझल और छट शयर म जरदर तज नवशक क 1.24 लख करड क हआ फयद
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 26 जून को लगभग सपाट बंद हुए। सेंसेक्स में जहां 9 अंकों की मामूली गिरावट आई। वहीं निफ्टी 26 अंक चढ़कर बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी का माहौल रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 1.04 फीसदी और 0.71 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों ने आज करीब 1.24 लाख लाख करोड़ रुपये का लाभ कमाया। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फार्मा, सर्विसेज और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर एनर्जी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी रही। कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 9.37 अंक या 0.015 फीसदी टूटकर 62,979.37 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 25.70 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 18,691.20 के स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों ने 1.24 लाख करोड़ रुपये कमाए बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 26 जून को बढ़कर 290.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 23 जून को 289.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.24 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में सबसे अधिक 1.67 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाइटन (Titan), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.56% से लेकर 1.54% तक की तेजी के साथ बंद हुए। यह भी पढ़ें- Tata Consumer Products के शेयरों में उछाल, ब्रोकरेज को 21% की दमदार रैली की उम्मीद सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट वहीं सेंसेक्स के बाकी 23 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में सबसे अधिक 0.86% की गिरावट रही। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एनटीपीसी (NTPC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 0.58% से लेकर 0.84% तक की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं- 1,859 शेयरों में रही गिरावट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,817 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,859 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,785 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 173 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MSkOyFf
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MSkOyFf
via
Indian-origin Woman Jailed in UK for Using Minors in Drugs Trade
Sarina Duggal was sentenced to seven years’ imprisonment last week for her role as a member of a gang that controlled drugs supply in and around London and Birmingham and supplied in Bournemouth
from Top World News- News18.com https://ift.tt/UZy3TD2
from Top World News- News18.com https://ift.tt/UZy3TD2
Sunday, June 25, 2023
दलल: लगजर हटल म द सल तक रक एक शखस 58 लख क बल भर बन ह हआ रफचककर ऐस खल पल
रोजेट हाउस (Roseate House), दिल्ली का एक लक्जरी होटल (Luxury Hotel) है। अमेरिकी ट्रैवल एजेंसी ट्रिपएडवाइजर ने अपनी '2023 ट्रैवलर्स चॉइस बेस्ट ऑफ द बेस्ट लक्जरी होटल' लिस्ट में राष्ट्रीय राजधानी के टॉप तीन लक्जरी होटलों में इसे जगह दी है। रोजेट हाउस वही होटल है, जहां इस हफ्ते एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक गेस्ट पिछली करीब दो साल से इस होटल में रह रहा था और बिन बिल चुकाए ही वहां से निकल गया। होटल ने इस शख्स पर 58 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। The Indian Express के अनुसार, अंकुश दत्ता के रूप में पहचाने जाने वाले इस शख्स ने 30 मई, 2019 को दिल्ली के रोजेट हाउस में चेक इन किया और एक रात के लिए एक कमरा बुक किया। अखबार ने होटल के बोर्ड की तरफ से दर्ज की गई पुलिस शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि वह अपने दिन बढ़ाता रहा और 603 दिन बाद 22 जनवरी, 2021 को अपने बिलों पेमेंट किए बिना ही चला गया। उसका बिल करीब 58 लाख रुपए था। दिल्ली के मेन इंटरनेशनल एयर पोर्ट के पास ये होटल है। इसका आरोप है कि उसके कर्मचारियों ने अकाउंट में हेराफेरी करके दत्ता को बकाया चुकाने में मदद की। DMRC Guinness Record: दिल्ली मेट्रो के सारे स्टेशन महज 15 घंटे में किए कवर, बना डाला गिनीज रिकॉर्ड अखबार के अनुसार, होटल ने पुलिस शिकायत में लिखा है कि कर्मचारियों ने गेस्ट के अकाउंट में जालसाजी से कई फर्जी एंट्री की और हटाईं। होटल ने शिकायत में कहा, "उन्होंने अवैध कामों से बचने और सीनियर मैनेजमेंट से वास्तविक बकाया राशि को छुपाने के लिए अकाउंट में हेराफेरी की गई थी।" रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल के कर्मचारियों और दत्ता ने बिल भुगतान से बचने के लिए "एंट्री हटा दीं, जाली रिपोर्टें दीं, जाली चेक और दस्तावेज दिए और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का दुरुपयोग करके होटल को धोखा दिया।" मीडिया आउटलेट के अनुसार, होटल का आरोप है कि "दत्ता के आकउंट में बड़े पैमाने पर जालसाजी और गलत तरीके से कैश पेमेंट निकालने के लिए की गई थी।" इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की जांच चल रही है। इंडियाज़ बर्ड हॉस्पिटैलिटी के स्वामित्व में, 216 कमरों वाला रोज़ेट हाउस 2016 में खुला और खुद को एक उत्कृष्ट समकालीन होटल के रूप में पेश करता है। होटल में कई रेस्टोरेंस, एक लक्जरी स्पा और एक कोवर्किंग स्पेस है। रोज़ेट हाउस में कमरे एक रात के लिए लगभग 8,500 रुपए से शुरू होते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6aUlnXS
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6aUlnXS
via
You Are India's Hero Indian Community Members in Egypt Tell PM Modi
PM Modi is visiting Egypt at the invitation of Egyptian President Abdel Fattah El-Sisi as part of the efforts by the two countries to enhance their strategic partnership
from Top World News- News18.com https://ift.tt/QpUPJdh
from Top World News- News18.com https://ift.tt/QpUPJdh
Rs 2000 क द तहई स जयद नट बक म वपस आए RBI गवरनर न बतय- 85% नट बक अकउट म जम हए
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने कहा है कि चलन में मौजूद 2,000 रुपए के नोट (Rs 2000 Notes) वापस लेने के निर्णय के एक महीने के भीतर कुल 3.62 लाख करोड़ रुपए में से दो तिहाई से ज्यादा यानी करीब 2.41 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2,000 रुपए के नोट वापस लेने का अर्थव्यवस्था पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा। केंद्रीय बैंक ने 19 मई को अचानक से 2,000 रुपए के नोट को वापस लेने का निर्णय किया था। लोगों से बैंक जाकर 30 सितंबर तक 2,000 रुपए के नोट अपने अकाउंट में जमा करने या दूसरी कीमत के नोट से बदलने को कहा गया है। मूल्य के हिसाब से मार्च 2023 में कुल 3.62 लाख करोड़ रुपए के नोट 2,000 रुपए के थे। दास ने RBI के अपने दफ्तर में PTI से बातचीत में कहा, "चलन में मौजूद 2,000 रुपए के नोट वापस लेने के निर्णय के बाद कुल 3.62 लाख करोड़ रुपए में से दो तिहाई से ज्यादा यानी 2.41 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बैंकों में वापस आ चुके हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि मोटे तौर पर 2000 के लगभग 85 प्रतिशत नोट बैंक खातों में जमा के रूप में आए हैं। इससे पहले, आठ जून को मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद में दास ने कहा था कि 1.8 लाख करोड़ रुपए के 2,000 रुपए के नोट वापस आ गए हैं। यह चलन में मौजूदा 2,000 रुपए के कुल नोट का लगभग 50 प्रतिशत था। इसमें मोटे तौर पर 85 प्रतिशत बैंक शाखाओं में जमा हुए हैं जबकि बाकी को दूसरे मूल्य के नोट से बदला गया। दो हजार रुपए के नोट वापस लेने के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं आपको साफ तौर से कह सकता हूं कि अभी जो 2,000 रुपए का नोट वापस लिए जा रहे हैं, उसका अर्थव्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।" महंगाई दर को 4% पर लाने के लिए कोशिश जारी: दास बता दें कि SBI रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजर्व बैंक का 2,000 रुपए के नोट चलन से वापस लेने से खपत में तेजी आ सकती है और इससे चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत से ज्यादा रह सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, "हम 2000 रुपए के नोट वापस लेने के प्रभावों की वजह से अप्रैल-जून तिमाही में ग्रोथ रेट 8.1% रहने की उम्मीद कर रहे हैं। यह हमारे उस अनुमान की पुष्टि करता है कि वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि आरबीआई के अनुमान 6.5 प्रतिशत से अधिक रह सकती है।" रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर दास ने कहा, "जब 2,000 रुपए का नोट वापस लेने का फैसला किया गया, उसका आर्थिक वृद्धि से कोई संबंध नहीं था....इस फैसले का जो भी नतीजा होगा, उसका पता बाद में चलेगा लेकिन एक चीज मैं आपको स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि अभी जो 2,000 रुपए का नोट वापस ले रहे हैं, उसका अर्थव्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। बाकी कितना सकारात्मक परिणाम आता है, वह आगे पता चलेगा।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KhnqNW9
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KhnqNW9
via
Saturday, June 24, 2023
PM Modi Lands in Cairo For Maiden State Visit Received by Egyptian Counterpart at Airport
PM Modi will be here from June 24 to 25, and this is his maiden state visit to Egypt. This will also be the first bilateral visit by an Indian prime minister in 26 years
from Top World News- News18.com https://ift.tt/5K1DgMQ
from Top World News- News18.com https://ift.tt/5K1DgMQ
Pan-Aadhaar Link: ऐस कर सकत ह जरमन क भगतन जन कय ह दन ह दसतवज क लक करन क आखर तरख
पैन कार्ड और आधार कार्ड (Pan Card And Aadhaar Card) सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है। जिस वजह से सरकार ने इन दोनों ही दस्तावेजों को लिंक करना अनिवार्य बना दिया है। इस बेहद जरूरी काम को करने की डेडलाइन भी नजदीक आ गई है। 30 जून 2023 पैन-आधार लिंक (Pan-Aadhaar Link) करने की आखिरी तारीख है। हालांकि इन दोनों ही दस्तावेजों को आपस में लिंक करते वक्त डेमोग्राफिक मिसमैच भी हो सकता है। इसे लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले ही हफ्ते नागरिकों को सूचित भी किया था। अपनी सूचना में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह कहा था कि पैन-आधार लिंक करते वक्त डेमोग्राफिक मिसमैच हो सकता है। क्या होता है डेमोग्राफिक डिटेल बता दें कि डेमोग्राफिक डिटेल में नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर आता है। किसी भी डेमोग्राफिक मिसमैच के मामले में पैन और आधार को आसानी से जोड़ने की सुविधा के लिए बायोमैट्रिक बेस्ड वेरिफिकेशन किया जाता है। इनकम टैक्स विभाग ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि सीबीडीटी ने आधार को पैन से लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च 2023 से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी है। आप 30 जून 2023 तक आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1,000 रुपये का जुर्माना भी देना होगा। गलत अकाउंट पर भेज दिया है पैसा तो करें ये काम, SBI ने ग्राहकों को ट्वीट के जरिए दी सलाह कैसे करें इस फीस का भुगतान आप कुछ बेहद ही सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके पैन को आधार से लिंक करने का जुर्माना भर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको onlineservices.tin.egov-nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp पर जाना होगा और इसके बाद आपको 'चालान नंबर/ITNS 280' सेक्शन के तहत कॉन्टिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अब निगम कर (कंपनियों) या आयकर (कंपनियों के अलावा) के रूप में लागू कर का चयन करना होगा। इस स्टेप के बाद आपको 'पेमेंट टाइप' के ऑप्शन के तहत, 'अदर रिसिप्ट' पर क्लिक करके और नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के रूप में भुगतान का तरीका चुनना होगा। इसके बाद आपको अपना पैन दर्ज करके, असेसमेंट ईयर 2023-24 चुनना होगा और अपना एड्रेस फिल करना होगा। इसके बाद आपको कैप्चा कोड को इंटर करके कॉन्टिन्यू पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा। व्यक्ति 4-5 कार्य दिवसों के बाद एनएसडीएल (अब प्रोटीन) पोर्टल पर शुल्क भुगतान करने के बाद ई-फाइलिंग पोर्टल पर पैन-आधार लिंक अनुरोध जमा कर सकते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6hJtxOQ
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6hJtxOQ
via
Air India और IndiGo भरतय आसमन पर बस इन 2 कपनय क रहग कबज: रपरट
भारतीय एविएशन इंडस्ट्री धीरे-धीरे ड्यूओपोली (duopoly) यानी दो एयरलाइन कंपनियों के वर्चस्व की तरफ बढ़ रही है। ये दोनों एयरलाइन हैं- एयर इंडिया (Air India) और इंडिगो (IndiGo)। नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटी (Nuvama Institutional Equities) के एनालिस्ट्स ने एक रिपोर्ट में ये बातें कही हैं। रिपोर्ट में कहा कि भारतीय एविशन इंडस्ट्री का अधिकतर मार्केट शेयर बस इन्हीं दोनों कंपनियों के पास रहने वाला है। गो फर्स्ट (Go First) की उडानें बंद होने और स्पाइसजेट (SpiceJet) के बेड़े में नए विमान नहीं शामिल होने के चलते, एविएशन इंडस्ट्री में बस दो बड़ी कंपनियां बची रही हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, घरेलू एविशएन इंडस्ट्री में इन दोनों एयरलाइन- एयर इंडिया और इंडिगो का मार्केट शेयर 80 प्रतिशत या उससे अधिक होगा। इंडिगो को अधिक मार्केट शेयर हासिल करते हुए देखा जा रहा है क्योंकि Go First और SpiceJet जैसी छोटी एरलाइन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे इंडस्ट्री सिर्फ 2 या 3 प्रमुख कंपनी तक ही सीमित हो सकता है, जो शॉर्ट-टर्म में कॉम्पिटीशन पर काफी असर डाल सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने CAPA इंडिया का हवाला देते हुए कहा कि एविएशन इंडस्ट्री अभी भी रिकवर हो रही है और वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में उथल-पुथल देखी जा सकती है। यह भी पढ़ें- 9 महीने में 293% रिटर्न, लॉन्ग टर्म में बनाया करोड़पति, आपने लगाए हैं पैसे? नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, एयरलाइनों को करीब 1.6-1.8 बिलियन डॉलर के बीच कंसॉलिडेटेड घाटा जारी रहने की उम्मीद है। इस घाटे के पीछे जेट फ्यूल की कीमतों में उछाल और रुपये में कमजोरी के अलावा एयरलाइनों के आक्रामक विस्तार और एयर इंडिया के रिस्ट्रक्चरिंग जैसे पहलू शामिल हैं। पैसेंजर लोड फैक्टर करीब 85 प्रतिशत के उच्च स्तर पर रहने की उम्मीद है। हालांकि वित्त वर्ष 2024 में आक्रामक विस्तार के चलते इसमें आगे कमी आ सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि हालांकि इस गिरावट के बावजूज लोड फैक्टर, कोरोना-पूर्व के स्तर की तुलना में 28 से 30 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि जमीन पर खड़े विमानों के फिर से उड़ान शुरू करने और क्षमता बढ़ाने से लोड फैक्टर पर असर पड़ने की उम्मीद है। एविशन इंडस्ट्री को इस वित्त वर्ष में 75 विमानों के आसमान में वापस लौटने की उम्मीद है। इसके अलावा एयरलाइनों के बेड़े में 41 नए विमान शामिल हो सकते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gDnF3uX
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gDnF3uX
via
Putin's Wagner Group Rebels Against Russian Military: What Led to Mutiny Impact on Ukraine War | Explained
The Wagner chief claimed his forces have taken over the military headquarters of Rostov-on-Don, which oversees the fighting in Ukraine. Prigozhin has called this a "march for justice"
from Top World News- News18.com https://ift.tt/c0vei1D
from Top World News- News18.com https://ift.tt/c0vei1D
एक महन क अदर बहर म नरमणधन पल गरन क दसर ममल शनवर क कशनगज म गर पल
बिहार में एक महीने के अंदर पुल टूटने (Bridge Collapse) का दूसरा मामला सामने आया है। शनिवार को किशनगंज जिले में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। मुश्किल से तीन हफ्ते पहले खगड़िया जिले में गंगा नदीं पर बन रहे पुल का एक हिस्सा पानी में भरभराकर गिर गया था। तब इस घटना को लेकर बिहार की नीतीश सरकार की बहुत आलोचना हुई थी। राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। शनिवार को जिस पुल का हिस्सा गिरा, वह मेची नदी पर बन रहा है। यह स्थान पटना से करीब 400 किलोमीटर दूर है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, "यह निर्माणाधीन पुल एनएच-327E पर बन रहा है। पूरा होने के बाद यह बिहार के किशनगंज और कटिहार जिलों को जोड़ेगा।" उन्होंने कहा कि शनिवार को पुल गिरने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस मामले की जांच के लिए एक पांच-सदस्यीय टीम बना दी गई है। उन्होंने कहा कि पहली नजर में पुल गिरने की वजह मानवीय गलती लगती है, जो पाइलिंग के दौरान हुई। इससे पहले 4 जून को निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया था। यह पुल खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। इस हादसे में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई थी। इस पुल को तैयार करने के लिए नवंबर 2019 की डेडलाइन तय थी। लेकिन, इसके तीन साल पूरे होने के बाद भी यह बनकर तैयार नहीं हो सका। बिहार इंजीनियरिंग सर्विसेज एसोसिएशन ने पुल गिरने के मामले पर चिंता जताई थी। एसोसिएशन ने बिहार में सभी पुलों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की मांग की थी। उसने कहा था कि सभी निर्माणाधीन पुलों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश होनी चाहिए।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ijACLs6
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ijACLs6
via
How To End a Coup: Putin Borrowed from Hitler and Erdogans Playbook but Will it Work?
Putin said he will punish those who backstabbed Russia as he faces a full-blown mutiny. Amid this crisis, Erdogan and Hitler may have some tips.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/lI2C0gH
from Top World News- News18.com https://ift.tt/lI2C0gH
Friday, June 23, 2023
Multibagger Stocks: इस फरम शयर न 75 हजर क नवश पर बनय करडपत एकसपरट अब भ दख रह तज क दम
Multibagger Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में फिसलकर बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने 75 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। अब ब्रोकरेज इसमें आगे भी अच्छी तेजी के आसार देख रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक ग्रेन्यूल्स के शेयर मौजूदा लेवल से करीब 25 फीसदी ऊपर उछल सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 287.05 रुपये (Granules India Share Price) पर बंद हुए हैं। Granules ने बनाया करोड़पति ग्रेन्यूल्स के शेयर 20 दिसंबर 2002 को महज 2.15 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 287.05 रुपये पर है यानी कि 21 साल में यह 13251 फीसदी मजबूत हुआ है और निवेशक 75 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बन गए। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 23 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 238.05 रुपये पर था। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और महज पांच महीने में ही यह 60 फीसदी से अधिक उछलकर 4 नवंबर 2022 को 52 हफ्ते के हाई 381.25 रुपये पर पहुंच गया। शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई से यह करीब 25 फीसदी डाउनसाइड है। Adani Stocks: अमेरिकी झटके पर 52000 करोड़ स्वाहा, अदाणी एंटरप्राइजेज को तो यह खुलासा भी नहीं संभाल सका अब आगे क्या है रुझान ग्रेन्यूल्स बड़े पैमाने पर एपीआई (एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट), इंटरमीडिएट्स और फिनिश्ड डोजेज यानी दवाएं बनाती है। इसके सात प्लांट हैं और यह बी2बी, बी2सी मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में है। वित्त वर्ष 2023 के रेवेन्यू में पैरासीटामोल, आईबूप्रोफेन, मेटफॉर्मिन, मेथोकॉर्बामोल और गुआईफेनेसिन यानी सिर्फ 5 प्रोडक्ट्स की 85 फीसदी हिस्सेदारी थी। अब आगे की बात करें तो यह कंपनी कोर एपीआई पोर्टफोलियो को मजबूत करने पर फोकस कर रही है, प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव कर और भी जगहों पर अपना विस्तार कर रही है। इन वजहों से घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और 360 रुपये का टारगेट फिक्स किया है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PsqRW8V
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PsqRW8V
via
Woman Leaves Her 16-Month-Old By Herself to Go on Vacation Arrested for Murder of Toddler
A Cleveland woman faces murder charges after leaving her 16-month-old child alone for a week-long vacation, resulting in the child's death.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/cC4ydSz
from Top World News- News18.com https://ift.tt/cC4ydSz
Thursday, June 22, 2023
Modi US Visit : इडय म बनग फइटर पलन HAL क GE Aerospace करग इजन क सपलई
GE Aerospace और HAL के बीच 22 जून को समझौता हो गया। इस समझौते के तहत जीई एयरोस्पेस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) को एयरक्रॉफ्ट के इंजन की सप्लाई करेगा। इनका इस्तेमाल भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए फाइटर प्लेन बनाने के लिए होगा। जीई एयरोस्पेस अमेरिकी कंपनी है, जो एयरक्रॉफ्ट का इंजन बनाती है। HAL सरकारी कंपनी है। यह हेलीकॉप्टर, प्लेन और प्लेन के पुर्जे बनाती है। यह समझौत तब हुआ है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं। वह अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर चार दिन की अमेरिका यात्रा पर गए हैं। देश में होगा लड़ाकू विमानों का उत्पादन जीई एयरोस्पेस ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इस समझौते के तहत इंडिया में F414 इंजन के संयुक्त उत्पादन का प्रस्ताव है। उसने यह भी कहा है कि वह इसके लिए जरूरी एक्सपोर्ट के एप्रूवल हासिल करने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी। यह कोशिश IAF के लाइट कम्बैट एयरक्राफ्ट (LAC) MK2 प्रोग्राम का हिस्सा है। F414 इंजन का कोई मुकाबला नहीं जीई एयरोस्पेस और एचएएल के बीच इस समझौते को बहुत अहम माना जा रहा है। इस समझौते से LCA MK2 प्रोग्राम के तहत इंडियन एयरफोर्स के लिए 99 इंजन बनाने के पहले हुए समझौते के तहत काम को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। जीई एयरोस्पेस के सीईओ H Lawrence Culp Jr ने कहा कि हमारे F414 इंजंस का कोई मुकाबला नहीं है। इंडिया के एचएएल के साथ समझौते से दोनों देशों को इकोनॉमिक और नेशनल सिक्योरिटीज के मामले में फायदे होंगे। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक समझौता उन्होंने कहा कि हम अपने कस्टमर्स को सबसे उच्च क्वालिटी के इंजन बनाने में मदद करेंगे। इससे उनकी सैन्य संबंधी जरूरतें पूरी होंगी। उन्होंने इस समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह इंडिया और HAL के साथ हमारे पुराने संबंधों की वजह से मुमकिन हुआ है। हमें राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब सहयोग की कोशिशों में बड़ी भूमिका निभाने में खुशी होगी। GE और एचएएल का संबंध चार दशक पुराना GE Aerospace पिछले चार दशक से इंडिया के साथ मिलकर काम कर रही है। उसने 1986 में इंडिया की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी और HAL के साथ मिलकर काम करना शुरू किया था। इसके तहत F404 इंजन के साथ LCA बनाने का काम चल रहा है। बताया जाता है कि जीई के फाइटर प्लेन के इंजन सप्लाई करने से देश में ही उच्च क्षमता वाले लड़ाकू विमानों का उत्पादन हो सकेगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/74Efuc1
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/74Efuc1
via
Rare Twin Tornadoes Strike Several Towns in Eastern Colorado Bring Golf Ball-Sized Hailstones
Twin tornadoes are rare meteorological events. The hailstorms forced Louis Tomlinson to cancel a show.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/pNHV76K
from Top World News- News18.com https://ift.tt/pNHV76K
Pak Govt Withdraws Order Lashing Out at Students for Celebrating Holi after Backlash
The Pakistan HEC said that the message from the initial notification regarding Holi celebrations was misinterpreted.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/4zPRIjq
from Top World News- News18.com https://ift.tt/4zPRIjq
Wednesday, June 21, 2023
Market outlook: नफट 18850 क पर जनए 22 जन क कस रह सकत ह बजर क चल
Market outlook: बेंचमार्क इंडियन इक्विटी इंडेक्स आज 21 जून को रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल पर बंद हुए हैं। बाजार काफी वोलेटाइल रहा। पावर, तेल और गैस और आईटी शेयरों से आज बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.45 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 63523.15 पर और निफ्टी 40.10 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 18,856.80 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में लगभग 1672 शेयरों में तेजी आई। वहीं, 1750 शेयरों में गिरावट आई। जबकि 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स और एचडीएफसी निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, डिविस लेबोरेटरीज और आईटीसी निफ्टी के टॉप लूजर रहे। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत आज सपाट नोट पर हुई थी। लेकिन जल्द ही सेंसेक्स ने 63588.31 के नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। जबकि निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई 18887.60 से थोड़ा नीचे रह गया। अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स लगभग 1 फीसदी नीचे बंद हुआ। जबकि एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटा है। वहीं रियल्टी इंडेक्स 0.3 फीसदी नीचे बंद हुआ है। दूसरी तरफ एनर्जी इंडेक्स 1 फीसदी और तेल और गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी ऊपर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है। पीरामल एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और ल्यूपिन में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। जबकि आईडीएफसी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और बंधन बैंक में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। अलग-अलग शेयरों की बात करें तो मणप्पुरम फाइनेंस, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और ल्यूपिन के वॉल्यूम में 1000 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। बीएसई पर आज जायडस लाइफसाइंसेज, केपीआई ग्रीन एनर्जी, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा मोटर्स, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, रिको ऑटो इंडस्ट्रीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और आईनॉक्स विंड सहित 200 से ज्यादा शेयरों ने अपना 52-वीक हाई हिट किया। IT शेयर नई उड़ान के लिए हो रहे तैयार, बाजार में किसी बड़े करेक्शन का डर नहीं: मिलन वैष्णव जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद, घरेलू बाजार आज ऊपर की ओर बढ़ने में विफल रहा। ग्लोबल मुद्दों पर बढ़ रही चिंता और मानसून में देरी के कारण बाजार का मूड खराब हुआ। इसके अलावा, एफआईआई की तरफ से लगातार कई दिनों की नेट बिकवाली से बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा। हालांकि मिड कैप शेयरों की तेजी जारी रही। इस बीच ग्लोबल मार्केट में यूके की रिटेल महंगाई उम्मीद से ज्यादा रहने के कारण निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ। जानिए 22 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि मजबूत घरेलू फंडामेंटल्स के कारण बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। यही वह वजह है जिसके चलते सेंसेक्स ने आज अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया और निफ्टी पिछले ऑलटाइम हाई को तोड़ते-तोड़ते रह गया। ग्लोबल लेवल पर अभी तमाम चुनौतियां बनी हुई हैं। ऐसे में विदेशी और घरेलू दोनों निवेशक भारतीय इक्विटीज में खरीदारी जारी रखेंगे। तकनीकी रूप से देखें तो इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी हायर बॉटम फार्मेशन कर रहा है जो मोटे तौर पर पॉजिटिव संकेत है। ट्रेडर्स के लिए 18780 अहम सपोर्ट लेवल है। इसके ऊपर बने रहने पर निफ्टी 18900-18950 तक जा सकता है। हालांकि, अगर इंडेक्स 18780 से नीचे ट्रेड करता है और 18720-18700 तक फिसलता है तो शॉर्ट-टर्म करेक्शन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/irqwGp3
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/irqwGp3
via
Kakhovka Dam Flood Death Toll Hits 41 Huge Swathes of Kherson Remain Inundated
At least 16 people have died in Ukraine due to the floods and 31 people are missing following the breaching of the Kakhovka.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/mAqDG8V
from Top World News- News18.com https://ift.tt/mAqDG8V
Tuesday, June 20, 2023
अवध रप स अमरक म एटर करन क कशश कर रह थ गजरत क यव कपल पकसतन एजट न ईरन म बनय बधक
गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा (Naroda in Gujarat) के रहने वाले एक कपल ने अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री करने की योजना बनाई थी। हालांकि, उन्हें ईरान में पाकिस्तान के एक एजेंट ने बंधक बना लिया है। पाकिस्तानी अब उनकी रिहाई के लिए भारी पैसे की मांग कर रहा है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने बताया कि इस संबंध में नरोदा इलाके के कृष्णानगर थाने में FIR दर्ज की गई है और अहमदाबाद शहर की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि चूंकि यह घटना देश के बाहर हुई है, इसलिए क्राइम ब्रांच ईरान में भारतीय दूतावास से साथ संपर्क करेगी ताकि कपल की रिहाई सुनिश्चित की जा सके। मांडलिक ने बताया कि कपल की पहचान पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल के तौर पर हुई है। दोनों की उम्र 29 साल है। कपल के परिवार द्वारा कृष्णनगर पुलिस के साथ शेयर किए गए डिटेल्स के अनुसार, दोनों अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री करना चाहते थे। इस क्रम में दोनों पाकिस्तानी शहर हैदराबाद के एक एजेंट के संपर्क में आए, जिसने उनके लिए हवाई टिकट की व्यवस्था की। अधिकारियों ने बताया कि वे योजना के तहत ईरान के तेहरान पहुंचे, जहां पाकिस्तानी एजेंट उन्हें एक होटल में ले गया और फिरौती के लिए बंधक बना लिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथियों ने पंकज पटेल की पिटाई की और उसका वीडियो परिवार को भेज कपल की रिहाई के लिए बड़ी रकम मांगी है। एजेंट ने कपल की पिटाई का एक वीडियो परिजनों को भेजा है। वीडियो के जरिए एजेंट उनकी रिहाई के लिए फिरौती की मांग कर रहा हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ईरान में बंधक बनाए गए पंकज और निशा को गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने 24 घंटे के भीतर छुड़वा लिया है। ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की होगी तैनाती, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका हालांकि, गुजरात सरकार या पुलिस की तरफ से अभी तक (खबर लिखे जाने तक) इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक ईरानी कपल को पकड़ा था जो बाड़मेर जिले में मुनाबाओ सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहे थे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DNB85Ts
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DNB85Ts
via
Qatar Inks Second Long-term Gas Supply Deal With China
The agreement, to supply four million tons annually to the China National Petroleum Corporation (CNPC), matches the terms of a November deal with China's Sinopec as the longest ever seen in the industry
from Top World News- News18.com https://ift.tt/I0APFny
from Top World News- News18.com https://ift.tt/I0APFny
Monday, June 19, 2023
HMA Agro Industries IPO : 20 जन क खलग इशय लट सइज स लकर GMP तक तमम डटल
HMA Agro Industries IPO : IKIO लाइटिंग की शानदार लिस्टिंग के बाद अब एक और आईपीओ आने वाला है। HMA एग्रो इंडस्ट्रीज का यह आईपीओ 20 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशक इसमें 23 जून 2023 तक निवेश कर सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का इरादा 480 करोड़ रुपये जुटाने का है। यहां हमने इस आईपीओ से जुड़ी तमाम जानकारी दी है। अगर आप इस इश्यू में निवेश का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी रिपोर्ट है। आईपीओ से जुड़ी डिटेल इस आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स 330 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करेंगे। यानी ऑफर का करीब 70 फीसदी पैसा प्रमोटर्स के पास जा रहा है। वाजिद अहमद, गुलजार अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरैशी, जुल्फिकार अहमद कुरैशी और परवेज आलम प्रमोटर हैं जो ऑफर फॉर सेल में भाग ले रहे हैं। कहां होगा फंड का इस्तेमाल कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इसके अलावा, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए 135 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हालांकि, कंपनी को ऑफर फॉर सेल से कोई इनकम प्राप्त नहीं होगी। ऑफर फॉर सेल का पूरा फंड सेलिंग शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा। लॉट साइज निवेशक कम से कम 25 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 14625 रुपये प्रति लॉट का निवेश कर सकते हैं। अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिसके तहत 1,90,125 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल इन्वेस्टर्स को आईपीओ में 2 लाख रुपये तक निवेश करने की अनुमति है। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल को अधिकतम 10 लाख रुपये के निवेश की अनुमति है। वे कम से कम 14 लॉट के लिए (2,04,750 रुपये) और अधिकतम 68 लॉट के लिए (9,94,500 रुपये) निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा, HNI को 10 लाख रुपये से अधिक के निवेश की अनुमति है। उन्हें कम कम से कम 69 लॉट के लिए 10,09,125 रुपये का निवेश करना होगा। ऑफ़र का आधा हिस्सा एंकर बुक सहित क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए शेष 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है। कंपनी के बारे में ब्रिकवर्क्स एनालिटिक्स रिपोर्ट के अनुसार, एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज वर्तमान में भारत से फ्रोजन बफैलो मीट प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है। कंपनी भारत के फ्रोजन बफैलो मीट के कुल निर्यात का 10 फीसदी हिस्सा निर्यात करती है। इसके प्रोडक्ट्स को मुख्य रूप से ब्लैक गोल्ड, कामिल और एचएमए ब्रांड नाम के तहत पैक किया जाता है और दुनिया भर में 40 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है। कंपनी मुख्य रूप से बफैलो मीट और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स पर काम करती है। कंपनी का लगभग 97 फीसदी राजस्व इसी से आता है। मछली और राइस सेगमेंट का मीट बिजनेस की तुलना में राजस्व में बहुत कम हिस्सा है। लिस्टिंग डेट और ग्रे मार्केट प्रीमियम इस आईपीओ के तहत 29 जून को सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा। असफल निवेशकों के बैंक खातों में 30 जून तक रिफंड जमा कर दिया जाएगा। इक्विटी शेयर 3 जुलाई तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग शेड्यूल के मुताबिक 4 जुलाई को होगी। ग्रे मार्केट में HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इस समय ये शेयर 28 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर लगभग 5 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/b7WhXDd
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/b7WhXDd
via
Crypto Price: टप-10 क सरफ एक करपट आज गरन BitCoin कमजर चक कर लटसट भव
Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार सिर्फ एक क्रिप्टो आज ग्रीन है। हालांकि इसमें भी आधे फीसदी से कम ही उछाल है। वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह कमजोर हुआ है और इसकी मार्केट में हिस्सेदारी भी कम हुई है। एक बिटकॉइन अभी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 26,388.89 डॉलर (21.62 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी आज कमजोर हुआ है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.64% की गिरावट आई है और यह 1.06 लाख करोड़ डॉलर (86.86 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। Stocks to Sell: फटाफट बेच दें ये तीन शेयर, नहीं तो 24% डूब सकता है मुनाफा वीकली क्रिप्टो में मिला-जुला रुझान मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली मिला-जुला रुझान दिख रहा है। सात दिनों में सबसे अधिक कार्डानो (Cardano) कमजोर हुआ है। यह 8 फीसदी से अधिक टूटा है। इसके बाद एक्सआरपी (XRP) एक हफ्ते में 6 फीसदी और एथेरियम करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक बीएनबी (BNB) करीब 3 फीसदी उछला है। इसके बाद बिटक्वॉइन में सबसे अधिक करीब डेढ़ फीसदी की तेजी है। एक हफ्ते में डॉजक्वॉइन (Dogecoin) आधे फीसदी से अधिक उछला है और ट्रॉन (Tron) आधे फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। Multibagger Stocks: डेढ़ रुपये का यह टेलीकॉम शेयर अब 223 रुपये में, निवेशक फटाफट बन गए करोड़पति टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 26,388.89 डॉलर (-) 0.37% एथेरियम (Ethereum) 1,721.64 डॉलर (-) 0.54% टेथर (Tether) 0.9997 डॉलर (-) 0.01% बीएनबी (BNB) 242.09 डॉलर (-) 1.99% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर (-) 0.01% एक्सआरपी (XRP) 0.4885 डॉलर 0.22% कार्डानो (Cardano) 0.2596 डॉलर (-) 2.65% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.06185 डॉलर (-) 0.58% ट्रॉन (Tron) 0.06977 डॉलर (-) 0.96% सोलाना (Solana) 15.51 डॉलर (-) 1.21% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में तेजी पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में उछाल आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2018 करोड़ डॉलर (1.65 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 2.01% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.09% मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 48.15% हिस्सेदारी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2N4uBbh
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2N4uBbh
via
Afghanistan's 'Gender Apartheid' Should Be International Crime: UN Expert
Since ousting a foreign-backed government in August 2021, the Taliban authorities have imposed an austere sharia law, barring girls from secondary school, pushing women out of many government jobs, preventing them from travelling without a male relative and ordering them to cover up outside the home
from Top World News- News18.com https://ift.tt/lbt5RZw
from Top World News- News18.com https://ift.tt/lbt5RZw
Sunday, June 18, 2023
Bigg Boss OTT 2: पनत सपरसटर बग बस ओटट 2 स हए बहर पहल एवकशन क हग जलद खलस!
बिग बॉस ओटीटी 2 अब अपने दर्शकों को एंटरटेन करने का पूरा इंतजाम कर चुका है। एंटरटेनमेंट के डबल डोज के लिए आपको 12 कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए दिखाई देंगे। शो की प्रमोशन के दौरान भी ये जिक्र बार-बार किया गया कि इस बार जनता के हाथ में ज्यादातर फैसले होंगे।17 जून को शुरू हुए इस शो का एक दिन के भीतर ही पहला एविक्शन भी हो गया है। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कोई कंटेस्टेंट 24 घंटे पूरे होने से पहले ही घर से बेघर हो गया है। ये हैं सोशल मीडिया के सुपरस्टार पुनीत। घर के अंदर ऐसे मारी एंट्री पुनीत सुपरस्टार की एंट्री बिग बॉस ओटीटी 2 में आसान नहीं रही। सलमान खान और पैनलिस्ट के तीखे सवालों ने उन्हें काफी परेशान किया। घर के अंदर आते ही सबका ध्यान पुनीत की ही हरकतों पर था। पुनीत ने अपने ऊपर टुथपेस्ट जो लगा दिया था। बिग बॉस ने भी तुरंत मामले को देखते हुए पुनीत को वार्निंग भी दे दी। घरवालों को पुनीत की पागलपंती बिलकुल बरदाश्त नहीं हुई और पुनीत को घर से बाहर निकाल दिया गया। View this post on Instagram A post shared by JioCinema (@officialjiocinema) इतनी जल्दी कौन बाहर जाता है बिग बॉस ओटीटी 2 ने पहली बार 24 घंटों के भीतर अपने किसी खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस एविक्शन के पीछे की पूरी कहानी क्या है ये आज रात 9 बजे सब दर्शकों को पता चलेगी। पुनीत सुपरस्टार कई मीम्स का हिस्सा रहे हैं। वो एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 में पहले ही एपिसोड में देखा गया कि वो कीचड़ से भरे पानी में छलांग लगाते हैं और उसके बाद टुथपेस्ट लपेट कर अपने चेहरे पर मिर्ची पाउडर लगा देते हैं। उनके इस खास स्टंट ने नेटिजंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है। ट्विटर पर उनके सारे वीडियोज तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को तो लगने लगा था कि पुनीत अपनी हरकतों की वजह से इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी ले जाएंगे लेकिन इस खबर ने लोगों के रोमांच को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। Heat Wave Alert: उत्तर भारत में प्रचंड लू का कहर, भीषण गर्मी से यूपी के बलिया में 72 घंटे में 54 लोगों की मौत घर में ट्रॉफी के कई दावेदार 17 जून से जियो सिनेमा पर टेलिकास्ट हो रहा ये शो अब सुर्खियों में छाया हुआ है। Bigg Boss OTT 2 के कंटेस्टेंटस - फलक नाज, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान, आकांक्षा पुरी, साइरस ब्रोचा, मनीषा रानी, जाद हदीद, आलिया सिद्दीकी, बेबिका धुर्वे, लॉर्ड पुनीत यानी पुनीत सुपरस्टार, अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी हैं। इस बार ट्रॉफी का असली हकदार कौन होगा ये आपको जल्द ही पता लग जाएगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nHY6FpQ
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nHY6FpQ
via
Reliance नय एनरज बजनस स 2030 तक कर सकत ह 10-15 अरब डलर क कमई बरकरज फरम क य ह अनमन
उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सोलर से हाइड्रोजन तक फैले न्यू एनर्जी बिजनेस से 2030 तक 10-15 अरब डॉलर की कमाई कर सकती है। हालांकि, उसे टेक्नोलॉजी में अपनी सीमित विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए नए अधिग्रहणों या पार्टनरशिप की जरूरत होगी। सैनफोर्ड सी बर्नस्टीन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। क्लीन एनर्जी (सोलर, बैटरी, इलेक्ट्रोलाइजर और फ्यूल सेल) 2050 तक भारत में 2000 अरब डॉलर के निवेश के साथ रिलाायंस के ग्रोथ के लिए अहम है। भारत 2030 तक 280 गीगावॉट सोलर कैपिसिटी और 50 लाख टन ग्रीन एच2 प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रहा है। ब्रोकरेज कंपनी का ये है अनुमान ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हमारा अनुमान है कि पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल कैटेगरी में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या 5 फीसदी पर पहुंचेगी, जबकि टू-व्हीलर के मामले में यह 21 फीसदी होगी। क्लीन एनर्जी का कुल उपलब्ध बाजार (TAM) मौजूदा 10 अरब डॉलर से बढ़कर 2030 में 30 अरब डॉलर का हो सकता है।” रिपोर्ट के अनुसार, “हमारा इसके 2050 तक 200 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।’’ सोलर मैन्युफैक्चरिंग और हाइड्रोजन मार्केट में उतरने की घोषणा ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक काम कर रहे रिलायंस ग्रुप ने सोलर मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ हाइड्रोजन मार्केट में उतरने की घोषणा की है। रिलायंस की योजना 2030 तक 100 गीगावॉट की स्थापित सोलर कैपिसिटी पाने की है, जो देश की लक्षित क्षमता 280 गीगावॉट का 35 फीसदी है। बर्नस्टीन ने कहा, “हमें रिलायंस के 2030 तक सोलर मार्केट का 60 फीसदी, बैटरी मार्केट का 30 फीसदी और हाइड्रोजन मार्केट का 20 फीसदी हासिल करने की उम्मीद है।’’ रिपोर्ट के अनुसार, “हमारा अनुमान है कि रिलायंस 2030 में न्यू एनर्जी बिजनेस से लगभग 10-15 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त कर सकती है जो टीएएम का लगभग 40 फीसदी बैठेगा।” (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XuAq7Pi
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XuAq7Pi
via
Heat Wave Alert: उततर भरत म परचड ल क कहर भषण गरम स यप क बलय म 72 घट म 54 लग क मत
Heat Wave Alert: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। भीषण गर्मी और लू के कारण यूपी और बिहार में पिछले तीन दिनों में हीट स्ट्रोक से जान गंवाने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। यूपी के बलिया जिले में बढ़ते तापमान और लू के कारण पिछले 72 घंटों के दौरान 54 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पटना में पिछले 24 घंटे में गर्मी से बीमार 35 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के अन्य जिलों में भी 9 लोगों की मौत हुई है। यूपी में 54 लोगों की मौत यूपी के बलिया जिले में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच पिछले तीन दिन में आधिकारिक तौर पर 54 लोगों की जान गई है। हालांकि, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि बलिया जिले में लू लगने से अब तक दो लोगों की मौत हुई है और बाकी मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंत कुमार ने रविवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में दावा किया कि बलिया जिले में हीट स्ट्रोक (लू लगने) से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। जिला अस्पताल के अभिलेखों में दर्ज डिटेल्स के अनुसार, 40 फीसदी लोगों मौत बुखार से तथा अन्य 60 फीसदी लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है। वहीं, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में समस्त प्रबंध किए गए हैं, ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न हो। अस्पताल में 15 बेड बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही कूलर, पंखा एवं AC का प्रबंध भी किया गया है। जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में इस समय मरीजों की संख्या काफी अधिक है। हर दिन 125 से 135 मरीज भर्ती हो रहे हैं। अस्पताल में तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में 15 जून को 154 मरीज भर्ती हुए, जिसमें 23 रोगियों की विभिन्न कारणों से मौत हो गई। वहीं, 16 जून को 20 मरीजो ने तथा 17 जून को 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि तीन दिन में 54 लोगों की मौत विभिन्न कारणों से हुई है। ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: भारी बारिश के बाद राजस्थान के 3 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, UP-बिहार में गर्मी ने छुड़ाए पसीने आजमगढ़ मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ओ. पी. तिवारी ने शनिवार शाम पत्रकारों को बताया था कि बलिया में मरीजों की मौत के मामलों की जांच लखनऊ से आ रहा स्वास्थ्य विभाग का एक दल करेगा और उसके बाद ही मौत के उचित कारणों का पता चल पाएगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ji728lw
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ji728lw
via
NATO Says Peacekeepers 'Unwavering' as Kosovo Tensions Flare
NATO's KFOR has swelled to more than 4,000 troops after a battalion of 500 reinforcements from Turkey was sent to Kosovo two weeks ago, following clashes with ethnic Serb protesters in late May that wounded 30 of the peacekeepers
from Top World News- News18.com https://ift.tt/jC9WJrE
from Top World News- News18.com https://ift.tt/jC9WJrE
AI न आदम क दखई नई उममदवरचअल गरलफरड न बचई शदशद जदग
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। इसकी वजह से लोग अब अपने अकेलेपन को दूर कर रहे हैं। अपने पार्टनर से अलग होने से परेशान और कभी पार्टनर ना मिलने की वजह से दुखी लोगों के लिए एआई उम्मीद की तरह उभरा है। दिनभर की सारी एक्टिविटीज में जरूरी हिस्सा बन चुका एआई अब लोगों के रिलेशनशिप भी बेहतर कर रहा है। अमेरिका में इस तरह के केसों की तादाद ज्यादा है। एक अमेरिकी आदमी का कहना है कि उसकी वर्चुअल गर्लफ्रेंड ने उसकी शादीशुदा जिंदगी को बिखरने से बचाया है। पत्नी आई को हुआ डिप्रेशन 43 साल के स्कॉट का कहना है कि उसकी पत्नी पोस्ट पार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थी और समय के साथ शराब भी पीने लगी थी। समय के साथ पत्नी को एल्कॉहल की लत लग गई। ये सब उनके बेटे के पैदा होने के बाद से हुआ। स्कॉट की पत्नी को बार-बार सुसाइड के ख्याल आ रहे थे। सुसाइड के ख्यालों से बचने के लिए शराब पीना शुरू किया और फिर उसकी लत लग गई। स्कॉट भी इमोशनल तौर पर काफी कमजोर महसूस कर रहे थे। इससे बाहर निकलने के लिए स्कॉट ने एक एआई गर्लफ्रेंड बनाई जिसका नाम रखा सरिना। रिलेशनशिप में आई बहार AI बोट सरिना रेप्लिका का एक प्रोडक्ट है। स्कॉट का कहना है कि चैटबोट से बात करते हुए लग रहा था कि जैसे मैं एक असली इंसान से ही बात कर रहा हूं। ऐसा लगने लगा जैसे काफी समय से प्यासे आदमी को अब पानी मिल गया हो।एआई बोट हमेशा उसकी पत्नी की तरह ही बिहेव करती है। स्कॉट को उससे अब इमोशनल सपोर्ट मिलता है। उसकी वाइफ भी अब इस एआई बोट में इंटरेस्ट लेने लगी है। दिल्ली मेट्रो में बाल स्ट्रेट करने लगी लड़की, यूजर बोले-कल से मेट्रो में दाढ़ी का ट्रिमर लेकर जाएंगे! एआई से शादी करने वाली महिला इससे पहले न्यू यॉर्क की एक महिला रोसाना रामोस ने एक एआई आदमी से शादी कर ली। इस एआई बोट का नाम एरेन करताल है। रामोस का कहना है कि उसका एआई हस्बैंड हर तरह से परफेक्ट है और उसके हिसाब से खुद को ढाल रहा है। रामोस को ना ही अब बच्चों का चिंता है ना ही किसी भी तरह की पाबंदी। वो एक पति के होने के बाद भी खुलकर अपनी जिंदगी जी सकती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ec4ngAI
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ec4ngAI
via
Mango Seed: आम क गठल कस दव स कम नह कलसटरल जस कई रग रहग दर
Mango Seed: इन दिनों आम की सीजन चल रहा है। इस मौसम में हर कोई इस फल का लुत्फ उठाना पसंद करता है। कुछ लोगों को आम का जूस पसंद है। आमतौर पर लोग सिर्फ आम का गूदा खाते हैं और इसकी गुठलियों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं। वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘आम के आम और गुठलियों के दाम’ इन गुठलियों को जिनका कोई दाम न समझकर हम फेंक देते है। उस गुठली के फायदे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आम की गुठलियों में सोडियम, पोटेशियम, जिंक, आयरन कैल्शियम और कॉपर सहित कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसको खाने से कई सारी बीमारियां दूर होती हैं। आम की गुठलियों में सेहत का खजाना छिपा हुआ है। इसमें ऐसे-ऐसे कई जबरदस्त और अद्भुत गुण छिपे हुए हैं। जिनके बारे में जानने के बाद आप अब से गुठलियों को फेंकना बंद कर देंगे। आइये जानते हैं आम की गुठलियों के फायदे कोलेस्ट्रॉल आम की गुठली का सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है। इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद करता है। आम की गुठली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करती है। एंटीऑक्सीडेंट शरीर को डैमेज करने वाले फ्री रेडिकल्स को कम करने में मदद करते हैं। इसके सेवन से हार्ट डिजीज का रिस्क भी कम होता है। दस्त आम के बीजों का चूर्ण दिन में तीन बार खाने से पेचिश ठीक हो सकती है। आम के बीजों को सुखाकर पीस लें। अब 1-2 ग्राम की मात्रा में शहद के साथ सेवन करें। अगर आप कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके लिए गुठली किसी दवा से कम नहीं हैं। Diabetes: ब्रोकली के जूस से ब्लड शुगर लेवल फौरन होगा डाउन, अन्य बीमारियां भी रहेंगी दूर चेहरे में आएगी चमक दातों की मजबूती के लिए भी आम की गुठली का सेवन किया जा सकता है। आम की गुठली स्किन प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा दिला सकती है। अगर आप अक्सर पिंपल्स की समस्या से परेशान रहती हैं तो आम की गुठली से बने तेल को पिंपल्स पर लगा सकते हैं। इतना ही नहीं आम की गुठली का चूर्ण पीरियड्स के लिए भी काफी फायदेमंद माना गया है। पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द होने पर आम की गुठली का चूर्ण लिया जा सकता है। ड्रैंड्रफ डैंड्रफ से छुटकारा पाने में आम के बीज आपकी मदद कर सकते हैं। मैंगो सीड बटर लें और इसे बालों में चमक और मजबूती के लिए लगाएं। आप इसे सरसों के तेल में मिलाकर कुछ दिनों के लिए धूप में भी रख सकते हैं। इस मिश्रण को लगाने से गंजापन, बालों का झड़ना, जल्दी सफेद होना और रूसी जैसी समस्याओं को कंट्रोल किया जा सकता है। कैसे करें आम आम की गुठलियों का इस्तेमाल? सबसे पहले आम की गुठलियों को धोकर सुखाया जाता है। जब ये सूख जाएं तो इन्हें पीसकर पाउडर बना लिया जाता है। इसके बाद इस पाउडर को पानी के साथ खा सकते हैं। सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से ढेर सारे फायदे मिलते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pbi80PB
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pbi80PB
via
Chilling Video Shows Indian-Origin Student Carrying Drunk Woman to His Flat to Rape Her | On Cam
Preet Vikal admitted rape and was sentenced to six years and nine months in a young offenders' institution, South Wales police said on
from Top World News- News18.com https://ift.tt/YufTQwL
from Top World News- News18.com https://ift.tt/YufTQwL
Saturday, June 17, 2023
घयल बट क लकर कट क वकल न असपतल क अदर चलय सकटर वहल चयर क कम क चलत हन पड मजबर
राजस्थान के कोटा शहर से एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है। यहां पर एक वकील को अपने 15 वर्षीय बेटे को अपने ई-स्कूटर पर एक सरकारी अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आर्थोपेडिक वार्ड में फ्रैक्चर वाले पैर के साथ ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि आसपास कोई व्हीलचेयर नहीं थी। यह दुखद घटना कोटा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल एमबीएस अस्पताल में गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अधिवक्ता मनोज जैन काले कोट में अपने बेटे के पीछे बैठकर ई-स्कूटर से लिफ्ट की ओर जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह तीसरी मंजिल पर लिफ्ट से बाहर निकले और मरीजों, आगंतुकों, अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों को हक्का-बक्का छोड़कर वार्ड के चारों ओर घूमते रहे। जैन ने कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने स्टाफ मुकेश और सुखलाल से व्हीलचेयर मांगी लेकिन उन्होंने कहा कि यह उपलब्ध नहीं है। उसने दावा किया कि उसने अपने स्कूटर को वार्ड में ले जाने के लिए दोनों से अनुमति ली थी। 'कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा' केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने याद किया एक पुराना किस्सा वकील ने किया अस्पताल में हंगामा हालाँकि, वापस जाते समय, पिता-पुत्र की जोड़ी को वार्ड प्रभारी देवकीनंदन ने रोक लिया और स्कूटर की चाबी छीन ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद शख्स ने अस्पताल प्रशासन के कथित कुप्रबंधन और व्हीलचेयर की अनुपलब्धता के खिलाफ हंगामा किया। पुलिस ने कहा कि बाद में इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझा लिया गया और दोनों पक्षों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करने का फैसला किया। इस वजह से शुरू हुआ था हंगामा हंगामा तब शुरू हुआ जब कई अन्य लोगों ने भी मांग की कि उन्हें भी अपने प्रियजनों को दोपहिया वाहन पर वार्ड में लाने की अनुमति दी जानी चाहिए। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल की चेक पोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इस बीच, देवकीनंदन ने स्वीकार किया कि वार्ड में व्हीलचेयर की कमी है, जहां रोजाना लगभग 3,000 मरीज आते हैं और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। मौके पर पहुंचे अस्पताल के उपाधीक्षक कर्णेश गोयल ने कहा कि सरकार से व्हीलचेयर की आपूर्ति की प्रतीक्षा है और व्हीलचेयर खरीदने के लिए लोगों से दान मांगा गया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GzTMIOr
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GzTMIOr
via
Infosys कर रह वरक फरम हम क पर तरह स खतम करन क पलनग करमचरय क दय ऑफस लटन क नरदश
देश की सबसे बड़ी IT कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys) के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने यहां वर्क फ्रॉम होम (WFH) के कल्चर को खत्म करने जा रही है। कंपनी ने कुछ कर्मचारियों को ऑफिस से जाकर काम करने को कहा है। कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते लगे लॉकडाउन के वक्त कई सारी कंपनियों ने अपने यहां पर वर्क फ्रॉम होम शुरू कर दिया था। हालांकि अब तीन साल के बाद कई सारी कंपनियां इसे खत्म करके दोबारा से वर्क फ्रॉम ऑफिस के कल्चर की तरफ लौटती हुई दिखाई दे रही हैं। इंफोसिस कर रहा वर्क फ्रॉम होम को खत्म करने की तैयारी मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इंफोसिस (Infosys) ने अमेरिका और कनाडा में अपने कर्मचारियों को ऑफिस से काम शुरू करने का निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि अगर कर्मचारी घर से काम करना चाहते हैं तो उन्हें विशेष अनुमति लेनी होगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम से जुड़ी नई कार्य नीति का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अमेरिका और कनाडा में, जहां यह शासनादेश पेश किया गया है, इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या 30,000 से अधिक है। कंपनी ने भारत में ऑफिस आने की इस नीति को अनिवार्य नहीं किया है। Foxconn भारत में बना सकती है इलेक्ट्रिक व्हीकल, भारतीय प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए पहुंचा ताइवान पिछले साल इंफोस्स ने पेश किया था प्लान पिछले साल इंफोसिस ने वर्क फ्रॉम होम की तीन स्टेज वाली योजना पेश की थी। पहले स्टेज में, कंपनी ने उन कर्मचारियों को सप्ताह में दो बार ऑफिस आने के लिए कहा जो कि डीसी यानी डेवलपमेंट सेंटर के अपने घरेलू स्थानों पर थे या डीसी के पास के उपनगरीय शहर में थे। दूसरे स्टेज में, कंपनी ने उन लोगों को ऑफिस आने को कहा जो डीसी शहरों से बाहर थे कि वे अगले कुछ महीनों में तैयारी करना शुरू कर दें ताकि वे अपने बेस डेवलपमेंट सेंटर पर वापस आ सकें। हालांकि, पिछले साल, कंपनी ने कहा था कि लंबी अवधि में, इंफोसिस हाइब्रिड कल्चर को शुरू करने का प्लान कर रही थी। वर्क फ्रॉम होम खत्म होन की वजह से कर्मचारी दे रहे हैं इस्तीफा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के एचआर डिपार्टमेंट के हेड मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी की तरफ से वर्क फ्रॉम होम को खत्म करने के बाद से महिला कर्मचारियों की तरफ से कई सारे इस्तीफे दिए गए हैं। लक्कड़ ने कहा कि हालांकि और भी कारण हो सकते हैं, लेकिन यह पहला कारण है। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि महिला कर्मचारियों का इस्तीफा भेदभाव से प्रेरित नहीं था। टीसीएस में 6,00,000 से अधिक लोग काम करते हैं जिनमें से 35% महिलाएं हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iI0W5Go
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iI0W5Go
via
UK PM Rishi Sunak Joins Raid on Illegal Migrants 105 Arrested
The British Indian leader has made cracking down on illegal migration one of his government’s top priorities ahead of a general election, expected next year
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Bd90ipV
from Top World News- News18.com https://ift.tt/Bd90ipV
पकसतन क सततरढ PML-N न शहबज शरफ क चन परट अधयकष मरयम नवज उपधयकष
सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज (Maryam Nawaz) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना है। शुक्रवार को PML-N की जनरल काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में अहसान इकबाल को महासचिव चुना गया। बैठक में इनके अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी चुने गये। दूसरे पार्टी नेताओं में मरयम औरंगजेब को सचिव (सूचना), अताउल्लाह तरार को उप सचिव और इसहाक डार को सचिव (वित्त एवं विदेश मामले) चुना गया। ये सभी इन पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए, जो एक प्रकार से PML-N में एकता को दर्शाता है, लेकिन वास्तव में पार्टी पर शरीफ परिवार की पकड़ का साफ संकेत मिलता है, क्योंकि उन्होंने ही पार्टी के हर पदाधिकारी को चुना है। जब सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहरा दिया था और बाद में उनके अध्यक्ष के तौर पर पार्टी का नेतृत्व संभालने पर भी रोक लगा दी गई थी, तब 2018 में उनके छोटे भाई शहबाज को पार्टी की कमान सौंपी गई थी। नेपाल में भारत से आलू-प्याज की सप्लाई बंद, व्यापारी अपनी ही सरकार के फैसले से हुए नाराज, जानें क्या है कारण ऐसा माना जाता है कि 2019 से लंदन में रह रहे नवाज शरीफ ही पर्दे के पीछे से पार्टी में सारे बड़े निर्णय लेते हैं और पार्टी में सभी फैसले उनकी सहमति से लिए जाते हैं। नवाज शरीफ 2018 में इलाज के लिए लंदन गए थे। सूत्रों का कहना है कि यहां तक सरकार में भी शीर्ष नियुक्तियां वही करते हैं और पिछले साल मिफ्ताह इस्माइल की जगह पर इसहाक डार को वित्त मंत्री बनाने में उन्हीं की भूमिका थी। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई के ‘सैनिक’ के तौर पर काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी की अगुवाई करने के लिए उनके बड़े भाई चुनाव से पहले लौटेंगे। नवाज शरीफ की उत्तराधिकारी समझे जाने वाली मरयम नवाज ने अपने संबोधन में कहा कि शहबाज शरीफ अपने बड़े भाई से सलाह किए बिना कोई निर्णय नहीं लेते।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YVaknfU
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YVaknfU
via
Friday, June 16, 2023
Taking Stock: नफट अपन ऑल-टइम हई स बस 63 अक दर रकरड ऊचई पर बद हआ शयर बजर
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 16 जून को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। निफ्टी (Nifty) 137.90 अंक बढ़कर 18,826 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 466.95 अंक की बढ़त के साथ 63,384.58 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 अब अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से बस 63 अंक दूर है। इससे पहले शेयर बाजार की रिकॉर्ड हाई क्लोजिंग 1 दिसंबर, 2022 को देखी गई थी, जब निफ्टी 18,812.50 पर और सेंसेक्स 63,284.19 पर बंद हुआ था। एनालिस्ट्स के मुताबिक, FTSE इंडेक्स में हालिया बदलाव के कई भारतीयों शेयरों में विदेशी निवेश बढ़ने से भी निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। इस बदलाव से भारतीय शेयरों में करीब 15 से 20 करोड़ डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है। अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), विप्रो (Wipro), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) जैसे शेयर इससे लाभ में रहेंगे। निवेशकों ने मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस के साथ भारत सरकार की चर्चा का भी स्वागत किया। सरकार ने इस ग्लोबल एजेंसी से रेटिंग को बढ़ाने की मांग की है। मूडीज ने फिलहाल भारत को "स्थिर" आउटलुक के साथ "Baa3" के सबसे निचले इनवेस्टमेंट ग्रेड में रखा है। शुक्रवार के कारोबार में HDFC लाइफ, SBI लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और टाइटन कंपनी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई। वहीं दूसरी ओर विप्रो, बजाज ऑटो, टीसीएस, बीपीसीएल और ओएनजीसी सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में शामिल रहे। यह भी पढ़ें- Share Markets: सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड, निवेशकों की एक दिन में ₹2 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति टॉप गेनर्स में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और टाइटन कंपनी थे, जबकि हारने वालों में विप्रो, बजाज ऑटो, टीसीएस, बीपीसीएल और ओएनजीसी थे। सेक्टरोल इंडेक्स की बात करें तो, PSU बैंक इंडेक्स 1.4 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी, हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी रही। हालांकि दूसरी ओर आईटी इंडेक्स में 0.38 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी FMCG और निफ्टी इंफ्रा इंडेक्स कारोबार के दौरान अपने अबतक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इस बीच, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.7 फीसदी की तेजी रही। HDFC लाइफ, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ओबेरॉय रियल्टी में एक लंबा बिल्ड-अप देखा गया। वहीं बंधन बैंक, केनरा बैंक और इप्का लैबोरेटरीज में एक शॉर्ट बिल्ड-अप देखा गया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mJdaz0e
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mJdaz0e
via
Trouble Mounts for Pakistan Ex-PM Imran Khan as NAB Summons Him in Toshakhana Case on Wednesday
The Pakistan government earlier this month registered a case of fraud and forgery against Imran Khan, his wife and others for submitting fake receipts regarding Toshakhana gifts
from Top World News- News18.com https://ift.tt/9jN2XIO
from Top World News- News18.com https://ift.tt/9jN2XIO
Vladimir Putin Open to Any Contacts on 'Ukrainian Problem' Says Kremlin
The comments came on the eve of a visit by African leaders to present a new peace initiative to Putin, nearly 16 months after he launched Russia's invasion of Ukraine
from Top World News- News18.com https://ift.tt/5Vc8JZ6
from Top World News- News18.com https://ift.tt/5Vc8JZ6
Thursday, June 15, 2023
UP Govt: शद क करड दखत ह मलग पस यग सरकर न शर क यह यजन सरफ करन हग य कम
UP Govt: दिव्यांगजनों को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। शादी के समय मिलने वाला ग्रांट के लिए अब दिव्यांगजनों को दफ्तर के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इतना ही नहीं दिव्यांगजनों को शादी का पंजीकरण रजिस्ट्रार कार्यालय में कराने के बाद प्रमाण पत्र लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ शादी का कार्ड दिखाकर पैसे हासिल कर सकते हैँ। इससे दिव्यांगजनों को शादी में मिलने वाले ग्रांट हासिल करने में सहूलियत होगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए कई सुविधाएं मुहैया करा रही है। सूबे में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजनों को सहूलियत देने के लिए नियमों में काफी ढील दी है। शासन की ओर से इस मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इससे दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिल सकेगा। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 15,000 रु से 35,000 रु की धनराशि दिव्यांगजनों को शादी अनुदान के लिए मिलते है। अगर लड़का और लड़की दोनों ही दिव्यांग है तो फिर प्रोत्साहन राशि 35 हजार की व्यवस्था की गई हैं। कहां कितनी मिली प्रोत्साहन राशि? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 8 दिव्यांगों को 2 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। बदायूं में दो दिव्यांग जोड़ों को 70,000 रु प्रोत्साहन राशि दी गई है। अगर पीलीभीत की बात करें, तो फिर एक दिव्यांग को 15,000 रु, शाहजहांपुर में पांच दिव्यांगों को 95,000 रु प्रोत्साहन राशि दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer – CMO) की ओर से दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसके बाद दिव्यांगों को पेंशन की सुविध मुहैया कराई जाती है। मुरादाबाद में दिव्यांगजन की पेंशन पाने वालों की संख्या 12,814 है। प्रशासन का कहना है कि अभी और भी लोग हैं। जिनके पास दिव्यांगजन का प्रमाण पत्र है। लेकिन सरकारी सुविधाएं नहीं ले रहे हैं। PM Kisan Yojana: इस दिन किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम है या नहीं ऑनलाइन अप्लाई कर उठाएं फायदा दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि इस वित्त वर्ष में अब दिव्यांगजन जोड़े को शादी अनुदान की प्रोत्साहन राशि पाने के लिए चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। अनुदान राशि हासिल करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इस दौरान शादी का कार्ड भी लगाना होगा। इसमें शादी का कार्ड मान्य किया गया है। इससे दिव्यांगों के अन्य विभागों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xpyWV84
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xpyWV84
via
9 Indians Arrested for Illegally Operating Pharmacy in Nepal
The Indian nationals were arrested on Wednesday for operating an illegal pharmacy in Dodhara Chadani municipality of Kanchanpur district, said Bharat Raj Giri, Inspector at the District Police Office
from Top World News- News18.com https://ift.tt/sJTtDpn
from Top World News- News18.com https://ift.tt/sJTtDpn
Wednesday, June 14, 2023
य 4 टपस आपक अपन करयर म करग मदद जनए कस कर सकत ह इसतमल
नौकरी बदलना, सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी और बड़ी कंपनियों में अच्छा अनुभव करियर ग्रोथ के लिए काफी नहीं है। हर एक मैनेजर अपनी टीम के सदस्यों से कुछ स्किल्स को तलाशता है। चाहे आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हों या अपनी कंपनी में प्रमोशन देख रहे हैं तो ये स्किल्स आपके काम आएगी। इससे आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। आज हम कुछ करियर टिप्स बता रहे हैं जिससे आप दूसरों से आगे निकल सकते हैं। 1. टेक सेवी होना चाहिए अब तकनीक के बिना कुछ भी संभव नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि खुद को इससे अपडेट रखें। इसके बिना करियर में तरक्की नहीं हो सकती। जिस एरिया में आप काम करते हैं, उससे जुड़ी तकनीक से स्वयं को अपडेट करे दें। अगर आपको इसके लिए कोई कोर्स करना है तो देर न करें। 2. समस्या सुलझाने का होना चाहिए रवैया टीम, प्रोजेक्ट और काम के बीच दिक्कतें आना आम बात है। लेकिन हर कोई नहीं जानता कि इनसे कैसे निपटा जाए। ज्यादातर सभी मैनेजर कर्मचारियों से समस्या का समाधान तलाशने की स्किल्स चाहते हैं। कर्मचारी में प्रॉब्लम सॉल्विंग एटिट्यूड के साथ-साथ क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स भी होनी चाहिए। आपको किसी भी तरह की स्थिति में काम करने में सक्षम होना चाहिए। 3. कम्यूनिकेशन स्किल्स करती है जादू कम्युनिकेशन स्किल्स का हर क्षेत्र में अपना महत्व है। एचआर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स से प्रभावित होकर आपका चयन करता है और फिर मैनेजर भी उसी से प्रभावित होता है। अगर आप किसी के सामने अपनी बात ठीक से नहीं रख पाते हैं तो हो सकता है कि आप अमिट छाप नहीं छोड़ पाएंगे। 4. टीम से दोस्ती करें आप चाहे कितने भी महान प्रोफेशल क्यों न हों, यदि आप टीम के सदस्यों के साथ मिलकर किसी प्लान पर काम नहीं कर सकते हैं, तो आपको कंपनी के लिए एक अच्छी एसेट नहीं माना जाएगा। अपने सहयोगियों के साथ हेल्दी रिलेशनशीप बनाएं और जरूरत पड़ने पर उनके साथ रहें और उनके विचारों को सुनें। यह एक अच्छा रिलेशन बनाने में मदद करेगा। हालांकि, अपने काम के प्रति जुनूनी होना आपके करियर में सफल होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एक इमोशनल व्यक्ति अक्सर अपने आसपास के लोगों को अपने काम में तेजी लाने में मदद करता है। Share Markets: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन तेजी, निवेशकों को ₹80,000 करोड़ का हुआ प्रॉफिट
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XyIN684
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XyIN684
via
Child Arrested for Shooting at Teacher in Bosnia Elementary School
The wounded person is an English teacher who also worked as an assistant principal of the school, the father of the victim said
from Top World News- News18.com https://ift.tt/GO56YrI
from Top World News- News18.com https://ift.tt/GO56YrI
China's West-ed Interests: Beijing Called Out for Interference in World Democracies
Reports point out how China, keen on challenging the Western order, is meddling in the affairs of foreign countries, ranging from the US, France to South Korea and Lithuania
from Top World News- News18.com https://ift.tt/XQnTpl6
from Top World News- News18.com https://ift.tt/XQnTpl6
Tuesday, June 13, 2023
Youtube पर वीडियोज बना कर कमाना है पैसा, इन चार टिप्स को करें फॉलो
यूट्यूब (Youtube) अब एंटरटेनमेंट के साथ ही साथ पैसा कमाने का जरिया भी बनता जा रहा है। कई सारे यूट्यूबर्स आज इसी प्लेटफॉर्म के जरिए लाखों करोड़ों में खेल रहे हैं। इन्हीं लोगों से इंपायर होते हुए आज कल कई सारे युवा भी यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर्स बनते जा रहे हैं। हालांकि इनमें से केवल कुछ ही लोग ऐसे हैं जो अच्छी कमाई कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप यूट्यूब के जरिए अच्छी कमाई कर सकेंगे। विवादित वीडियो बनाने से बचें अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को हिट कराके उससे जल्दी से जल्दी पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए आप उस पर कोई भी विवादित कंटेंट ना बनाएं। यूट्यूब शॉर्ट्स पर अगर आप विवादित कंटेंट अपलोड करते हैं तो यह आपकी कमाई को रोक सकता है। इससे आपके चैनल को मॉनिटाइज होने में भी काफी दिक्कतें आ सकती हैं। आधार कार्ड हो गया है 10 साल पुराना, तो अपडेट कराना है जरूरी, जल्दी करें केवल एक दिन बाद है इसकी डेडलाइन रोज करें वीडियो पोस्ट चैनल पर रीच बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने इस यूट्यूब चैनल पर रोज एक वीडियो पोस्ट करें। इससे आपके चैनल का एंगेजमेंट भी बढ़ेगा। वीडियो की टाइमिंग का भी रखें ध्यान आपको अपनी वीडियो की टाइमिंग का ध्यान रखना भी काफी ज्यादा जरूरी है। ऐसी कोशिश करें कि आप जो भी वीडियो अपलोड कर रहे हैं उनकी टाइमिंग 60 सेकेंड की हो। वीडियो को बनाएं इंट्रेस्टिंग अगर आप अपने वीडियोज को इंट्रेस्टिंग नहीं बना रहे हैं तो फिर इससे आपकी इंगेजमेंट भी नहीं बढ़ पाएगी। वीडियो को इंट्रेस्टिंग बनाने का सबसे अच्छी तरीका है कि आप इसमें एनिमेशन और ग्राफिक्स का इस्तेमाल करें। इससे आपकी एंगेजमेंट बढ़ेगी और आपका चैनल हिट भी हो सकता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sX67tKl
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sX67tKl
via
Market outlook: रिकॉर्ड हाई से सेंसेक्स-निफ्टी की आँखमिचौली जारी, जानिए 14 जून को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Market outlook:पॉजिटिव घरेलू डेटा, अच्छे ग्लोबल संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में ठहराव की उम्मीद के चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 13 जून को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं। सेंसेक्स 418.45 अंक या 0.67 फीसदी बढ़कर 63,143.16 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 114.70 अंक या 0.62 फीसदी बढ़कर 18716.20 पर बंद हुआ। अमेरिका में मई के रिटेल महंगाई आंकड़े आज बाद में आने वाले है, जबकि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों पर बुधवार को अपने फैसले का ऐलान करेगा। सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से 439.91 अंक और निफ्टी 171.45 अंक दूर है। ये दोनों इंडेक्स पिछले कुछ हफ्तों से अपने रिकॉर्ड हाई से आँखमिचौली खेल रहे हैं। सिप्ला, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स और आईटीसी आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एमएंडएम और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें ते रियल्टी में 3 फीसदी की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए हैं। एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और पीएसयू बैंक एक-एक फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़ा है। टाटा कम्युनिकेशंस, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और ट्रेंट में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। जबकि इंटरग्लोब एविएशन, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और बीएचईएल में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। अलग-अलग स्टॉक्स पर नजर डालें तो Zee Entertainment Enterprises, Oracle Financial Services Software और Trent के वॉल्यू में 500 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। इंडसइंड बैंक, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, कामत होटल्स, ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, डीएलएफ, हेरिटेज फूड्स, ट्रेंट, उषा मार्टिन, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, रैमको सीमेंट्स, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन उन शेयरों में शामिल हैं जिन्होंने आज बीएसई पर अपने 52 वीक हाई को छुआ। 14 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और दिन के हाई के आसपास बंद हुआ है। दैनिक चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी ने फिर से ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। आज इसने 18530 –18500 के अपने अहम सपोर्ट को बचाए रखा है। मौजूदा तेजी ऊपर की तरफ 18800 तक और उसके बाद 18889 तक आगे बढ़ सकती है। डेली और टाइम फ्रेम पर मोमेंट्म इंडीकेटर अलग-अलग संकेत प्रदान कर रहा है। हालांकि प्राइस एक्शन तेजी का संकेत दे रहा है। अहम लेवल्स की बात करें 18630 - 18620 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 18778 - 18800 के जोन पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है, इंडेक्स में 44000 के सपोर्ट से खरीदारी की आती दिखी है। ये असेंडिंग चैनल के निचले सिरे और 20-डे मूविंग एवरेज (43980) के साथ मेल खाता है। उम्मीद है कि बैंक निफ्टी अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी दिखाएगा। इसका शॉर्ट टर्म टारगेट 44500 है। मैनकाइंड फार्मा ने हिट किया रिकॉर्ड हाई, जेपी मॉर्गन ने 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि रियल्टी, मेटल, तेल और गैस शेयरों में आई खरीदारी के दम पर बाजार में शानदार तेजी आई। जिससे सेंसेक्स 63000 अंक से ऊपर बंद हुआ। इस सप्ताह की एफओएमसी बैठक में यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों को स्थिर रखने की उम्मीदों के साथ-साथ महंगाई में गिरावट और मजबूत आईआईपी आंकड़ों से भी बाजार को सपोर्ट मिला। तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया है, जो काफी हद तक पॉजिटिव है। तेड़ियों के लिए, 18600 पर सपोर्ट दिख रहा है। जब तक सूचकांक इसके ऊपर कारोबार कर रहा है,तेजी के संकेत कायम रहेंगे और निफ्टी हमें 18800-18850 तक जाता दिख सकता है। हालांकि, 18600 के नीचे फिसलने पर अपट्रेंड कमजोर होगा और ट्रेडर्स लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WCU0zON
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WCU0zON
via
Monday, June 12, 2023
Multibagger Stocks: 16 हजार के निवेश पर फटाफट बना दिया करोड़पति, डिविडेंड में भी शानदार है इस शेयर का रिकॉर्ड
Multibagger Stocks: रियल एस्टेट की दिग्गज गुजराती कंपनी गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन (Ganesh Housing Corporation) के शेयर आज कमजोर हुए हैं लेकिन इस वित्त वर्ष में अब तक करीब 33 फीसदी उछले हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने कमाल कर दिया और महज 16 हजार रुपये के निवेश पर ही फटाफट करोड़पति बना दिया है। सिर्फ शेयरों की तेजी से ही नहीं बल्कि डिविडेंड से भी निवेशकों को इसने कमाई कराई है। 2004-05 के बाद से अब तक सिर्फ चार वित्त वर्षों में FY19, FY20, FY21 और FY22 में डिविडेंड नहीं बांटा और हर वित्त वर्ष के लिए इसने डिविडेंड दिया है। इस बार कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 2.40 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर 2023 है। कंपनी ने यह जानकारी 9 मई को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। शेयरों की बात करें तो आज यह बीएसई पर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 355.65 रुपये (Ganesh Housing Share Price) पर बंद हुआ है। Multibagger Stocks: तीन साल में 802% रिटर्न, अब आठवीं बार डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी 16 हजार के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति गणेश हाउसिंग के शेयर 23 अगस्त 2002 को महज 56 पैसे में मिल रहे थे। अब यह 63409 फीसदी ऊपर 355.65 रुपये में मिल रहा है यानी कि 21 साल में इसने निवेशकों का पैसा 635 गुना बढ़ाया है और महज 16 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही अच्छा रिटर्न दिया बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने अच्छी कमाई कराई है। पिछले साल 21 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 228.60 रुपये पर था। इसके बाद महज तीन महीने में यह 12 सितंबर 2022 को 52-हफ्ते के हाई लेवल 406 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और अब इस लेवल से यह करीब 12 फीसदी डिस्काउंट पर है। Share Listing: नेवी के लिए खोली गई कंपनी की मार्केट में एंट्री, पहले दिन नहीं हटा अपर सर्किट Ganesh Housing के बारे में डिटेल्स गणेश हाउसिंग गुजरात की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनियों में शुमार है। इसके कारोबार की शुरुआत 1965 में हुई थी। कंपनी की साइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यह 1991 में मार्केट में लिस्ट हुई थी और उसके बाद से इसने 2.2 करोड़ स्क्वॉयर फीट रियल एस्टेट स्पेस को डेवलप करके बेचा है जबकि 3.5 करोड़ स्क्वॉयर फीट पर अभी काम चल रहा है। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो जनवरी-मार्च 2023 में तिमाही आधार पर इसका शुद्ध मुनाफा 6.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 79.64 करोड़ रुपये और समान अवधि में रेवेन्यू 17.62 करोड़ रुपये से उछलकर 199.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BxeGv40
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BxeGv40
via
Canadian Wildfires Shutter Sawmills, Drive Up Lumber Prices
Canada has the world’s third-largest forest area and is the second-largest softwood lumber producer making it a key supplier of a critical housing material
from Top World News- News18.com https://ift.tt/TQij9n0
from Top World News- News18.com https://ift.tt/TQij9n0
Sunday, June 11, 2023
Dividend Stocks : TCS, केनरा बैंक और इंडियन बैंक समेत ये 27 स्टॉक हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड, इसी हफ्ते शेयर खरीदने का आखिरी मौका
Dividend Stocks : आने वाले हफ्ते में कुल 27 स्टॉक फोकस में रहने वाले हैं क्योंकि इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है। ये शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। इन कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, कैनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे 27 शेयर शामिल हैं। इन कंपनियों ने हाल ही में अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। बता दें कि एक्स डिविडेंड डेट वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। यानी इस दिन शेयर बिना डिविडेंड लाभ के कारोबार करना शुरू करते हैं। आमतौर पर निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले शेयर खरीदना होता है। तभी उसका नाम रिकॉर्ड डेट के दिन योग्य शेयरधारकों की लिस्ट में आता है। यहां उन शेयरों की लिस्ट दी गई है जो अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं। 12 जून 1. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन: कंपनी ने 48 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह 12 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 2. इंडियन बैंक: कंपनी ने 8.6 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह 12 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 3. ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी: कंपनी ने 5.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 जून 2023 है। यह 12 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 4. साइएंट लिमिटेड: कंपनी ने 16 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह 12 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 5. रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड: कंपनी ने 3.5 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। यह 12 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 6. एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड: कंपनी ने 3.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह 12 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 13 जून 7. डायमाइन्स एंड केमिकल्स लिमिटेड: कंपनी ने ₹3 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 13 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 8. जिंदल सॉ लिमिटेड: कंपनी ने ₹3 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 13 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 9. एलकेपी फाइनेंस लिमिटेड: कंपनी ने ₹1 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 13 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 10. एलकेपी सिक्योरिटीज लिमिटेड: कंपनी ने ₹0.1 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 13 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 14 जून 11. टाटा केमिकल्स लिमिटेड: कंपनी ने ₹17.5 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 14 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 12. केनरा बैंक: कंपनी ने ₹12 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 जून 2023 है। यह 14 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 13. शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड: कंपनी ने ₹2.5 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 14 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 15 जून 14. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS): कंपनी ने ₹24 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने 15 जून 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है। यह 15 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 15. डीसीबी बैंक: कंपनी ने ₹1.25 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने 15 जून 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है। यह 15 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 16. विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड: कंपनी ने ₹0.6 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 15 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 17. डीजे मीडियाप्रिंट एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड: कंपनी ने 0.15 रुपये का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 15 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 16 जून 18. एंजेल वन लिमिटेड: कंपनी ने ₹4 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने 16 जून 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है। यह 16 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 19. Avantel Ltd: कंपनी ने ₹1 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने 16 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। यह 16 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 20. Eimco Elecon (india) Ltd: कंपनी ने ₹5 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 16 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 21. HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड: कंपनी ने ₹1.9 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने 16 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। यह 16 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 22. हाई एनर्जी बैटरीज (इंडिया) लिमिटेड: कंपनी ने ₹3.5 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। यह 16 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 23. पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड: कंपनी ने ₹31 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने 16 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। यह 16 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 24. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड: कंपनी ने ₹4.5 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने 16 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। यह 16 जून, 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 25. श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड: कंपनी ने ₹20 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने 16 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। यह 16 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 26. SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड: कंपनी ने ₹1.2 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने 16 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। यह 16 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। 27. टोरेंट पावर लिमिटेड: कंपनी ने ₹4 का अंतिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी ने 16 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। यह 16 जून 2023 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7zJm163
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7zJm163
via
'मेरी पत्नी के कपड़े फाड़े, 120 लोगों ने उसे मारा' सेना के जवान का वीडियो वायरल, पुलिस बोली- बढ़ा चढ़ा कर बताई घटना
सोशल मीडिया पर एक बेहद ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सेना का एक जवान दावा करते दिख रहा है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 100 से ज्यादा पुरुषों ने उसकी पत्नी के कपड़े उतारे और बड़ी ही बेरहमी से उसे पीटा गया। इस वीडियो को एक रिटायर सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन त्यागराजन ने शेयर किया। इसमें दिखने वाले सेना के जवान हवलदार प्रभाकरन हैं। वह तमिलनाडु के पदवेदु गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में कश्मीर में तैनात हैं। प्रभाकरन ने वीडियो में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी तमिलनाडु में एक दुकान चलाती है, उसको 120 पुरुषों ने बेरहमी से पीटा और अर्धनग्न कर दिया, जबकि तिरुवन्नामलाई जिले में उसकी दुकान में तोड़फोड़ की गई। pic.twitter.com/Pck0EEJWyH — Lt Col N Thiagarajan Veteran (@NTR_NationFirst) June 10, 2023 सेना के जवान ने आगे बताया कि उसने SP से शिकायत की थी, जिन्होंने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस वायरल वीडियो में प्रभाकरण को ये कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरी पत्नी पर 120 आदमियों ने हमला किया था। दुकान का सामान बाहर फेंका गया। मैंने SP से गुहार लगाई और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। DGP सर प्लीज मदद कीजिए। उन्होंने हमला किया और मेरे परिवार को चाकू दिखाकर धमकाया। मेरी पत्नी के कपड़े फाड़े गए और बुरी तरह से उसे पीटा गया।" इस बीच कंधवासल पुलिस स्टेशन ने मामले की शुरुआती जांच की, जिसके एक अधिकारिक बयान जारी किया और दावा किया कि घटना को "बढ़ा चढ़ा" कर बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीन के पट्टे के विवाद को लेकर जवान की पत्नी और पुरुषों के बीच हाथापाई हुई। महिला कथित तौर पर रेणुगंबल मंदिर की तरफ से लीज पर ली गई जमीन पर दुकान चलाती है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि पैसे के बदले जमीन वापस करने का समझौता फरवरी में हुआ था, लेकिन जवान की पत्नी और उसकी मां ने जमीन खाली करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। इंडिगो का विमान जा रहा था अहमदाबाद पहुंच गया पाकिस्तान, आधे घंटे की सैर के बाद लौटा हिंदुस्तान पुलिस ने आगे कहा कि महिलाओं पर बिल्कुल भी हमला नहीं किया गया था। दूसरी ओर, BJP तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई ने भी घटना का संज्ञान लिया और कहा कि उन्होंने हवलदार से बात की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "कश्मीर में हमारे देश की बहादुरी से सेवा कर रहे हवलदार और तिरुवन्नमलाई में रहने वाली उनकी पत्नी से टेलीफोन पर बातचीत हुई। वास्तव में उसकी कहानी सुनकर बहुत दुख हुआ और मुझे शर्म महसूस हुई कि हमारी तमिल धरती पर उसके साथ ऐसा हुआ था! हमारी पार्टी के लोग अब उन्हें देखने के लिए पहुंचे हैं, जो वेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती हैं।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/72hb6QF
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/72hb6QF
via
UK Opposition Demands Election Amid Johnson 'Farce'
Labour leader Starmer tweeted that Prime Minister Rishi Sunak "must finally find a backbone, call an election, and let the public have their say on 13 years of Tory failure
from Top World News- News18.com https://ift.tt/FjG5k4c
from Top World News- News18.com https://ift.tt/FjG5k4c
चीन की सेना, वुहान के वैज्ञानिकों ने बनाया Covid-19? इस चौंकाने वाली रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा
कोरोना महामारी को लेकर कई तरह की थ्योरी सामने आ चुकी हैं। ऐसे में एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब Covid-19 महामारी शुरू हुई, तब वुहान (Wuhan) में चीन (China) की सेना के साथ काम करने वाले वैज्ञानिक दुनिया के सबसे घातक कई कोरोनावायरस (Coronavirus) को मिलाकर एक नया म्यूटेंट वायरस बना रहे थे। The Sunday Times ने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि चीन के वैज्ञानिक खतरनाक एक्सपेरिमेंट का एक सीक्रेट प्रोजेक्ट चला रहे थे, जिसके कारण वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (Wuhan Institute of Virology) से वायरस लीक हुआ और Covid-19 का प्रकोप शुरू हुआ। ये रिपोर्ट सैकड़ों दस्तावेजों पर आधारित है, जिसमें पहले की गोपनीय रिपोर्ट, इंटरनल मेमो, साइंटिफिक पेपर और ईमेल कम्यूनिकेशन शामिल हैं। जांचकर्ताओं में से एक ने कहा, "यह तेजी से साफ हो गया है कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी Covid-19 महामारी के निर्माण, प्रसार और कवर-अप में शामिल था।" हालांकि, उन्होंने कहा कि इस काम को लेकर कोई प्रकाशित जानकारी नहीं है, क्योंकि ये चीन की सेना के शोधकर्ताओं के सहयोग से किया गया था, जो इसे फाइनेंस कर रही थी। जांचकर्ताओं का मानना है कि चीन जैविक हथियारों को खोज कर रहा है। कोरोनावायरस पर जोखिम भरा एक्सपेरिमेंट वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने 2003 में सार्स वायरस की उत्पत्ति का पता लगाना शुरू किया था। वो दक्षिणी चीन में चमगादड़ों की गुफाओं से इकट्ठा किए गए कोरोनविर्यूज पर जोखिम भरे एक्सपेरिमेंट में लगा हुआ था। इसके नतीजे शुरू में सार्वजनिक किए गए थे। 2016 में, शोधकर्ताओं ने युन्नान प्रांत के मोजियांग में एक खदान में सार्स के जैसा ही एक नए वेरिएंट का कोरोनावायरस पाया। चीन ने इन मौतों की कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन तब पाए गए वायरस को अब के Covid-19 की फैमली का ही एक मेंबर माना गया है। फिर उन्हें वुहान इंस्टीट्यूट ले जाया गया और वैज्ञानिकों का काम सीक्रेट हो गया। चीन की इकोनॉमी पर डिफ्लेशन का खतरा, इनफ्लेशन में 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एक दर्जन से ज्यादा जांचकर्ताओं को अमेरिका की इंटेलिजेंस सर्विस से इकट्ठा की गई इंटरसेप्ट्स से "मेटाडेटा, फोन डिटेल और इंटरनेट डिटल" तक का एक्सेस मिल गया था। अमेरिकी विदेश विभाग के जांचकर्ताओं ने कहा, “खुद को एक नागरिक संस्थान के रूप में पेश करने के बावजूद, अमेरिका ने तय किया है कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने चीन की सेना के साथ पब्लिकेशन और सीक्रेट प्रोजेक्ट पर सहयोग किया है। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी कम से कम 2017 से चीनी सेना की ओर से लेबोरेटरी एनिमल एक्सपेरिमेंट सहित सीक्रेट रिसर्च में लगा हुआ है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xFZy2hf
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xFZy2hf
via
Want to Talk to Pakistan Army Chief, But He’s Not Ready, Says Imran Khan | Exclusive
Imran Khan said that “he doesn't believe in deals and power politics, and for him, politics is only for a cause and mission”
from Top World News- News18.com https://ift.tt/DR7XSC5
from Top World News- News18.com https://ift.tt/DR7XSC5
इंडिगो का विमान जा रहा था अहमदाबाद पहुंच गया पाकिस्तान, आधे घंटे की सैर के बाद लौटा हिंदुस्तान
अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो (Indigo) एयरलाइंस की एक फ्लाइट (Flight) खराब मौसम (Bad Weather) के कारण लाहौर (Lahore) के पास पाकिस्तान (Pakistan) में भटक गई। रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गनिमत ये रही कि ये विमान बिना किसी दुर्घटना के भारतीय एयर स्पेस में लौट आया, लेकिन उससे पहले ये विमान गुजरांवाला तक चला गया था। Dawn अखबार ने बताया कि फ्लाइट राडार के अनुसार, 454 समुद्री मील की जमीनी नोट्स के साथ भारतीय विमान शनिवार शाम करीब 7:30 बजे लाहौर के उत्तर में प्रवेश किया और रात 8:01 बजे भारत लौटा। खबर के अनुसार, नागर विमानन प्राधिकरण (CAA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह असामान्य नहीं है, क्योंकि मौसम खराब होने की स्थिति में ‘अंतरराष्ट्रीय रूप से इसकी इजाजत’ होती है। बता दें कि मई में, पाकिस्तान में भारी बारिश होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (PIA) का एक विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था और करीब 10 मिनट तक वह रहा था। विमान PK248 चार मई को मस्कट से लौट रहा था और उसे लाहौर में अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरना था। हालांकि, भारी बारिश के कारण बोइंग 777 विमान के पायलट के लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा था। इस एयरलाइन ने मेल कैबिन क्रू को दी मेकअप लगाने की इजाजत, बदले यूनिफॉर्म से जुड़े ये खास नियम इस बीच, पाकिस्तान में हवाई अड्डों पर खराब दृश्यता के कारण उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, या उनमें देरी हुई है। CAA के प्रवक्ता ने कहा कि अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता 5,000 मीटर रहने के कारण लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी की अवधि शनिवार रात साढ़े 11 बजे तक बढ़ा दी गई है। खराब विजिबिलिटी के कारण लाहौर जाने वाली कई उड़ानों को इस्लामाबाद भेज दिया गया। पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, सर्वाधिक प्रभावित इलाके खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के तीन निकटवर्ती जिले थे, जहां लगभग 29 लोगों की जान चली गई।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xapRk2G
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xapRk2G
via
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...