सोशल मीडिया पर एक बेहद ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सेना का एक जवान दावा करते दिख रहा है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 100 से ज्यादा पुरुषों ने उसकी पत्नी के कपड़े उतारे और बड़ी ही बेरहमी से उसे पीटा गया। इस वीडियो को एक रिटायर सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन त्यागराजन ने शेयर किया। इसमें दिखने वाले सेना के जवान हवलदार प्रभाकरन हैं। वह तमिलनाडु के पदवेदु गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में कश्मीर में तैनात हैं। प्रभाकरन ने वीडियो में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी तमिलनाडु में एक दुकान चलाती है, उसको 120 पुरुषों ने बेरहमी से पीटा और अर्धनग्न कर दिया, जबकि तिरुवन्नामलाई जिले में उसकी दुकान में तोड़फोड़ की गई। pic.twitter.com/Pck0EEJWyH — Lt Col N Thiagarajan Veteran (@NTR_NationFirst) June 10, 2023 सेना के जवान ने आगे बताया कि उसने SP से शिकायत की थी, जिन्होंने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस वायरल वीडियो में प्रभाकरण को ये कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरी पत्नी पर 120 आदमियों ने हमला किया था। दुकान का सामान बाहर फेंका गया। मैंने SP से गुहार लगाई और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। DGP सर प्लीज मदद कीजिए। उन्होंने हमला किया और मेरे परिवार को चाकू दिखाकर धमकाया। मेरी पत्नी के कपड़े फाड़े गए और बुरी तरह से उसे पीटा गया।" इस बीच कंधवासल पुलिस स्टेशन ने मामले की शुरुआती जांच की, जिसके एक अधिकारिक बयान जारी किया और दावा किया कि घटना को "बढ़ा चढ़ा" कर बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीन के पट्टे के विवाद को लेकर जवान की पत्नी और पुरुषों के बीच हाथापाई हुई। महिला कथित तौर पर रेणुगंबल मंदिर की तरफ से लीज पर ली गई जमीन पर दुकान चलाती है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि पैसे के बदले जमीन वापस करने का समझौता फरवरी में हुआ था, लेकिन जवान की पत्नी और उसकी मां ने जमीन खाली करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। इंडिगो का विमान जा रहा था अहमदाबाद पहुंच गया पाकिस्तान, आधे घंटे की सैर के बाद लौटा हिंदुस्तान पुलिस ने आगे कहा कि महिलाओं पर बिल्कुल भी हमला नहीं किया गया था। दूसरी ओर, BJP तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई ने भी घटना का संज्ञान लिया और कहा कि उन्होंने हवलदार से बात की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "कश्मीर में हमारे देश की बहादुरी से सेवा कर रहे हवलदार और तिरुवन्नमलाई में रहने वाली उनकी पत्नी से टेलीफोन पर बातचीत हुई। वास्तव में उसकी कहानी सुनकर बहुत दुख हुआ और मुझे शर्म महसूस हुई कि हमारी तमिल धरती पर उसके साथ ऐसा हुआ था! हमारी पार्टी के लोग अब उन्हें देखने के लिए पहुंचे हैं, जो वेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती हैं।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/72hb6QF
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment