Heat Wave Alert: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। भीषण गर्मी और लू के कारण यूपी और बिहार में पिछले तीन दिनों में हीट स्ट्रोक से जान गंवाने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। यूपी के बलिया जिले में बढ़ते तापमान और लू के कारण पिछले 72 घंटों के दौरान 54 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पटना में पिछले 24 घंटे में गर्मी से बीमार 35 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के अन्य जिलों में भी 9 लोगों की मौत हुई है। यूपी में 54 लोगों की मौत यूपी के बलिया जिले में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच पिछले तीन दिन में आधिकारिक तौर पर 54 लोगों की जान गई है। हालांकि, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि बलिया जिले में लू लगने से अब तक दो लोगों की मौत हुई है और बाकी मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंत कुमार ने रविवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में दावा किया कि बलिया जिले में हीट स्ट्रोक (लू लगने) से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। जिला अस्पताल के अभिलेखों में दर्ज डिटेल्स के अनुसार, 40 फीसदी लोगों मौत बुखार से तथा अन्य 60 फीसदी लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है। वहीं, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में समस्त प्रबंध किए गए हैं, ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न हो। अस्पताल में 15 बेड बढ़ाए गए हैं। इसके साथ ही कूलर, पंखा एवं AC का प्रबंध भी किया गया है। जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में इस समय मरीजों की संख्या काफी अधिक है। हर दिन 125 से 135 मरीज भर्ती हो रहे हैं। अस्पताल में तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में 15 जून को 154 मरीज भर्ती हुए, जिसमें 23 रोगियों की विभिन्न कारणों से मौत हो गई। वहीं, 16 जून को 20 मरीजो ने तथा 17 जून को 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि तीन दिन में 54 लोगों की मौत विभिन्न कारणों से हुई है। ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: भारी बारिश के बाद राजस्थान के 3 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, UP-बिहार में गर्मी ने छुड़ाए पसीने आजमगढ़ मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ओ. पी. तिवारी ने शनिवार शाम पत्रकारों को बताया था कि बलिया में मरीजों की मौत के मामलों की जांच लखनऊ से आ रहा स्वास्थ्य विभाग का एक दल करेगा और उसके बाद ही मौत के उचित कारणों का पता चल पाएगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ji728lw
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3oQ7Bmg via
-
As of December 15, the government says that 1.15 crore FASTags have been issued. from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/39u4BDK
No comments:
Post a Comment