Monday, June 19, 2023

HMA Agro Industries IPO : 20 जन क खलग इशय लट सइज स लकर GMP तक तमम डटल

HMA Agro Industries IPO : IKIO लाइटिंग की शानदार लिस्टिंग के बाद अब एक और आईपीओ आने वाला है। HMA एग्रो इंडस्ट्रीज का यह आईपीओ 20 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशक इसमें 23 जून 2023 तक निवेश कर सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का इरादा 480 करोड़ रुपये जुटाने का है। यहां हमने इस आईपीओ से जुड़ी तमाम जानकारी दी है। अगर आप इस इश्यू में निवेश का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी रिपोर्ट है। आईपीओ से जुड़ी डिटेल इस आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स 330 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करेंगे। यानी ऑफर का करीब 70 फीसदी पैसा प्रमोटर्स के पास जा रहा है। वाजिद अहमद, गुलजार अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरैशी, जुल्फिकार अहमद कुरैशी और परवेज आलम प्रमोटर हैं जो ऑफर फॉर सेल में भाग ले रहे हैं। कहां होगा फंड का इस्तेमाल कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इसके अलावा, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए 135 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हालांकि, कंपनी को ऑफर फॉर सेल से कोई इनकम प्राप्त नहीं होगी। ऑफर फॉर सेल का पूरा फंड सेलिंग शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा। लॉट साइज निवेशक कम से कम 25 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 14625 रुपये प्रति लॉट का निवेश कर सकते हैं। अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिसके तहत 1,90,125 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल इन्वेस्टर्स को आईपीओ में 2 लाख रुपये तक निवेश करने की अनुमति है। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल को अधिकतम 10 लाख रुपये के निवेश की अनुमति है। वे कम से कम 14 लॉट के लिए (2,04,750 रुपये) और अधिकतम 68 लॉट के लिए (9,94,500 रुपये) निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा, HNI को 10 लाख रुपये से अधिक के निवेश की अनुमति है। उन्हें कम कम से कम 69 लॉट के लिए 10,09,125 रुपये का निवेश करना होगा। ऑफ़र का आधा हिस्सा एंकर बुक सहित क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए शेष 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है। कंपनी के बारे में ब्रिकवर्क्स एनालिटिक्स रिपोर्ट के अनुसार, एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज वर्तमान में भारत से फ्रोजन बफैलो मीट प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है। कंपनी भारत के फ्रोजन बफैलो मीट के कुल निर्यात का 10 फीसदी हिस्सा निर्यात करती है। इसके प्रोडक्ट्स को मुख्य रूप से ब्लैक गोल्ड, कामिल और एचएमए ब्रांड नाम के तहत पैक किया जाता है और दुनिया भर में 40 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है। कंपनी मुख्य रूप से बफैलो मीट और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स पर काम करती है। कंपनी का लगभग 97 फीसदी राजस्व इसी से आता है। मछली और राइस सेगमेंट का मीट बिजनेस की तुलना में राजस्व में बहुत कम हिस्सा है। लिस्टिंग डेट और ग्रे मार्केट प्रीमियम इस आईपीओ के तहत 29 जून को सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा। असफल निवेशकों के बैंक खातों में 30 जून तक रिफंड जमा कर दिया जाएगा। इक्विटी शेयर 3 जुलाई तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग शेड्यूल के मुताबिक 4 जुलाई को होगी। ग्रे मार्केट में HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इस समय ये शेयर 28 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर लगभग 5 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/b7WhXDd
via

No comments:

Post a Comment