Tuesday, June 27, 2023

इस आदम न बनई कल और चक मल कर अनख फरट चय इटरनट पर लग न कह य कय कय दखन पड रह

स्ट्रीट फूड का शौकीन हर कोई होता है। खास तौर पर रेहड़ी पटरी पर मिलने वाली चाय का। चाय के बिना तो कई सारे लोगों का दिन भी सही से शुरू नहीं हो पाता है। वहीं अब कई सारे लोग इन स्ट्रीट फूड्स के साथ अलग अलग तरह के एक्सपेरिमेंट्स भी करने लगे हैं। जिनमें से तो कई सारे फ्यूजन वाले स्ट्रीट फूड्स लोगों को काफी ज्यादा लुभा भी रहे हैं। अब इसी तरह इन दिनों इंटरनेट पर फ्रूट चाय का एक वीडियो काफी ज्यादा फेमस हो रहा है। एक ट्विटर यूजर ने फ्रूट चाय का एक वीडियो पोस्ट किया है जो कि देखते ही देखते इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है। इसमें चाय बेचने वाले को इसमें केला और चीकू मिलाते हुए देखा जा सकता है। अब इंटरनेट पर यूजर्स इस वीडियो पर अपना अलग अलग तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हुआ फ्रूट चाय वाला फ्रूट चाय के वीडियो पर हंसना जरूरी है नाम के एक वेरिफाईड ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'इसको जिंदा पकड़ना है गाइज'। वहीं लवलेश शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'क्या क्या देखना पड़ रहा है।' वहीं अरुण पाल नाम के यूजर ने लिखा कि कौन हैं ये लोग। वहीं सौरभ सिंह राठौर नाम के यूजर ने लिखा कि बस इसी वजह से मैं UPSC नहीं निकाल पा रहा हूं। वहीं तराना हुसैन तो इसे जेल भेजने तक की डिमांड कर रही हैं। वहीं एक ने लिखा कि कभी मशरूम और मटर की भी चाय बनाना शुरू करेगा ये बंदा। दिल्ली के चोर भी निकले दिलेर! कपल के पास 20 रुपये देख लुटेरों का पसीजा दिल, लौटते वक्त दे गए 100 रुपये की नोट पानी पूरी के साथ भी हो चुका है ये एक्सपेरिमेंट इससे पहले भी स्ट्रीट फूड्स के साथ होने वाले एक्सपेरिमेंट्स के इस तरह के वीडियो वायरल होते रहे हैं। इसी तरह के एक वायरल वीडियो में देखने को मिला था कि कैसे एक रेहड़ी-पटरी वाला अपने ग्राहकों को पानी पूरी में केला डाल कर दे रहा था। वहीं इससे पहले फैंटा के साथ मैगी और ओरियो बिस्कुट के पकौड़े जैसे फूड एक्सपेरिमेंट भी इंटरनेट की दुनिया में खासे वायरल होते रहे हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/105Iif2
via

No comments:

Post a Comment