रोजेट हाउस (Roseate House), दिल्ली का एक लक्जरी होटल (Luxury Hotel) है। अमेरिकी ट्रैवल एजेंसी ट्रिपएडवाइजर ने अपनी '2023 ट्रैवलर्स चॉइस बेस्ट ऑफ द बेस्ट लक्जरी होटल' लिस्ट में राष्ट्रीय राजधानी के टॉप तीन लक्जरी होटलों में इसे जगह दी है। रोजेट हाउस वही होटल है, जहां इस हफ्ते एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक गेस्ट पिछली करीब दो साल से इस होटल में रह रहा था और बिन बिल चुकाए ही वहां से निकल गया। होटल ने इस शख्स पर 58 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। The Indian Express के अनुसार, अंकुश दत्ता के रूप में पहचाने जाने वाले इस शख्स ने 30 मई, 2019 को दिल्ली के रोजेट हाउस में चेक इन किया और एक रात के लिए एक कमरा बुक किया। अखबार ने होटल के बोर्ड की तरफ से दर्ज की गई पुलिस शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि वह अपने दिन बढ़ाता रहा और 603 दिन बाद 22 जनवरी, 2021 को अपने बिलों पेमेंट किए बिना ही चला गया। उसका बिल करीब 58 लाख रुपए था। दिल्ली के मेन इंटरनेशनल एयर पोर्ट के पास ये होटल है। इसका आरोप है कि उसके कर्मचारियों ने अकाउंट में हेराफेरी करके दत्ता को बकाया चुकाने में मदद की। DMRC Guinness Record: दिल्ली मेट्रो के सारे स्टेशन महज 15 घंटे में किए कवर, बना डाला गिनीज रिकॉर्ड अखबार के अनुसार, होटल ने पुलिस शिकायत में लिखा है कि कर्मचारियों ने गेस्ट के अकाउंट में जालसाजी से कई फर्जी एंट्री की और हटाईं। होटल ने शिकायत में कहा, "उन्होंने अवैध कामों से बचने और सीनियर मैनेजमेंट से वास्तविक बकाया राशि को छुपाने के लिए अकाउंट में हेराफेरी की गई थी।" रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल के कर्मचारियों और दत्ता ने बिल भुगतान से बचने के लिए "एंट्री हटा दीं, जाली रिपोर्टें दीं, जाली चेक और दस्तावेज दिए और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का दुरुपयोग करके होटल को धोखा दिया।" मीडिया आउटलेट के अनुसार, होटल का आरोप है कि "दत्ता के आकउंट में बड़े पैमाने पर जालसाजी और गलत तरीके से कैश पेमेंट निकालने के लिए की गई थी।" इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की जांच चल रही है। इंडियाज़ बर्ड हॉस्पिटैलिटी के स्वामित्व में, 216 कमरों वाला रोज़ेट हाउस 2016 में खुला और खुद को एक उत्कृष्ट समकालीन होटल के रूप में पेश करता है। होटल में कई रेस्टोरेंस, एक लक्जरी स्पा और एक कोवर्किंग स्पेस है। रोज़ेट हाउस में कमरे एक रात के लिए लगभग 8,500 रुपए से शुरू होते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6aUlnXS
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3oQ7Bmg via
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
No comments:
Post a Comment