Thursday, June 29, 2023

य बक सनयर सटजन क द रह ह FD पर 9.50% क बयज चक कर कह ह कमई क जयद मक

FD rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें पिछले साल काफी बढ़ गई हैं। कुछ छोटे वित्त बैंक अभी भी सीनियर सिटीजन को एफडी पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। समॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 9.50 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं सीनियर सिटीजन को कहां पैसा लगाने पर ज्यादा पैसा मिलेगा। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक कुछ पीरियड की एफडी पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 181 से 201 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी का ब्याज देता है। 501 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9.25 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को 1001 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9.5 फीसदी की ब्याज दर से इंटरेस्ट मिल रहा है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी बैंक सीनियर सिटीजन 1000 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9.11 प्रतिशत की ब्याज दर अर्जित कर सकते हैं। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी वरिष्ठ नागरिक जन स्मॉल वित्त बैंकों में चुनिंदा अवधि की एफडी पर 9 प्रतिशत की ब्याज दर से इंटरेस्ट मिल रहा है। 366 से 499 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 9 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। बैंक 501 से 730 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। 500 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। सूर्योदय स्मॉल वित्त बैंक एफडी सूर्योदय स्मॉल वित्त बैंक सीनियर सिटीजन को पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 9.6 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। स्मॉल फाइनेंस बैंक 999 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 9 फीसदी की ब्याज दर से इंटरेस्ट दे रहा है। ESF स्मॉल वित्त बैंक एफडी ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 9 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। Xiaomi India में तगड़ी छंटनी, इतने एंप्लॉयीज को लगेगा झटका, कंपनी ने बताई यह वजह

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4gldSD0
via

No comments:

Post a Comment