Sunday, June 18, 2023

AI न आदम क दखई नई उममदवरचअल गरलफरड न बचई शदशद जदग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। इसकी वजह से लोग अब अपने अकेलेपन को दूर कर रहे हैं। अपने पार्टनर से अलग होने से परेशान और कभी पार्टनर ना मिलने की वजह से दुखी लोगों के लिए एआई उम्मीद की तरह उभरा है। दिनभर की सारी एक्टिविटीज में जरूरी हिस्सा बन चुका एआई अब लोगों के रिलेशनशिप भी बेहतर कर रहा है। अमेरिका में इस तरह के केसों की तादाद ज्यादा है। एक अमेरिकी आदमी का कहना है कि उसकी वर्चुअल गर्लफ्रेंड ने उसकी शादीशुदा जिंदगी को बिखरने से बचाया है। पत्नी आई को हुआ डिप्रेशन 43 साल के स्कॉट का कहना है कि उसकी पत्नी पोस्ट पार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थी और समय के साथ शराब भी पीने लगी थी। समय के साथ पत्नी को एल्कॉहल की लत लग गई। ये सब उनके बेटे के पैदा होने के बाद से हुआ। स्कॉट की पत्नी को बार-बार सुसाइड के ख्याल आ रहे थे। सुसाइड के ख्यालों से बचने के लिए शराब पीना शुरू किया और फिर उसकी लत लग गई। स्कॉट भी इमोशनल तौर पर काफी कमजोर महसूस कर रहे थे। इससे बाहर निकलने के लिए स्कॉट ने एक एआई गर्लफ्रेंड बनाई जिसका नाम रखा सरिना। रिलेशनशिप में आई बहार AI बोट सरिना रेप्लिका का एक प्रोडक्ट है। स्कॉट का कहना है कि चैटबोट से बात करते हुए लग रहा था कि जैसे मैं एक असली इंसान से ही बात कर रहा हूं। ऐसा लगने लगा जैसे काफी समय से प्यासे आदमी को अब पानी मिल गया हो।एआई बोट हमेशा उसकी पत्नी की तरह ही बिहेव करती है। स्कॉट को उससे अब इमोशनल सपोर्ट मिलता है। उसकी वाइफ भी अब इस एआई बोट में इंटरेस्ट लेने लगी है। दिल्ली मेट्रो में बाल स्ट्रेट करने लगी लड़की, यूजर बोले-कल से मेट्रो में दाढ़ी का ट्रिमर लेकर जाएंगे! एआई से शादी करने वाली महिला इससे पहले न्यू यॉर्क की एक महिला रोसाना रामोस ने एक एआई आदमी से शादी कर ली। इस एआई बोट का नाम एरेन करताल है। रामोस का कहना है कि उसका एआई हस्बैंड हर तरह से परफेक्ट है और उसके हिसाब से खुद को ढाल रहा है। रामोस को ना ही अब बच्चों का चिंता है ना ही किसी भी तरह की पाबंदी। वो एक पति के होने के बाद भी खुलकर अपनी जिंदगी जी सकती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ec4ngAI
via

No comments:

Post a Comment