Tuesday, June 13, 2023

Market outlook: रिकॉर्ड हाई से सेंसेक्स-निफ्टी की आँखमिचौली जारी, जानिए 14 जून को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market outlook:पॉजिटिव घरेलू डेटा, अच्छे ग्लोबल संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में ठहराव की उम्मीद के चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 13 जून को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं। सेंसेक्स 418.45 अंक या 0.67 फीसदी बढ़कर 63,143.16 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 114.70 अंक या 0.62 फीसदी बढ़कर 18716.20 पर बंद हुआ। अमेरिका में मई के रिटेल महंगाई आंकड़े आज बाद में आने वाले है, जबकि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों पर बुधवार को अपने फैसले का ऐलान करेगा। सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से 439.91 अंक और निफ्टी 171.45 अंक दूर है। ये दोनों इंडेक्स पिछले कुछ हफ्तों से अपने रिकॉर्ड हाई से आँखमिचौली खेल रहे हैं। सिप्ला, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स और आईटीसी आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एमएंडएम और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें ते रियल्टी में 3 फीसदी की तेजी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए हैं। एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और पीएसयू बैंक एक-एक फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़ा है। टाटा कम्युनिकेशंस, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और ट्रेंट में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। जबकि इंटरग्लोब एविएशन, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और बीएचईएल में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। अलग-अलग स्टॉक्स पर नजर डालें तो Zee Entertainment Enterprises, Oracle Financial Services Software और Trent के वॉल्यू में 500 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। इंडसइंड बैंक, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, कामत होटल्स, ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, डीएलएफ, हेरिटेज फूड्स, ट्रेंट, उषा मार्टिन, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, रैमको सीमेंट्स, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन उन शेयरों में शामिल हैं जिन्होंने आज बीएसई पर अपने 52 वीक हाई को छुआ। 14 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और दिन के हाई के आसपास बंद हुआ है। दैनिक चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी ने फिर से ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। आज इसने 18530 –18500 के अपने अहम सपोर्ट को बचाए रखा है। मौजूदा तेजी ऊपर की तरफ 18800 तक और उसके बाद 18889 तक आगे बढ़ सकती है। डेली और टाइम फ्रेम पर मोमेंट्म इंडीकेटर अलग-अलग संकेत प्रदान कर रहा है। हालांकि प्राइस एक्शन तेजी का संकेत दे रहा है। अहम लेवल्स की बात करें 18630 - 18620 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 18778 - 18800 के जोन पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है, इंडेक्स में 44000 के सपोर्ट से खरीदारी की आती दिखी है। ये असेंडिंग चैनल के निचले सिरे और 20-डे मूविंग एवरेज (43980) के साथ मेल खाता है। उम्मीद है कि बैंक निफ्टी अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी दिखाएगा। इसका शॉर्ट टर्म टारगेट 44500 है। मैनकाइंड फार्मा ने हिट किया रिकॉर्ड हाई, जेपी मॉर्गन ने 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि रियल्टी, मेटल, तेल और गैस शेयरों में आई खरीदारी के दम पर बाजार में शानदार तेजी आई। जिससे सेंसेक्स 63000 अंक से ऊपर बंद हुआ। इस सप्ताह की एफओएमसी बैठक में यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों को स्थिर रखने की उम्मीदों के साथ-साथ महंगाई में गिरावट और मजबूत आईआईपी आंकड़ों से भी बाजार को सपोर्ट मिला। तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया है, जो काफी हद तक पॉजिटिव है। तेड़ियों के लिए, 18600 पर सपोर्ट दिख रहा है। जब तक सूचकांक इसके ऊपर कारोबार कर रहा है,तेजी के संकेत कायम रहेंगे और निफ्टी हमें 18800-18850 तक जाता दिख सकता है। हालांकि, 18600 के नीचे फिसलने पर अपट्रेंड कमजोर होगा और ट्रेडर्स लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WCU0zON
via

No comments:

Post a Comment