Tuesday, June 20, 2023

अवध रप स अमरक म एटर करन क कशश कर रह थ गजरत क यव कपल पकसतन एजट न ईरन म बनय बधक

गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा (Naroda in Gujarat) के रहने वाले एक कपल ने अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री करने की योजना बनाई थी। हालांकि, उन्हें ईरान में पाकिस्तान के एक एजेंट ने बंधक बना लिया है। पाकिस्तानी अब उनकी रिहाई के लिए भारी पैसे की मांग कर रहा है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने बताया कि इस संबंध में नरोदा इलाके के कृष्णानगर थाने में FIR दर्ज की गई है और अहमदाबाद शहर की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि चूंकि यह घटना देश के बाहर हुई है, इसलिए क्राइम ब्रांच ईरान में भारतीय दूतावास से साथ संपर्क करेगी ताकि कपल की रिहाई सुनिश्चित की जा सके। मांडलिक ने बताया कि कपल की पहचान पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल के तौर पर हुई है। दोनों की उम्र 29 साल है। कपल के परिवार द्वारा कृष्णनगर पुलिस के साथ शेयर किए गए डिटेल्स के अनुसार, दोनों अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री करना चाहते थे। इस क्रम में दोनों पाकिस्तानी शहर हैदराबाद के एक एजेंट के संपर्क में आए, जिसने उनके लिए हवाई टिकट की व्यवस्था की। अधिकारियों ने बताया कि वे योजना के तहत ईरान के तेहरान पहुंचे, जहां पाकिस्तानी एजेंट उन्हें एक होटल में ले गया और फिरौती के लिए बंधक बना लिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथियों ने पंकज पटेल की पिटाई की और उसका वीडियो परिवार को भेज कपल की रिहाई के लिए बड़ी रकम मांगी है। एजेंट ने कपल की पिटाई का एक वीडियो परिजनों को भेजा है। वीडियो के जरिए एजेंट उनकी रिहाई के लिए फिरौती की मांग कर रहा हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ईरान में बंधक बनाए गए पंकज और निशा को गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने 24 घंटे के भीतर छुड़वा लिया है। ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की होगी तैनाती, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका हालांकि, गुजरात सरकार या पुलिस की तरफ से अभी तक (खबर लिखे जाने तक) इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक ईरानी कपल को पकड़ा था जो बाड़मेर जिले में मुनाबाओ सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहे थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DNB85Ts
via

No comments:

Post a Comment